Flipkart से पैसे कैसे कमाए? (9 आज़माए हुए तरीक़े)
देश में रोजाना करोड़ो लोग फ्लिपकार्ट से अलग-अलग आइटम की शॉपिंग करते हैं और फ्लिपकार्ट को अपना पैसा देते हैं, परंतु क्या आप जानते हैं कि, फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के अलावा आप ऑनलाइन घर बैठे Flipkart से पैसे भी कमा सकते हो।
हम सब जानते हैं की Flipkart एक इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहाँ से हम ऑनलाइन शॉपिंग करके कोई भी समान घर बैठे मंगा सकते हैं इसलिए लोगो को लगता है की फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए हमे कुछ ना कुछ फ्लिपकार्ट पर बेचना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीक़े हैं जिनसे आप बिना कुछ बेचे भी फ्लिपकार्ट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, बिना एक भी रुपये इन्वेस्ट किए।
मैंने खुद जब Flipkart से पैसे कैसे कमाए इंटरनेट पर सर्च किया, तो मुझे बहुत सी वेबसाइट मिली, जिनमें से कुछ वेबसाइट ने तो ऐसे तरीके भी बताए थे, जो अब काम ही नहीं करते हैं। इसलिए मैंने सोचा की क्यों ना एक ऐसा ब्लॉग पोस्ट लिखा जाए, जिसमें सिर्फ वही तरीक़े बताए जाए, जिससे वास्तव में फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कमाई करी जा सकती हो, ताकि आपका समय बर्बाद ना हो। जी हाँ, इस पोस्ट में मैंने फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 9 टेस्टेड एवं वर्किंग तरीक़े बताए हैं जिनकी मदद से आप फ्लिपकार्ट से महीने के 30 से 40 हज़ार आसानी से कमा सकते हो।
Flipkart से पैसे कैसे कमाए? (9 टेस्टेड तरीके)
नीचे मैंने 9 तरीक़े बताए हैं फ्लिपकार्ट से पैसा कमाने के, सभी तरीकों की अलग अलग रिक्वायरमेंट है लेकिन सभी में आपके पास एक स्मार्टफोन और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। वाकी आपको फ्लिपकार्ट से पैसा कमाने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना है, आप बिल्कुल फ्री में पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो।
1. फ्लिपकार्ट एफ़िलिएट प्रोग्राम से
Flipkart से पैसे कमाने कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा ऐफ़िलिएट मार्केटिंग ही है। बस आपको Flipkart Affiliate Program को जॉइन करना है और फिर Flipkart पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का ऐफ़िलिएट लिंक कॉपी करके उसको अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स, यूट्यूब वीडियोस या ब्लॉग के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचाने का प्रयास करना है।
फिर आपके लिंक से जितने ज़्यादा लोग उस प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी। हर प्रोडक्ट के हिसाब से उसका कमीशन रेट भी अलग अलग है। किस टाइप के प्रोडक्ट पर आपको कितने परसेंट कमीशन मिलेगा इसकी पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी।
आपने बहुत सारे ऑनलाइन डील्स वाले सोशल मीडिया ग्रुप्स और प्रोडक्ट रिव्यू वाले यूट्यूब वीडियोस में लोगो अपने ऐफ़िलिएट लिंक को शेयर करते देखा होगा। तो आप भी इसी तरह से अपना दिमाग़ लगाकर सोशल मीडिया, यूट्यूब या ब्लॉग के माध्यम से अपनी एक टार्गेटेड ऑडियंस बना सकते हो, और फिर उनको अपना ऐफ़िलिएट लिंक शेयर करके Flipkart की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. फ्लिपकार्ट पर सप्लायर या सेलर बनकर
अगर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट है चाहे वो हैंडमेड ही क्यों ना हो। तो आप उसको Flipkart की मदद से ऑनलाइन बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हो।
देश के लाखों लोग अपना प्रोडक्ट Flipkart पर बेचकर पैसा कमा रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर आइटम बेचने के लिए Seller.Flipkart.com पर जाकर सप्लायर अकाउंट अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (जैसे GST Number, Bank Details), दस्तावेज को देकर बना सकते हैं। अकाउंट बनने के बाद प्रोडक्ट के कैटलॉग को अपने Online Store में अपलोड करना होता है जिसके बाद आपका प्रोडक्ट लिस्ट हो जाता हैं।
