WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? (कमाई ₹40,000/महीना)
WhatsApp पर अपने यार दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग तो हम सभी करते हैं लेकिन क्या आपको पता है की आज के समय में WhatsApp की मदद से घर बैठे ऑनलाइन आप पैसे भी कमा सकते हो। जैसा की हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप काफ़ी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और दुनियाभर में मशहूर है। Statista की रिपोर्ट के अनुसार भारत में WhatsApp के लगभग 800 मिलियन यूजर हैं।
पहले जहाँ अधिकतर लोग व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए सिर्फ प्रमोशनल लिंक शेयर करते थे, परंतु अब व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 1 या 2 तरीके नहीं बल्कि अन्य कई तरीके उपलब्ध हो चुके हैं। मैंने इस पोस्ट में WhatsApp से पैसे कमाने के 10 वर्किंग एवं टेस्टेड तरीक़े बताए हैं, जो वास्तव में अभी भी काम करते हैं, ताकि व्हाट्सएप से आप वासत्व में पैसा कमाने में सफल हो सके और आपका वक्त खराब ना हो।
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? (10 तरीक़े)
अगर आप सच मुच WhatsApp से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास व्हाट्सएप चैनल और ग्रुप होने चाहिए और उसमे ज़्यादा से ज़्यादा ऐक्टिव यूजर भी होने चाहिए। जितने ज़्यादा आपके पास व्हाट्सएप पर ऐक्टिव यूजर होंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप व्हाट्सएप से कमा पायेंगे। लेकिन कुछ तरीक़े ऐसे भी हैं जिनमे आपको किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
1. व्हाट्सएप चैनल बनाकर
व्हाट्सएप ने साल 2023 में व्हाट्सएप चैनल का फीचर लांच किया है, अब आप टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप पर भी अपना पब्लिक चैनल बना सकते हो जिसको अनलिमिटेड लोग फॉलो कर सकते हैं। जिसका फायदा यह है की अब आप व्हाट्सएप पर भी बहुत सारे ऑडियंस (लोगो) को एक जगह पर इखट्टा कर सकते हो और फिर एफ़िलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन जैसे तरीकों से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
लेकिन व्हाट्सएप चैनल से पैस कमाने के लिए आपके चैनल पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए, कम से कम 40, 50 हज़ार। तभी आपको पेड प्रमोशन के लिए लोग कांटैक्ट करिंगे। अपने व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप अपने चैनल को वाकी सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हो और अपने चैनल का लिंक डायरेक्ट लोगो के साथ शेयर करके उनको जॉइन करने के लिए बोल सकते हो।
व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के तरीके
- व्हाट्सएप चैनल से एफिलिएट मार्केटिंग करें।
- व्हाट्सएप चैनल पर एप रेफर करें ।
- व्हाट्सएप चैनल से लिंक शार्टनिंग से पैसा कमाए।
- डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाए।
- स्पॉन्सर कंटेंट द्वारा इनकम करें।
- क्रॉस प्रमोशन करके कमाई करें।
- प्रीमियम मेंबरशिप से पैसा कमाए।
अगर आपने भी WhatsApp Channels को जॉइन कर रखा है तो आपने देखा ही होगा कि ज़्यादा फॉलोवर वाले चैनल तरह तरह के प्रमोशन करते हैं और उसके ज़रिये पैसा कमाते हैं। तो आप भी इसी तरह अपना ख़ुद का एक WhatsApp Channel बना सकते हो, और ज़्यादा फ़ॉलोवर्स होने के बाद उससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
💡 फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से शॉपिंग तो हम सभी करते हैं पर क्या आपको पता है की अब हम इनसे पैसे भी कमा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए? और Amazon से पैसे कैसे कमाए? के पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. एफिलिएट मार्केटिंग से
