Amazon से पैसे कैसे कमाए? (9 बढ़िया तरीके)
जब भी ऑनलाइन शॉपिंग की बात आती है तो Amazon का नाम सबसे पहले आता है। Amazon काफ़ी बड़ी और पॉपुलर इकॉमर्स वेबसाइट है जहाँ पर करोड़ो प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। लेकिन Amazon से शॉपिंग करने के साथ साथ हम Amazon से पैसे भी कमा सकते हैं और वो भी थोड़े बहुत नहीं बल्कि लाखो में।
जी हाँ! ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Amazon की मदद से लाखो रुपये कमा रहे हैं, आप भी कमा सकते हैं कोई बड़ी बात नहीं है। आजके इस पोस्ट में मैंने 9 टेस्टेड और वर्किंग तरीक़े बताए हैं जो आज भी काम करते हैं जिनकी मदद से आप Amazon से अच्छे खासे पैसे हर महीने कमा सकते हो।
Amazon से पैसे कैसे कमाए? (9 तरीके)
Amazon से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक सोशल मीडिया अकाउंट (जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, या इंस्टाग्राम आदि।) बनाना होगा और ज़्यादा से ज़्यादा ग्रुप्स में जुड़ना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ तरीकों में आपको सोशल मीडिया ग्रुप्स या पेज की ज़रूरत होगी। हालांकि, कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनमें सोशल मीडिया की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। और लगभग सभी तरीकों में आपके पास एक स्मार्टफोन, बैंक अकाउंट और Amazon अकाउंट होना ज़रूरी है ताकि आप अपनी कमाई का पैसा प्राप्त कर सकें।
1. अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से
Amazon खुद का Affiliate Marketing Program चलाता है जिसे कोई भी Join कर सकता है। इस प्रोग्राम के तहत अमेजॉन पर मौजूद लगभग सारे ही प्रोडक्ट को अपने Affiliate Link के माध्यम से Sell करवाके आप पैसे कमा सकते हो।
जब कोई आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके संबंधित प्रोडक्ट या किसी भी दूसरे प्रोडक्ट को अमेजॉन से खरीदेगा। और Cancel, Return Period खत्म हो जाएगा तो आपको बिके हुए प्रोडक्ट पर Commission मिलेगा, एफिलिएट कमीशन प्रोडक्ट के आधार पर अलग अलग हो सकता है। महंगे प्रोडक्ट पर ज्यादा कमीशन मिलता है।
कौन से प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा उसकी की पूरी लिस्ट आपको इस पेज पर मिल जाएगी।
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए affiliate-program.amazon.in वेबसाइट पर जाकर Signup कर दे और अपने सोशल मीडिया या ब्लॉग, एप या वेबसाइट का लिंक दे और किस कैटेगरी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, उसका चुनाव करके Program Join कर लें!
अब आपको किसी भी प्रोडक्ट का ऐफ़िलिएट लिंक कॉपी करना है और उसको फ़ेसबुक या टेलीग्राम ग्रुप, यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगो में शेयर करना है। अब आपके लिंक से जितना ज़्यादा वो प्रोडक्ट ख़रीदा जाएगा, आप उतना ज़्यादा पैसा कमाओगे। Amazon से पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीक़ा है।
आज कल एसे बहुत सारे सोशल मीडिया ग्रुप्स, यूट्यूब चैनल और व्लॉग्स हैं जो की Amazon Affiliate Marketing के माध्यम से ही लाखों कमा रहे हैं। ProBlogger के फाउंडर Darren Rowse ने एक साल में Amazon Affiliate Program से $119,725 (लगभग 1 करोड़) रुपए कमाए हैं।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट बेचकर
अमेजॉन पर आप अपना ख़ुद का कोई भी सामान बेच सकते हो और पैसा कमा सकते हो। अमेजॉन पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के लिए अमेजॉन पर Supplier/Seller बनना होगा। जिसके लिए आपके पास GST एवं बैंक अकाउंट होना चाहिए।
