घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें? (कमाई ₹30,000/महीना)
घर बैठे पैकिंग का काम (Packing Work From Home) सबसे सरल और फायदेमंद कामों में से एक है अगर आप घर बैठे पैसा कमाने चाहते हैं। क्योंकि इस काम को घर के किसी भी छोटे से कमरे से शुरू किया जा सकता है और काम स्टार्ट करने के लिए खास इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होता है तथा इस बिजनेस या काम के माध्यम से अच्छी इनकम भी हो जाती है।
अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए Packing Jobs ढूंढ रहे हैं, तो मैं इस लेख में आपको बताऊँगा की पैकिंग का काम क्या होता है? कितने तरह का होता है? और आपको घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा? या फिर घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के 30 से 40 हज़ार रुपये आप कैसे कमा सकते हो?
पैकिंग का काम क्या होता है और इसके प्रकार?
पैकिंग के काम में आपको किसी भी सामान की पैकिंग करके क्लाइंट या कम्पनी को देनी होती है। पैकिंग का यह काम दो तरीके से होता है, पहले तरीके में कंपनी के द्वारा आपको आपके घर पर ही सभी चीजे दी जाती है और जिस प्रोडक्ट को पैक करना है, वह भी प्रोवाइड करवाया जाता है। आपको कंपनी के मटेरियल के द्वारा ही आइटम को पैक करके कंपनी को वापस करना होता है।
दूसरे तरीके में आपको कंपनी की जगह पर जाना होता है। वहां पर उपलब्ध मटेरियल के माध्यम से जिस चीज की पैकिंग करने के लिए आपको कहा जा रहा है, आपको उसकी पैकिंग करनी होती है। पैकिंग का काम काफी ज्यादा आसान होता है। अब तो अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से जल्दी से पैकिंग के काम को किया जा सकता है। पैकिंग के कुछ सामान्य प्रकार ये रहे:
- प्राइमरी पैकिंग
- ट्रांसपोर्ट पैकिंग
- इंटरनल पैकिंग
- सामान्य वस्तुओं की पैकिंग
- विशेष या इंटरनेशनल पैकिंग
💥 अगर आप थोड़े बहुत पढ़े लिखे हो और एक स्मार्टफोन चलाना जानते हो तो घर बैठे डेटा एंट्री वर्क कर सकते हो और महीने के 25 से 30 हज़ार कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
पैकिंग का काम करने के लिए क्या चाहिए?
पैकिंग का काम करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी।
- पैकिंग सामग्री (बॉक्स, पैकिंग टैप, बबल रैप या फोम, पैकिंग पेपर या कागज)
- उपकरण (टेप डिस्पेंसर, कैंची या ब्लेड, फीता या पैमाना)
- लेबलिंग सामग्री (लेबल या स्टिकर, मार्कर पेन)
- दस्ताने, मास्क इत्यादि।
घर बैठे पैकिंग के काम से कितना पैसा कमा सकते हैं?
यदि आप खुद के पैकिंग के काम को शुरू करना चाहते हैं, तो कम इन्वेस्टमेंट में पैकिंग के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस को ₹5000 से ₹6000 का इन्वेस्टमेंट करके स्टार्ट कर सकते हैं। कमाई की बात करें, तो पैकिंग के काम से हर महीने ₹20000 से लेकर ₹25000 की इनकम हो सकती है। अगर आप बिजनेस करते हैं और आपको ज्यादा पैकिंग का आर्डर मिलता है, तो कमाई का आंकड़ा 1 लाख के पार चला जाएगा।
💡 अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हो तो Jumptask और Paidwork ऐप को ट्राय कर सकते हो।
मुझे घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कैसे मिलेगा?
