MPL से पैसे कैसे कमाए? (5 जबरदस्त तरीके)
बड़े बड़े क्रिकेट स्टार्स से लेकर देश के जाने माने अभिनेता टीवी पर और मोबाइल पर MPL App का प्रमोशन करते नजर आते हैं, यदि आप भी इस एप को मोबाइल में इनस्टॉल करके इससे पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको आज की यह ख़ास पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए!
जी हाँ साल 2018 में इस शानदार गेमिंग प्लेटफार्म को श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा के द्वारा लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इस प्लेटफार्म पर लाखों लोग अपनी मनपसन्द गेम खेलकर कमाई कर रहे हैं। चलिए जानते हैं की आख़िर यह MPL क्या है और कैसे आप इससे पैसे कमा सकते हो?
MPL क्या है?
MPL जिसे अधिकतर लोग मोबाइल प्रीमीयर लीग के नाम से भी जानते हैं। यह एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहां पर आपको ढेर सारी गेम खेलने का मौका मिलता है जिनको खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। जी हां, आपको यहां पर लूडो, स्नेक, क्रिकेट जैसी कई सारी गेम्स मिलेगी। जिनको आप कुछ रुपए की एंट्री फीस देकर उनसे काफी अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं। साथ ही यहां प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है जिनमें भाग लेकर भी आप मोटी रकम जीत सकते हैं।
ध्यान रहे: MPL पर गेम खेलते समय पैसा गवाने और लत लगने की संभावना होती है। इसलिए पहले सभी नियमों को पढ़ें और सोच समझकर ही इस ऐप का इस्तेमाल करें।
MPL App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें फिर यहां पर MPL लिखकर सर्च करें।
- अब इंस्टाल पर क्लिक करके MPL एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
या फिर आप MPL की वेबसाइट से भी MPL App को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
MPL पर अकाउंट कैसे बनाए?
- सबसे पहले MPL नामक ऐप को अपने फोन में खोलें।
- अब अपनी भाषा का चुनाव करें। फिर उसके बाद अपना फोन नंबर डालें और फिर Get OTP & Login के ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आप ऑटोमेटिक ओटीपी के साथ ऐप में लॉगिन हो जायेंगे।
अब आपका अकाउंट बन गया है अब आप MPL से पैसे कमाना शुरू कर पाओगे।
MPL से पैसे कैसे कमाए?
MPL से पैसे कमाने के कई तरीक़े हैं जैसे आप इसपर बहुत से तरीक़े के गेम्स खेलकर पैसे जीत सकते हो, अपनी फैंटेसी टीम बना सकते हो, MPL App को रेफर कर सकते हो और इसके अलावा और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो। आइए डिटेल में समझते हैं।
1. MPL पर कैजुअल गेम खेलकर पैसा कमाए
MPL पर Rummy, Poker, Ludo, Winpatti, Call Break, Snack & Ladder, Draw 4, Fruit Chop, Fruit Dirt, Bingo Clash जैसी 60 से भी ज्यादा कैजुअल गेम अवेलेबल हैं। इनमें से आप कोई भी गेम खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। हर गेम को खेलने के लिए आपको प्रैक्टिस मैच के अंतर्गत फ्री मैच खेलने का ऑप्शन मिल जाता है और अगर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको एंट्री फीस भरनी होती है।
एंट्री फीस की शुरुआत ₹1 या फिर ₹2 से हो जाती है। आप जितनी कम एंट्री फीस वाली गेम खेलेंगे, उतना कम इनाम मिलेगा। वहीँ आप जितनी ज्यादा एंट्री फीस वाली गेम खेलने का चुनाव करेंगे उतना बढ़िया रिवॉर्ड पाने का मौका आपके पास होता है।
यहाँ नीचे आपको Rummy कैजुअल गेम खेलने के स्टेप्स बताये गए हैं।
- सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन करें और उसके बाद सामने दिए गए Rummy नामक आइकॉन पर टैप करें।
- उसके बाद अगर आप Free में गेम खेलना चाहते हैं तो Free पर टैप करें।
- अब आपके सामने Rummy गेम का टेबल खुल जाएंगे।
- यहां पर आपको हर एक प्वाइंट के बदले 0.01 Coin मिलेंगे। जोकि ऑटोमेटिक आपके MPL वाले में सेव होते रहेंगे।
- इसके अलावा आप अगर ₹2 रुपए या इससे अधिक की एंट्री फीस देकर गेम खेलते हैं तो उसमें इनाम अर्थात जीतने की राशि भी ज्यादा है।