इंडिया में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसा कमाने के लिए आपको Affiliate Marketing करना चाहिए। इसमें कोई इंवेस्टमेंट नहीं है ना ही टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए बस आपको किसी एक फायदेमंद एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना है, फिर अपने ऑडियंस के इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी एक या दो प्रोडक्ट को चुन लेना है। और उसके लिंक को WhatsApp पर ग्रुप और चैनल में शेयर करना है। इस तरह आपके एफिलिएट लिंक से जितनी Sales होगी, उतना ही ज्यादा पैसा कमीशन के तौर पर आपको मिलेगा।
एक सफल Affiliate Marketer बनकर हर महीने 50 से 60 हजार रुपए या इससे भी ज्यादा आप कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate या Vcommission हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
आपने व्हाट्सएप पर एसे बहुत से चैनल और ग्रुप देखे होंगे जिस पर प्रोडक्ट के ऐफ़िलिएट लिंक शेयर किए जाते हैं। तो इसी तरह आप भी अपना चैनल और ग्रुप बना सकते या फिर दूसरे ग्रुप्स में भी ऐफ़िलिएट लिंक शेयर करके व्हाट्सएप से पैसा कमा सकते हो। जितना ज़्यादा लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप कमा पाओगे।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
3. व्हाट्सएप पर ख़ुद का बिजनेस करके
अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना कोई प्रोडक्ट बेचते हो तो अब WhatsApp के ज़रिए भी उसको बेच सकते हो, और WhatsApp की मदद से अपनी कमाई और बढ़ा सकते हो।
Whatsapp पर अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Whatsapp Business Account बनाना है। इसके बाद अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट ऑनलाइन स्टोर में अपने प्रोडक्ट को शामिल करना है और फिर अपने प्रोडक्ट को अलग-अलग सोशल मीडिया के साथ ही साथ व्हाट्सएप ग्रुप, चैनल इत्यादि में भी शेयर करें।
ऐसा करने से यदि किसी कस्टमर को इंटरेस्ट होगा तो वह व्हाट्सएप के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा और प्रोडक्ट से संबंधित बातचीत करेगा। आपको कस्टमर को संतुष्ट करना है क्योंकि कस्टमर संतुष्ट होगा, तो आपकी Deal पक्की हो जाएगी। बस इतना काम करके आप प्रोडक्ट की सेलिंग कस्टमर को कर सकते हैं और व्हाट्सएप से इस प्रकार से इनकम कर सकते हैं।
आपने एसे बहुत से WhatsApp अकाउंट देखे होंगे जो की WhatsApp के ज़रिए ही अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
4. लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से
व्हाट्सएप पर Short Link शेयर करने के लिए वायरल कंटेंट के लिंक को कॉपी करना है और फिर Adfly, Short.st, Linkvertise, Shrinkme.io जैसी वेबसाइट पर जाकर लिंक शॉर्ट कर लेना है और फिर शॉर्ट लिंक को आपको व्हाट्सएप के तमाम ग्रुप और साथ ही अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट को शेयर करना है।
जब आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर लोग क्लिक करते हैं, तो मुख्य कंटेंट आने से पहले 5 Second की एडवर्टाइजमेंट उनके डिवाइस की स्क्रीन पर चलती है और इसी एडवर्टाइजमेंट को दिखाने के बदले में कमीशन के माध्यम से आपकी कमाई होती है।
इस तरीक़े से ज़्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा यूजर वाले ग्रुप्स और चैनल में अपने शोर्ट लिंक को शेयर करना है क्युकी जितने ज़्यादा आपके लिंक पर क्लिक होंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप कमा पायेंगे।
आज से लगभग 3, 4 साल पहले में इसी तरीके से व्हाट्सएप से रोजाना ₹30 से लेकर ₹45 की कमाई कर लेता था, क्योंकि शॉर्ट लिंक शेयर करने से कुछ खास कमाई नहीं होती, परंतु Pocket Money अवश्य ही निकल जाती है।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
5. पीपीडी वेबसाइट से
पीपीडी का अर्थ (Pay Per Download) होता है। यह तरीक़ा भी कुछ कुछ लिंक शॉर्टिंग की तरह ही है जिसमे आपको अपने लिंक से फाइल डाउनलोड करवाने के पैसे मिलते हैं। इंटरनेट पर Userdrive, Fileice, Dollarupload जैसी कई पे पर डाउनलोड वाली वेबसाइट है जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
उदाहरण के तौर पर आपको इनमे से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है और फिर कोई भी फाइल जैसे फोटो, वीडियो को अपलोड करना है। अब आपको एक डाउनलोड लिंक मिल जाएगा, अब आपके उस लिंक से जितने ज़्यादा लोग उस फाइल को डाउनलोड करिंगे तो प्रति डाउनलोड के हिसाब से आपको पैसे मिलिंगे।