सप्लायर बनने के लिए Sell.Amazon.in वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है और अपने आइटम के Catalogue को अपने Amazon Store में अपलोड करे। हर आइटम का Price तय करें और उससे जुडी जरूरी जानकारी डालें! अब कोई भी कस्टमर आइटम को Order देगा, तो उसे पैक करके डिलीवरी पार्टनर के द्वारा अमेजॉन कस्टमर के घर पर Deliver करवा देगा।
जिसके बाद Return और Cancel पीरियड खत्म हो जाने पर अमेजॉन प्रोडक्ट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर देता है। अमेजॉन से पैसे कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने Unlimited Income कर सकते हैं।
Amazon के अनुसार गुजरात से 20 साल के रवि Amazon पर राखी बेचकर महीने का लाखों रुपए कमाते हैं। आप भी इस तरह से अपना दिमाग़ लगाकर Amazon पर कुछ ना कुछ बेच सकते हो और पैसा कमा सकते हो।
Amazon Seller Refer & Earn Program
Amazon पर सेलर अकाउंट बनाने के बाद आप रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम से भी पैसा कमा सकते हो। बस आपको अपने Amazon Seller Central अकाउंट में जाना है और Growth tab के अंदर Refer a friend पेज को ओपन करना है।
अब आपको अपने Referral Link को अपने दोस्त, फ़ैमली या फिर किसी के भी साथ शेयर करना है और उसको आपके लिंक से amazon पर seller account बनाने के लिए बोलना है।
जैसे ही वो Successfully अपना Seller Account Setup करेगा, आपके सेलर अकाउंट में 1000 रुपए का रिवॉर्ड प्राप्त हो जाएगा।
इस तरह से आप ज़्यादा से ज़्यादा अपने लिंक से Amazon पर सेलर अकाउंट बनवाकर amazon से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हो।
💡 अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हो तो Jumptask और Paidwork ऐप को ट्राय कर सकते हो।
3. अमेजॉन किंडल
अमेजॉन किंडल एक बेहतरीन E-book Publishing Platform है, जो ईबुक पब्लिश करने और उसको Sell करके पैसा कमाने का मौका देता है। आपको Ms Word, Google Docs जैसे एप्स के माध्यम से अपने फेवरेट टॉपिक या फिर ट्रेंडिंग टॉपिक पर सबसे पहले एक E-Book बना लेनी है।
अब Amazon Kindle Direct Publishing प्रोग्राम को आप ज्वाइन करे, जिसके बाद अमेजॉन एक डैशबोर्ड देता है, जहां से आप अपनी ईबुक को अमेजॉन किंडल पर बेचने के लिए Add कर सकते हैं।
यहां से जब लोगों के द्वारा आपकी ईबुक की खरीदारी की जाएगी, तो वह Payment करेंगे। पेमेंट का पैसा आपके Amazon Kindle Account में जमा होता रहेगा और निश्चित पैसा जमा होने के बाद आप पैसे को Bank Account में ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह भी एक अच्छा तरीक़ा है amazon से पैसा कमाने का। अगर आपको लिखने का शौक़ है या फिर आपके पास अच्छी कहानियाँ है तो आप Amazon Kindle की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
4. अमेजॉन इंफ्लुएंसर प्रोग्राम
अगर आपके सोशल मीडिया पर थोड़े बहुत भी लॉयल फ़ॉलोवर्स हैं तो आप Amazon Influencer Program की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हो। यह Amazon Affiliate Program की तरह ही है, बस इसमें आपको Amazon की तरफ़ से अपना Custom Page (Storefront) बनाने को मिलता है। जिस पर आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हो।
फिर Amazon Live की मदद से लाइव स्ट्रीम करके आपको लोगो को वो प्रोडक्ट दिखाने है या रिकमंड करने है। अब लाइव स्ट्रीम के दौरान या बाद में भी आपके Storefront से जितने ज़्यादा प्रोडक्ट लोग ख़रीदिंगे उतना ज़्यादा कमीशन आपको मिलेगा।
आपको सबसे पहले affiliate-program.amazon.in/influencers की वेबसाइट पर जाना है और अपने Amazon अकाउंट से Signup करना है। फिर आपको अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Instagram, Youtube या Tiktok को connect करना है। अगर आप eligible होगे तो आपका अकाउंट successfully बन जाएगा। उसके बाद आप इस प्रोग्राम से पैसा कमा सकते हो।
