गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (कमाई ₹50,000 महीना)
अगर आप गांव (देहात), कसबे या छोटे शहर में रहते हो तो भी ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे बहुत से तरीक़े हैं जिनसे आप महीने के ₹50,000 से ज़्यादा की कमाई कर सकते हो। इस पोस्ट में मैंने 20 आसान एवं टेस्टेड तरीक़े बताए हैं जिनको कोई भी इंसान फॉलो कर सकता है।
रोजगार की कमी के चलते अक्सर बड़ी संख्या में लोगों को शहरों की तरफ रुख करना पड़ता है, परन्तु अब आप गाँव के शुद्ध और शांत माहौल में रहकर भी अपना जीवन आसानी से जी सकते हो क्युकी आजके समय में गांव में रहकर भी घर बैठे पैसा कमाने के बहुत से तरीक़े मौजूद हैं।
आइए जानते हैं गांव में रहकर घर बैठे पैसे कमाने के कोन कोन से तरीक़े हैं?
गांव में घर बैठे पैसा कमाने के तरीक़े
गांव में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
नीचे मैंने ऐसे 10 काम बताए हैं जिनको कोई भी इंसान गांव में रहकर घर बैठे बैठे कर सकता है और ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। बस आपके पास एक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट होना जरूरी है जिसमे आप अपना कमाया हुआ पैसा लोगे।
1. फ्रीलांसिंग
अगर आप गांव, देहात या कसबे में रहते हो तो आपके लिए फ्रीलांसिंग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने सबसे अच्छा तरीक़ा है। इसमें आपसे जो भी काम आता है फिर चाहे आर्टिकल लिखना आता हो, फोटो या वीडियो एडिट करना, लोगो बनाना या फिर कोई भी दूसरा काम जिसमे आप एक्सपर्ट हो वो काम आप ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए कर सकते हो और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।
इसके लिए आपको किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork या Guru पर जाकर अकाउंट बनाना है और आपको जो भी काम आता है उससे संबंधित जानकारी अपनी प्रोफाइल पर डालनी है, फिर इन प्लेटफॉर्म की मदद से आपको क्लाइंट मिलने शुरू हो जायेंगे।
आपको क्लाइंट द्वारा दिए गए काम को निश्चित समय में पूरा करके देना होता है, जिसके बाद क्लाइंट द्वारा दिया गया अमाउंट यह फ्रीलांसर वेबसाइट अपना कुछ कमीशन काटकर वाकी का सारा पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।
2. ब्लॉगिंग
इंटरनेट पर जानकारी पढ़-पढ़ कर अब गांव में रहने वाले कई लोगों को भी यह पता चल चुका है की, ब्लॉगिंग क्या होती है? और ब्लागिंग से किस प्रकार से पैसा कमाया जा सकता है। ब्लॉगिंग का काम आप 0 इन्वेस्टमेंट में blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाकर चालू कर सकते हैं। आपको जिस भी टॉपिक ही अच्छी जानकारी है उससे संबंधित ब्लॉग बनाकर उस पर हाई क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करने हैं।
फिर उसके बाद जब ठीक-ठाक ऑडियंस आपके ब्लॉग पर आने लगती है, तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस एडवर्टाइजमेंट दिखानी होती है। इसी एडवर्टाइजमेंट पर जब क्लिक होती है तो आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है। इसके अलावा आप एफ़िलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन और गेस्ट पोस्ट के ज़रिये भी अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो।
गांव में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉग बना सकते हो और उससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हो, जैसे आप यह आर्टिकल हमारे इस CASH कमाए ब्लॉग पर पढ़ रहे हो तो हम भी ब्लॉगिंग से ही पैसे कमाते हैं और हमारे तरह आप भी अपना एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा बना सकते हो।
💡 फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से शॉपिंग तो हम सभी करते हैं पर क्या आपको पता है की अब हम इनसे पैसे भी कमा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए? और Amazon से पैसे कैसे कमाए? के पोस्ट पढ़ सकते हो।
3. यूट्यूब चैनल
आपके पास अगर एक ठीक-ठाक कैमरे वाला मोबाइल है और आप गांव में रहते हैं, तो अपने इंटरेस्ट के टॉपिक पर आप वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और यूट्यूब पर जीमेल आईडी के द्वारा फ्री चैनल बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर उसे अपलोड कर सकते हैं।
