Free Recharge Kaise Kare? (Airtel, JIO, VI, BSNL)
आज के समय में रिचार्ज काफी ज्यादा महंगे हो चुके हैं। जिसकी वजह से अधिकतर लोग इंटरनेट पर Free Recharge Kaise Kare? यह खोजते रहते हैं। लेकिन फ्री रिचार्ज करने का सही तरीका लोगों को नहीं मिल पाता है।
लेकिन पोस्ट में मैं आपको 101% Working मेथड बताने वाला हूँ जिससे आप अपने किसी भी सिम जैसे Airtel, JIO, VI या BSNL में बिल्कुल फ्री में कोई भी रिचार्ज जैसे डाटा पैक, कॉलिंग पैक या कोई भी रिचार्ज कितने भी दिन का बिल्कुल फ्री में कर पाओगे।
फ्री मोबाइल रिचार्ज की सच्चाई
आपने गूगल पर बहुत से वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट देखें होंगे जो की आपको कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए बोलते हैं और फिर उसमे डायरेक्ट अपना नंबर डालकर आप रिचार्ज कर सकते हो। इसी के साथ डायरेक्ट वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट पर भी आपको डायरेक्ट अपना नंबर डालकर फ्री रिचार्ज करने का ऑप्शन बहुत से वेबसाइट पर मिलेगा। लेकिन आपको बता दूँ की यह सारे ही वेबसाइट और ऐप बिल्कुल फेक हैं, जहाँ पर सिर्फ़ और सिर्फ़ आपका समय बर्बाद होता है।
इंटरनेट पर एसा कोई भी तरीक़ा नहीं है जिससे आप बिल्कुल फ्री में अपना रिचार्ज कर सको। अगर आपके पास रिचार्ज करने के पैसे नहीं है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो उसके बाद उन पैसों से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। आजके समय में ऐसे बहुत से मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं जिनपर आप छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके तुरंत पैसे कमा सकते हो और उन पैसों से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। इस तरीक़े से आपका एक भी रुपये खर्च नहीं होगा और बिल्कुल फ्री में आप अपना कोई भी रिचार्ज कर पाओगे।
Free Me Mobile Recharge Kaise Kare? (5 तरीक़े)
नीचे मैंने 5 तरीक़े बताए हैं फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने के, आपको जो भी आसान लगे आप उसको फॉलो कर सकते हो।
1. फ्री मोबाइल रिचार्ज ऐप्स से
जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की इंटरनेट या प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से ऐप्स मौजूद हैं जिनपर आप छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके तुरंत थोड़े बहुत पैसे कमा सकते हो अपने रिचार्ज के लिए। वैसे ही कुछ कुछ मोबाइल रिचार्ज ऐप्स भी होते हैं जो की टास्क कम्पलीट करने के बदले आपको डायरेक्ट रिचार्ज करने का ऑप्शन भी देते हैं।
TaskBucks, mCent और Ladooo जैसे बहुत से मोबाइल रिचार्ज ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हो। बस इन ऐप्स को डाउनलोड करके आपको अकाउंट बनाना होता है और फिर दिए गए सभी टास्क को एक एक करके कम्पलीट करना होता है। वो टास्क कुछ भी हो सकते हैं जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करके उनपर अकाउंट बनाना, Ads देखना या सर्वे कम्पलीट करना आदि।
हर टास्क के बदले आपको अलग अलग रुपये दिए जाते हैं जो की टास्क पूरा करते ही आपके वॉलेट में आ जाते हैं जिनसे आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो या फिर उन पैसों को अपने बैंक में भी ट्रांसफर करने की सुविधा कुछ ऐप्स देते हैं। नीचे मैंने TaskBucks ऐप्स की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई है जिसको आप फॉलो कर सकते हो और बिल्कुल फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो।