आप देख सकते हो Vineet Malhotra जैसे बहुत सारे यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर इस प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं। और Amazon Influencer Program की मदद से भी अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
4. अमेजॉन की डिलीवरी एजेंसी लें
अमेजॉन से जो आइटम बुक होता है, वह देश के कई राज्यों के कई जिला से लेकर के ग्रामीण इलाकों में भी जाता है। ऐसे में आप अपने आस पास किसी अच्छी जगह पर अमेजॉन की डिलीवरी एजेंसी ले सकते हैं और Amazon के पार्सल डिलीवर करके पैसा कमा सकते हैं। प्रति पार्सल आपको लगभग 23 से 25 रुपए मिलते हैं। लेकिन बढ़े पार्सल में ज़्यादा पैसे मिलते हैं।
Amazon का डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आपको 300 से 500 sqft एरिया, कुछ commercial vehicles एवं कुछ लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत पड़ेगी। एक बार डिलीवरी एजेंसी मिलने के बाद आप amazon से हर महीने हज़ारो या लाखों की कमाई कर पाओगे।
जैसा की हम सब जानते हैं की भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल Amazon का किया जाता है। अगर आपके आस पास कोई Amazon Logistics नहीं है लेकिन Amazon के पार्सल काफ़ी आते हैं तो आप इस opportunity का फ़ायदा उठा सकते हो।
अमेजॉन की डिलीवरी एजेंसी लेने के लिए logistics.amazon.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हो।
5. अमेजॉन पर डिलीवरी बॉय बनकर
कस्टमर अमेजॉन से जो Item Book करते हैं, उसे कस्टमर के घर पर पहुंचाने के लिए Delivery Boy की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आप खुद की मोटरसाइकिल, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के दम पर यह नौकरी हासिल कर सकते हैं। डिलीवरी बॉय की जॉब नजदीकी Courier Delivery Office से आपको हासिल हो सकती है।
ग्रामीण इलाके में डिलीवरी बॉय की शुरुआती तनख्वाह 8 से 10000 रुपए होती है। इसके अलावा उन्हें पेट्रोल अलाउंस मिलता है। वहीं शहरी इलाके में हर महीने की Salary 11 से 14000 रुपए के आसपास में होती है। डिलीवरी बॉय की जॉब अमेजॉन के लिए Part-time या Full-Time आप कर सकते हैं। यह जॉब बेरोजगार लोग और विद्यार्थियों के लिए अच्छी Extra Income की जॉब मानी जाती है।
इसके इलावा आप ऑनलाइन Amazon Flex का ऐप डाउनलोड करके Ola, Uber की तरह पार्ट टाइम पार्सल डिलीवरी करके भी पैसा कमा सकते हो।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
6. अमेजॉन में जॉब करके
Amazon लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रहा है। ऐसे में उसे कर्मचारियों की आवश्यकता है। इसके लिए अमेजॉन समय पर अलग-अलग डिपार्टमेंट में अलग-अलग राज्यों और जिलों में Vacancy का नोटिफिकेशन जारी करता है।
आप जिस वैकेंसी के लायक है, आपको उसके लिए Apply करना है, जिसके बाद इंटरव्यू के लिए निश्चित जगह पर आपको बुलाया जाता है। इंटरव्यू राउंड को पास करने पर यदि आपका सिलेक्शन हो जाता है, तो आपको अमेजॉन में Job मिल जाती है।
वही अमेजॉन में कुछ जॉब ऐसी होती है, जिसे Work From Home के तहत किया जा सकता है। आप amazon.jobs की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए जॉब ढूँढ सकते हो। और Amazon में जॉब करके भी पैसे कमा सकते हो।
7. Amazon Pay द्वारा
Amazon App के अंदर आपको Amazon Pay नाम से एक UPI पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। इसके द्वारा ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं और अन्य कई काम कर सकते हैं।