अब जैसे जैसे लोग आपके वीडियो को देखना शुरू करिंगे फिर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पिछले 1 साल में पूरा होने के बाद आपका चैनल मोनेटाइजेशन के लिए इनेबल हो जाएगा और आपके वीडियोज पर Ads आना शुरू हो जायेंगे। फिर जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो और उन Ads को देखिंगे, उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
आज के समय में भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो गांव में रहकर यूट्यूब से लाखो रुपये महीना कमा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आप Manoj Dey के यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं जिन्होंने एक छोटे से घर और गांव से अपने चैनल की शुरुवात की थी और आज यूट्यूब की वजह से करोड़पति बन चुके हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने की डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. एफिलिएट मार्केटिंग
गांव में पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी काफी बढ़िया ऑप्शन है। क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। आपको सबसे पहले किसी भी अच्छे एफिलिएट नेटवर्क जैसे कि अमेजॉन, या फ्लिपकार्ट इत्यादि पर ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करना होगा। उसके बाद आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को एफिलिएट करके बेच सकते हैं।
आपको बस इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लेना है और उसे अपने गांव में सभी दोस्तों के साथ शेयर करना है। अगर कोई भी उस एफिलिएट लिंक से शॉपिंग करता है मतलब उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको 5% से लेकर 15% के बीच कमीशन मिल जाता है। साथ ही आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों या फॉलोवर्स के साथ भी उस एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप महीने में इससे शुरुआत में ही ₹8,000 से लेकर ₹15,000 की अर्निंग कर सकते हैं।
आप अपने फेसबुक, टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर मौजूद ग्रुप्स और चैनल में अपना एफ़िलिएट लिंक प्रमोट कर सकते हो और घर बैठे एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
5. कंटेंट राइटिंग
गांव में बैठकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए कंटेंट राइटिंग भी काफी ज्यादा अच्छा ऑप्शन है। अगर आपको लेख लिखने का शौक है और आपकी रुचि भीं इसमें है तो आप कंटेंट राइटर बन सकते हैं। आप किसी भी Niche के ऊपर जैसे कि टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, न्यूज़ इत्यादि के बारे में लिख सकते हैं। दरअसल आज के समय कई सारे ऐसे वेबसाइट गूगल पर मौजूद है जिनको कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप ऐसी वेबसाइट को गूगल पर खोज कर उन्हें डायरेक्ट ईमेल करके कंटेंट राइटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr पर भी अपनी कंटेंट राइटिंग से संबंधित Gig क्रिएट कर सकते हैं। जिससे आपको वहां से काम मिल जाएगा। आप एक आर्टिकल को $5 से लेकर $50 तक सेल कर सकते हैं। इस तरह से आप कंटेंट राइटर से 15000 से लेकर 20000 आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें की आपको खुद से हाई क्वालिटी Content लिखना होगा। अगर आप कॉपी पेस्ट या AI का इस्तेमाल करिंगे तो आपको आगे काम मिलना बंद हो जाएगा।
6. URL Shortner वेबसाइट से
अगर आपको वेबसाइट बनाना, ब्लॉगिंग या YouTube पर काम नहीं करना है! आपके पास इतना समय नहीं है या आपको जल्दी से पैसा कमाना है तो ऐसे में आप यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ एक ईमेल की आवश्यकता होगी। उसके बाद आपको TinyURL, AdFly और Shorte.st जैसी पॉपुलर वेबसाइट पर ईमेल के माध्यम से अकाउंट बनाना होगा। फिर आप वहां पर किसी भी लिंक को अगर शॉर्ट करते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं! तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। लेकिन ध्यान रहें कि जब सामने वाला व्यक्ति उस लिंक को ओपन करेगा तभी आपको पैसा मिलेगा। फिर लगभग $10 होने पर आप PayPal, Paytm इत्यादि से पैसा विड्रॉल भी कर पाएंगे।
आपको ट्रेंडिंग और वायरल कंटेंट का लिंक इन वेबसाइट के माध्यम से शोर्ट करना है और फिर सोशल मीडिया ग्रुप्स और चैनल में शेयर करना है ताकि उसपर ज़्यादा से ज़्यादा लोग क्लिक करें और आपकी अच्छी कमाई हो सके।
7. रेफर एंड अर्न ऐप्स से