1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से TaskBucks नामक ऐप को इंस्टॉल करें।
2. अब ऐप इंस्टॉल होने के बाद पहले ऐप ओपन करें। फिर उसके बाद I Agree पर क्लिक करके सभी टर्म्स को एक्सेप्ट करें। फिर अपनी भाषा का चुनाव करें।
3. अब इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए अपना ईमेल आईडी डालें। उसके बाद फोन नंबर डालें और Next के ऊपर क्लिक करें। अब आपको डाले गए नंबर पर एक OTP आयेगा और आप ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाओगे।
4. अब इसके बाद फिर एक फ्लैश पॉप अप होगा। यहां पर Continue पर क्लिक करें। उसके बाद Get Started के ऊपर क्लिक करें।
5. अब आप TaskBucks ऐप में सक्सेसफुली Sign In हो जायेंगे। अब आपको शुरुआत में कुछ ऐसे टास्क मिलेंगे जिनके बदले आपको ढेरों पैसे मिल जायेंगे। जैसे कि आप देख सकते हैं की Angle One टास्क के लिए मुझे ₹222 रुपए मिल रहे हैं तो इस टास्क को पूरा करने के लिए पहले इसी पर क्लिक करें। उसके बाद Start Now पर टैप करें।
नोट: किसी भी टास्क में आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आप उस टास्क की गाइडलाइंस पढ़ोगे। जैसे कि आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद उसके KYC भी करनी पड़ेगी।
6. अब इसके बाद ऐप डाउनलोड करें या जिस भी तरीके से टास्क को पूरा करने के लिए कहा गया है वो करें। उसके बाद आपको पैसे मिल जायेंगे। अब इन पैसों से आप फ्री में रिचार्ज कर पाएंगे। लेकिन इससे पहले आपको कमाए गए पैसों को Withdrawal करना होगा।
7. उसके लिए पहले ऐप ओपन करें और लेफ्ट साइड में उपर की तरफ दिए Menu पर टैप करें। उसके बाद अब My Income/मेरी कमाई पर क्लिक करें।
8. अब सामने दिए गए Withdrawal बटन पर टैप करें। अब इसके बाद अम्माउंट डालें ओर Confirm पर टैप करें।
नोट: TaskBucks नामक ऐप से आप पैसों को अपने अमेजॉन पे वॉलेट में ट्रांसफर कर पाओगे। उसके बाद आप अमेजॉन पर वॉलेट के माध्यम से ही फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं। या फिर उन पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर करके भी ऑनलाइन रिचार्ज कर पाएंगे।
2. रेफरल ऐप्स से फ्री रिचार्ज करें
जैसे मोबाइल रिचार्ज ऐप्स होते हैं वैसे ही रेफरल ऐप्स होते हैं जो की उन ऐप्स को रेफर करने पर आपको पैसे देते हैं। Refer and earn भी एक शानदार तरीक़ा है अपने दोस्तों को ऐप्स रेफर करके कैशबैक कमाने का और फिर उस कैशबैक से आप फ़्री में अपना मोबाइल रिचार्ज कर पाओगे।
आपको बस किसी भी अच्छे रेफर एंड अर्न ऐप को डाउनलोड करना है और फिर उसपर अपना अकाउंट बनाना है, फिर अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके आपको अपने दोस्तों और रिस्तेदारों में शेयर कर देना है। अपने जितने ज़्यादा लोग आपके उस रेफरल लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनायेंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आपको मिल जाएगा।
हर ऐप में मिलने वाला रेफरल कमीशन और उसका प्रोसेस अलग अलग होता है। मेरे हिसाब से कुछ बेस्ट रेफर एंड अर्न ऐप्स जैसे Google Pay जो की प्रति रेफर ₹201 देता है, Paytm या PhonePe जो की प्रति रेफर ₹100 तक का कैशबैक देते हैं और इनके अलावा Winzo, Zupee या Sikka जैसे ऐप्स को आप ट्राय कर सकते हो।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- Paytm पर रेफर करके पैसे कमाए
- WinZO पर रेफर करके पैसे कमाए
- Sikka App से पैसे कैसे कमाए?
- Zupee App से रेफर करके पैसे कैसे कमाए?
