Navi App से पैसे कैसे कमाए? (5 तरीक़े, कमाई 21K महीना)
हर कोई चाहता है कि आज के समय घर बैठे पैसा कमाया जाए और उसके लिए कई सारी एप्लीकेशन मौजूद है। वहीं आजकल Navi App भी काफी ज्यादा चर्चा में है। यह ऐप इन्वेस्टमेंट तथा लोन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन इसके साथ ही आप इस ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं।
जी हां, आपने सही सुना। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से थोड़ा बहुत काम करके महीने में ₹10,000 से लेकर ₹20,000 तक अर्न कर सकते हैं। वैसे तो यह एक इन्वेस्टमेंट और लोन ऐप है लेकिन इसके अलावा कुछ तरीक़े इसमें आपको पैसा कमाने के भी मिलते हैं। इस पोस्ट में Navi App के बारे में सबकुछ जानेंगे की आख़िर यह क्या है? कैसे काम करता है? असली है या नक़ली? और कैसे आप इससे पैसे कमा सकते हो?
Navi App क्या है?
Navi App एक फाइनेंस ऐप है, जो लोगों को डिजिटल तरीके से लोन लेने, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने, गोल्ड खरीदने और म्यूचुअल फंड एवं स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सुविधा देता है। इसकी सहायता से आप आसानी से बिना ज्यादा कागजी झंझटों के लोन ले सकते हो, साथ ही अपने पैसों को निवेश भी कर सकते हो। और यह ऐप एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। जिसकी वजह से हर कोई इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।
Navi App कोई पैसा कमाने वाला ऐप नहीं है इसलिए आपको इसमें डायरेक्ट पैसे कमाने के ज़्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं, लेकिन फिर भी आप इससे पैसे कमा सकते हो, और अगर आपके पास शुरुवात में थोड़े बहुत पैसे निवेश करने के लिए हैं तो आप अपने पैसों को बढ़ा भी सकते हो। इस ऐप को आप Groww App की तरह समझ सकते हो। अगर आप कुछ आसान से टास्क कम्पलीट करके जैसे गेम खेलकर या वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप को ट्राय कर सकते हो।
Navi App डाउनलोड कैसे करें?
Navi App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो या फिर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट navi.com से भी डाउनलोड कर सकते हो।
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- फिर उसके बाद अब नीचे की तरफ दिए हुए Search बॉक्स पर क्लिक कर लीजिए।
- उसके बाद अब यहां पर “Navi” लिखें और फिर सर्च करें। अब “Install” पर क्लिक करें और ऐप को इंस्टॉल करें।
अब थोड़ी देर आपको इंतजार करना है जिसके बाद ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगी।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Navi App पर अकाउंट कैसे बनाए?
1. सबसे पहले आप अपने फोन में मोजूद Navi App को ओपन करें।
2. अब इसके बाद अपना फोन नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। फिर ऑटोमेटिक आप वेरीफाई हो जाओगे। अब (x) कट आइकॉन पर क्लिक करके ऐड को कट करें।
3. इसके बाद आप ऑटोमेटिक Navi App के होमपेज पर आ जायेंगे।
Navi App से पैसे कैसे कमाए?
Navi App पर आपको कई तरीक़े मिलते हैं पैसे कमाने के और अपने पैसों को बढ़ाने के जिससे आप प्रतिदिन ₹600 से ₹1,200 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। आइए देखते हैं वो तरीक़े कोन कोन से हैं?