गांव के लोग घर बैठे पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते हैं। इसलिए अगर आप उन्हें कोई अच्छे कमीशन वाली एप रेफर करते हैं तो वह तुरंत डाउनलोड कर लेंगे। साथ ही आपको ऐसी ऐप को उनके साथ रेफर करना है जिसमें आपको लाइफटाइम कमीशन भी मिले। इस तरह से गांव वाले लोग उस ऐप पर कार्य भी करेंगे और उनका कमीशन भी आपको मिलेगा। रेफर एंड अर्न ऐप के लिए आप Zupee, Loco, Rupiyo, या FeaturePoints जैसी ऐप्स का प्रयोग कर सकते हैं।
आपको बस किसी भी अच्छे Refer एंड Earn वाले ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है और फिर अपने रेफरल लिंक से लोगो को वो ऐप डाउनलोड करके सेटअप करवानी है, जितने ज़्यादा आप रेफर करोगे उतना ज़्यादा पैसा कमा पाओगे।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
8. सर्वे तथा टास्क ऐप्स से
अब मोबाइल से गांव में घर बैठे पैसे कमाना और भी ज्यादा आसान हो चुका है। दरअसल अब कई सारी ऐसी सर्वे तथा टास्क एप्लीकेशन आ चुकी है जो कि आपको एक सर्वे के लिए ₹50 से लेकर ₹60 रुपए तक दे देती हैं। आपको इसके लिए प्ले स्टोर से किसी भी सर्वे ऐप जैसे OK Money, Attapoll या Poll Pay को डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको इसमें ईमेल या फिर फोन नंबर किसी भी तरह से रजिस्टर करना होगा।
अब आपके यहां पर सामने ही डैशबोर्ड पर कई सारे सर्वे मिलेंगे जिनको कंप्लीट करने के बदले आपको पैसे मिलते हैं। एक सर्वे में कंप्लीट करने के लिए 15 से लेकर 20 मिनट का समय लगता है। इसके बाद वह पैसे आपके उसी ऐप के वॉलेट में आ जाएंगे। बाद में आप ऐप वॉलेट से उन पैसों को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे। सर्वे तथा टास्क ऐप से आप दिन में ₹200 से लेकर ₹300 आसानी से कमा सकते हैं।
9. इंस्टाग्राम तथा फेसबुक से
इंस्टाग्राम तथा फेसबुक ऐसे सोशल मीडिया है जहां पर मनोरंजन के साथ-साथ पैसा कमाने का भी मौका मिलता है। अगर आप फेसबुक पेज या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर इकट्ठा कर लेते हैं! तो फिर आप उनके माध्यम से ढेरों पैसा कमा सकते हैं।
दरअसल अगर आपके पास फेसबुक या इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा ऑडियंस है तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलनी शुरू हो जाती है। जिसमें आप एक स्पॉन्सरशिप के लिए आसानी से ₹2000 से लेकर ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं अगर आपके करोड़ों में फॉलोअर है तो आप लाखों में स्पॉन्सरशिप के लिए चार्ज कर सकते हैं।इसी के साथ साथ आप एफ़िलिएट मार्केटिंग और पेड कोलैबोरेशन के ज़रिये भी अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हो।
इंस्टाग्राम और फेसबुक से पैसे कमाने की डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।
10. टेलीग्राम चैनल से
लोगों को लगता है कि टेलीग्राम सिर्फ एक मैसेजिंग एप है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। टेलीग्राम से पैसे कमाने के इतने सारे तरीके हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उस पर फोन नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना होगा। उसके बाद आपको एक टेलीग्राम चैनल बना लेना है।
आप किसी भी Niche या कैटेगरी का टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं जैसे कि डिस्काउंट चैनल, वॉलपेपर चैनल इत्यादि। फिर आपको उस टॉपिक में इंटरेस्ट रखने वाले लोगो को अपने टेलीग्राम चैनल में जोड़ना होगा, जितने ज़्यादा लोग आपके चैनल को जॉइन करिंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।
फिर आप टेलीग्राम चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग, वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर, स्पॉन्सरशिप पोस्ट से, टेलीग्राम Bots बनाकर, इन कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आप टेलीग्राम से आसानी से दिन के हजार से लेकर ₹1500 अर्न कर सकते हैं।
पूरा पोस्ट पढ़ें: Telegram से पैसे कैसे कमाए?
इसके अलावा और भी कुछ तरीक़े हैं जिनसे आप गांव में घर बैठे अपने फ़ोन से ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं जैसे की ट्रेंडिंग करके, ऑनलाइन फोटो बेचकर, ऑनलाइन पढ़ाकर या फिर कुछ बेस्ट पैसे कमाने वाली ऐप्स जैसे Zupee, Paytm, Loco या Rupiyo App का इस्तेमाल करके। और ज़्यादा तरीक़े जानने के लिए आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
अगर आप इंटरनेट और स्मार्टफोन का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करते हो तो गांव में घर बैठे ऑफलाइन भी पैसे कमा सकते हो।
गांव में घर बैठे ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए?
