ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? (कमाई 1 लाख रुपये महीना)
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का ब्लॉगिंग एक बहुत भी बढ़िया तरीक़ा है, में ख़ुद भी ब्लॉगिंग से 1 लाख से ज़्यादा रुपये हर महीने कमाता हूँ। अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैंने डिटेल में सबकुछ बताया है।
इन्टरनेट की शुरुवात में ब्लॉगिंग सिर्फ अपने आइडियाज, अपनी इच्छाओं को एक्सप्रेस करने का एक जरिया भर थी! लेकिन समय के साथ लोगों को मालूम हुआ की ब्लॉगिंग से पैसा भी कमाया जा सकता है। Optinmonster.com की रिपोर्ट के अनुसार आज दुनियाभर में रोज़ाना लगभग 75 लाख ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किए जाते हैं।
आइए जानते हैं की घर बैठे ऑनलाइन लाखो रुपये ब्लॉगिंग से छापने के लिए हमे क्या करना होगा?
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा और फिर उसपर ट्रैफिक लाना होगा। आसान शब्दों में समझें तो जितने ज़्यादा विजिटर आपके ब्लॉग पर आयेंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप अपने ब्लॉग या ब्लॉगिंग से कमा पायेंगे।
पहला काम: ब्लॉग बनाना
सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है, जिसके लिए आप वर्डप्रेस (Paid) या गूगल के ब्लॉगर (Free) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो। ब्लॉग बनाना बहुत आसान है आप मात्र 30 मिनट में अपना ब्लॉग बना सकते हो। आपको जिस भी टॉपिक की अच्छी जानकारी है आपको उसी पर ब्लॉग बनाना है ताकि हाई क्वालिटी आर्टिकल आप अपने ब्लॉग पर डाल सको, क्युकी जितने ज़्यादा अच्छे और हाई क्वालिटी आपके ब्लॉग पोस्ट होंगे, उतना ही अच्छा पैसा आप ब्लॉगिंग से लांग टर्म में कमा पाओगे।
उदाहरण के तौर पर जैसे मुझे टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसा कमाने में बचपन से रुचि है और इस फील्ड में पिछले 5 सालो से भी ज़्यादा का अनुभव है इसलिए मैंने यह CASH कमाए ब्लॉग बनाया है जहाँ पर हम ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं।
दूसरा काम: ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना
ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है जिसके लिए आप गूगल और सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो। अगर आपके सोशल मीडिया पर काफ़ी सारे फॉलोवर्स हैं या ग्रुप और चैनल में काफ़ी मेम्बर है तो वहाँ पर अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर करके वहाँ से ट्रैफिक ले सकते हो।
इसके अलावा गूगल से ट्रैफिक लेने के लिए आपको SEO सीखना पड़ेगा, जिसमे कीवर्ड रिसर्च करके जिन टॉपिक को लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं उनपर ब्लॉग पोस्ट लिखना है और फिर अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाकर वहाँ से ट्रैफिक लेना है।
एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक (Visitors) आना शुरू हो जाता है तो फिर आप अपने ब्लॉग या ब्लॉगिंग से काफ़ी तरीकों से कमाई कर सकते हो। और कुछ तरीकों में आप कम ट्रैफिक पर भी अच्छी कमाई कर सकते हो। नीचे मैंने ब्लॉग से पैसे कमाने के 9 तरीक़े बताए हैं।
ब्लॉग से पैसा कमाने के 9 तरीक़े
1. विज्ञापन (Ads) दिखाकर
ब्लॉग या ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीक़ा अपने ब्लॉग पर विज्ञापन (Ads) दिखाकर पैसे कमाना है। गूगल एडसेंस का नाम तो आपने सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो आपको बता दूँ की एडसेंस गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Ads लगा सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