अगर आप तीन पत्ती या लूडो खेलकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो तीन पत्ती रियल कैश गेम और लूडो गेम पैसे कमाने वाला के यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. MPL पर फेंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाए
जैसे आप Dream11 पर फेंटेसी गेम टीम बनाकर खेलते हैं और लाखों-करोड़ों कमा पाते हैं, उसी प्रकार से यहां पर भी फेंटेसी गेम खेलने के लिए टीम बनानी होती है और किसी भी प्रतियोगिता में शामिल हो जाना होता है।
आप चाहे तो एक बार में एक प्रतियोगिता में या फिर एक ही टीम के द्वारा अलग-अलग इनाम वाली प्रतियोगिता में भी शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद आपकी टीम के सभी प्लेयर की परफॉर्मेंस को कैलकुलेट किया जाता है और उनके जो Point होते हैं, उसके हिसाब से रैंक दी जाती है। यदि पहली रैंक आपकी आती है, तो 1 करोड़ का इनाम आपको मिलता है।
नीचे मैं MPL पर फेंटेसी क्रिकेट टीम बनाने का तरीका बता रहा हूँ।
- पहले इस ऐप को ओपन करना है और फिर Offers पर टैप करें।
- इसके बाद अब साइड में उपर की तरफ दिए Fantasy ऑप्शन पर टैप करें।
- अब संबंधित खेल से रिलेटेड बहुत सारे कंपटीशन आपको दिखाई पड़ते हैं।
- जिस कंपटीशन में शामिल होना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें।फिर जिस भी एंट्री फीस के साथ फैंटेसी टीम बनान है अर्थात उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी टीम में दोनों ही टीम में से टोटल 11 खिलाड़ियों को शामिल करना है।
- खिलाड़ी शामिल करने के लिए बॉक्स वाले आइकन पर क्लिक करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब अपनी टीम के कप्तान और वाइस कैप्टन का चुनाव करें।
- कप्तान का चुनाव करने के लिए C बटन और वॉइस कप्तान का चुनाव करने के लिए VC बटन पर क्लिक करें और फिर सेव टीम पर क्लिक कर दें।
- अब फिर इसके बाद Register पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन में फेंटेसी टीम क्रिएट करके प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।
- अब अगर आपकी बनाई हुई टीम सही परफॉर्म करेंगी तो आप अच्छा खासा अमाउंट जीत पाएंगे।
- जिसे बाद के आप MPL Wallet से विड्रॉल कर पाएंगे।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
3. MPL App रेफर करके पैसे कमाए
आप इस एप्लीकेशन के रेफरल सिस्टम का इस्तेमाल करके ₹10000 तक की कमाई कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन एक रेफर सिस्टम चलती है जिसके अंतर्गत अगर आप अपने रेफरल कोड के माध्यम से या फिर अपने रेफेरल लिंक के माध्यम से किसी भी यूजर को इस प्लेटफार्म पर लाने में सफल हो जाते हैं तो आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है।
जब आपका रेफरल इस पर अकाउंट बनाएगा, तो 5 MPL कॉइन और पहली बार पैसा डिपॉजिट करेगा, तो 1% कैशबैक और किसी भी गेम को खेलेगा तो 1 परसेंट कैशबैक आपको हासिल हो जाता है।
MPL App पर आप निम्न प्रकार से रेफर कर सकते हैं।
- MPL App को ओपन करके लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर तीन होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करना है।
- अब रेफर एंड अर्न ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब सबसे नीचे Share With Friends ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब व्हाट्सएप सेलेक्ट करके रेफरल लिंक को शेयर करें।
यदि रेफरल लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट बनाया जाएगा, तो आपको रेफरल का पैसा मिलेगा। आप रेफरल कोड भी शेयर कर सकते हैं और व्हाट्सएप के अलावा दूसरे सोशल मीडिया पर भी रेफरल लिंक या रेफरल कोड शेयर कर सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
4. MPL ओपिनियन से ऑनलाइन पैसा कमाए
एमपीएल ओपिनियन एमपीएल से पैसा कमाने का एक एंटरटेनिंग तरीका है। इसमें आपको कोई भी गेम नहीं खेलना होता है, बल्कि आपको फेंटेसी खेल से संबंधित कुछ सवालों का अंदाजा लगाना होता है।