गांव मे रहकर ऑफलाइन पैसे कमाने के लिए आपको शुरुवात में थोड़े बहुत पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत पढ़ सकती है, नीचे मैंने कुछ बेस्ट तरीक़े बताए हैं आपको जो भी अपने हिसाब से अच्छा लगता है आप उसको फॉलो कर सकते हो।
1. मुर्गी पालन या बकरी पालन
गांव में रहकर बकरी पालन तथा मुर्गी बिजनेस काफी बढ़िया हो सकता है। क्योंकि इसमें ज्यादा समय और इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। आपको शुरुआत में कहीं से बकरी तथा मुर्गी के छोटे बच्चे खरीदने हैं जिनकी कीमत ₹1000 से ₹1200 होगी। बाद में आपको 7 से 8 महीने तक उन्हें बड़ा करना है और उसके बाद वह करीब 10,000 से लेकर ₹25000 के बीच में आसानी से बिक जायेंगे। लेकिन आपको उन्हें सही से खाना पानी इत्यादि देना है ताकि उनका वजन और आकार बड़ा हो सके।
2. दूध बेचकर
आज के समय गांव में लगभग सभी लोग भैंस और गाय पालते हैं और उनसे आने वाला अधिकतर दूध लस्सी या फिर दही के लिए ही प्रयोग किया जाता है। लेकिन आप अपने जरूरत जितना दूध प्रयोग करके बाकी बचे दूध को बेच सकते हैं। गांव में दूध की कीमत ₹60 लीटर से लेकर ₹85 लीटर के आसपास है। इस तरह से अगर आप दिन में सिर्फ दो लीटर दूध भी बेचते हैं तो आप ₹120 से लेकर ₹200 की कमाई कर लोगे।
3. गेहूं पीसने की दुकान (आटा चक्की)
शहरों की तरह ग्रामीण इलाकों में पैकेट में बिकने वाला आटा अभी लोग ज्यादा नहीं लेते हैं। वह गेहूं पिसवातें हैं और उसी का आटा खाने में इस्तेमाल करते हैं। इसलिए गांव में गेहूं पीसने की चक्की की दुकान भी चालू की जा सकती है और गेहूं के साथ ही साथ बाजरा, मक्का, चावल इत्यादि को भी पीसा जा सकता है।
गांव में 1 किलो गेहूं पीसने के बदले में दुकानदार ₹2 चार्ज करता है अर्थात अगर 50 किलो गेहूं आप पीसते हैं तो आपको ₹100 मिल जाते हैं। आप चाहे तो आधुनिक गेहूं पीसने की मशीन की खरीददारी करके सरलता से अपना काम शुरू कर सकते हैं।
4. किराना स्टोर
दैनिक जीवन में जरूरी वस्तुएं जैसे की तेल, शैंपू, दाल, चावल, आटा, टूथपेस्ट, मसाला इत्यादि हमें किराना स्टोर से ही प्राप्त होती है। कहने का मतलब है की यदि गांव में अगर आप किराना स्टोर चालू कर लेते हैं, तो आपके पास कस्टमर की कोई भी कमी नहीं रहेगी। आपके पास रोज कस्टमर आएंगे, जिससे रोज कमाई होगी। इस प्रकार से पैसे का आवागमन बना रहेगा।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
5. सिलाई कढ़ाई करके
अगर आपको सिलाई कढ़ाई करनी आती है तो गांव में यह बिजनेस काफी ज्यादा चलता है। क्योंकि गांव में कम लोग ही सिलाई इत्यादि जानते हैं और आज के समय सिलाई की कीमतें भी आसमान छू रही है। ऐसी स्थिति में आप कम कीमत पर गांव के लोगों के लिए सिलाई कड़ाई कर सकते हैं। साथ ही गांव के लोग शहर सिलाई करने कम जाते हैं इसलिए यह गांव में काफी ज्यादा सक्सेसफुल बिजनेस है।
6. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर
वर्तमान समय में हर कोई एजुकेशन के प्रति काफी ज्यादा जागरुक है। ग्रामीण इलाकों में एजुकेशन देना भी एक अच्छा पैसा कमाने का जरिया साबित हो सकता है। अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है तो आप उस सब्जेक्ट की कोचिंग विद्यार्थियों को दे सकते हैं और हर महीना प्रति विद्यार्थी से एक फिक्स्ड फीस चार्ज कर सकते हैं, जोकी ₹400 से लेकर ₹500 प्रति विद्यार्थी हो सकती है।
7. सब्जी तथा फल बेचकर
गांव में सब्जी बेचने का बिजनेस काफी ज्यादा सक्सेसफुल तो नहीं है। लेकिन फिर भी फल काफी ज्यादा बिक जाते हैं। सब्जी तो गांव में लगभग सभी लोग अपनी लगा ही लेते हैं। ऐसे में आप मंडी से थोक में फल खरीद सकते हैं तथा बाद में उन्हें अच्छे कमीशन के साथ गांव में बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको एक या दो घंटे का ही समय लगेगा। इस तरह से आपको ज्यादा पैसे और इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं है।
8. ऑर्गेनिक कंपोस्ट बेचकर
