Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (5 स्टेप्स, शुरू से एंड तक)
Affiliate Marketing एक ऐसा काम है जिसे आप घर बैठे, बिस्तर पर या किसी भी जगह से आसानी से कर सकते हो। सबसे खास बात यह है कि इसे आप फुल टाइम या पार्ट टाइम कैसे भी करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
अगर आप भी Affiliate Marketing शुरू करने का सोच रहे हो तो यह पोस्ट आपके काफ़ी काम आ सकता है, क्युकी आज हम शुरू से एंड तक सब कुछ जानने वाले हैं की आख़िर Affiliate Marketing क्या होता है और कैसे आप इससे पैसे कमा सकते हो?
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी या वेबसाइट के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को प्रमोट करते हो और जब कोई व्यक्ति आपके दिए गए एफ़िलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। इसमें आपको खुद का प्रोडक्ट बनाने या बेचने की ज़रूरत नहीं होती, बस आप दूसरो के प्रोडक्ट को प्रमोट करके या बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
जब आप किसी कंपनी के एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करते हो, तो जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हो, उसके लिए कंपनी आपको एक यूनिक एफ़िलिएट लिंक देती है। इस लिंक को आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया, या यूट्यूब चैनल पर शेयर कर सकते हो। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो कंपनी आपको कमीशन देती है।
क्या सचमुच Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हाँ बिल्कुल आप Affiliate Marketing से सचमुच पैसे कमा सकते हो, और थोड़े बहुत नहीं बल्कि आप लाखो, करोड़ो रुपये तक एफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिये घर बैठे कमा सकते हो। आज के समय में बहुत से लोग अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, और सोशल मीडिया के जरिए एफ़िलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर रहे हैं। इसके लिए बस आपको सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना है और सही ऑडियंस तक पहुंचना है। आप बिना अपना पैसा लगाए एफ़िलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर सकते हो।
उदाहरण के लिए आप ब्लॉगर अनिल अग्रवाल जी के ब्लॉग BloggersPassion की एक Case Study को पढ़ सकते हो जिसमे इन्होंने सिर्फ़ एक एफ़िलिएट प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग से प्रमोट करके लगभग 13 लाख रुपये कमाए हैं। यह अपने ब्लॉग पर Web Hosting, WordPress Themes और SEO से संबंधित प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करते हैं और एफ़िलिएट मार्केटिंग से ही हर महीने लाखो की कमाई करते हैं।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है?
एफ़िलिएट मार्केटिंग रेवन्यू शेयरिंग मॉडल पर काम करती है। आसान शब्दों में समझें तो जब आप किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट को अपने एफ़िलिएट लिंक से बिकवाते हो तो वो कंपनी उस प्रोडक्ट से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको दे देती है। एफ़िलिएट मार्केटिंग में मुख्यता तीन लोग शामिल होते हैं मर्चेंट, पब्लिशर और कस्टमर।
- मर्चेंट (Merchant): यह वो कंपनी होती है जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेच रही होती है और आपको कमीशन देती है। जैसे Amazon Affiliate, Flipkart या Godaddy Affiliate आदि।
- पब्लिशर (Publisher): यह वो व्यक्ति होता है जो कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है या बेचता है और एफ़िलिएट मार्केटिंग से कमाई करता है। जैसे आप और में।
- कस्टमर या कंज्यूमर: यह वह ग्राहक होता है जो एफ़िलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है।
उदाहरण के तौर पर मान कर चलिए की आपने Amazon Affiliate Program को जॉइन किया है, अब आपको Amazon पर मौजूद जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है उसको ओपन करना है और उस प्रोडक्ट का एफ़िलिएट लिंक कॉपी कर लेना है, फिर उस लिंक को आपको लोगो के साथ शेयर करना है, जब भी कोई आपके उस लिंक से उस Amazon Product को ख़रीदेगा तो आपको निश्चित कमीशन Amazon की तरफ़ से मिलेगा।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (5 स्टेप्स)
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना आसान है अगर आप प्रॉपर स्ट्रेटेजी के साथ काम करना शुरू करते हो तो जल्दी ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
1: प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें
Affiliate Marketing की शुरुआत करने के लिए सर्वप्रथम यह पता होना चाहिए की, आप कौन सी केटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट का प्रमोशन करेंगे या बेचिंगे। फिर उसी हिसाब से आपको आगे की प्लानिंग करनी होगी। आप टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ब्यूटी या फिटनेस किसी भी केटेगरी के प्रोडक्ट को बेच सकते हो।