आपको बस Google Adsense की वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना है और अपने ब्लॉग को अप्रूवल के लिए भेज देना है, अगर आपके ब्लॉग पर हाई क्वालिटी आर्टिकल होंगे तो आपको जल्दी ही अप्रूवल मिल जाएगा, जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के Ads लगा पाओगे।
अब जैसे जैसे विजिटर आपके ब्लॉग पर आएँगे और ब्लॉग पोस्ट को पढ़ेंगे तो उनको Ads दिखाई देंगे, जितने ज़्यादा लोग उन Ads को देखिंगे और उसपर क्लिक करिंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी एडसेंस से कमाई होगी। आपके एडसेंस अकाउंट में $100 या उससे ज़्यादा होने पर एडसेंस हर महीने की 21 तारीख़ को आपकी कमाई आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
गूगल एडसेंस में आपको CPC (Cost Per Click) के हिसाब से पैसे मिलते हैं, जिसका कोई फिक्स रेट नहीं है यह आपके ब्लॉग पोस्ट की केटेगरी और विजिटर की लोकेशन पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर फाइनेंस और टेक्नोलॉजी जैसे टॉपिक्स वाले ब्लॉग पोस्ट और UK, Canada या USA से आय विजिटर से एडसेंस में ज़्यादा कमाई होती है।
गूगल एडसेंस या विज्ञापन (Ads) से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर पर्याप्त ट्रैफ़िक होना चाहिए, जितना ज़्यादा ट्रैफिक होगा उतनी अच्छी कमाई आप कर पायेंगे। उदाहरण के लिए आप मेरे एक न्यूज़ ब्लॉग की एडसेंस इनकम का स्क्रीनशॉट नीचे देख सकते हैं।
जरूरी नहीं है की आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के लिए एडसेंस का ही उपयोग करें। एडसेंस के अलावा Media.net, Infolinks और Adsterra जैसे और भी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखाकर कमाई कर सकते हैं।
2. एफ़िलिएट मार्केटिंग से
विभिन्न कंपनिया अपने प्रोडकट या सर्विस की सेल बढ़ाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती हैं, जिसको आप फ्री में जॉइन कर सकते हो। फिर आपके एफ़िलिएट लिंक से अगर कोई भी इंसान उस प्रोडक्ट को ख़रीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
अगर आपके ब्लॉग पर एक टार्गेटेड ऑडियंस है मतलब की आपका ब्लॉग किसी एक पर्टिकुलर टॉपिक पर बना हुआ है तो आप एफ़िलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर सकते हो। उदाहरण के तौर पर अगर आपने “बेस्ट मोबाइल फ़ोन” के ऊपर ब्लॉग पोस्ट लिखा है तो आप Flipkart या Amazon का एफ़िलिएट प्रोग्राम जॉइन करके उन मोबाइल फ़ोन्स के एफ़िलिएट लिंक अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते हो, फिर अगर आपके लिंक पर क्लिक करके कोई उन मोबाइल फ़ोन्स को ख़रीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप Amazon Affiliate, Flipkart, Godaddy या Hostinger जैसे बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। क्युकी यहाँ पर आपको अच्छा कमीशन रेट मिल जाता है।
उदाहरण के तौर पर नीचे इमेज में आप टॉप ब्लॉगर अनिल अग्रवाल जी का ब्लॉग (BloggersPassion) देख सकते हो जिसमे वो अपने ब्लॉग पर वेब होस्टिंग एवं वर्डप्रेस थीम को अपने एफ़िलिएट लिंक से प्रमोट कर रहे हैं।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
3. स्पॉन्सर्ड पोस्ट से
ब्लॉग से एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट भी एक बहतर ऑप्शन है। जैसे यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर आपने स्पॉन्सर्ड या पेड प्रमोशन वाले वीडियो या रील देखें होंगे उसी तरह से ब्लॉग पर भी ब्रांड के द्वारा स्पॉन्सर्ड पोस्ट किए जाते हैं।
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है या फिर आपका कोई Micro Niche ब्लॉग है तो ब्रांड से ख़ुद से आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट या पेड गेस्ट पोस्ट के लिए कांटैक्ट करते हैं जिसमे अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट पब्लिश करने के आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं।
