महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (ऑनलाइन/ऑफलाइन 20 आसान तरीक़े)
इस पोस्ट में मैंने 20 ऐसे आसान काम बताए हैं जिनको हाउसवाइफ, कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां, ऑफिस में जॉब करने वाली लेडीज या फिर कोई भी महिला या पुरुष कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीक़े बताए हैं आपको जो भी सूटेबल लगे आप उसको कर सकते हो और घर बैठे अपनी इनकम स्टार्ट कर सकते हो।
एक महिला के तौर पर आपके भी कुछ सपने होते होंगे, जिसे आप पूरा करना चाहती होंगी, परंतु परिवार की खराब आर्थिक सिचुएशन की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाती होगी या फिर आप अपने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करना चाहती होगी, परंतु आपकी मजबूरी यह होगी कि, आप घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकती है।
परंतु अब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि, पैसे कमाने के लिए आपको घर से बाहर जाना होगा। क्योंकि इंटरनेट ने घर बैठे पैसे कमाने के रास्ते खोल दिए हैं। आइए डिटेल में एक एक करके सभी तरीकों को जानते हैं।
महिलाओं के लिए घर बैठे पैसा कमाने के तरीक़े
महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहती हो तो उसके लिए आपको एक भी रुपये इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है, बस आपको महनत करनी पड़ेगी, स्किल सीखने पड़िंगे और फिर आप अपनी ऑनलाइन इनकम स्टार्ट कर पाओगे। बस आपको एक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी, पैसा रिसीव करने के लिए।
1. ब्लॉगिंग करें
आज के समय में ब्लॉगिंग शिक्षित महिलाओं के लिए पैसे कमाने का ऐसा जरिया है जिससे वे घर बैठे काम करके अपने मनपसन्द टॉपिक पर दुनिया भर के लोगों के साथ जानकारी शेयर करके ऑनलाइन पैसा कमा सकती हैं।
एक ब्लॉग बनाने के बाद लगभग 6 से 7 महीने लगातार उसपर हाई क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करने के बाद महिलाएं ब्लॉग से अपनी पहली कमाई प्राप्त करके महीने के हजारों या लाखों रूपये तक घर बैठे कमा सकती हैं।
जी हाँ, आपको बस जिस भी टॉपिक की अच्छी जानकारी है उस से संबंधित एक ब्लॉग, ब्लॉगर (Free) या वर्डप्रेस (Paid) पर बना सकते हो, और फिर जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर विजिटर आना शुरू होंगे आप एडवर्टाइजमेंट (गूगल एडसेंस), एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट, स्पॉन्सरशिप इत्यादि से अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाओगे।
जैसे की आप यह आर्टिकल हमारे CASH कमाए ब्लॉग पर पढ़ रहे हो, तो हम भी ब्लॉगिंग के माध्यम से ही पैसे कमाते हैं। और क्या आपको पता है CheggIndia के अनुसार इंडिया के टॉप ब्लॉगर अमित अग्रवाल ब्लॉगिंग से हर महीने लगभग $80,000 (65 लाख) रुपए कमाते हैं।
2. यूट्यूब चैनल बनाये
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए महिलाएं अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकती हैं। यूट्यूब चैनल पर आपको जिस टॉपिक में इंटरेस्ट है जैसे की आप अच्छा खाना बना लेते हो या अच्छी सिलाई बुनाई कर लेते हो तो उससे संबंधित वीडियो बनाकर के अपलोड करना चालू करना है और रेगुलर वीडियो पब्लिश करना है।
फिर धीरे धीरे आपके वीडियोज पर व्यूज़ आना शुरू हो जायेंगे, 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पिछले 1 साल में पूरा होने के बाद आप अपने चैनल को मॉनिटाइज करके उससे पैसा कमाना शुरू कर पाओगे।
यूट्यूब से वीडियो एडवर्टाइजमेंट के अलावा स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन करके भी आप पैसे कमा सकते हो। डिटेल में जानने के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
उदाहरण के तौर पर आप Nisha Madhulika जी के चैनल को देख सकते हो, यह यूट्यूब पर कुकिंग से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं और यूट्यूब से महीने का लगभग 20 लाख रुपये कमाती हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
3. फ्रीलांसिंग करें
