TeraBox App से पैसे कैसे कमाए? (3 तरीक़े, कमाई ₹500 डेली)
आपने बहुत बार टेलीग्राम या अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर लोगो को वायरल कंटेंट के Terabox Links शेयर करते हुए देखता होगा, जैसा की एक उदाहरण आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हो।
क्या आपको पता है की लोग TeraBox के ज़रिए ही उन वीडियोज या वायरल कंटेंट को शेयर क्यों करते हैं? आपको बता दूँ की जितने ज़्यादा लोग उस TeraBox Link पर क्लिक करके उन वीडियोज को देखते या डाउनलोड करते हैं उतनी ज़्यादा उस यूजर की कमाई होती है जिसने वो लिंक भेजा होता है।
अगर आप भी TeraBox से पैसे कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट में आज में सबकुछ डिटेल में बताने वाला हूँ की आख़िर TeraBox क्या है और इससे पैसे कमाने के कौन कौन से तरीक़े हैं और कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
TeraBox क्या है?
TeraBox क्लाउड स्टोरेज देने वाली ऐप है, जहां पर आपको 1024GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिल जाती है, जिसमें आप अपनी फोटो, विडियो या कुछ भी स्टोर करके रख सकते है, इसके अलावा यहां Webmaster के Plan लेकर और रेफर करके महीने के हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको इसे डाउनलोड करके इसमें Plan चुनकर Content डालना होगा, फिर जितने ज़्यादा लोग आपके कंटेंट को देखिंगे तो व्यूज़ के हिसाब से आपको पैसे मिलिंगे। इसके अलावा इस ऐप में रेफरल प्रोग्राम भी है जिसमे आप इस ऐप को अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो।
💥 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में वीडियो देखकर टाइमपास करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
TeraBox App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Terabox लिखकर सर्च करें फिर TeraBox App के आगे Install पर क्लिक करें।
- अब आपके फ़ोन में टेराबॉक्स का ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
अब इससे पैसा कमाना शुरू करने के लिए आपको पहले अपना अकाउंट बनाना होगा, आप अपनी जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी से भी साइन इन कर सकते हो।
TeraBox App में अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले TeraBox App को ओपन करे और Agree पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगर आपको जीमेल आईडी से लॉगिन करना है तो Continue With Google पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल में लॉगिन कोई भी जीमेल आईडी चुनें। (अगर पहले से कोई जीमेल आईडी लॉगिन नहीं होगी तो लॉगिन करने का ऑप्शन आयेगा।)
- इसके बाद Backup वाले दोनों ऑप्शन को आपको बंद कर देना है और Completed पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Skip ऑप्शन पर क्लिक करें फिर इसके बाद नोटिफिकेशन Allow कर दें।
- इस तरह Terabox ऐप में अकाउंट बन जाएगा। अब आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Terabox Premium कैसे लें?
अगर आप Terabox App में प्रीमियम ले लोगे तो उसके बाद आपको इस ऐप में कोई Ad नहीं दिखेगी, आपको कई TB क्लाउड स्टोरेज मिल जाएगी, और इसके बाद आप पैसे कमाने के लिए Content भी पब्लिश कर पाएंगे, जिसे शेयर करने पर आपको Views का पैसा मिलेगा।
- इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे Upgrade ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कोई भी प्लान चुनकर Upgrade ऑप्शन दबाएं।
- इसके बाद पेमेंट का माध्यम चुनकर Subscribe पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने स्क्रीन का पासवर्ड या फिंगरप्रिंट लगाकर Payment कंप्लीट कर दें।
- इसके बाद आपको प्रीमियम मिल जाएगा, और आप इसका फायदा लें पाएंगे।
- इसके अलावा अगर आप TeraBox प्रीमियम Next Month ना लेना चाहे, तो इसे समय से पहले रद्द कर दें, क्योंकि दूसरे महीने से इसके प्रीमियम के ज्यादा पैसे लगने लगते है।
अगर आप TeraBox का प्रीमियम नहीं लेना चाहते हो, तो भी आप इससे पैसा कमा सकते हो। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना कोई जरूरी नहीं है। आइए देखते हैं की TeraBox से पैसे कमाने के कोन कोन से तरीक़े उपलब्ध हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
TeraBox App से पैसे कैसे कमाए?
Terabox ऐप से पैसे कमाने के लिए आप Terabox ऐप में दूसरे लोगों को इनवाइट कर सकते है, साथ ही ज्यादा से ज्यादा Views लाकर या प्रीमियम Content डालकर पैसे कमा सकते हैं, आइए देखते हैं कैसे?