घर बैठे पैकिंग का काम पाने के लिए आपको अपने आसपास की लोकल कम्पनियों से संपर्क करना है, क्योंकि अक्सर लोगों को यह पता होता है कि, कौन सी कंपनी के द्वारा पैकिंग का काम दिया जा रहा है। अगर आप लोगों से पूछेंगे, तो अवश्य ही आपको पैकिंग काम मिल जाएगा।
इसके अलावा इंटरनेट की सहायता से पैकिंग का काम हासिल करने के लिए आपको फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और गूगल पर अंग्रेजी भाषा में “Packing Job Near Me” लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देंगी। आपको एक-एक करके सभी वेबसाइट को ओपन करना है, वहां पर आपको कांटेक्ट नंबर मिलेगा, आपको नंबर पर संपर्क करना है और पैकिंग का काम हासिल करने के बारे में बातचीत करनी है। इस प्रकार से आपको पैकिंग का काम हासिल हो सकता है।
ध्यान रहे: आज कल घर बैठे काम देने के नाम पर बहुत सारे फ़र्ज़ी वाडे हो रहे हैं तो अगर आपको कोई भी काम देने के बदले पैसों की डिमांड करे तो उसपर बिलकुल भी भरोसा ना करें।
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी
ऑनलाइन वेबसाइटों की मदद से पैकिंग का काम ढूंढ़ना काफी आसान हो सकता है। क्योंकि जब किसी कंपनी को पैकिंग का काम करने के लिए स्टाफ की जरूरत होती है तो वो इन वेबसइट्स पर हायरिंग पोस्ट करते हैं और मौके पर चौका मारते हुए आप पैकिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ जानी मानी वेबसाइट्स ये रहीं जिन्हें पैकिंग के लिए स्टाफ की जरूरत रहती है:
इसके अलावा आपके लोकल एरिया में भी ऐसी कोई वेबसाइट हो सकती है जिन्हें पैकिंग के लिए लोगों की जरूरत हो सकती है। इसके लिए गूगल, OLX और Quikr जैसी वेबसाइट्स पर जाकर आप लोकल में पैकिंग का काम ढूंढ सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों के कांटेक्ट नंबर
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों का कांटेक्ट नंबर ढूंढ़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र में गूगल पर जाकर “घर बैठे पैकिंग जॉब” लिखकर सर्च कर सकते हैं। यहां पर सर्च रिजल्ट में कई सारी कंपनियां होंगी जो आपको पैकिंग का काम देंगी।
कंपनियों की वेबसाइट पर ही आधिकारिक कांटेक्ट नंबर दिया होगा जिसे डायल करके आप पैकिंग का काम मांग सकते हैं। इसके अलावा आपको टाइम टू टाइम न्यूज़ पेपर पढ़ते रहना चाहिए। क्योंकि न्यूज़ पेपर पर पैकिंग जॉब के विज्ञापन छपते रहते हैं जिनके साथ ही कांटेक्ट नंबर भी दिया होता है। आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
और इसके अलावा घर बैठे पैकिंग का काम पाने के लिए कुछ कंपनियों के कांटेक्ट नंबर मैंने नीचे दिए हैं जिन्हें डायल करके आप आगे की जानकारी ले सकते हैं।
- A2Z Packing Solution – 099154 81690
- Megha Packing – 090414 08095
- Modern Packager – 097798 83919
- Garhwal Packing Solution – 070787 01012
- Care India Packer & Mover – 063764 43634
💡 अगर आप एक लेडीज हो और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? और महिलाओं के लिए बेस्ट घर बैठे जॉब के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
लेडीज (Housewife) या महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीक़ा है पैकिंग का काम! एसे बहुत से पैकिंग जॉब्स हैं जिनको महिलाएँ घर से ही कर सकती है। आइये देखते हैं;
पेन पैकिंग का काम (Pen Packing Work From Home)
पेन पैकिंग एक ऐसा काम है जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसमें आपको ढेर सारे पेन दिए जाते हैं और आपको इन्हें बराबर मात्रा में पैक करना होता है। आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि पेन सही तरीके से पैक हुए हैं और वो कहीं से भी डैमेज नहीं हुए हैं। इसमें आपको घर बैठे प्रति दिन ₹400 से ₹800 रुपए कमा पाएंगे।
लेकिन आजकल पेन और पेंसिल पैकिंग के नाम से बहुत सारे फ्रॉड भी होने लगे हैं। इन सब से बचते हुए आपको पेन पैकिंग का काम ढूंढ़ना चाहिए। बेहतर ये है कि अपने किसी लोकल एरिया में पेन पैकिंग का काम ढूंढें जिससे आपकी कमाई भी बढ़िया होगी।
साबुन पैकिंग का काम (Soap Packing Work From Home)
काफी कम लोग जानते हैं कि साबुन बनाने के अलावा साबुन पैकिंग का काम भी हो सकता है। आपको इसमें साबुन दिए जाते हैं जिन्हें आपको अच्छे से पैक करना होता है। देखा जाए तो साबुन पैकिंग का काम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पार्ट-टाइम जॉब ढूंढ रहे हैं। इसमें आपको आसानी से प्रतिदिन ₹1,000 से ₹1,200 की कमाई कर पाएंगी।