अगर आपके अंदर कोई स्किल है जैसे आप आर्टिकल लिख सकते हो, लोगो डिज़ाइन कर सकते हो, वीडियो एडिटिंग या वेबसाइट बनाना या फिर कोई भी काम जो आपको आता है, तो आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के माध्यम से भी घर बैठे पैसा कमा सकते हो।
घर बैठे फ्रीलांसिंग का काम पाने के लिए आपको Fiverr, Freelancer, Upwork, Guru जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और फिर अपने स्किल से संबंधित जानकारी अपनी प्रोफाइल पर डालनी है।
फिर आपको यहाँ से क्लाइंट मिलने शुरू हो जायेंगे, आपको दिए गए समय के अंदर क्लाइंट का काम पूरा करके देना होता है जिसके बदले आपको आपका तय किया गया अमाउंट क्लाइंट द्वारा Pay कर दिया जाता है।
आज भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो फ्रीलांसिंग से ही घर बैठे लाखो कमा रहे हैं। आप अपने स्मार्टफोन से ही फ्रीलांसिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
4. एफिलिएट मार्केटिंग
कंपनी अपनी सर्विस/प्रोडक्ट को बेचने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है और लोगों को प्रति सेल्स पर पैसा देती है। आपके यदि किसी सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर है, तो आप उस प्लेटफार्म पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकती हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए Amazon, Flipkart, Godaddy या दूसरी सर्विस/प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन करें और फिर Affiliate Link को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
यदि आपके लिंक पर क्लिक करके उस सर्विस/प्रोडक्ट को खरीदा जाएगा, तो आपको हर सेल्स पर कमीशन मिलेगा। आप ऐफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए WhatsApp एवं टेलीग्राम ग्रुप्स का भी सहारा ले सकती हो। या फिर अपना ब्लॉग / यूट्यूब चैनल से भी एफ़िलिएट मार्केटिंग कर सकते हो।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
5. डाटा एंट्री करके
डाटा एंट्री एक ऐसा ऑनलाइन वर्क है जिसमें किसी कम्पनी/क्लाइंट के द्वारा आपको Data दिया जाता है, जिसे आपको सॉफ्टवेयर में दर्ज करना होता है और वापस उन्हें ईमेल या दूसरे माध्यम से सेंड कर देना होता है।
रोजाना 2 से 3 घंटे घर बैठे डाटा एंट्री का काम करके आप महीने में 11 से ₹12000 आसानी से कमा सकती है। लीगल डाटा एंट्री का काम पाने के लिए Fiverr, Upwork, Guru जैसी वेबसाइट पर आप जा सकती है।
ऑनलाइन डेटा एंट्री का काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हो और घर बैठे पैसा कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।
ध्यान रहे: डाटा एंट्री के नाम पर बहुत से फर्जीवाडे भी होते है। इसलिए कोई डाटा एंट्री का काम देने के बदले में आपसे पहले पैसे जमा करने की डिमांड करे, तो ऐसे लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें।
6. डिजिटल मार्केटिंग से
इंटरनेट पर आधारित सर्विस का इस्तेमाल देश में बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा किया जा रहा है। यही कारण है कि, ब्रांड भी अब ऑनलाइन अपनी Service/Product का प्रमोशन करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की सहायता ले रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आपको ब्रांड की मार्केटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से करनी होती है।
डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको कंटेंट क्रिएशन, डाटा एनालिसिस, डिजाइनिंग स्किल, कम्युनिकेशन स्किल की जानकारी होनी चाहिए। Housewife के तौर पर डिजिटल मार्केटिंग का काम यदि आप करती है तो हर महीने 50,000 से भी अधिक रुपए आप कमा सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग को फ्री में सीखने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हो, और फिर बाद में फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और घर बैठे पैसा कमा सकते हो।
7. फ्रीलान्स HR मैनेजर बनकर
शिक्षित महिलायें आज घर पर रहकर Freelance HR Manager के तौर पर भी काम कर सकती हैं, क्योंकि ऐसी बहुत सी कंपनी हैं, जो सही कर्मचारियों को नियुक्त करने में सहायता पाने के लिए Freelancer Hr Female को नौकरी पर रखती है।