स्पॉन्सर्ड पोस्ट का रेट आपके ब्लॉग की केटेगरी, ट्रैफिक, बैकलिंक, Domain Age और ओवरऑल आपके ब्लॉग की अथॉरिटी एवं पॉपुलर्टी पर निर्भर करता है। एक अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग और लगभग 1 लाख मंथली ट्रैफिक पर आप एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट का $200 से $500 तक चार्ज कर सकते हो।
अगर आपका ब्लॉग प्रोफेशनल दिखेगा, उसपर हाई क्वालिटी कंटेंट होगा और अच्छा ट्रैफिक होगा तो आपको ज़्यादा ब्रांड स्पान्सर पोस्ट के लिए कांटैक्ट करिंगे और आप उनसे ज़्यादा पैसे चार्ज कर पाओगे। अगर आपका ब्लॉग नया है, या किसी भी वजह से अगर आपको स्पॉन्सरशिप के ऑफर नहीं आ रहे हैं तो आप ख़ुद से Adsy या Blog Meets Brand जैसे प्लेटफॉर्म को जॉइन कर सकते हो और यहाँ से अपने लिए स्पॉन्सरशिप ले सकते हो।
4. डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर
आप अपना ख़ुद का या किसी और का भी डिजिटल प्रोडक्ट (जैसे कोई कोर्स का ईबुक) बेचकर भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो। उदाहरण के तौर पर अगर आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है और आपका ब्लॉग भी फोटो एडिटिंग के ऊपर ही है, तो आप अपने ब्लॉग पर अपना ख़ुद का फोटो एडिटिंग का कोर्स बनाकर बेच सकते हो।
अपना कोई कोर्स या ईबुक फाइल के अलावा आप कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे कोई टेम्पलेट, कोई सॉफ्टवेयर या थीम वगेरा भी ऑनलाइन अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हो और पैसा कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर एक टार्गेटेड ऑडियंस होनी जरूरी है।
अपने डिजिटल प्रोडक्ट को आसानी से ऑनलाइन बेचने के लिए आप Instamojo जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हो। आपको बस Instamojo पर जाकर अकाउंट बनाना है और अपना डिजिटल प्रोडक्ट अपलोड करके उसका प्राइस सेट करना है फिर उसका लिंक अपने ब्लॉग पर लगा देना है। अब यूजर उस लिंक पर क्लिक करके instamojo की वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन पेमेंट करके आपके प्रोडक्ट को ख़रीद लेगा और थोड़ा बहुत कमीशन काटकर instamojo वाकी का पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर कर देगा।
ऐसे बहुत सारे ब्लॉग हैं जो ऑनलाइन अपने डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेचकर लाखो रुपये कमाते हैं। उदाहरण के लिए आप नीचे फोटो में टॉप ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल जी के ब्लॉग (ShoutMeLoud) को देख सकते हो जिसमे वो अपने एफ़िलिएट मार्केटिंग के ईबुक को बेच रहे हैं।
5. फ्रीलांसिंग सर्विस देकर
डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के साथ साथ आप अपने ब्लॉग के मध्यम से कोई डिजिटल सर्विस या फ्रीलांसिंग सर्विस भी ऑफर कर सकते हो। उदाहरण के तौर पर अगर आप SEO, Content Writing, Video Editing, Website Designing, Adsense Approval जैसा कोई भी काम जानते हो और इसी से संबंधित आपका ब्लॉग है तो आप लोगो अपनी यह सर्विस भी सेल कर सकते हो।
जैसे की अगर आपको अच्छी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना आता है, तो आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट या Ad डाल सकते हो जिसमे आप अपने ब्लॉग के विजिटर्स को अपनी वेबसाइट बनाने की सर्विस के बारे में बता सकते हो और अपना कांटैक्ट नंबर भी डाल सकते हो, अगर किसी को आपसे वेबसाइट बनवाना होगा तो वो आपको कॉल करके कांटैक्ट कर लेगा जिसके बाद आप उससे वेबसाइट बनाने की फीस ले सकते हो।