1. ऑनलाइन भुगतान करके पैसे कमाए
Navi App अपना UPI भी ऑफर करता है। जिसमें आपको पहले इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होता है। जिसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट को लिंक करना होता है। उसके बाद Navi की तरफ से आपका UPI एक्टिवेट कर दिया जाता है। फिर आप जब भी Navi App से ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो आपको यह ऐप कुछ Coin देता है। जिन्हें “Navi Coin” के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें 100 Navi Coin = ₹10 के बराबर होते हैं।
इस तरह से अगर आप दिन में 3 से 4 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज इत्यादि। तो आपको दिन में करीब 30 से 40 नावी कॉइन मिल जायेंगे। इस तरह से आप महीने के इस ऐप से करीब ₹1,000 से ₹1,200 रूपा सिर्फ ऑनलाइन भुगतान करके कमा सकते हैं। हालांकि अगर आप ज्यादा ऑनलाइन भुगतान (ऑनलाइन रिचार्ज) करते हैं! तो आपकी कमाई इससे 5X (5 गुना) भी हो सकती है।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
2. डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे भी हैं इन्वेस्ट करने के लिए, तो आप Navi App से डिजिटल गोल्ड ख़रीद सकते हो और लंबे समय में अच्छा पैसा बना सकते हो।Navi App में निवेश करने का इस वक्त काफी अच्छा मौका है क्योंकि एक तो इस ऐप से डिजिटल गोल्ड में निवेश करना काफ़ी आसान है। साथ ही आपको पहली बार Digital Gold में निवेश करने पर करीब ₹100 रुपए तक नावी कॉइन भी प्रोवाइड करता है। इस तरह से आप पहली बार गोल्ड में निवेश करके अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
आप Navi App से मात्र ₹10 रुपए के साथ ही 24K प्योर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप ₹500 रुपए से डिजिटल गोल्ड में निवेश करते हैं तो आपको 63.7mg के अनुसार गोल्ड मिल जाएगा। जिसकी वैल्यू समय के अनुसार बड़ जायेगी। वहीं आपको Navi App Price Trend का चार्ट भी ऑफर करता है। जिसमें आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई राशि की वैल्यू आपको आसानी से दिख जाती है। इस तरीक़े से आप डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते, लेकिन हाँ अपने पैसों को बढ़ा जरूर सकते हो।
Navi App से गोल्ड ने निवेश करने के स्टेप्स ये रहे:
- सबसे पहले अपने फोन में Navi App को ओपन करें।
- अब इसके बाद होमपेज में Investment ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। अ
- ब एक्सप्लोर मोर के सामने दिए गए Digital Gold के ऑप्शन में जाएं।
- अब Buy Gold में आप जितना पैसा गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वो डालें फिर Buy Gold & Win Upto 1000 Coins पर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर अब UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कंप्लीट करें।
- इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन गोल्ड ख़रीद सकते हो।
3. म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं! तो ऐसे में आप Navi App से म्यूचुअल फंड में निवेश करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। उसमें आपको सबसे पहले कोई अच्छा सा म्युचुअल फंड खोजना है और उसमें निवेश करना है। म्यूच्यूअल फण्ड के ज़रिये आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हो जिसमे आप कुछ कंपनियों के स्टॉक को ख़रीदते हो। इसमें आप हर महीने या फिर एक बार में, अपने हिसाब से पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो।
Navi App के ज़रिये आप म्यूच्यूअल फण्ड में जो भी इन्वेस्ट करोगे, आपकी सारी इन्वेस्टमेंट सही तरह से एक चार्ट के रूप में दिखेगी। आपको कितना बेनिफिट हुआ है या कितना लॉस हुआ है वह सब दिखेगा। तो अगर आपको शेयर बाज़ार में रुचि या फिर जानकारी है तो आप Navi App के ज़रिये म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करके भी अपने पैसों को बढ़ा सकते हो।
- सबसे पहले Navi App को ओपन करें।
- अब इसके बाद Investment ऑप्शन में जाएं।
- फिर Mutual Fund के ऊपर क्लिक करें।
- अब अपने हिसाब से Fund चुनें।
- फिर Get Started के ऊपर क्लिक करें।
- अब फंड के हिसाब से निवेश करें अर्थात ऑनलाइन भुगतान करें।
शेयर बाज़ार (म्यूच्यूअल फण्ड) में नुक़सान होने का भी खतरा रहता है, इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें।
4. स्पेशल रिवार्ड्स से पैसे कमाए
Navi App से आप स्पेशल Rewards को कलेक्ट करके भी पैसा कमा सकते हैं। दरअसल किसी भी ट्रांजेक्शन तथा इन्वेस्टमेंट के बाद आपको कुछ न कुछ Navi Card तथा स्क्रैच कार्ड मिलते हैं। जिसकी वैल्यू करीब ₹1 रुपए से लेकर ₹100 रुपए तक हो सकती है।
जब भी आप किसी कार्ड को स्क्रैच करेंगे तो आपको उसमें पैसे के साथ साथ Navi Coin भी मिलेंगे। इस तरह से ज्यादा से ज्यादा नावी कॉइन को कलेक्ट करें और बाद में उन्हें पैसे ने बदलकर आप अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानें कि स्पेशल रिवार्ड्स कैसे कलेक्ट करें?