आपको अपने हिसाब से प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करना है की आपको किस चीज़ में ज़्यादा इंटरेस्ट है और किस केटेगरी में ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस आप जुटा पाओगे और ज़्यादा सेल निकाल पाओगे। आपको ऐसी केटेगरी चुननी है जिसमे ज्यादातर लोग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं।
2: टार्गेटेड ऑडियंस ढूंढें और सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करें
प्रोडक्ट की केटेगरी का चुनाव करने के बाद आपका अगला कदम होता है Affiliate Marketing करने के लिए टारगेट ऑडियंस को इकट्ठा करना। टार्गेटेड ऑडियंस मतलब वो लोग जो आपके प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे और प्लेटफॉर्म मतलब जहाँ पर वो ऑडियंस आपको मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो, तो आपको ऐसे सोशल मीडिया ग्रुप्स ज्वाइन करने चाहिए जहां टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले लोग हों।
आपने बहुत बार टेलीग्राम, व्हाट्सएप पर ऑफर एंड डील्स वाले ग्रुप्स में लोगो एफ़िलिएट लिंक को प्रमोट करते देखा होगा, वो सभी एफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिये कमाई कर रहे होते हैं। एक उदाहरण आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो;
सोशल मीडिया के अलावा आप अपना यूट्यूब चैनल या ब्लॉग भी बना सकते हो और एफ़िलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हो। जैसे अगर आप वाशिंग मशीन को प्रमोट करना चाहते हो तो अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर बेस्ट वाशिंग मशीन से संबंधित वीडियो या आर्टिकल पोस्ट कर सकते हो। अब अगर कोई यूजर वाशिंग मशीन खरीदने का सोच रहा होगा और आपके कंटेंट को देखेगा तो बहुत ज़्यादा चांसेज होंगे की वो आपके दिए गए लिंक से वाशिंग मशीन को ख़रीद ले।
आपने यूट्यूब पर बहुत से वीडियो और चैनल देखें होंगे जो प्रोडक्ट रिव्यू की वीडियो बनाते हैं और डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से ख़रीदने के लिए बोलते है, क्युकी डिस्क्रिप्शन में उन्होंने अपना एफ़िलिएट लिंक दिया होता है, जिससे ख़रीदने पर उनको कमीशन मिलता है। यूट्यूब पर Vineet Malhotra और The Grapevine जैसे बहुत से चैनल हैं जो एफ़िलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया, यूट्यूब और ब्लॉग के अलावा आप डिस्कशन फ़ोरम्स आदि पर भी अपने एफ़िलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते हो। वाकी इसके अलावा अन्य बेस्ट प्लेटफॉर्म की लिस्ट मैंने नीचे दी है जिसको आप एक बार चेकआउट कर सकते हो।
3: बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें
प्रोडक्ट केटेगरी, ऑडियंस और प्लेटफॉर्म को चुनने के बाद अब आपको एक बढ़िया एफ़िलिएट प्रोग्राम जॉइन करना है। एफ़िलिएट प्रोग्राम मतलब जिस प्रोडक्ट को आपको प्रमोट करना है उस कंपनी के एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना है या फिर आप थर्ड पार्टी एफ़िलिएट नेटवर्क जैसे CJ Affiliate आदि को जॉइन कर सकते हो जहाँ पर आपको बहुत सारे तरह के प्रोडक्ट मिल जायेंगे प्रमोट करने के लिए।
उदाहरण के तौर पर अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडकट जैसे मोबाइल फ़ोन, वाशिंग मशीन या ब्यूटी प्रोडक्ट आदि का प्रमोशन करना चाहते हैं, तो Amazon या Flipkart के एफ़िलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हो और फिर इन इकॉमर्स वेबसाइट पर मौजूद लगभग सभी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो। वही डोमेन और होस्टिंग की एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो, तो Godaddy, Hostinger को ज्वाइन कर सकते हो। इनके अलावा और भी बढ़िया एफ़िलिएट प्रोग्राम हैं जिनके बारे में मैंने नीचे इसी पोस्ट में बताया है, आप चाहो तो पहले उनको चेकआउट कर सकते हो।
मैंने नीचे Amazon Affiliate Program को जॉइन करके की प्रोसेस बताई है, आप अपने पसंदीदा किसी भी प्रोग्राम को उसकी वेबसाइट पर जाकर इसी तरह जॉइन कर सकते हो।
- सबसे पहले आप Amazon Affiliate की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब इसमें बाद Sign Up पर क्लिक करें। अब इसके बाद Create Account सिलेक्ट करें।
- फिर उसके बाद अपना नाम डालें। उसके बाद अपना ईमेल एड्रेस डाल करके पासवर्ड सेट करें। उसके बाद फिर Create Your Amazon Account पर टैप करें।
नोट: इसके साथ ही जो ईमेल एड्रेस आपने ऐड किया है उसपर ओटीपी भी आयेगा। तो आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई अवश्य कर लेना है।