अब जब कस्टमर Order देता है, तो कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवरी पार्टनर के द्वारा flipkart आइटम को पहुंचा देता है। आइटम सक्सेसफुल डिलीवर होने के बाद और Return Period खत्म होने के बाद प्रोडक्ट का पैसा फ्लिपकार्ट वेबसाइट आपके Bank Account में ट्रांसफर कर देती है।
एक बार जब आप फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो हर महीने 10-20 Lakh या इससे ज्यादा रुपए भी आप कमा सकते हैं क्योंकि कई लोग इतने रुपए कमा रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर आइटम बेचने का सबसे बड़ा कारण यह है कि, यहां पर Customer नहीं ढूंढना है। पहले से ही करोड़ों कस्टमर यहां पर है।
Flipkart के अनुसार, दिल्ली के Sanjay Jaiswal Flipkart पर फुटवेयर सेल करते हैं और इसी से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।
3. फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो से
अगर आपके इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर अच्छे फ़ॉलोवर्स या सब्सक्राइबर्स हैं तो Flipkart Creator Studio की मदद से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो। यह Flipkart Affiliate Marketing की तरह ही है।
आपको अपने फ़ोन में Flipkart App ओपन करके Account सेक्शन में जाकर Flipkart Creator Studio पर क्लिक करना है और फिर अपना इंस्टाग्राम या यूट्यूब कोई भी एक प्रोफाइल का लिंक देकर एप्लीकेशन सबमिट करना है। फिर अगर आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तो आप इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
बस इसमें आपको Flipkart Live Shop पर लाइव आकर अपनी ऑडियंस को प्रोडक्ट दिखाने हैं और उन प्रॉडक्ट्स का रिव्यू देना है। फिर आपके लाइव स्ट्रीम के दौरान आपके दिखाए हुए प्रोडक्ट के लिंक नीचे दिखायी देते हैं। आपके उस लिंक से जितने ज़्यादा लोग उस प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे उतनी ज़्यादा आपकी Flipkart से कमाई हो जाएगी।
आज के समय में बहुत सारे छोटे बड़े क्रिएटर हैं जो Flipkart से जुड़े हुएँ हैं और इस Flipkart Creator Studio Program की मदद से अच्छे पैसे भी कमा रहे है।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन मार्केट में बेचकर
Flipkart पर लोकल दुकान की तुलना में थोड़ी कम कीमत में Product मिल जाते हैं। ऐसे में आपको अपना दिमाग लगाना है और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सीजन के दरमियान सस्ती कीमतों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या दूसरे किसी आइटम की खरीदारी करनी है और फिर उसे अपनी दुकान के माध्यम से अपना थोड़ा बहुत Profit जोड़कर दोबारा बेचना है।
जैसे कि आपने Samsung का कोई मोबाइल फ्लिपकार्ट से 10000 में खरीदा तो आप उसे अपनी दुकान के माध्यम से 11000-12000 में Offline बेच सकते हैं। इस प्रकार से आपको 1000 से ₹2000 का प्रॉफिट हो जाएगा।
इसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की जगह पर आप कपड़े, गिफ्ट आइटम, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कॉस्मेटिक आइटम की बिक्री कर सकते हैं। महीने में इस काम के द्वारा आप 8 से ₹10000 तक कम से कम कमा ही लेंगे। ज्यादा कमाते हैं, तो वह आपकी किस्मत।
5. फ्लिपकार्ट में जॉब करके
Flipkart में नौकरी करके भी आप पैसा कमा सकते हो। Flipkart में आपको Data Engineer, Product Designer, Business Analyst और Software Development जैसी बहुत सी वेकन्सी ख़ाली मिलिंगी, आप अपने हिसाब से कोई भी जॉब कर सकते हो।
www.flipkartcareers.com पर कंपनी खाली वैकेंसी की नोटिफिकेशन देती है। ऐसे में इस वेबसाइट पर जाएं और अपने लायक पोस्ट ढूंढे। यदि आपके लिए कोई Job खाली है, तो उसके लिए आप अप्लाई करे।
फ्लिपकार्ट अपना विस्तार भी कर रही है। ऐसे में वह भर भर कर Vacancy निकालती है। Flipkart Career Website पर आपको एजुकेशन क्वालीफिकेशन, कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन, वर्क इनफार्मेशन इत्यादि जानकारी को ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करने के दौरान देना होता है।