इस तरह से घर बैठे ही आप अपने ब्लॉग से इनकम कर सकते हो। लेकिन फ्रीलांसिंग सर्विस या कंसल्टिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई एक्स्पर्टीज़ होनी जरूरी है मतलब की आप किसी काम में अगर एक्सपर्ट हो तो अपनी वो सर्विस अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को बेच अच्छा पैसा कमा पाओगे।
फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने के लिए आप Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म की भी मदद ले सकते हो। पूरी जानकारी के लिए Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
6. सब्सक्रिप्शन मॉडल या मेम्बरशिप से
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे रेगुलर विजिटर हैं तो आप सब्सक्रिप्शन मॉडल या पेड मेम्बरशिप के ज़रिये भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हो। जैसे की अगर आप अपने विजिटर को Ads दिखाकर परेशान नहीं करना चाहते तो उनसे वन टाइम या फिर हर महीने कुछ मेम्बरशिप फीस चार्ज कर सकते हो।
या फिर आप अपने पेड मेंबर्स के लिए अगर से प्रीमियम कंटेंट या एक्सक्लूसिव आर्टिकल पब्लिश कर सकते हो, अगर किसी को उन आर्टिकल को पढ़ना होगा तो वो आपके मेम्बरशिप को ख़रीदेगा जिससे आपकी कमाई होगी। लेकिन यह तभी संभव है जब आपका कंटेंट बहुत ज़्यादा हाई क्वालिटी हो या फिर आपके ब्लॉग पर बहुत ज़्यादा रेगुलर विजिटर हो।
आपने बहुत सारे बड़े बड़े ब्लॉग जैसे The Hindu या Moneycontrol पर देखा होगा की यहाँ पर आपको सारे आर्टिकल्स पढ़ने के लिए या फिर Ads हटाने के लिए इनकी प्रीमियम मेम्बरशिप खरीदनी होती है, तो इसी तरह से आप भी अपने ब्लॉग पर कुछ इसी तरह के सब्सक्रिप्शन मॉडल से कमाई कर सकते हो।
लेकिन आपको अपने ब्लॉग की मेम्बरशिप फीस को कम ही रखना है, तभी लोग ख़रीदिंगे। वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग पर पेड सब्सक्रिप्शन लगाने के लिए आप MemberPress या Restrict Content Pro जैसे प्लगिन का इस्तेमाल कर सकते हो।
7. ब्लॉग पर डोनेशन लेकर
अगर आप अपने ब्लॉग पर काफ़ी हाई क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करते हो और आपके विजिटर लॉयल हैं तो आप अपने ब्लॉग पर डोनेशन बटन लगाकर अपने विजिटर से कुछ अमाउंट डोनेट करने की भी अपील कर सकते हो।
यदि किसी को डोनेशन देने में इंटरेस्ट होगा, तो वह अपनी इच्छा के मुताबिक डोनेशन बटन पर क्लिक करके आपको डोनेशन देगा, तो इस प्रकार डोनेशन के द्वारा ब्लॉग से भी आपकी इनकम हो जाएगी। डोनेशन लेने के लिए आप Upi Id, Qr Code का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरीक़े से पैसे कमाने के लिये आपके ब्लॉग पर काफ़ी ज़्यादा और लॉयल विजिटर होने जरूरी है, क्युकी बहुत कम लोग ही ऐसे ऑनलाइन ब्लॉग पर जाकर डोनेट करते हैं।
आपने Wikipedia की वेबसाइट पर भी कभी कभी Donate बटन लगा हुआ देखा होगा, विकिपीडिया अपने वेबसाइट पर कोई Ads नहीं लगता और ना ही कोई स्पान्सर पोस्ट करता है इसलिए वेबसाइट को चलाने के लिए उनको कभी कभी ऐसे ऑनलाइन डोनेशन लेनी पढ़ती है।
8. ब्लॉग पर ऐप रेफर करके
यदि आप अपने ब्लॉग में किसी ब्लॉग पोस्ट पर किसी ऐप की जानकारी दे रहे हैं, तो ब्लॉग पोस्ट के आखिरी में या फिर बीच में अथवा किसी भी जगह पर एप्लीकेशन का रेफरल डाउनलोड लिंक दे सकते हो, जिसपर क्लिक करके अगर आपके विजिटर उस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जिससे आपकी एक्स्ट्रा कमाई हो जाएगी।
हर एप्लीकेशन में अलग-अलग रेफरल कमीशन होता है। अगर रोज 5 से 10 लोग भी आपके रेफरल लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं, तो कम से कम ₹400 से लेकर ₹500 की कमाई तो आसानी से हो जाएगी।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका स्टॉक मार्केट से संबंधित ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Upstox या Angle One जैसे ऐप्स का रेफरल लिंक डाल सकते हो, फिर जितने विजिटर आपके लिंक से इन ऐप्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल करिंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए आप मेरी नज़र में कुछ बेस्ट रेफरल ऐप्स जैसे Zupee, Paytm, Loco या Rupiyo App को आप ट्राय कर सकते हो।