आपको फेमस और ट्रेडिंग वीडियो या फोटोस को अपलोड करना है और उसका डाउनलोड लिंक व्हाट्सएप पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के साथ (ग्रुप्स और चैनल में) शेयर करना है, फिर जितने ज़्यादा लोग आपके उस लिंक से उस फ़ाइल को डाउनलोड करिंगे उतना ज़्यादा पैसा आप कमा पायेंगे। मिलने वाला पैसा आपके डाउनलोड की जाने वाली फाइल के साइज़ और केटेगरी पर डिपेंड करता है।
इस तरीक़े से आप लाखो रुपये तो नहीं कमा पायेंगे लेकिन हाँ आपकी पॉकेट मनी जरूर निकल जाएगी, आसानी से आप महीने का 10,000 तो कमा ही लिंगे। अगर आपके पास अच्छी खासी व्हाट्सएप पर ऑडियंस है तो।
6. ब्लॉग/यूट्यूब पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके
अगर आपके पास ऐडसेंस अप्रूव्ड ब्लॉग है, लेकिन उस पर आर्गेनिक ट्रैफिक ज़्यादा नहीं और इनकम नहीं हो रही है तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें। आपको अपने ब्लॉग के बेस्ट कंटेंट को व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप कांटेक्ट के साथ शेयर करना है।
ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक आएगा और जब Traffic आएगा तो जाहिर सी बात है कि, ऐड पर क्लिक भी होगा, जिससे आपकी कमाई होगी।इसी तरह जब यूट्यूब चैनल पर व्हाट्सएप के द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट होता है, तो Video Views भी ज्यादा होते हैं और अच्छा रेवेन्यू जेनरेट होता है। इस तरीक़े से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना चाहिए। अगर नहीं है तो आप बना सकते हो।
इंडिया के टॉप ब्लॉगर और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर अपने ब्लॉग/यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए इस तरीके को जरूर इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप में ढेर सारा ट्रैफिक देने की कैपेसिटी है।
आप अपना ख़ुद का WhatsApp चैनल और ग्रुप बना सकते हो और फिर ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को उसमे जोड़कर उनके साथ अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का लिंक शेयर करके व्हाट्सएप की मदद से भी पैसा कमा सकते हो।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
7. व्हाट्सएप पर एप रेफर करके
इस तरीके से तो मैं खुद भी पैसे कमाता हूं। इसके लिए मैंने अपने मोबाइल में कुछ रेफरल प्रोग्राम चलाने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड किया और उस पर अकाउंट बनाया है।
इसके बाद मुझे एप्लीकेशन का रेफरल लिंक मिल जाता है। मैं इसे व्हाट्सएप के सभी ग्रुप में रोज शेयर करता हूं और लोगों से ऐप डाउनलोड करने की अपील करता हूं। इसके अलावा अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट में भी एप्लीकेशन के रिफरल लिंक को शेयर करता हूं। इससे मेरी अच्छी कमाई हो जाती है।
इस तरीके को आप भी ट्राई कर सकते हैं। बस अपने मोबाइल में Phonpe, Upstox, Coinswitch Kuber, Groww जैसी किसी भी बेस्ट रिफरल प्रोग्राम वाली ऐप को डाउनलोड करें और इन पर अकाउंट बना ले और फिर इनके रेफरल लिंक को व्हाट्सएप ग्रुप/व्हाट्सएप कांटेक्ट को शेयर करें।
बस इतना काम अगर आप करते हैं, तो हर महीने अच्छा खासा पैसा इसी से आप कमा लेंगे। लेकिन याद रहे आपको ज़्यादा से ज़्यादा लोग तक अपने रेफरल लिंक को पहुचाना है, क्युकी जितने ज़्यादा लोग आपके लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करके साइनअप करिंगे उतना ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
8. व्हाट्सएप पर रिसैलिंग करके
मार्किट मे मौजूद किसी अन्य कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने मन मुताबिक़ दाम में बेचना Reselling कहलाता है और आज के समय में ये बिजनेस बड़े ट्रेंड में है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले किसी Reselling एप जैसे मीशो को मुफ्त में डाउनलोड कर लें, और उसमें अकाउंट बना लें!