- सबसे पहले आप अपने फोन में Navi App को खोलें।
- अब इसके बाद फिर लेफ्ट साइड में दिए गए Profile आइकन के ऊपर क्लिक करें।
- फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Navi Coins पर टैप करें।
- अब यहां View Scratch Card History के ऊपर क्लिक करें।
- फिर अगर आपको कोई भी कार्ड मिला होगा तो उसके ऊपर क्लिक करके उसे स्क्रैच करें।
- उसके बाद आपको आपका पैसा या रिवार्ड्स तुरंत मिल जाएगा।
5. KYC कंप्लीट करके पैसे कमाए
जब भी कोई इंवेस्टमेंट या लोन एप्लीकेशन लॉन्च होता है तो उसमें आपको केवाईसी (KYC) करनी होती है। जिसके बाद ही आप उस एप्लीकेशन के सभी फीचर का आनंद उठा सकते हैं। ऐसे ही अगर आप Navi App में KYC करते हैं! तो आपको ऐप के द्वारा कई सारे एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स दिए जाते हैं।
साथ ही कई सारे नए फीचर भी आपको मिलते हैं। इसके अलावा अगर आप Navi App पर केवाईसी करेंगे तो आपको 2500 Navi कॉइन मिलते हैं। जिनकी वैल्यू लगभग ₹250/- के आसपास होती है। आप इस पैसे को आसानी से विड्रोल कर के बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे। केवाईसी करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें;
- सबसे पहले आप अपने फोन में Navi App को ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर Investment पर टैप करें।
- फिर उसके बाद Set-Up account पर क्लिक करें।
- अब केवाईसी करने के लिए यहां फुल नाम, डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर डालें।
- उसके बाद फिर Verify नामक बटन के ऊपर क्लिक करें।
- अब लगभग 24 घंटे में आपकी KYC हो जायेगी और आपको नावी की तरफ से 2500 Navi Coin मिल जायेंगे।
इसके अलावा Navi App को पहले आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करके प्रति रेफर ₹100 तक कमा सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा हटा दी गई है। अगर आपके अकाउंट में अभी भी दिख रहा है तो आप उस फीचर का इस्तेमाल कर पाओगे। वाकी अन्य तरीकों से अगर आपने पैसे कमा लिए हैं तो आइए अब देखते हैं की उनको निकालना कैसे है?
Navi App से पैसे कैसे निकालें?
Navi App से पैसा निकालने के लिए आपको KYC पूरी होनी चाहिए। अगर KYC कंप्लीट नहीं होगी तो हो सकता है कि आपको विड्रॉल प्रोसेस में कोई परेशानी आए।
- सबसे पहले Navi App को ओपन करें।
- अब इसके बाद ऊपर की तरफ दिए होमपेज में Navi Coins पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर अब आपको सभी Coins तथा वह कितने रुपए के बराबर है वह भी दिखेगा।
- उसके बाद फिर अब Get Cash नामक बटन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आपका पैसा आपके खाते में ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा।
- क्योंकि जब आप KYC कंप्लीट करेंगे तो उसके बाद प्रोफाइल भी आपको कंप्लीट करने को यह ऐप कहेगा। जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा।
Navi App Real or Fake?
Navi App एक रियल ऐप है। जहाँ से आप लोन ले सकते हो, डिजिटल गोल्ड या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हो और साथ ही अन्य कुछ तरीकों से पैसे भी कमा सकते हो। लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको कंपनी की पॉलिसी और शर्तों को ध्यान से पढ़ना है। साथ ही, कोई भी पैसा निवेश करने से पहले संभावित जोखिमों को अच्छे से समझ लेना है वरना नुकसान भी हो सकता है।
Navi App से पैसा कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- आपको Navi App के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन पेमेंट करने हैं ताकि आपको ज़्यादा Navi Coin मिल सकें।
- आपको Navi App को इनस्टॉल करते ही KYC जरूर कम्पलीट करनी है जिससे आपको एक्स्ट्रा कॉइन मिलिंगे।
- अगर आप अपने पैसों को बढ़ाना चाहते हो तो डिजिटल गोल्ड या म्यूच्यूअल फण्ड आदि में भी निवेश कर सकते हो।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको Navi App से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में मिल चुकी होगी, अगर आप कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो, वाकी मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप OK Money, Rooter, Roz Dhan, Moj या Probo जैसे ऐप्स को भी ट्राय कर सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?