- अब यहाँ पर पर अपना नाम, एड्रेस, शहर, जिला, पोस्टल कोड, फोन नंबर डालें।
- उसके बाद फिर Next के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद अब Your Website and Mobile Apps पेज में अपनी वेबसाइट का एड्रेस डालें।
- साथ ही अगर आपकी कोई ऐप है तो उसका भी लिंक ऐड करें। उसके बाद Next के ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Profile में Store ID में कोई एक यूनिक आईडी डालें जैसे कि अपना नाम या फिर अपनी वेबसाइट का नाम इत्यादि।
- उसके बाद फिर अपनी ऐप या वेबसाइट के बारे में कुछ बताएं।
- फिर Captcha इत्यादि ऐड करें और सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Finish के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका अमेजन एफिलिएट अकाउंट बन कर के तैयार है।
अब आप Amazon पर मौजूद प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर सकते हो।
4: एफिलिएट लिंक जेनरेट करें और बढ़िया कंटेंट तैयार करें
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको जिस आइटम का प्रमोशन करना है या फिर जिस किसी भी सर्विस का प्रमोशन करना है या बेचना है उसका एफ़िलिएट लिंक जनरेट करना होगा। नीचे मैंने Amazon Affiliate Program से Amazon पर मौजूद प्रोडक्ट का ऐफ़िलिंक लिंक जनरेट करने का प्रोसेस बताया है।
- सबसे पहले अपने Amazon Affiliate अकाउंट में लॉगिन हो जाएं।
- इसके बाद अब होमपेज पर आने के बाद Tools पर क्लिक करें। उसके बाद यहां SiteStrips पर क्लिक करें।
- उसके बाद Learn More पर टैप करें। फिर यहां पर जितने भी ऑप्शन (Display Settings, SiteStrips Button) दिखें उसको इनेबल करें।
- अब आप नॉर्मल Amazon.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं आप अब वहीं से किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जेनरेट कर सकते हैं।
- उदाहरण के लिए मैं यहां इस लैपटॉप का एफिलिएट लिंक जेनरेट करना चाहता हूं तो इसपर क्लिक करें।
- आप प्रोडक्ट को सर्च करके भी ओपन कर सकते हो। अब इसके बाद फिर ऊपर दिए गए “Get Link” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको तुरंत एक एफिलिएट लिंक मिल जाएगा। जिसको आपको लॉन्ग प्रेस करके कॉपी कर लेना है।
- अब आपको इस लिंक को सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग के ज़रिये प्रमोट करना है।
- उदाहरण के लिए जैसे मैं व्हाट्सएप पर इसे दोस्तों के साथ शेयर करना चाहता हूं तो पहले व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।
- उसके बाद फिर जिसको एफिलिएट लिंक भेजना है उसकी चैट में या किसी भी ग्रुप में जाएं। फिर एक अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिखें और एफिलिएट लिंक पेस्ट करके इसे सेंड करें।
इसके अलावा आप अपने यूट्यूब चैनल पर उस प्रोडक्ट का रिव्यू या उससे संबंधित कोई वीडियो बनाकर यह लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हो या फिर अपने ब्लॉग पोस्ट में भी यह एफ़िलिएट लिंक दे सकते हो।
5: अब कमाई करें
अब अगर आपके सोशल मीडिया ग्रुप्स में ज़्यादा ऐक्टिव एवं टार्गेटेड यूजर होंगे तो कुछ घंटों में ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जैसे जैसे लोग आपके यूट्यूब वीडियो को देखिंगे या ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना शुरू करिंगे और फिर उस प्रोडक्ट को आपके एफ़िलिएट लिंक से ख़रीदिंगे तो आपकी कमाई होगी।
कहने का मतलब है की जितने ज़्यादा लोग आपके एफ़िलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी, Amazon Affiliate की कमाई का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हो, कुछ इसी तरह से आपके डैशबोर्ड में आपकी कमाई दिखायी देगी।
Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Affiliate Marketing से कितनी कमाई होगी, यह डिपेंड करता है की आप कितनी ज्यादा सेल्स अपने एफिलिएट लिंक से करवा पा रहे हैं और कौन से प्रोडक्ट या सर्विस की सेल ज्यादा हो रही है। यदि आपके एफिलिएट लिंक से महंगे आइटम की बिक्री ज्यादा हो रही है तो ज्यादा कमीशन आपका बनता है। वहीँ कम कीमत वाले आइटम की बिक्री हो रही है, तो कम कमीशन आपका बनता है।
इसके अलावा प्रोडक्ट की केटेगरी के हिसाब से भी अलग अलग कमीशन रेट होता है। जैसे वेब होस्टिंग, ऑनलाइन कोर्स या फाइनेंस से जुड़े प्रोडक्ट पर आपको ज़्यादा कमीशन मिलता है वहीं ब्यूटी, फ़ैशन और डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ईबुक वगेरा की सेल पर आपको कमीशन थोड़ा कम मिलता है।
फिर भी मोटे तौर पर कहा जाए तो Affiliate Marketing के द्वारा स्टार्टिंग में 10,000 से 20,000 रुपए और एक्सपर्ट बनने के बाद 1 लाख से भी ज्यादा रुपए की कमाई की जा सकती है। कई लोग अभी भी इतना पैसा कमा रहे हैं।
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए बेस्ट ऐफ़िलिएट प्रोग्राम कौन से हैं?