9. ब्लॉग बेचकर
यदि आपने ब्लॉगिंग की शुरुआत करके अपने ब्लॉग को सफल बना लिया है और अब किसी भी कारण की वजह से आपके पास अपने ब्लॉग पर काम करने के लिए समय नहीं है या फिर आपको एक साथ ज्यादा पैसे की आवश्यकता है, तो आप अपने गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड ब्लॉग को बेचकर तुरंत ही Cash Payment प्राप्त कर सकते हैं।
क्योंकि ब्लॉगिंग की शुरुआत करने वाले कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पहले से ही सफल या हाई ट्रैफिक वाले ब्लॉग को खरीदना चाहते हैं फिर भले ही इसके लिए उन्हें 50,000 या फिर 1, 2 लाख अथवा 5 Lakh या फिर इससे ज्यादा रुपए क्यों न देने पड़े। अपने ब्लॉग को बेचने के लिए ब्लॉग के एक पोस्ट में अपने ब्लॉग को बेचने की अनाउंसमेंट कर दें। फिर देखिए कैसे आपको फटाफट ब्लॉग के Buyer मिल जाते हैं।
आप चाहो तो ऑनलाइन Flippa जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से भी अपने वेबसाइट या ब्लॉग को बेच सकते हो। जिसमे फ्रॉड होने के चांसेज बहुत कम होते हैं लेकिन हर सेल पर कुछ अमाउंट यह प्लेटफॉर्म भी लेते हैं।
तो यह हैं वो तरीक़े जिनसे आप अपने ब्लॉग या ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो। मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
ब्लॉगिंग में आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन के बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा आप अगर ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो उससे भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर बात करें ब्लॉगिंग से पैसे मिलने की तो आप शुरुआत में महीने के $100 से लेकर $200 तक आसानी से कमा सकते हैं। वहीं अगर आप अपने ब्लॉग पर सही से मेहनत करते हैं तो इससे 10 गुना अधिक पैसे कमा पाएंगे।
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने किसी भी पसंदीदा टॉपिक पर वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बनाये। फिर उसमे रोज़ाना हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल पोस्ट पब्लिश करें, अब धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू होगा और फिर उस ट्रैफिक को मॉनिटाइज करके आप पैसे कमा पायेंगे।
अगर आपने अपना ब्लॉग बनाया है और उसमें गूगल के विज्ञापन भी लगाए हैं! तो आपको 1000 व्यूज के लिए ब्लॉगर पर लगभग 2 डॉलर से लेकर 5 डॉलर के आसपास मिलते हैं। लेकिन इसके अलावा कई अन्य फैक्टर भी हैं जैसे कि आपके ब्लॉग पर व्यूज किस देश से आ रहे हैं और आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है। अगर हाई क्वालिटी विज्ञापन आपकी वेबसाइट पर आएंगे तो आपकी अर्निंग ज्यादा होगी।
जी हां, आप आसानी से मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास किसी भी तरह के कंप्यूटर या लैपटॉप इत्यादि होने की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से फोन पर वेबसाइट बना कर उसे एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही उसमें आप फोन से ही कंटेंट अपलोड या पब्लिश कर सकते हैं। इसके अलावा ब्लॉगिंग के सभी कार्य जैसे SEO करना, ब्लॉग पोस्ट लिखना, ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज बनाना इत्यादि ये सभी कार्य फोन से हो जायेंगे।
यह आपके महनत और स्किल पर निर्भर करता है। आमतौर पर अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आपको अपने ब्लॉग से पैसा कमाने में लगभग 6 से 8 महीनों का समय लग सकता है। वहीं कुछ लोगो को 1 से 1.5 साल भी लग जाता है।