Human Resource Management के तौर पर आपका काम संभावित कैंडिडेट तक पहुंचना, उसकी प्रोफाइल की जांच करना और उन्हें शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए समय तय करना होता है। फ्रीलांसर एचआर मैनेजर जॉब के लिए आप ऑनलाइन vacancy देख सकते हो और ऑनलाइन ही apply कर सकते हो। नौकरी मिलने के बाद आप यह काम घर बैठे ही कर पाओगी आपको किसी ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं है।
8. ऑनलाइन सर्वे
इस काम के अंतर्गत Survey Company यूजर को किसी सर्विस या प्रोडक्ट के लिए आंकड़े का काम देती है। सर्वे की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है और कंपनी इसके लिए आपको अच्छा पैसा भी देती है।
तो अगर एक हाउसवाइफ के तौर पर आप ऑनलाइन सर्वे करके घर बैठे पैसा कमाना चाहती हैं, तो Swagbucks, OK Money, Attapoll और FeaturePoints जैसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन हैं जिससे आप सर्वे का काम हासिल कर सकती हैं।
घर बैठे काम करके पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन सर्वे करना महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इस काम से आप बहुत ज़्यादा पैसा नहीं कमा पाओगे, यह काम आसान है और पैसा जल्दी मिलता है इसलिए महीने का लगभग 5 से 15 हज़ार तक ही कमा सकते हो।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Paytm, Loco या Rupiyo App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
9. ऑनलाइन ट्रेडिंग
Share Market की अच्छी जानकारी रखने वाली महिलाएं Groww, 5paisa, Angelone जैसी एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकती हैं और घर बैठे हजारों से लेकर लाखों रुपए रोज कमा सकती है, क्योंकि ट्रेडिंग में इतनी पावर होती है कि, यह आपको कम समय में अमीर बना सकता है।
ट्रेडिंग में आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदकर, फिर उस शेयर का प्राइस बढ़ने पर थोड़ी ही देर में बेचना होता है। यह काम आप अपने फ़ोन से भी कर सकते हो, शुरुवात में निवेश के लिए आपको थोड़े बहुत रुपये की जरूरत होगी।
लेकिन अगर आपको स्टॉक मार्केट की जानकारी है तभी इस काम को करें, आप चाहो तो यूट्यूब पर Pushkar Raj Thakur या IITian Trader के चैनल पर जाकर ट्रेडिंग सीख भी सकते हो।
ध्यान रहे की स्टॉक मार्केट में ट्रेड करना जोखिमभरा हो सकता है, इसमें आपका भारी नुक़सान भी हो सकता है। इसलिए सोच समझकर ट्रेडिंग करें।
10. ऑनलाइन सेलर बनें
अगर आपके पास कोई भी एस प्रोडक्ट है जिसको आप लोगो को बेच सकते हो, फिर चाहे वो हैंडमेड ही क्यों ना हो, आप उसको ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हो। Flipkart, Amazon या Meesho जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर देश की लाखों महिलाएं ऑनलाइन सप्लायर बनकर अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा रही है।
आप भी इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अपना सेलर अकाउंट बना सकती है और अकाउंट Approved होने के बाद अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए अपने ऑनलाइन स्टोर में ऐड कर सकती हैं। आपको यहां पर पहले से ही करोड़ों कस्टमर मिल जाते हैं। जैसे ही आपको ऑर्डर मिलता है, आपको उसे पैक करके डिलीवरी पार्टनर के द्वारा कस्टमर के डिलीवरी एड्रेस पर पहुंचा देना होता है।
बस आगे का सारा काम वेबसाइट करती है और निश्चित दिन पूरा होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देती है। कुछ महिलाएँ तो ऑनलाइन सप्लायर बनकर महीने में 8 लाख से भी अधिक रुपए कमा रही हैं।
इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो, या फिर अगर आपको जल्दी पैसे कमाने हैं तो आप बेस्ट मनी ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App आदि को भी ट्राय कर सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
चलिए अब जानते हैं महिलाओं के लिए घर बैठे ऑफलाइन पैसे कमाने के कोन कोन से तरीक़े हैं?
महिलाएं घर बैठे ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए?