हर एफ़िलिएट प्रोग्राम में हर अलग अलग तरह के प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन रेट मिलता है, आपको अपने हिसाब से बेस्ट एफ़िलिएट प्रोग्राम चुनना है। अगर आप किसी स्पेसिफ़िक प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो तो आपको देखना है की क्या वो कंपनी डायरेक्ट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट से एफ़िलिएट प्रोग्राम तो नहीं चला रही, अगर हाँ! तो आपको उसी को जॉइन करना है।
नीचे मैंने कुछ बेस्ट प्रोग्राम बताए हैं जिनको आप जॉइन कर सकते हो।
- Amazon Associates
- Flipkart Affiliate Program
- CJ Affiliate
- ShareASale
- ClickBank
- Rakuten Advertising
- Hostinger Affiliate Program
- Bluehost Affiliate Program
- Godaddy Affiliate Program
- Shopify Affiliate Program
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म कोन कोन से हैं?
व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के अलावा और भी बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर आप अपने एफ़िलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते हो। नीचे मैंने कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म बताए हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो;
- Twitter (X)
- Quora
- Medium
- Tumblr
- Snapchat
- Twitch
आप इनमे से किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर बिल्कुल फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हो और टार्गेटेड ऑडियंस को इखट्टा करके एफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिये अच्छी कमाई कर सकते हो।
आशा करता हूँ Affiliate Marketing और इससे पैसा कमाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर अभी भी कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वैसे एफ़िलिएट मार्केटिंग के अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीक़े हैं। आप अपने फ़ोन में सोशल मीडिया पर टाइम पास करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो, जी हाँ! डिटेल में जानने के लिए इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हाँ, बिल्कुल आप बिना पैसे के फ्री में एफ़िलिएट मार्केटिंग कर सकते हो। इसके लिए आपको बस किसी अच्छे एफ़िलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है, जैसे Amazon, Flipkart या अन्य प्लेटफार्म, और अपने एफ़िलिएट लिंक को सोशल मीडिया, ब्लॉग, या यूट्यूब चैनल के माध्यम से शेयर करना होता है। जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा। इस पूरे प्रोसेस में आपका एक भी रुपये नहीं लगता है।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon या Flipkart से जुड़ना होगा। इसके बाद आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी भी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करना होगा। ध्यान रखें कि आप जिस प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर रहे हो, उस प्रोडक्ट में आपके फॉलोअर्स का इंटरेस्ट होना चाहिए। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा।
वेबसाइट बनाने के लिए आपको पहले एक डोमेन नेम खरीदना होगा उसके बाद आप वर्डप्रेस या गूगल के फ्री Blogger.com प्लेटफॉर्म पर जाकर भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो और उसमे अपने एफ़िलिएट प्रोडक्ट की जानकारी डालकर अपने लिंक ऐड कर सकते हो।
एफ़िलिएट मार्केटिंग में कस्टमर लाने के लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो या फिर अपना ख़ुद का यूट्यूब चैनल या ब्लॉग बना सकते हो। उसके बाद आपको अपने पसंदीदा प्रोडक्ट का हाई क्वालिटी रिव्यू शेयर करना है जो लोगो को पसंद आए, तभी लोग आपके रिव्यू को देखिंगे और दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदिंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग का फ्यूचर काफ़ी बढ़िया है। आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं और नए नए इकॉमर्स प्लेटफॉर्म भी मार्केट में आ रहे हैं जिससे एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये कमाई करने के तरीक़े भी बढ़ते जा रहे हैं।
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है यह आपके महनत और स्किल पर निर्भर करता है। और यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कौनसा प्रोडक्ट चुना है और आपके पास कितनी टार्गेटेड ऑडियंस है। कुछ लोगों को पहले महीने में कमाई शुरू हो जाती है, जबकि कुछ को 3 से 6 महीने लग जाते हैं।
Only cash to cash
12 passed and I m a girl and I have a no work other company