BananaBucks क्या है? ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए?
अगर आप भी किसी मोबाइल अर्निंग एप्लीकेशन को खोज रहे हैं! तो आपने कई सारी ऐप को प्ले स्टोर पर देखा होगा। जिनमें से अधिकतर ऐप यह दावा करती है कि वह काफी अच्छा पैसा देती है। लेकिन वास्तव ऐसा नहीं होता है।
परंतु BananaBucks एक ऐसी एप्लीकेशन है जोकि बाकी अर्निंग एप्लीकेशन के मुकाबले में 40% अधिक अर्निंग करने का दावा करती है। हालांकि यहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ टास्क के माध्यम से पैसे कमाने का मौका मिलता है। परंतु यहां हाई क्वालिटी टास्क मिलते हैं जोकि आपकी अर्निंग को काफी ज्यादा बढ़ाएंगे।
BananaBucks App क्या है?
BananaBucks एक टास्क एप्लीकेशन है जोकी टास्क के बदले लोगों को रिवार्ड्स देता है। यहां पर आपको कई सारे हाई क्वालिटी टास्क देखने को मिलते हैं, जिनके बदले में $1 से लेकर $3 तक का कमीशन दिया जाता है। साथ ही यह ऐप कई लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी है। अब तक इस 5 लाख से भी अधिक लोग इस्तेमाल कर चुके हैं और यह काफी अच्छे से वर्क भी कर रही है।
विवरण | जानकारी |
---|---|
ऐप का नाम | BananaBucks |
रेटिंग | 4.3 |
डाउनलोड | 5 लाख से अधिक |
ऐप से पैसे कमाने के तरीके | सर्वे करके, टास्क कम्पलीट करके, ऐप रेफेर करके |
ऑफिशियल लिंक | Download |
BananaBucks App Real or Fake?
BananaBucks एप्लीकेशन एकदम रियल है और यहां से लोग पैसे कमा भी रहे हैं। इस ऐप की प्ले स्टोर पर ओवरऑल रेटिंग भी 4.2 के आसपास है जोकी अर्निंग एप्लीकेशन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।
इस पर आप टास्क को कंप्लीट करके जैसे ही पैसे कमाओगे आप उनको तुरंत विड्रोल भी कर पाओगे। साथ ही यह ऐप किसी तरह का स्कैम भी नहीं करती है और यह काफी ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन भी है।
💡 अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हो तो Jumptask और Paidwork ऐप को ट्राय कर सकते हो।
BananaBucks App डाउनलोड कैसे करें?
- BananaBucks App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें।
- अब इसके बाद यहां सर्च बॉक्स में जाएं और फिर BananaBucks लिख कर के सर्च करें।
- इसके बाद यहां Install बटन पर क्लिक करे, फिर यह ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा।
BananaBucks App में Registration कैसे करें?
1. पहले आप BananaBucks नामक ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें। फिर यहां अपना ईमेल एड्रेस एंटर करें और Next बटन दबाएं। अब इसके बाद अपना पासवर्ड बनाएं और फिर से Next पर टैप करें।
3. अब डाले गए ईमेल पर आपको 6 अंकों का OTP आया होगा। आपको वह ओटीपी एंटर करना है। फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
4. अब आप BananaBucks ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाओगे।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
BananaBucks से पैसे कैसे कमाएं?
इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। परंतु यहां पर आप लिमिटेड ऑप्शन के साथ ही काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
1. सर्वे करके पैसे कमाएं
इस एप्लीकेशन में आपको काफी बढ़िया हाई क्वालिटी सर्वे मिलते हैं। वहीं इस एप्लीकेशन का दावा है कि यह आपको पहले सर्वे पर $1 तक की इनकम कर के देगा। दरअसल यहां पर आपको शुरुआत में कुछ सर्वे प्रोफाइल कंप्लीट करने के मिल जाते हैं। जिसमें आपको अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी होती है।
इन सर्वे में आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन फिल करनी होती है। जिसमें आपसे आपके इंटरेस्ट के बारे में पूछा जाएगा। साथ ही कुछ अन्य पर्सनल सवाल हो सकते हैं। इन सवालों का जवाब देने के बदले में आपको $1 तुरंत खाते में मिल जाएगा। साथ ही फिर आपको लोकेशन के हिसाब से अधिक सर्वे भी मिलेंगे।
- सबसे पहले आप BananaBucks नामक ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद सामने ही डैशबोर्ड में आपको सर्वे लिस्ट मिल जायेगी।
- आपको जो भी सर्वे पूरा करना है उसपर क्लिक करें। फिर अब Continue to survey पर क्लिक करें।
- अब सर्वे को पूरा करें। आपको इसमें सामान्य से सवालों के जवाब देने हैं। जैसे कि आपकी पसंदीदा चॉकलेट ब्रांड कोन सा है इत्यादि।
- सर्वे पूरा जैसे ही होता है आपको पहले सर्वे के लिए निर्धारित राशि 1$ तुरंत आपके वॉलेट में ऑटोमेटिक ऐड कर दिए जायेंगे।
2. रेफर करके पैसे कमाएं
BananaBucks ऐप में आपको रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन भी दिया जाता है। परंतु रेफर करने के बदले आपको किस तरह से कमीशन दिया जाएगा, उसके बारे में ऐप द्वारा नहीं बताया गया है। साथ इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रेफर के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
परंतु अगर आप एक रेफर करते हैं तो उसके बदले में आपको ₹25 से लेकर ₹45 रुपए तक दिए जा सकते हैं। हालांकि अगर आप ज्यादा रेफर करोगे तो आपकी रेफरिंग इनकम को भी बढ़ा दिया जाएगा। साथ इसमें लाइफटाइम कमीशन नहीं मिलता है परंतु ऐप द्वारा यह कभी भी ऐड किया जा सकता है।
- इसके लिए पहले आप BananaBucks ऐप को खोल लीजिए।
- अब फिर इसके बाद Account Icon पर टैप करें। फिर यहां Refer a Friend पर क्लिक करें।
- अब लिंक ओपन होगा जिसको आप व्हाट्सएप, ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया से शेयर कर पाओगे।
- साथ ही अगर उस लिंक से कोई BananaBucks ऐप को डाउनलोड करेगा तो आपको ₹25 रुपए से लेकर ₹45 रुपए तुरंत मिल जायेंगे।
💥 BananaBucks की तरह ही और भी बहुत से ऐप्स हैं जिनपर आप बस कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या Brain Battle को आप ट्राय कर सकते हो।
BananaBucks App से पैसे कैसे निकालें?