जैसे कि गांव में गाय, बकरी, बेल इत्यादि पालन काफी ज्यादा आम बात है। वहीं उनके गोबर को आप ऑर्गेनिक कंपोस्ट के रूप में बेचकर काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हो सके तो आप आसपास से केंचुए खरीद कर अपने गोबर में डाल सकते हैं ताकि उसकी क्वालिटी और ज्यादा अच्छी हो सके। फिर उसके बाद आप उसे ऑर्गेनिक कंपोस्ट को आसानी से ₹5 से लेकर ₹25 किलो हिसाब से बेच सकते हैं।
9. खाद की दुकान
गांव में खेती किसानी का काम अधिकतर लोग करते हैं। ऐसे में खेत की फसलों में खाद का छिड़काव किया जाता है। फसलों को बोने के लिए बीज खरीदारी की जाती है। ऐसे में कोई व्यक्ति यदि गांव में किसी बाजार में खाद की दुकान चालू करता है, तो पहले ही दिन से उसकी बिक्री होने लगती है।
खाद की दुकान का बिजनेस गेहूं और धान के सीजन में काफी ज्यादा रफ्तार पकड़ लेता है और सामान्य दिनों में भी यह बिजनेस ठीक-ठाक कमाई कर लेता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआती इन्वेस्टमेंट 50 से 60 हजार रुपए हो सकता है। खाद की दुकान का लाइसेंस हासिल करें और खाद बिक्री की कंपनी से या होलसेल डीलर से संपर्क करें और वहां से माल मंगवाए और अपनी दुकान के माध्यम से खाद की बिक्री करें।
10. ठेकेदार बनकर
अगर आपको बिजनेस के बारे में थोड़ी बहुत समझ है तो आप ठेकेदार भी बन सकते हैं। गांव में अधिकतर लोग जब भी कार्य करते हैं तो उन्हें राजमिस्त्री या अन्य मजदूर नहीं मिल पाते है। ऐसी स्थिति में उन्हें ज्यादा कीमत पर बाहर से कामगार मंगवाने पड़ते हैं। लेकिन आप उन्हें ठेकेदार बनकर कम कीमत पर लेबर प्रोवाइड कर सकते हैं। साथ ही अगर आप मॉडर्न तरीके से गांव में काम करेंगे तो आपको खूब काम मिलेगा और खूब पैसे कमाएंगे।
तो दोस्तों यह हैं वो तरीक़े जिनसे आप गांव में घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इस पोस्ट में मैंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीक़े बताए हैं आपको जो भी अच्छा लगे आप उस काम को कर सकते हो और गांव में रहकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। मेरी राय में आपको ऑनलाइन मेथड्स को चुनना चाहिए जिसमे घर बैठे मोटा पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग और यूट्यूब यह दो बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
घर पर रहकर कमाई करने के लिए ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट है। क्योंकि नहीं आपको इसमें चेहरा दिखाना है और ना ही आपको अपनी आवाज इत्यादि का इस्तेमाल करना है। आप आसानी से कंटेंट लिखकर लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं। आपको इसके लिए पहले अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है और उस पर फिर अच्छा कंटेंट लिखना है। उसके बाद आपको ऐडसेंस अप्रूवल चाहिए होगा और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। इस तरह से घर पर रहकर आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।
गांव में जमीन से पैसा कमाने के कई तरीके हैं जैसे ऑर्गेनिक सब्जी या फलों की खेती करना, पशुपालन, मुर्गी पालन या बकरी पालन शुरू करना, मछली पालन के लिए तालाब बनाना, या औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती करना। इसके अलावा, आप अपनी जमीन पर स्टोरेज या गोदाम बनाकर भी किराए पर दे सकते हैं।
आप ₹1000 रोज कमाने के लिए फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग, और रेफर एंड अर्न ऐप्स जैसे ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर पेड प्रमोशन करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
1 लाख रुपये महीने कमाने के लिए आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल या एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीको की मदद ले सकते हो, लेकिन इसमें आपको महनत करनी होगी और फिर कुछ महीने बाद से आप 1 लाख रुपये महीने के कमा पाओगे। लेकिन अगर आपको जल्दी और पहले महीने से ही 1 लाख रुपये कमाने हैं तो आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हो लेकिन इसमें रिस्क भी काफ़ी है और आपका पैसा डूब भी सकता है।