ऑफलाइन पैसे कमाने के लिए भी ऐसे बहुत से काम हैं जिनको महिलाएं अपने घर से ही कर सकती हैं, कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन कुछ कामो में शुरुवात में आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत पढ़ सकती है, वाकी महनत तो आपको हर काम में करनी पड़ेगी। रातो रात अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है।
1. ब्यूटी पार्लर खोलें
अगर आपने Beauty Parlour का काम सीखा हुआ है, तो घर के किसी छोटे कमरे से ब्यूटी पार्लर की शुरुआत कर सकती हैं और यदि काम नहीं जानती है, तो नजदीकी ब्यूटी पार्लर में जाकर 2 से 3 महीने में ही ब्यूटी पार्लर सीख सकती हैं।
देश में शादियों के सीजन में ब्यूटी पार्लर वालों की काफी ज्यादा डिमांड होती है। इसके अलावा समय-समय पर कई फंक्शन होते रहते हैं। ऐसे में ब्यूटी पार्लर का काम चालू करने पर आपको खाली नहीं बैठना होगा।
महिलाएं ब्यूटी पार्लर के द्वारा साल के 12 महीने अच्छी कमाई कर सकती है। इसके साथ ही आप चाहे तो मेहंदी लगाने का काम भी कर सकती है। इससे आपकी कमाई डबल हो जाएगी। देश के ग्रामीण इलाकों में कई हाउसवाइफ ब्यूटी पार्लर के द्वारा अपनी जीविका चला रही है।
2. घर बैठे ट्यूशन पढ़ाएं
यदि आप एजुकेटेड हाउसवाइफ है और एजुकेशन देने में भी आपका मन लगता है, तो घर से ट्यूशन Class की शुरुआत करके कमाई आप कर सकती हैं। यह पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम करके पैसा कमाने का एक अच्छा तरीक़ा है।
अपने आसपास रहने वाले बच्चों को रोज आधा से 1 घंटा पढ़ा करके हर महीने हजारो रुपए की कमाई कर सकती है। यदि आप अच्छा पढाती है, तो Students की संख्या ज्यादा हो जाएगी, जिससे महीने की कमाई भी अधिक हो जाएगी।
3. इंश्योरेंस एजेंट बनें
Insurance Agent इंश्योरेंस प्रोडक्ट की बिक्री करता है, जोकि इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर उनकी पॉलिसी को कस्टमर की आवश्यकता के अनुसार बेचने का काम करते हैं।
इस काम के लिए हाउसवाइफ की उम्र 18 Years से अधिक होनी चाहिए और उनकी कम से कम पढाई 10वीं क्लास पास होनी चाहिए। इसके अलावा आपको IRDAI की 15 घंटे की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य होता है, ताकि आपको लाइसेंस मिल सके।
इस काम में हाउसवाइफ की कमाई कमीशन पर आधारित होती है अर्थात जितनी ज्यादा पॉलिसी आप Sale करेंगी, उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। एक इंश्योरेंस एजेंट प्रति Policy की बिक्री पर ₹1000 से लेकर के ₹2000 तक कमाती हैं। हालांकि थोड़े बहुत अपवाद हो सकते हैं।
4. घर बैठे पैकिंग का काम करके
बहुत सी हाउसवाइफ ऐसी होती है, जो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होती है। इसके बावजूद वह पैसा कमा सकती है, क्योंकि ऐसी महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम उपलब्ध होता है। शहरों से लेकर गांव में बहुत सी कंपनियों के द्वारा ऐसे मटेरियल बनाए जाते हैं, जिनकी पैकिंग के लिए उन्हें महिलाओं की आवश्यकता होती है।
आप इस काम से शुरुआत में 5 से ₹7000 कमा सकती है। यदि ज्यादा महिलाएं मिलकर के काम करती है, तो कमाई और भी ज्यादा होती है। पैकिंग का काम पाने के लिए नजदीकी पैकिंग वाली कंपनी में जाकर संपर्क करें।
यदि आपको काम मिल जाता है, तो कंपनी के द्वारा आपको पैकिंग मटेरियल दिया जाता है। आपको बस उनके आइटम को समय पर पैक करके वापस उन्हें देना होता है और महीने-महीने पेमेंट लेनी होती है।
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा? और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? इस सबकी डिटेल जानकारी के लिए आप घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
5. लाइफस्टाइल कंसलटेंट बनकर