Interview में सिलेक्शन होने पर आपको Job दी जाती है। फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के बाद आपकी Salary आपकी पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है।
6. फ्लिपकार्ट पर डिलीवरी बॉय बनकर
फ्लिपकार्ट में जॉब करना अलग बात है और फ्लिपकार्ट के लिए Job करना अलग बात है। फ्लिपकार्ट ने अलग-अलग डिलीवरी कंपनी के साथ Partnership की है, जिसके अंतर्गत फ्लिपकार्ट के आर्डर डिलीवरी कंपनी Delivery Boy के माध्यम से लोगों के घर-घर तक पहुंचाती है।
आप इस तरह से पैसे कमाने के लिए नजदीकी Courier Delivery Company Office में जाएं और डिलीवरी बॉय की जॉब की इंक्वारी करें। यदि जॉब अवेलेबल होगी, तो एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आप Job प्राप्त कर सकते हैं।
डिलीवरी बॉय की नौकरी पाने के लिए Valid Driving License होना चाहिए और आपके पास खुद की मोटरसाइकिल होनी चाहिए और आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को हर महीने शुरुआत में 8000 से ₹10000 की Salary ग्रामीण इलाके में और शहरी इलाके में 12 से 15000 की सैलरी मिलती है। या फिर प्रति पार्सल के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
7. फ्लिपकार्ट ऐप को रेफर करके
Flipkart से पैसे कमाने के लिए आप Flipkart रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम को भी जॉइन कर सकते हो। बस आपको अपने Flipkart App में Refer and Earn सेक्शन में जाना है और अपना Referral Link अपने दोस्त या किसी के भी साथ शेयर करना है, और आपके लिंक से Flipkart पर नये नंबर से नया अकाउंट बनाने के लिए बोलना है।
इसके बाद यदि दोस्त कम से कम ₹500 या फिर इससे ज्यादा का ट्रांजैक्शन करता है और प्रोडक्ट Cancel या Return नहीं करता है, तो आपको और आपके दोस्त को 1000 के आर्डर पर ₹100 का Discount मिलता है।
इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा, जब आपका दोस्त फ्लिपकार्ट का New User होगा और उसने पहली बार अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अकाउंट बनाया होगा।
हो सकता है की आपके Flipkart App में अब Refer & Earn का ऑप्शन ना आ रहा हो। ऐसे में आप फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर को कांटैक्ट कर सकते हो और इसके अलावा आप वाक़ी मेथड से भी Flipkart से पैसे कमा सकते हो।
8. फ्लिपकार्ट प्लस या सुपरकॉइन से
फ़्लिपकार्ट पर Flipkart Plus Program चलाया जाता है, अगर आप Flipkart Plus के मेम्बर बन जाते हो तो आपको हर शॉपिंग पर Supercoins दिये जाते हैं और 1 सुपरकॉइन की वैल्यू 1 रुपए होती है। जिसको आप अपने शॉपिंग, गिफ्ट कार्ड, बिल पे एवं रिचार्ज वगेरा में रेडीम कर सकते हो।
फ़्लिपकार्ट प्लस प्रोग्राम में दो टियर हैं Entry Tier और Premium Tier ! Flipkart Plus का मेम्बर बनने के लिए आपको कोई Fees नहीं देनी पड़ती है। अगर आप पिछले एक साल में 4 transactions करते हो तो आप अपने आप Flipkart Plus के Entry Tier मेम्बर बन जाते हो। और अगर एक साल में 8 transactions करते हो तो Premium Tier मेम्बर बन जाते हो। Premium Tier मेम्बर को 2X Supercoins मिलते हैं।
Flipkart Plus मेम्बर बनने के बहुत से फ़ायदे हैं जैसे की आपको हर शॉपिंग पर Extra Supercoins मिलते हैं और उन सुपरकॉइंस से आप फ्री में Youtube Premium, Spotify, Gaana जैसे ऐप सब्सक्रिप्शन के गिफ्ट कार्ड ले सकते हो या फिर शॉपिंग के समय भी अपने सुपरकॉइंस को use कर सकते हो।
इस तरीक़े से आप डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते, लेकिन अपने काफ़ी पैसे बचा सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
9. फ्लिपकार्ट पे लेटर या पर्सनल लोन से
फ़्लिपकार्ट पर्सनल लोन और पे लेटर जैसे सुविधायें भी देता है। जिससे आप डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते, लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो इन फ़ीचर्स से आप इमरजेंसी में पैसे ले सकते हो।