जब भी आप Amazon Pay से कोई पेमेंट करते हो तो ज़्यादातर टाइम आपको कोई ना कोई कैशबैक मिलता है। और इसी के साथ साथ इस एप्लीकेशन में Refer & Earn का प्रोग्राम है, जिसके द्वारा एप्लीकेशन के रेफर लिंक को शेयर करने पर और उसे Download करवाने पर आपको प्रति रेफरल पर ₹35 मिल जाते हैं।
इस प्रकार यदि आप रोजाना अगर आप 5 लोगों को रेफर करते हैं, तो आपकी कमाई ₹180 के आसपास में हो जाती है। यह तरीका ऐसे लोगों के लिए अच्छा है, जो महीने में थोड़ी बहुत pocket money हासिल करना चाहते हैं।
💡 क्या आपको पता है Amazon के साथ साथ आप अपने फ़ोन में मौजूद Paytm और Flipkart से भी पैसे कमा सकते हो, पूरी जानकारी के लिए Paytm से पैसे कैसे कमाए? और Flipkart से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
8. Amazon Mturk से
Mturk अमेजॉन कंपनी की ही एक Freelancing Website है जैसे Fiverr और Upwork हैं, जहां पर आप अपनी वर्किंग स्किल्स को फ्रीलांसिंग के तौर पर इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग प्रकार के काम मिलते हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं।
यहां से जो पैसा आप कमाते हैं, उसे आप Bank Account में Transfer करवा सकते हैं। महीने में अगर आप सही से काम करते हैं, तो इस वेबसाइट से 40 से 50000 या इससे भी ज्यादा की कमाई करी जा सकती है। अमेजॉन Mturk की ऑफिशियल वेबसाइट mturk.Com है। जहां पर जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते हो और पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनकी मदद से आप Amazon से पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा आप Amazon से शॉपिंग करने पर अपने हर ऑर्डर पर रियल कैशबैक प्राप्त कर सकते हो जिसको बाद में आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो और इस तरह एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हो।
आज के समय में मार्केट में थर्ड पार्टी कैशबैक प्रोवाइडर जैसे CashKaro, Zingoy या GoPaisa जैसे बहुत से ऐप्स मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हो। बस आपको इनमे से किसी भी ऐप पर जाकर अकाउंट बनाना है और इन ऐप के माध्यम से Amazon पर शॉपिंग करनी है फिर हर शॉपिंग पर आपको कुछ ना कुछ रियल अमाउंट का कैशबैक मिलेगा जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर पाओगे।
आशा करता हूँ की Amazon से पैसा कमाने से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो। वाकी अगर आप बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के और तरीक़े जानना चाहते हो तो कुछ बेस्ट पैसा कमाने वाले ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money को ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
Amazon से पैसे कमाने के लिए आप Amazon Affiliate Program को जॉइन कर सकते हो और फिर अपने Affiliate Link से अमेजॉन के प्रोडक्ट को बिकवाकर कमीशन कमा सकते हो। इसके अलावा आप अमेजॉन पर सेलर बनकर, अमेजॉन इंफ्लुएंसर प्रोग्राम से या अमेजॉन की डिलीवरी एजेंसी लेकर भी अमेजॉन से पैसे कमा सकते हो।
अगर आप बिना कोई प्रोडक्ट बेचे Amazon से पैसे कमाना चाहते हो तो अमेजॉन की डिलीवरी एजेंसी ले सकते हो या फिर अमेजॉन में जॉब करके या अमेजॉन इंफ्लुएंसर प्रोग्राम को जॉइन करके Amazon से पैसे कमा सकते हो।
जी हाँ! आप बिल्कुल फ्री में Amazon से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। उसके लिए आप अमेजॉन एफ़िलिएट प्रोग्राम या अमेजॉन इंफ्लुएंसर प्रोग्राम आदि को बिल्कुल फ्री में जॉइन कर सकते हो और फिर पैसा कमा सकते हो। आपको अपना एक भी रुपये लगाने की जरूरत नहीं है।