BananaBucks से पैसे निकालने की प्रोसेस बेहद ही आसान है। आप PayPal के माध्यम से अपने पैसों को विड्रॉल कर सकते हैं। आईए जानें पूरी प्रोसेस:
1. सबसे पहले आप BananaBucks ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Balance Icon या फिर उपर की तरफ दिए बैलेंस पर टैप करें। फिर यहां अपना Paypal ईमेल एड्रेस डालें और उसके बाद Cash Out पर क्लिक करें।
3. अब आपके paypal में आपका पैसा भेज दिया जाएगा।
BananaBucks के फायदे तथा नुकसान
फायदे
- यह ऐप बाकी ऐप के मुकाबले में प्रति टास्क ज्यादा पैसे देती है।
- यहां आपको दिन भर में ढेर सारे टास्क मिल जायेंगे।
- सभी टास्क लोकेशन बेस्ड भी नहीं है तो आपको हाई क्वालिटी टास्क मिलते हैं।
- यहां पर पैसा निकालना बेहद ही आसान है।
नुकसान
- यहां टास्क के अलावा कोई अन्य अर्निंग ऑप्शन नहीं है।
- यह ऐप रेफर करने पर कोई लाइफटाइम कमीशन भी नहीं देती है।
BananaBucks Reviews and Payment Proofs
BananaBucks ऐप से Piyush ने 1 महीने के अंदर $27 डॉलर की अर्निंग की थी। हालांकि उन्होंने ऐप पर ज्यादा काम नहीं किया जिसकी वजह से उनकी इतनी कम अर्निंग हुई है। परंतु फिर भी उन्होंने अपने फ्री समय में इस ऐप पर टास्क को कंप्लीट किया था। जिसके बदले में उन्हें 27 डॉलर की अर्निंग हुई और बाद में उन्होंने इसे विड्रोल भी कर लिया था।
साथ ही इसके आलावा Maa Mix ने करीब 1 महीने में $200 से भी अधिक की कमाई की थी। इसके लिए उन्होंने ऐप को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से Promote किया था। जहां से उन्हें काफी अच्छी रेफरल की कमाई हो गई थी। हालांकि उन्होंने टास्क बेहद कम लिए थे।
BananaBucks से ज्यादा पैसे कमाने के स्पेशल टिप्स
- ऐप में आपको रोज सुबह जल्दी लॉगिन करना है और सभी टास्क को ध्यान से पढ़कर पूरा करना है।
- ऐप को आप अधिक से अधिक दोस्तों, फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर करें।
मेरा अनुभव
BananaBucks ऐप के साथ मेरा अनुभव भी बढ़िया रहा है। क्योंकि मैंने इस पर सिर्फ 5 से 7 टास्क को कंप्लीट किया था। जिसके बदले में मुझे $5 मिल गए थे। जैसे $5 (मिनिमम विड्रॉल लिमिट) पूरी हुई मैंने अपनी अर्निंग को तुरंत PayPal खाते में विड्रोल कर लिया था। मेरे PayPal अकाउंट से तीन से चार दिन में पैसा मेरे खाते में आ गया था।
आशा करता हूँ की BananaBucks App से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। आगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। वाकी ऑनलाइन पैसा कमाने के अन्य तरीक़े जानने के लिए आप यह पोस्ट भी पढ़ सकते हो;
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
इस ऐप में मिनिमम विड्रोल लिमिट $5 डॉलर है। जिसे आप आसानी से एक दिन के अंदर कंप्लीट कर लोगे। बाद में तुरंत अपने पैसों को विड्रॉल भी कर पाओगे।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप महीने में $200 के आसपास तक की अर्निंग कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस ऐप पर सही तरीके से कार्य करते हैं और सभी टास्क को समय पर बुरा कर देते हैं! तो आप इससे अधिक की अर्निंग भी कर पाओगे। लेकिन अगर आप अपने फ्री समय में भी टास्क कंप्लीट करोगे तो $200 से $300 डॉलर की अर्निंग आसानी से हो जाएगी।