कंप्यूटर या लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए? (13 शानदार तरीक़े)
आज के समय में सस्ती कीमतों में कंप्यूटर/लैपटॉप मार्केट में मौजूद है, इसलिए अब लगभग अधिकतर घरों में लैपटॉप आसानी से दिखाई पड़ जाते हैं। लेकिन अब आप अपने लैपटॉप की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।
अधिकतर लोग अपने लैपटॉप को फिल्म देखने के लिए या फिर पढ़ाई करने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। परंतु यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको यह पोस्ट लास्ट तक ध्यान से पढ़ना चाहिए। आज में आपको 13 तरीक़े बताने वाला हूँ लैपटॉप से कमाई करने के।
कंप्यूटर/लैपटॉप से पैसा कमाने के 13 तरीक़े
यदि आपको कंप्यूटर/लैपटॉप की बेसिक जानकारी है, तो आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, लैपटॉप से ऑनलाइन इनकम करने के बहुत सारे तरीके हैं। हालांकि मैं आपको कोई भी ऐसा तरीका नहीं बताऊंगा, जिसमें आपका समय भी बर्बाद हो और आपको कोई भी पेमेंट ना मिले। बस आपके पास एक ठीक ठाक चलने वाला लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट (UPI ID) होना चाहिए पेमेंट लेने के लिए।
1. फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग का मतलब होता है घर बैठे अपनी स्किल का इस्तेमाल करके पैसा कमाना। यह स्किल कोई भी हो सकती है जैसे कि अगर आपको लोगो बनाना आता है, या वेबसाइट बनानी आती है या फिर आप अच्छे आर्टिकल लिख सकते हो, या फिर कोई भी वो काम जिसमे आप माहिर हो उस काम को आप ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए करके पैसे कमा सकते हो।
आपको बस किसी भी बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म जैसे Fiverr, Upwork, या Freelancer की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना है, उसके बाद अपने स्किल से संबंधित GIG बनानी है फिर यहाँ से आपको क्लाइंट मिलने शुरू हो जायेंगे जिनके लिए आप काम कर सकते हो और अपने स्किल को बेचकर पैसे कमा सकते हो।
पूरी डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग एक बढ़िया तरीक़ा है क्युकी लैपटॉप की मदद से आप अपने बहुत से कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते हो। जैसे वेब डेवलपमेंट का कार्य में आपको लैपटॉप की जरूरत होती है, अगर आपको यह कार्य नहीं आता है तो आप ऑनलाइन कुछ महीनों में सीख भी सकते हो और उसके बाद अपने सर्विसेज को बेचकर लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन कमाई कर सकते हो।
2. एफिलिएट मार्केटिंग
कंप्यूटर या लैपटॉप से घर बैठे पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बेहतरीन तरीका है। यह एक कम मेहनत वाला काम है, लेकिन इसमें आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी या वेबसाइट के प्रोडक्ट्स का ऑनलाइन प्रमोशन करना होता है। इसके लिए आपको कंपनी द्वारा एक एफिलिएट लिंक दिया जाता है।
जब भी कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस बिक्री पर एक निश्चित कमीशन मिलता है। जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स आप अपने एफिलिएट लिंक से बेचते हैं, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होती है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी प्रोडक्ट पर 5% कमीशन है और उसकी कीमत ₹20,000 है, तो आपके एफिलिएट लिंक से जब उस प्रोडक्ट की बिक्री होगी, तो आपको ₹1,000 का कमीशन मिलेगा।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप शुरुवात में Flipkart, Amazon, CJ Affiliate, और GoDaddy जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हो और इनपर मौजूद प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो। अपने एफ़िलिएट लिंक को शेयर करने के लिए या उससे ज़्यादा से ज़्यादा सेल निकालने के लिए आप सोशल मीडिया ग्रुप या पेज की सहायता ले सकते हो या फिर अपना ख़ुद का कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बना सकते हो और उसपर एफ़िलिएट लिंक को प्रमोट करके कमाई कर सकते हो।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
3. वीडियो एडिटिंग
भारत में लोग टेक्स्ट पढ़ने से ज़्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं, यूट्यूब एंड इंस्टाग्राम का इस तरह पॉपुलर होना इस बात का सबूत है। साथ ही आज कल डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों को भी वीडियो कंटेंट की जरूरत होती है। और एक अच्छी वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है।
अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग की स्किल है तो आप अपने लैपटॉप से अच्छी कमाई कर सकते हो। वीडियो एडिट करने के लिए आप अपने लैपटॉप में Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro, या DaVinci Resolve जैसे सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हो, अगर आपको एडिटिंग नहीं आती है तो भी कुछ महीनों में ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से फ़्री में सीख सकते हो।
वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद आप Fiverr, Upwork, और Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर जाकर अपनी एडिटिंग सर्विसेज को ऑफर कर सकते हो। इसके अलावा, यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी वीडियो एडिटिंग के लिए डायरेक्ट संपर्क कर सकते हो। एक छोटे वीडियो को एडिट करने के लिए ₹1000 से ₹5000 तक आप आसानी से चार्ज सकते हो।
4. ग्राफ़िक डिजाइनिंग
अगर आपके पास डिज़ाइनिंग स्किल्स हैं, तो आप लोगो, बैनर, पोस्टर, और सोशल मीडिया ग्राफिक्स डिज़ाइन करके अच्छी कमाई कर सकते हो। इसके लिए आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी, आप अपने लैपटॉप में Adobe Photoshop या Illustrator जैसे सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके शानदार ग्राफ़िक्स डिज़ाइन कर सकते हो।
आप अपनी सर्विसेज Fiverr, Upwork, या Freelancer जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर बेच सकते हो। या फिर सोशल मीडिया की मदद से अपने लिए डायरेक्ट क्लाइंट भी धुंड सकते हो। उदाहरण के लिए, अगर आप एक डिज़ाइन के ₹1000 चार्ज करते हो और दिन में 3-4 डिज़ाइन के ऑर्डर मिल जाते हैं, तो आप आसानी से ₹3000 से ₹4000 प्रतिदिन कमा सकते हो।
Behance और Dribbble जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप अपना पोर्टफोलियो दिखाकर भी अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और यहाँ से एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो। अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग करना नहीं आता है तो आप कुछ महीनों में ऑनलाइन फ्री में या फिर कोई छोटा मोटा कोर्स लेकर सीख भी सकते हो।
5. ब्लागिंग
ब्लॉगिंग कंप्यूटर या लैपटॉप से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है, जिसे आप बेहद कम पैसों में या फ्री में भी शुरू कर सकते हो। जी हाँ, आप फ्री में गूगल के प्लेटफॉर्म blogger.com पर ब्लॉग क्रिएट कर सकते हो या फिर वर्डप्रेस पर प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हो।
आपको जिस भी टॉपिक की अच्छी समझ है उसपर एक ब्लॉग बनाना है और नियमित रूप से हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल आर्टिकल पब्लिश करना है। अब जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक (Visitors) आना शुरू होगा उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के Ads लगाकर, एफ़िलिएट मार्केटिंग करके या स्पॉन्सर्ड पोस्ट जैसे कई अन्य तरीकों से कमाई कर सकते हो।
उदाहरण के तौर पर आप हमारे CASH कमाए ब्लॉग को देख सकते हो जहाँ हम ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीक़े साझा करते हैं और एडसेंस के ज़रिये कमाई करते हैं, इसी तरह आप भी लैपटॉप से ब्लॉगिंग के ज़रिये अच्छे पैसे कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए आपको इन दो पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए;
6. यूट्यूब चैनल
आज के समय में यूट्यूब के बारे में सब जानते हैं और यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया साधन है। आप अपने लैपटॉप की मदद से वीडियो एडिट वगेरा करके एक शानदार वीडियो तैयार कर सकते हो और यूट्यूब पर अपलोड करके इनकम कर सकते हो।
यूट्यूब पर आप अपना चेहरा दिखाकर भी वीडियो बना सकते हो या फिर बिना चेहरे के भी वीडियो क्रिएट कर सकते हो। ऐसे बहुत सारे टॉपिक है, जिन पर यूट्यूब चैनल बनाया जा सकता है। यदि आप इंटरेस्टिंग और इनफॉर्मेटिव कंटेंट शेयर करते हो, तो जल्द से जल्द आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ जायेंगे, जिससे आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए कुछ ही महीने में तैयार हो जाएगा और आपकी इनकम शुरू हो जाएगी।
यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करना होगा। इसके लिए आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए। फिर आपके वीडियो पर Ads आना शुरू हो जायेंगे जिससे आपकी कमाई होगी। इसके अलावा आप एफ़िलिएट मार्केटिंग या ब्रांड प्रमोशन से भी यूट्यूब से कमाई कर पाओगे।
पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
7. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
अगर आपको कोडिंग वगेरा की थोड़ी बहुत नॉलेज है या फिर इंटरेस्ट है तो लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट भी काफ़ी बढ़िया तरीक़ा है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में आप वेब एप्लिकेशन, मोबाइल एप्लिकेशन या डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर आदि बना सकते हो। इसके लिए Python, Java, C++ या JavaScript जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं की जानकारी आपको होनी चाहिए। अगर नहीं है तो आप ऑनलाइन सीख भी सकते हो।
आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Upwork, Freelancer, या Fiverr पर जाकर अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और फिर क्लाइंट की जरूरत के हिसाब से उसके लिए सॉफ्टवेयर बनाकर अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हो। इसके अलावा आप अपने ऐप्स को Google Play Store या Apple App Store पर लांच कर सकते हो और ज़्यादा से ज़्यादा डाउनलोड करवाकर विज्ञापन या पेड सब्सक्रिप्शन जैसे तरीकों से भी कमाई कर सकते हो।
8. डाटा एंट्री जॉब
देश में बहुत से बिजनेस डिजिटल रूप से काम कर रहे हैं। कई बिजनेस को अपना रिकॉर्ड मेंटेन रखने के लिए डाटा एंट्री करवाने की आवश्यकता होती है। ऐसे में वह लोग ऑनलाइन घर बैठे डाटा एंट्री का काम या फिर ऑफिस में आकर डाटा एंट्री करने का काम ऑफर करते हैं।
इसमें आपको कंपनी के द्वारा जो डेटा दिया जाता है, उसे एक्सेल शीट में बिल्कुल सही सही इंटर करना होता है। इस काम के लिए आपकी टाइपिंग करने की स्पीड अच्छी होनी चाहिए और आपको हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग करना आना चाहिए। साथ ही इसमें आपको एक लैपटॉप की भी जरूरत पड़ती है।
अगर आपको लैपटॉप, सॉफ्टवेयर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी है तो आप लैपटॉप से डटा एंट्री का काम करके घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हो। काम ढूंडने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म जैसे Upwork, Freelancer, या Fiverr की भी मदद ले सकते हो।
अधिक जानकारी के लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
9. डोमेन फ्लिपिंग
घर बैठे ऑनलाइन डोमेन फ्लिपिंग करके भी पैसा कमाया जा सकता है। इसमें आपको कम कीमत में डोमेन नेम को खरीदना होता है और उसे ज्यादा कीमत पर बेचना होता है। डोमेन नेम मतलब जैसे cashkamaye.com, google.com आदि। इस काम में आपको ऐसे ही डोमेन को खरीदना होता है जो आगे चलकर किसी व्यक्ति या कंपनी के द्वारा मोटी रकम में ख़रीदे जा सकते हैं।
आपकी नजर में ऐसा कोई डोमेन है, जो अभी तक बुक नहीं किया गया है और आपको लगता है की उसकी आगे अच्छी कीमत मिल सकती है तो आप उसे बुक कर सकते हैं। अगर बाद में किसी भी इंसान या कंपनी को उसे खरीदना होगा तो वह लाखों रुपए देकर के भी आपसे उस डोमेन को ख़रीदेगा।
डोमेन ख़रीदने और बेचने के लिए आप Godaddy, Flippa, Sedo या Namecheap जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हो। आपको जानकार हैरानी होगी की साल 2010 में Insurance.com डोमेन को लगभग 295 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया था।
10. ऑनलाइन सर्वे करके
ऑनलाइन सर्वे में आप अपना ओपिनियन देकर पैसा कमा सकते हो। बहुत सी कंपनियां यह जानना चाहती हैं की, कस्टमर उनकी सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचते हैं और इसलिए वह समय-समय पर ऑनलाइन सर्वे का आयोजन करवाती हैं जिसके लिए वह किसी थर्ड पार्टी सर्वे वेबसाइट से कांटैक्ट करती हैं।
ऑनलाइन सर्वे कम्पलीट करके पैसा कमाने के लिए आप Swagbucks, InboxDollars या Toluna जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको बस इन वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होता है और फिर दिए गए सर्वे को एक एक करके ठीक से पूरा करना होता है, उसके बाद आपको हर सर्वे के अनुसार अलग अलग अमाउंट दिया जाता है। एक सर्वे को पूरा करने में लगभग 10 से 15 मिनट ही लगते हैं।