अब आपको जिस प्रोडक्ट की रिसेलिंग करनी है उसका चुनाव करना है और प्रोडक्ट के फोटोज को व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप कांटेक्ट को शेयर करना है। अब ऐसे में जिस कस्टमर को आपके द्वारा शेयर किये गए आइटम/ सामान को खरीदने में इंटरेस्ट होगा वह आपको प्रोडक्ट बुक करने के लिए कहेगा।
अब आप चाहो तो ख़ुद से उसका प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हो या फिर मीशो ऐप में तो आपको अपना मार्जिन ऐड करने के बाद लिंक शेयर करने का ऑप्शन भी मिलता है। जो भी प्रोडक्ट यूजर खरीदना चाहता है उसमे अपना मार्जिन ऐड करके फिर उसका फाइनल लिंक यूजर के साथ शेयर कर देना है फिर आपके लिंक से जब वो यूजर उस प्रोडक्ट को ख़रीदेगा तो उसको आपका तय किया हुआ प्राइस दिखेगा।
इसके बाद सारा काम कम्पनी कर देगी और कस्टमर के घर पर प्रोडक्ट डिलीवर करेगी और आपकी जो मार्जिन मनी होगी, वह 2 से 5 दिनों के अंदर आपके मीशो एप के अकाउंट में जमा कर देगी।
9. पेड प्रमोशन करके
इस तरीके का इस्तेमाल कर कमाई करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो वाला व्हाट्सएप ग्रुप और चैनल बनाना है। जीतने ज़्यादा फॉलोवर आपके चैनल पर और जीतने ज़्यादा लोग आपके ग्रुप में होंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप कमा पाओगे।
इसके बाद यदि किसी कंपनी को आपसे अपने सर्विस या फिर प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना होगा, तो वह आपसे संपर्क करती है।
इसके बाद आपको एडवांस में पैसे ले लेने होते हैं और फिर कंपनी के प्रोडक्ट/सर्विस के लिंक, बैनर, स्टीकर इत्यादि को व्हाट्सएप के ग्रुप में डाल देना होता है। इस प्रकार से कंपनी का प्रमोशन भी हो जाता है और आप प्रमोशन के द्वारा पैसा भी कमा लेते हैं।
आपने बहुत से एसे चैनल और ग्रुप देखे होंगे जो दूसरे चैनल, Apps या प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और व्हाट्सएप के ज़रिए अच्छा पैसा कमा रहे है। लेकिन इस तरीक़े से पैसे कमाने के लिए आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा यूजर वाला ग्रुप और व्हाट्सएप चैनल होना चाहिए, जितने ज़्यादा यूजर आपके व्हाट्सएप चैनल या ग्रुप में होंगे उतना ज़्यादा पैसा आपको प्रमोशन करने का मिलेगा।
💡 अब आप इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? और Telegram से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
10. डिजिटल सर्विस बेचकर
आपके अंदर Content Writing, Video Editing, Transcription, Proofreading जैसी कोई भी स्किल है तो आप whatsapp की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
इस काम को करने के लिए आपको Whatsapp चैनल, ग्रुप्स, स्टेटस इत्यादि के माध्यम से बताना होगा की आप किस काम में माहिर हैं, उसके बाद यदि आपके काम की किसी भी क्लाइंट को आवश्यकता होगी तो वह व्हाट्सएप के माध्यम से आपसे संपर्क करेंगे और आपसे काम करवाएंगे।
जैसे कि अगर आपको कंटेंट राइटिंग करना आता है, तो आप कंटेंट राइटिंग के काम की डिमांड से संबंधित एक पोस्ट व्हाट्सएप के ग्रुप में कर सकते हैं। इससे यदि किसी को भी कंटेंट राइटर की आवश्यकता होगी, तो वह आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको काम देंगे।
मतलब की फ्रीलांसर के तौर पर आप काम कर सकते हो और व्हाट्सएप की मदद से अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और पैसा कमा सकते हो।
यह हैं वो कुछ वर्किंग तरीक़े व्हाट्सएप से पैसा कमाने का जो आज भी काम करते हैं। और अगर आप इन तरीको पर ढंग से कुछ दिन महनत कर लोगे, तो यकीनन व्हाट्सएप से अच्छा पैसा कमा पाओगे। इन सब के अलावा और भी बहुत सारे तरीक़े हैं घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के, अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
अगर WhatsApp पर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस है मतलब की आपके व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल में अगर काफ़ी ऐक्टिव यूज़र्स हैं तो आप Affiliate Marketing करके व्हाट्सएप से अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हो। इसके साथ साथ आप WhatsApp अपना बिज़नेस भी कर सकते हो या Link Shorting and PPD Websites की भी मदद ले सकते हो।
वैसे तो इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर 10,000 फ़ॉलोवर्स पूरे कर लेते हैं तो आपको पेड प्रमोशन मिलना शुरू हो जाते हैं, जिसके ज़रिए आप कमाई कर सकते हैं।
अगर आपको लिखना या टाइपिंग करना पसंद है तो WhatsApp की मदद से फ्रीलांसिंग कर सकते हो व्हाट्सएप ग्रुप्स या चैनल से अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और उन लोगो को डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया कैप्शन राइटिंग, कॉपीराइटिंग या आर्टिकल लिखना आदि जैसी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हो।
अगर आप WhatsApp पर अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर पैसे कमाना चाहते हो तो व्हाट्सएप बिज़नेस की मदद से व्हाट्सएप पर अपना बिज़नेस अकाउंट बना सकते हो। और फिर उसमे अपने प्रोडक्ट की कैटलॉग ऐड करके व्हाट्सएप के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज की बिक्री कर सकते हो।
अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप एफ़िलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, ऐप रेफेर करके या अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो।
जी नहीं! व्हाट्सएप अपने किसी भी यूजर को व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का कोई भी रुपये नहीं देता है।