अक्सर महिलाओं को Life Management के बारे में अच्छी जानकारी होती हैं, क्योंकि वह बच्चों और परिवार का पालन पोषण करती है। इसलिए उन्हें लाइफस्टाइल के बारे में काफी कुछ जानकारी होती है।
इन दिनों Lifestyle Consultant मार्केट में काफी तेजी आई है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग एक हेल्थी और ज्यादा आनंददायक जिंदगी जीने के तरीके की तलाश कर रहे हैं।
ऐसे में आप लाइफस्टाइल कंसलटेंट बनकर लोगों को हेल्थी लाइफस्टाइल की एडवाइस दे सकती है और उनसे कंसलटिंग के पैसे ले सकती हैं। अगर आप कंसलटिंग देने में अच्छी साबित होती है और कस्टमर की आवश्यकताओं को पूरी करती है तो इस काम के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
हालांकि गाँव में इस तरह का काम कर पाना मुश्किल है लेकिन अगर आप शहर में रहते हो तो इस काम को करने का सोच सकती हो।
6. प्रिंट ऑन डिमांड
आजकल मार्केट में आपको ऐसे कई शर्ट दिखाई पड़ते होंगे, जिन पर कुछ शानदार डिजाइन बनी होती है या किसी का नाम लिखा होता है। इस प्रकार के डिजाइन आसानी से मशीनों के द्वारा बनाई जाती है वो भी ऑन ऑर्डर! मतलब की आपको कस्टमर का ऑर्डर आने के बाद ही उसके हिसाब से डिज़ाइन प्रिंट करना होता है और इसी बिजनेस को प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस कहा जाता है।
यह डिज़ाइन सिर्फ़ टीशर्ट पर ही नहीं बल्कि मग, हुडी, कैप, पानी की बॉटल, पोस्टर आदि पर भी बनवाये जाते हैं। इस काम के लिए आपके पास बस थोड़े डिजाइनिंग Skill होनी चाहिए। इसके अलावा बातचीत की और मार्केटिंग की स्किल भी आपके पास होनी चाहिए।
इस काम में इन्वेस्टमेंट कम होता है और प्रॉफिट की संभावना ज्यादा होती है। अतः अच्छी रीसर्च करके और बाजार का हाल पता करके इस काम को जल्द ही शुरू किया जा सकता है।
7. टिफ़िन सर्विस
अगर आप खाना अच्छा बना लेते हो तो घर बैठे टिफ़िन सर्विस भी शुरू कर सकती हो। आपने अपने घर के आस पास देखा होगा कि बहुत से लोग जो अपने घर से दूर रहते हैं जैसे सरकारी कर्मचारी, या पढ़ने वाले स्टूडेंट्स! वो अक्सर टिफ़िन सर्विस लेते हैं।
क्यूकी ख़ुद खाना बनाने का उनके पास समय नहीं होता और होटल का खाना उन्हें पसंद नहीं आता। तो अपनी टिफ़िन सर्विस शुरू करके आप एसे लोगो को टिफ़िन दे सकती हो जो की आपके रोज़ाना के कस्टमर बन जायिंगे। इसके इलावा आप Zomato, Swiggy के माध्यम से भी अपने टिफ़िन की विक्री कर सकते हो।
टिफ़िन सर्विस शुरू करने के लिए आपको बस कुछ टिफ़िन, बर्तन और खाना बनाने का सामान बस इन कुछ चीज़ों में थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करना पड़ेगा, और फिर पहले ही दिन से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
8. योगा क्लास
देश में 21 June को हर साल योगा दिवस मनाया जाता है, पिछले कुछ सालों में योगा के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढा है। लोग अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए अब योगा करना चाहते हैं और ऐसे में वह किसी अच्छे Yoga Class को ज्वाइन करना चाहते हैं।
ऐसे में आप घर से योगा क्लास की शुरुआत कर सकती है। अगर आप हाउसवाइफ है, तो सिर्फ महिलाओं को ही योगा सिखाने का काम चालू कर सकती है। इसके इलावा अपने योगा क्लास के वीडियो या योगा के ट्यूटोरियल आप ऑनलाइन अपलोड करके भी youtube, unacademy जैसे विभिन्न प्लेटफार्म से पैसा कमा सकती हैं।
9. सिलाई का काम करें
सिलाई का काम यदि आप जानती हैं, तो इसके द्वारा भी घर बैठे सिलाई का काम करके पैसा कमाया जा सकता है। आप अलग-अलग टाइप के कपड़े जैसे कि सूट, कुर्ती, ब्लाउज की सिलाई कर सकती हैं और अच्छी कमाई कर सकती हैं।
इसके अलावा यदि कोई सिलाई सीखना चाहता है, तो उसे सिलाई सीखाने के बदले में भी आप हर महीने उससे फीस ले सकती है।