इस काम को पाने के लिए आप जॉब पोर्टल्स पर जाकर “साबुन पैकिंग का काम” लिखकर सर्च कर सकते हैं या फिर अपनी नज़दीकी साबुन बनाने वाली कंपनी से भी संपर्क किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे आपको सावधान तरीके से साबुन पैक करने होंगे ताकि किसी तरह का डैमेज ना हो।
बिंदी पैकिंग का काम (Bindi Packing Work From Home)
बिंदी भारतीय महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक है और भारतीय महिलाऐं बिंदी लगाना कभी नहीं छोड़ने वालीं। यानि इतना तो तय है कि बिंदी का काम सदाबहार चलते रहने वाला है। ऐसे में आप बिंदी पैकिंग का काम शुरू कर सकते हैं। इसमें आपकी प्रतिदिन की कमाई ₹200 से ₹500 के आसपास होगी।
आप इसके लिए गूगल या फिर जॉब पोर्टल्स पर जाकर “बिंदी पैकिंग जॉब” या “बिंदी पैकिंग वर्कर” लिखकर सर्च कर सकते हैं। लेकिन इसका सबसे अच्छा तरीका है कि अपने आस-पास बिंदी बनाने वाली कंपनियों को ढूंढें। क्योंकि ज़्यादातर बिंदी कारोबार छोटे लेवल पर ही हैं।
अगरबत्ती पैकिंग का काम (Candle Packing Work From Home)
बिंदी की तरह अगरबत्ती भी भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे में पार्ट-टाइम पैसे कमाने के लिए आप बिंदी पैकिंग का भी काम स्टार्ट कर सकते हैं। थोड़े समय में ज़्यादा पैसे कमाने के लिए अगरबत्ती पैकिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें आप आसानी से ₹800 से ₹1500 प्रतिदिन कमा पाएंगे।
आपको बस सिंपली गूगल पर जाना है और “अगरबत्ती पैकिंग वर्क” लिखकर सर्च कर देना है। बस तुरंत ही सर्च रिजल्ट पर बहुत सारी कंपनियां सामने आ जाएंगी जो आपको अगरबत्ती पैकिंग का काम देंगी। आप इन कंपनियों को आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं।
पेंसिल पैकिंग का काम (Pencil Packing Work From Home)
पेंसिल की पैकिंग करके भी महिलाएं घर बैठे पैसा कमा सकती है। इसके लिए आपको पेंसिल की कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा। फिर वह आपके पास पैकिंग का सामान और सभी पेंसिल छोड़ देंगे। आपको उन्हें पैक करना है और बाद में वापस से डिलीवर कर देना है। पेंसिल पैकिंग का काम आप गूगल के माध्यम से खोज सकते हैं। इसके साथ ही पेंसिल पैकिंग करके आप आसनी से दिन के ₹800 से ₹1,000 रुपए कमा पाएंगी।
आशा करता हूँ की घर बैठे पैकिंग का काम करने और उससे पैसा कमाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मैंने आपको दे दी है, अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
पैकिंग का काम ढूंढने के दो तरीके हैं एक ऑनलाइन तरीका है। जिसमें आपको गूगल पर लिस्टेड पैकिंग कंपनियों को कॉल करना है। फिर उनसे पैकिंग के काम के बारे में पूछना है। वहीं दूसरा तरीका ऑफलाइन है। जिसमें आपको अपने आसपास के लोकल कंपनियों में जाना है। वहां पर पैकिंग के लिए अगर कोई काम है तो उनसे पूछना है।
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली मुख्य कंपनियां indiamart, flipkart, amazon, naukri.com, indeed jobs.com, olx इत्यादि हैं। लेकिन इसके अलावा आप डायरेक्ट गूगल पर पैकिंग का काम सर्च करें। फिर आपको ढेर सारी कंपनियां उनके कांटेक्ट नंबर तथा वेबसाइट के साथ दिखेंगी। आप कॉल करके ये वेबसाइट पर फॉर्म भरकर घर बैठे पैकिंग के काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको कंपनी को कॉल करना होगा। फिर उनसे पैकिंग के काम के बारे में कहना होगा। अगर वह कंपनी आपके पैकिंग का काम दे देती है तो आपको उन्हें अपना एड्रेस दे देना है। फिर वह आपके बताए गए एड्रेस पर अपना पैकिंग का सारा सामान भिजवा देगी। इसके बाद आपके पैकिंग करके वह सामान वापस उसी कंपनी को भेज देना है। कंपनी का सामान लाने और वापिस जाने का खर्चा कंपनी या आपका होगा यह आपको पहले ही कंपनी से बात करके डिसाइड कर लेना है।
Yes
23
Kajal
Sir good morning please sir mere village and City me koi work na hone ke karan mujhe job chahiye kya mil sakata hai
Han bilkul agar aap ghar baithe packing ka kaam karna cahate ho to uske liye upar post me sabkuch detail me bataya gaya hai. iske sath sath aap ghar baithe data entry job bhi kar sakte ho.
Sir good morning.sir mujhe Kam ki jarurat ha please mujhe Delhi gajipur village ma packing ki job mil sakti ha sir
Sachin ka kam chahie
अनोखा गांव मोड पुजारी मार्केट
Hi my name is I am not educated and only 8th pass
प्लीज आप हमें काम दे दो
Please sir mere village me koi packing ka kam do
Sir Kam milega please
Sir kama milega
Sir Kam milega please batao koi bhi
Hamare Gau mai roj garh nhi hai isliye mujhe in k liye home work job chai sir
Sir mere yha packing ke liye bhejiye saman