आप घर बैठे ऑनलाइन अपने लैपटॉप से आसानी से सर्वे कम्पलीट कर सकते हो और कमाई कर सकते हो। लेकिन याद रहे की सर्वे कम्पलीट करके आप थोड़े बहुत अपने खर्चे लायक़ पैसे कमा सकते हो कोई बहुत ज़्यादा लाखो रुपये इस तरीक़े से नहीं कमा सकते।
आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी सर्वे कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। उसके लिए आप OK Money, Attapoll या FeaturePoints जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
11. वर्चुअल अस्सिटेंट बनकर
वर्चुअल असिस्टेंट का मतलब है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए ऑनलाइन घर बैठे असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं। आप अपने लैपटॉप से कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते हैं बस कुछ स्किल सीखने की जरूरत होगी। वर्चुअल अस्सिटेंट के इस काम में सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डाटा एंट्री, कॉल शेड्यूलिंग, ईमेल मैनेजमेंट, प्रूफ्ररिडिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग और पीआर जैसे काम शामिल होते हैं।
वर्चुअल अस्सिटेंट बनकर एक से ज्यादा क्लाइंट के साथ काम कर सकते हैं, जिससे ज्यादा कमाई हो सकती है। काम पाने के लिए आप Zirtual, Belay और Woodbows जैसी वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं और जॉब ढूंढ सकते हैं। इसका आलवा आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म जैसे Fiverr या Upwork पर जाकर भी अपनी वर्चुअल असिस्टेंट की सर्विसेज को ऑफर कर सकते हो और वहाँ से क्लाइंट लेकर ऑनलाइन लैपटॉप की मदद से कमाई कर सकते हो।
12. ऑनलाइन पढ़ाकर
यदि आप एजुकेशन में रुचि रखते हैं और आपके अंदर टीचिंग का हुनर है, तो अपने लैपटॉप की मदद से आप ऑलनाइन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए सबसे पहले यह पता करें की आपको कौन से सब्जेक्ट में ज्यादा इंटरेस्ट है। और उसके बाद अपनी टारगेट ऑडियंस को निश्चित करें जो की स्कूल जाने वाले बच्चे हो सकते हैं या फिर कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी हो सकते हैं या फिर कोई प्रोफेशनल हो सकता है या फिर ऐसा कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो ट्यूशन लेना चाहता है।
इसके बाद आप अपने विद्यार्थियों को पढ़ाना शुरू कर सकते हैं, इस काम को शुरू करने के लिए Vedantu.com, Unacademy, Chegg India इत्यादि बेहतरीन प्लेटफार्म हैं। आप चाहो तो खुद का कोर्स बनाकर उसको भी ऑनलाइन सेल कर सकते हो और एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो।
13. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर
अगर आपकी कोई दुकान है या फिर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट है जिसको आप बेचना चाहते हो तो लैपटॉप से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। यह प्रोडक्ट्स आपके खुद के बनाए हुए हो भी सकते हैं या फिर आप थोक में खरीदकर भी उन्हें बेच सकते हो।
अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए आपको ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे कि Amazon, Flipkart, या Meesho पर जाकर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद अपने सभी प्रोडक्ट को एक एक करके लिस्ट करना होगा। इस सब प्रोसेस में आपको GST Number, Pan Card आदि की जरूरत पढ़ सकती है।
अब जैसे ही कोई यूजर इन साइट्स से आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर करेगा तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसके बाद आपको ऑर्डर पैक करके डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से यूजर के एड्रेस पर डिलीवर कर देना है। उसके बाद इन वेबसाइट्स से आप अपनी पेमेंट प्राप्त कर सकते हो।
Amazon के अनुसार गुजरात से मात्र 20 साल के रवि Amazon पर राखी बेचकर महीने का लाखों रुपए कमाते हैं।
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से बढ़िया कमाई कर सकते हो। अगर आपको कोई और बढ़िया तरीक़ा पता है लैपटॉप से पैसे कमाने का तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए साथ ही कोई सवाल हो तो वो भी पूछ सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ और भी तरीक़े हैं जैसे;