3. गेम खेलकर फ्री में मोबाइल रिचार्ज करें
रेफर एंड अर्न के साथ साथ गेम खेलकर पैसा कमाने वाले ऐप्स भी आजकल मौजूद हैं जिनपर कुछ आसान से गेम खेल सकते हो और उनको जीतकर रियल पैसे कमा सकते हो जिनसे आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। इसमें आपका मनोरंजन के साथ साथ कमाई भी हो जाएगी।
Winzo, MPL और Zupee जैसे बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हो। बस आपको इनमे से किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करना है, और अपना अकाउंट बनाकर गेम खेलना शुरू करना है फिर जैसे जैसे आप गेम जीतते जाओगे आपको रिवॉर्ड मिलते जायेंगे। अपने जीते हुए पैसों आप आप Paytm या UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो।
इन ऐप्स में आपको शुरुआत में 1-2 रुपये लगाने पड़ सकते हैं गेम खेलने के लिए। इन पर लत लगने और नुकसान होने की भी संभावना है, इसलिए सावधानी से खेलें।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
4. सर्वे कम्पलीट करके फ्री रिचार्ज करें
रेफर एंड अर्न और गेमिंग फैंटेसी ऐप्स के साथ साथ बहुत से सर्वे ऐप्स एवं वेबसाइट भी हैं जो की आपसे कुछ आसान से सर्वे कम्पलीट करवाते हैं जिसमे आपको अपनी राय देनी होती है जिसके बदले में आपको रिवॉर्ड दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कर सकते हो। या फिर उनको रियल कैश में कन्वर्ट करके अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हो।
ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने के लिए आप Swagbucks, OK Money, Attapoll और FeaturePoints जैसी वेबसाइट या ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको बस इन वेबसाइट या ऐप पर जाकर अकाउंट बनाना है और फिर एक एक करके दिए गए सर्वे को कम्पलीट करना है, जिसमे आपको अपना ओपिनियन देना होता है। जितने ज़्यादा आप सर्वे कम्पलीट करते हो उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होती है।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- Attapoll App पर सर्वे करके पैसे कैसे कमाए?
- OK Money App पर सर्वे करके पैसे कैसे कमाए?
- Poll Pay App पर सर्वे करके पैसे कैसे कमाए?
- FeaturePoints App पर सर्वे करके पैसे कैसे कमाए?
5. इंटरनेट ऑफर से फ्री रिचार्ज करें
सभी नेटवर्क प्रोवाइडर जैसे Airtel, JIO, VI या BSNL समय समय पर कुछ ना कुछ ऑफर निकालते रहते हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हो और अपने रिचार्ज पर तगड़ा कैशबैक या मुनाफा कमा सकते हो। इस तरीक़े से आप बिल्कुल फ्री में तो अपना रिचार्ज नहीं पर पाओगे लेकिन हाँ अपने रिचार्ज पर अच्छे खासे पैसे बचा सकते हो।
आपको बस 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर से कांटैक्ट करना है और उनसे अपने नंबर पर चल रहे है सभी ऑफर की जानकारी लेनी है, बहुत बार ऐसा होता है की हमारे नंबर पर फ्री मोबाइल डेटा, किसी रिचार्ज प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा या फिर कोई रिचार्ज कम पैसों में करवाने का ऑफर चल रहा होता है जिसका लाभ आप उठा सकते हो।
इसके अलावा आप थर्ड पार्टी कैशबैक प्रोवाइडर जैसे CashKaro, Zingoy या GoPaisa जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो। जो की आपको हर ऑनलाइन शॉपिंग के बदले कैशबैक देते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी कर सकते हो।
तो दोस्तों यही हैं वो सभी तरीक़े जिनसे आप फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, बिना अपना एक भी रुपये खर्च किए। इसके अलावा अगर आपको कोई और तरीक़ा मालूम है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताए।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Winzo, Zupee और TaskBucks से आप फ्री में रिचार्ज कमा सकते हैं। इन ऐप्स पर आपको सर्वे पूरा करने, गेम खेलने, या छोटे-छोटे टास्क पूरे करने पर रिवार्ड्स मिलते हैं, जिनका उपयोग आप मोबाइल रिचार्ज के लिए कर सकते हैं।
Airtel में फ्री रिचार्ज करने के लिए आप विभिन्न ऐप्स और वेबसाइट्स जैसे Airtel Thanks, Paytm, Winzo और अन्य Task Earning Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स पर कुछ टास्क पूरे करने, सर्वे में हिस्सा लेने या रिवॉर्ड पॉइंट्स कलेक्ट करने के बाद आपको फ्री रिचार्ज का मौका मिलता है। Airtel Thanks ऐप पर कभी-कभी प्रमोशनल ऑफर भी मिलते हैं, या फिर आप रेफर एंड अर्न के ज़रिये भी फ्री रिचार्ज पा सकते हैं।
Jio में फ्री रिचार्ज करने के लिए आप Jio के ऑफर्स और कैशबैक प्रमोशंस का फायदा उठा सकते हो। इसके लिए MyJio ऐप में आपको बहुत से बैंक ऑफर्स, रिचार्ज करने पर कैशबैक या वॉलेट से पेमेंट करने पर कुछ पैसे वापस मिलते हैं, जिनसे आप अपना अगला रिचार्ज बिल्कुल फ्री में कर सकते हो।
Help me
307933
Yes its working.
Bhai recharge free karna hai
Free recharge chahie
86024***96
Karan nayka
307933
96756***73