Google Opinion Rewards App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपने अब तक बहुत सारे Earning Apps का इस्तेमाल किया होगा। आज के समय में ऐसे बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप्स मौजूद हैं जिनपर आप बस कुछ सिंपल से टास्क जैसे सर्वे आदि कम्पलीट करके रियल मनी कमा सकते हो। लेकिन उनमे से काफ़ी सारे ऐप्स फेक होते हैं जो सिर्फ़ आपका समय बर्बाद करते हैं। अगर आप कोई भरोसेमंद अर्निंग ऐप ढूंड रहे हो तो गूगल के इस Google Opinion Rewards App का इस्तेमाल कर सकते हो जहाँ पर आप बस कुछ आसान से सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हो।
Google Opinion Rewards App क्या है?
Google Opinion Rewards एक लॉयलिटी प्रोग्राम है जिसको गूगल ने बनाया है। यहाँ पर आप सर्वे में भाग ले सकते हो और आसान से सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हो। Google Opinion Rewards App में सर्वे कम्पलीट करने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिनको आप गूगल प्ले क्रेडिट में रिडीम कर सकते हो। यह ऐप गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और इसको आप सर्वे कम्पलीट करके पैसे कमाने वाली ऐप भी बोल सकते हो। इस ऐप को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और प्लेस्टोर पर इसकी 4.2 स्टार की रेटिंग है।
यह एप्लीकेशन गूगल सर्वे टीम के द्वारा बनाया गया है, जिसमे आपसे कुछ आसान से सवाल जैसे की आपका पसंदीदा आइसक्रीम कौनसा है? या फिर आपका पसंदीदा लोगो (Logo) या कलर क्या है? आदि पूछे जाते हैं जिनका इस्तेमाल गूगल अपने प्रोडक्ट को बहतर बनाने के लिए करता है और सही जवाब देने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी प्रोडक्ट या एप्लीकेशन को ख़रीदने में कर सकते हैं।
अगर आप सर्वे कम्पलीट करके, गेम खेलकर, वीडियो देखकर या फिर किसी भी तरह के आसान से टास्क कम्पलीट करके घर बैठे मोबाइल से रियल मनी कमाना चाहते हो और अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हो तो Zupee, WinZO, Probo App जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Google Opinion Rewards App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और नीचे दिख रहे Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Google Opinion Rewards लिखकर सर्च करें फिर सामने दिख रहे Install ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके फ़ोन में ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
अब Google Opinion Rewards App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा मतलब की जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Google Opinion Rewards App में अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले Google Opinion Rewards App को ओपन करें और Get Started पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके फ़ोन में लॉगिन सभी जीमेल आईडी आपको दिखेगी, आपको जिस से भी अकाउंट बनाना है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद Continue As के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर नोटिफिकेशन Allow कर दें।
- इस ऐप में आपको आपकी लोकेशन और अन्य डाटा के हिसाब से सर्वे मिलिंगे जिसके लिए आपको पहले कुछ परमिशन अलाउ करने होंगे।
- अब Earn more rewards सेक्शन में Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोबारा Continue पर क्लिक करे और फिर Turn On के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Done या Back करके दोबारा Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोबारा Continue करें और While Using The App पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और आपको Survey मिलने शुरू हो जाएंगे।
- पैसा कमाना शुरू करने के लिए बाद आपको Survey Eligibility को और ON करना है।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Google Opinion Rewards App में Survey Eligibility को कैसे ऑन करें?