1. रेफरल प्रोग्राम से पैसा कमाए
जब आप TeraBox App की Videos और Files का लिंक शेयर करेंगे या रेफरल लिंक शेयर करेंगे, और उसके बाद जब कोई New Users आपके शेयर किए गए लिंक से TeraBox ऐप में अकाउंट बनाएगा, तो प्रति यूजर उसका पैसा मिलेगा।
- इसके लिए सबसे पहले TeraBox App ओपन करें।
- इसके बाद ऊपर राइट में दिख रही 3 लाइनों पर क्लिक करें।
- इसके बाद WebMaster पर क्लिक करें।
- इसके बाद terms & service को On कर लें।
- इसके बाद New User का प्लान चुनकर Join this Plan पर क्लिक करें।
- इसके बाद दूसरे लोगों की Videos या खुद की Videos का लिंक शॉर्ट करके शेयर करें और यूजर्स लेकर आएं।
- इसके अलावा रेफर करने के लिए WebMaster में जाने के बाद Share My Invitation का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Copy Link पर क्लिक करें।
- इसके बाद सोशल मीडिया और अलग अलग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लिंक शेयर करें।
- इसके बाद जो भी यूजर आपके लिंक से इसमें अपना अकाउंट बनाएंगे, आपको उसके 1 डॉलर से 2 डॉलर तक मिलते जाएंगे।
- यहां रेफर पर आपको रेफर किए गए व्यक्ति की कमाई का 10% हिस्सा हमेशा मिलेगा।
- इस तरह आप इस प्लान से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
2. Content Views से पैसे कमाए
अगर आप Terabox WebMaster के Video Plays के प्लान को लेते है, तो इसमें आपको केवल Views लेकर आने है, और उसके बाद आपको हर 1000 Views पर लगभग 2 डॉलर मिल जाएंगे।
- इसके लिए सबसे पहले TeraBox App ओपन करें और ऊपर दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद WebMaster पर जाएं और Video Plays का प्लान चुनें।
- इसके बाद Terms & Service On करें और Join This Plan पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना या दूसरे का Content शॉर्टलिंक करके शेयर करें।
- इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
3. Paid Content डालकर पैसे कमाए
Paid Content पैसे कमाने का ऐसा तरीका है, जिसमें आपको Paid Content प्लान लेकर ऐसा Content डालना है, जिसे देखने के लिए लोग पैसा दें, और इसी से आपको कमाई होगी। आप कोई भी वायरल वीडियो को अपलोड करके लोगो के साथ उसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो, फिर जिसको भी वो वीडियो देखना होगा वो आपका तय किया हुआ प्राइस Pay करेगा, उसके बाद ही उस वीडियो को देख पाएगा।
- इसके लिए सबसे पहले TeraBox App ओपन करें।
- इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करके WebMaster पर क्लिक करें।
- इसके बाद Paid Content प्लान चुनें और Terms & Service ऑन करें।
- इसके बाद Join This Plan पर क्लिक करें।
- इसके बाद Content पर जितना मर्जी पैसा रखें, और उसे शेयर करें, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपका Content खरीदेगा, आपको पैसा मिल जाएगा।
अगर आप मोबाइल पर कुछ आसान से टास्क कम्पलीट करके या गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हो तो आप पैसा कमाने वाला ऐप या पैसा कमाने वाला गेम को ट्राय कर सकते हो।
Terabox पर Content डालकर शेयर कैसे करें?
- सबसे पहले TeraBox App ओपन करें और प्लस+ आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फोटो, वीडियो या जो भी फाइल अपलोड करनी है उसको चुनें, और Allow पर क्लिक करें।
- इसके बाद All Files Access On करें।
- इसके बाद अपनी Gallery से कोई भी फोटो, विडियो सिलेक्ट करें जिसको आपको अपलोड करना है।
- इसके बाद Use Cellular Data पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका कॉन्टेंट अपलोड हो जाएगा।
- इसके बाद नीचे कोने में दिख रहे Share ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद किसी भी कंटेंट को सिलेक्ट करें और Copy Link पर क्लिक करें।
- इसके बाद लिंक को अपने दोस्तों के साथ और बाकी जगहों पर शेयर करें, इसके बाद Views आते जाएंगे और आपकी कमाई होती रहेगी।
- इसके अलावा आप चैनल में जाकर दूसरे लोगों का कंटेंट भी देख या शेयर कर सकते हैं।
तो दोस्तों इन तरीकों से आप आसानी से TeraBox App से कमाई कर सकते हो। आइए अब देखते हैं की TeraBox से कमाए हुए पैसों को निकालना कैसे है?
Terabox App से पैसे कैसे निकालें?
TeraBox से कमाए गए पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 10 डॉलर होने जरूरी है। उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने कमाए हुए पैसे निकाल सकते हो।
- सबसे पहले TeraBox App को ओपन करे।
- इसके बाद Menu (3 लाइन) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद WebMaster पर क्लिक करें।
- इसके बाद Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने Withdrawal Account की जानकारी डालकर सबमिट करें, इसके बाद आपके कमाए गए पैसे अपने खाते में आ जाएंगे।
Terabox App Real Or Fake?
TeraBox पैसे कमाने की एक रियल एप्लीकेशन है, वहीं कुछ लोग इसे Fake भी कहते है, लेकिन सही तरीके का इस्तेमाल किया जाए, इस पर कॉन्टेंट डालकर Views लें आएं या आप इस ऐप में ज्यादा से ज्यादा रेफर कर लें तो इससे पैसे कमाना मुमकिन है। मेरे हिसाब से अगर आपके पास कोई ऐसा वीडियो या कंटेंट है जिसको ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखना पसंद करिंगे तो आप इस ऐप की मदद से पैसे कमा पाओगे।
Terabox से पैसे कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- सबसे पहले यह देखें कि आप किस प्लान पर बेहतर काम कर सकते हैं, और वहीं प्लान चुनकर उस पर लगातार काम करें।
- इसके बाद रेफर पर भी ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।
- साथ ही कोई सोशल मीडिया पेज और चैनल बनाएं जिस पर पॉपुलर कंटेंट का प्रमोशन करें और पूरा वीडियो देखने के लिए यूजर्स को अपने टेराबॉक्स लिंक पर क्लिक करने के लिए बोलें।
तो दोस्तों उम्मीद है की TeraBox से पैसे कमाने से जुड़ी लगभग सभी जानकारी आपको इस पोस्ट मिल गई होगी। अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के और भी तरीक़े हैं, अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;