जैसे की कोई सवाल पूछा गया की भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में क्या भारत 10 ओवर में 50 रन बना लेगा तो अगर आपको लगता है बना लेगा तो यस और नहीं बना लेगा तो नो पर क्लिक करना है और कुछ पैसा इन्वेस्ट करना है।
यदि आपका अंदाजा सही साबित होता है, तो आपको पैसा मिलेगा। अगर आपने हां पर क्लिक किया और अंदाजा सही सबूत हुआ, तो भी पैसा मिलेगा और ना पर क्लिक किया और अंदाज़ सही साबित हुआ तो भी पैसा मिलेगा।
इस तरीके से आप मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन से एक ही घंटे में 5000 से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए थोड़ा ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना होगा।
नोट: यह ऑप्शन कई बार सिर्फ कुछ ही सिलेक्टेड मैच के लिए शो होता है। आप सामने डैशबोर्ड में “Share Your Opinion” जैसे बैनर पर टैप करके इसमें भाग ले पाएंगे।
5. MPL को ज्वाइन करके पैसा कमाए
MPL एप्लीकेशन पर बिना कुछ किए भी पैसा कमाया जा सकता है, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म आपको 30000 का जॉइनिंग बोनस प्रोवाइड करवाता है और साथ ही आपके डिपॉजिट पर 100% का कैशबैक भी आपको देता है।
जॉइनिंग बोनस हासिल करने के लिए बस आधिकारिक वेबसाइट से इस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके फोन नंबर के द्वारा अकाउंट बना लेना होता है, जिसके बाद आपको जॉइनिंग बोनस मिल जाता है।
ध्यान दें कि, पहली बार जो इस एप्लीकेशन पर अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं, उन्हें 30000 का जॉइनिंग बोनस प्राप्त होता है और किसी एक फोन नंबर पर सिर्फ एक ही बार जॉइनिंग बोनस दिया जा सकता है।
MPL से पैसा कैसे निकालें?
नोट: इस एप्लीकेशन से कम से कम ₹10 कमाने के बाद पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि डिपॉजिट कैश और बोनस को नहीं निकाल सकते है। सिर्फ हेड टू हेड, टूर्नामेंट और विनिंग अमाउंट को ही निकाला जा सकता है। पैसा निकालने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना है।
1. MPL App को ओपन करें और राईट बो कॉर्नर में Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब जिस पेमेंट मेथड में पैसा लेना है, उसका चुनाव करें। जैसे कि बैंक अकाउंट, यूपीआई आईडी और डिजिटल वॉलेट। अब इंटर अमाउंट वाले बॉक्स में जितना पैसा निकालना है, उतना पैसा एंटर करें और Withdraw बटन पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार से इस एप्लीकेशन से पैसा निकालने की रिक्वेस्ट की जा सकती है।
MPL से पैसे कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- एक अच्छी रिसर्च के साथ यहां पर फेंटेसी टीम बनाएं और शुरुवात में हमेशा छोटी एंट्री लगाकर ही टीम बनाएं।
- जितना ज्यादा हो सके क्रिकेट, Ludo, Rummy जैसी गेम्स खेलें और उनमें हाई स्कोर बनाएं।
- MPL App को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा रेफर करने का ट्राय करें। आपको प्रति रेफर 5 Coin से लेकर 100 Coin तक मिल सकते हैं।
आशा करता हूँ की आपको MPL App पर गेम खेलने और इससे पैसा कमाने से संबंधित आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल चुके होंगे। अगर अभी भी आपका कोई सवाल बचा है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कोन कोन से गेम खेलते हो और उनमे कितना जीतते हो। आमतौर पर आप कुछ सौ रुपये से लेकर हज़ारों रुपये तक कमा सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कि इसमें जोखिम भी है, आप अपना पैसा हार भी सकते हो।
हाँ MPL पर गेम खेलना सेफ है। लेकिन MPL App को सिर्फ़ प्ले स्टोर या MPL के ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। MPL पर अगर आप गेम खेलते हो तो जीतने की कोई गारंटी नहीं होती है, आप अपना पैसा हार भी सकते हो।
MPL के मालिक साई श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा हैं। इन्होने 2018 में इस फेंटेसी गेमिंग प्लेटफार्म की शुरुआत की थी।