Google Opinion Rewards ऐप में Survey eligibility On करने के बाद आपको हर रोज सर्वे मिलने शुरू हो जाएंगे और इसी में आपका अकाउंट गूगल प्ले स्टोर पेमेंट सिस्टम से भी जुड़ जाएगा, इसलिए अकाउंट बनाने के बाद यह प्रोसेस भी पूरी करनी जरूरी है।
- इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें।
- इसके बाद तीन लाइन (Menu ऑप्शन) पर क्लिक करें।
- इसके बाद Survey Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Add Payment Account में दिख रहे, Add Option पर क्लिक करें।
- इसके बाद Receive Location Based Tasks के नीचे दिख रहे Allow ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Allow All The Time पर क्लिक करके Back आ जाएं।
- इसके बाद Add Language Preference के नीचे दिख रहे Add ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Hindi & English दोनों भाषाओं को सिलेक्ट कर लें।
- इसके बाद Done ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद Survey eligibility On हो जाएगी और आपको ज्यादा सर्वे मिलने लगेंगे, और आपकी कमाई ज्यादा होगी।
Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे कमाए?
Google Opinion Rewards ऐप से Survey कंप्लीट करके रोज पैसे कमाए जा सकते हैं, और अगर आप अपनी पॉकेट मनी या आम खर्चों के लिए पैसे कमाने का तरीका खोज रहे है, तो इस तरीके को जरूर अपनाएं:-
- सर्वे करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऐप Open करें।
- इसके बाद सामने सभी उपलब्ध सर्वे दिखेंगे, आप Answer Survey पर क्लिक करें।
- इसके बाद Ok Got It पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी सवालों के सही सही जवाब देते जाएं और Next पर क्लिक करते रहें।
- अंतिम सवाल का जवाब देकर Done कर दें।
- इसके बाद आपको Survey का पैसा मिल जाएगा।
Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे निकालें?
आपको पहले बताया गया है कि Google Opinion Rewards ऐप में आपको सबसे पहले Survey eligibility On करनी होगी, इसमें आपको Add Payment Account में जाकर Add पर क्लिक करना है, इससे आपका अकाउंट Google Play Store से जुड़ जाएगा, इसके बाद जब आप Google Opinion Rewards ऐप से पैसे कमाएंगे वह आपके Google Play Balance में आ जाएगा। इसके बाद आप कोई मूवी या ऐप खरीदने, किसी भी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने, In-app Purchases यानी ऐप में मौजूद कोर्स या कुछ अन्य चीजें खरीदने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल कर पाएंगे।
भारत में आप Google Opinion Rewards App से कमाए हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते। लेकिन अन्य कुछ देशों में Google Opinion Rewards App की मदद से कमाए हुए पैसों को PayPal के माध्यम से निकाल सकते हैं।
Google Opinion Rewards App is Real or Fake?
Google Opinion Rewards पैसे कमाने की एक Real एप्लीकेशन है, और Google का Product होने के कारण आप इस ऐप को भरोसे के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसमें आप सभी जरूरी परमिशन और सेटिंग्स को On करके रखें, जिनके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है, इसके अलावा कई सर्वे में कुछ सवाल Repeat होते हैं, जिनका सही और एक ही जवाब देना जरूरी है, ताकि आपको सर्वे मिलने बंद ना हो।
Google Opinion Rewards App से पैसे कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- Google Assistant ऐप को Install करके Setup करके रखे।
- अपने मोबाइल की Location हमेशा On रखें।
- नोटिफिकेशन हमेशा On रखें, इससे आपको नए Survey उपलब्ध होने पर तुरंत पता चल जाएगा।
- Survey कुछ घंटों या मिनटों के लिए उपलब्ध होते है, इसलिए Survey आते ही कंप्लीट कर दें।
- Google Opinion Rewards ऐप की सभी Permission हमेशा On रखें।
- सभी सर्वे का सही सही जवाब देकर कंप्लीट करे, ताकि आप पर भरोसा बना रहे और आपको ज्यादा सर्वे मिलें।
उम्मीद है कि आपको Google Opinion Rewards App से जुड़ा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसके अलावा अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट जरुर करें, और पैसे कमाने से जुड़ी अधिक जानकारी और ऐप्स के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें धन्यवाद।
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के और भी तरीक़े हैं, अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;