शहरो में तो एक ब्लाउज को सिलने के लिए ₹200 चार्ज लिया जाता है, वहीं एक सूट की सिलाई शहरों में ₹400 से लेकर के ₹600 तक की होती है। इस काम को पार्ट टाइम भी किया जा सकता है।
10. किराना स्टोर खोलें
शुरुआत में 4 से ₹5000 का इन्वेस्टमेंट करके महिलाएँ घर पर ही किराना स्टोर की दुकान चालू कर सकती है। किराना स्टोर पर मिलने वाला सामान हमारे दैनिक जीवन में काम आता है। इसलिए आपके पास कभी भी कस्टमर की कमी नहीं रहेगी।
ग्रामीण इलाकों में अक्सर महिलाएं ही किराना स्टोर की दुकान संभालती है। इस काम में आपके पास रोजाना पैसे का आवागमन रहता है। इसलिए आपके महत्वपूर्ण काम आसानी से आप निपटा सकती हैं।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीक़े
अगर आप ज़्यादा पड़ी लिखी नहीं हैं तो भी आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्यूकी एसे बहुत सारे काम हैं जिनको करने में पढ़ाई लिखाई की ज़रूरत नहीं पड़ती है और आप अपने घर बैठे ही कर सकती हो। जैसे की;
- महँदी लगाना
- मसालों को व्यापार
- अचार का व्यापार
- साबुन बनाने के काम
- फूलों का व्यापार
- अगरबत्ती बनाने का काम
- पापड़ बनाकर बेच सकती हो
- पूजा सामग्री बनाने का काम
घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम
अगर आपके पास किसी काम को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो एसे बहुत सारे काम हैं जिनको आप बिना पैसों के अपने घर से ही शुरू कर सकती हो।
- कंटेंट राइटिंग
- फ़्रीलेंसिंग
- सिलाई, कढ़ाई का काम
- घर बैठे पैकिंग का काम
- होम ट्यूशन
- मेड (काम वाली वाई) का काम
महिलाओं के लिए घर बैठे बेस्ट जॉब्स
अगर आप अपना बिज़नेस शुरू नहीं करना चाहती हो बस आपको घर बैठे पैसे कमाना है कोई जॉब करके तो आजकल एसी बहुत सारी तरह की नौकरियाँ है जिनको आप घर बैठे कर सकती हो।
- ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ना
- घर बैठे पैकिंग की जॉब
- घर बैठे डेटा एंट्री जॉब
- ऑनलाइन वर्चुअल असिस्टेंट
- ऑनलाइन सर्वे जॉब
- घर बैठे कंटेंट राइटर की जॉब
- ऑनलाइन टाइपिंग जॉब
महिलाओं को घर बैठे जॉब कैसे मिलेगी, कोन कोन सी जॉब वो कर सकती हैं और घर बैठे जॉब करके पैसे कैसे कमा सकती हैं? उस सबकी डिटेल जानकारी के लिए आपको महिलाओं के लिए 14 बेस्ट घर बैठे जॉब का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
संबंधित प्रश्न
महिलाएँ घर बैठे बहुत सारे काम कर सकती हैं जैसे; ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन टाइपिंग, ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग, कॉपी राइटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ना, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन कुकिंग वीडियोज़ बनाना आदि।
अगर आप एक हाउसवाइफ हो तो आप घर बैठे बहुत से बिज़नेस शुरू कर सकती हो जैसे; टिफ़िन सर्विस, मसालों का बिज़नेस, अचार या पापड़ का बिज़नेस, अगरबत्ती या मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस, मिठाई का बिज़नेस आदि।
लेडीज बहुत से बिज़नेस कर सकती हैं जैसे; ब्यूटी पार्लर, खाना बनाने का बिज़नेस, सिलाई का काम, चुड़ियो का बिज़नेस, बेकरी शॉप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का बिज़नेस आदि।
हाउसवाइफ पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन तरीके में यूट्यूब चैनल ओपन कर सकती हैं। जिसमें वह अपना डेली लाइफस्टाइल दिखाकर काफी जल्दी व्यूज प्राप्त कर पाएंगी। इसके अलावा कंटेंट राइटर, AD मैनेजर तथा फीलांसिंग भी हाउसवाइफ के लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसमें आप अपने घर का काम करने के साथ साथ यह काम करके काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगी। साथ ही अच्छी तरह से अर्निंग कर पाएंगी।