जैसे की Flipkart Pay Later आपको 1 लाख तक का Instant Credit देता है, जिससे आप flipkart से कुछ भी सामान ऑर्डर कर सकते हो। और उस पैसे को अगले महीने दे सकते हो या फिर उसकी EMI भी करवा सकते हो।
उसी तरह Flipkart अब पर्सनल लोन भी प्रोवाइड करवा रहा है जहां पर आपको बिना किसी ऑफलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन दिया जा रहा है। जिसको आप अपनी ज़रूरत पढ़ने पर ले सकते हो, और आसानी से EMI करवा कर चुका सकते हो।
Flipkart पे लेटर और पर्सनल जैसे फ़ीचर्स आपको पैसों की ज़रूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं इसलिए मैंने इनको Flipkart से पैसे कमाने के तरीको में ऐड किया है।
यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप Flipkart से पैसे कमा सकते हो। वाकी इनके अलावा आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करके एक्स्ट्रा कैशबैक भी कमा सकते हो। वैसे तो आपको फ्लिपकार्ट की तरफ़ से पर हर शॉपिंग पर कैशबैक के तौर पर सुपरकॉइन दिए जाते हैं जिनको बाद में आप शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन अगर आप रियल मनी कैशबैक के तौर पर कमाना चाहते हो तो थर्ड पार्टी कैशबैक प्रोवाइडर जैसे CashKaro, Zingoy या GoPaisa जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो।
आपको बस इनमे से किसी भी ऐप को डाउनलोड करके उसपर अकाउंट बनाना है और फिर इन ऐप्स के माध्यम से फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करनी है उसके बाद इन ऐप्स के द्वारा हर शॉपिंग पर आपको रियल कैशबैक दिया जाएगा जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर पाओगे। अगर आप फ्लिपकार्ट से ज़्यादा शॉपिंग करते हो तो इस तरीक़े से एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हो या फिर यू कहूँ की अपने पैसा बचा सकते हो।
आशा करता हूँ की Flipkart से पैसे कमाने से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो, वाकी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत तरीक़े हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
संबंधित प्रश्न
फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए आप फ्लिपकार्ट एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके फ्लिपकार्ट पर मौजूद प्रोडक्ट को प्रमोट करके अपना कमीशन कमा सकते हो, इसके अलावा फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो से, फ्लिपकार्ट में जॉब करके या फ्लिपकार्ट अपना प्रोडक्ट बेचकर भी आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हो।
फ्लिपकार्ट में जॉब करने के लिए आपको www.flipkartcareers.com की वेबसाइट पर जाना है जहाँ पर आपको काफ़ी सारी वेकन्सी मिल जाएगी, आप अपने हिसाब से उनमे से किसी भी जॉब के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हो। जिसके बाद आपका इंटरव्यू होगा और सब कुछ सही जाने पर आपको वो जॉब मिल जाएगी।
जब भी आप फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट ऑर्डर करते हो तो हर ऑर्डर पर आपको कुछ ना कुछ सुपरकॉइन फ्लिपकार्ट की तरफ़ से दिए जाते हैं। जिनको आप बाद में फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग के दौरान रिडीम कर सकते हो।
फ्लिपकार्ट से आप कितने रुपये कमा सकते हो यह आपके स्किल और आप किस तरीके से फ्लिपकार्ट से पैसे कमा रहे हो उस पर निर्भर करता है। अगर आप फ्लिपकार्ट एफ़िलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाते हो तो उसकी कोई लिमिट नहीं है आप जितने ज़्यादा प्रोडक्ट अपने एफ़िलिएट लिंक से सेल करोगे उतना ही ज़्यादा कमीशन आपको मिलेगा, यह लाखो तथा करोड़ो में भी हो सकता है।
जी नहीं। फ्लिपकार्ट से पैसा कमाना शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपये की जरूरत नहीं है। आप बिना पैसों के फ्री में फ्लिपकार्ट एफ़िलिएट प्रोग्राम या क्रिएटर स्टूडियो को जॉइन कर सकते हो और फ्लिपकार्ट से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के ये तरीके शानदार हैं! 💰📱 ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा,Affiliate प्रोग्राम जैसे तरीकों से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए, शुरुआत करें! 🚀✨