Packetshare App क्या है? डेटा बेचकर पैसे कैसे कमाएं?
जब से लोगों के पास स्मार्टफोन आए हैं तब से लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। यही वजह है कि आज के समय लोगों के पास उनके प्रयोग से अधिक इंटरनेट होता है। हमारा काफी सारा इंटरनेट बच भी जाता है और हम सोचते हैं कि उसे इंटरनेट का क्या किया जाए।
Packetshare एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने बचे हुए इंटरनेट को आसानी से ₹40 प्रति GB के हिसाब से Sell कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी कमाई हुई राशि को तुरंत अपने खाते में भी विड्रॉल कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैं आपको Packetshare App से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाला हूँ की यह ऐप क्या है, कैसे काम करता है? और कैसे आप इससे अपने डेटा बेचकर पैसे कमा सकते हो?
Packetshare App क्या है?
Packetshare एक मोबाइल अर्निंग एप्लीकेशन है जो की Passive Income अपने यूजर्स को देती है। इस ऐप की सहायता से आप अपने बचे हुए डाटा को बेच करके आसानी से एक अच्छा खासा Amount अर्न कर सकते हैं। आप अगर भारत से हैं तो यहां पर 1GB Data सेल करने के बदले में आपको ₹40 से थोड़े अधिक रुपए मिल जाएंगे।
हालांकि अगर आप इस ऐप के Trusted कस्टमर बन जाते हैं तो आपको प्रति जीबी डाटा ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। साथ ही अगर आप शुरुआत में Packetshare App में नई ईमेल और फोन नंबर के साथ साइन अप करोगे, तो भी आपको ₹400 साइन अप बोनस मिलेगा। जिसे आप आसनी से Redeem कर सकते हैं।
विवरण | जानकारी |
---|---|
ऐप का नाम | Packetshare |
रेटिंग | 3.9 |
डाउनलोड | 5 लाख से अधिक |
ऐप से पैसे कमाने के तरीके | रेफर करके, बचा हुआ मोबाइल डेटा बेचकर |
ऑफिशियल लिंक | Download |
Packetshare App Real or Fake?
Packetshare ऐप Data Selling ऐप है। इससे संबंधित काफी सारी Apps प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। लेकिन प्ले स्टोर पर इसके जैसी कई सारे Apps हैं जोकि Fake हैं और पैसे भी नहीं देती है। परंतु Packetshare ऐप एकदम रीयल एप्लीकेशन है। यहां से कई सारे यूजर्स ने प्रति दिन $30 तक की अर्निंग की है। जिसको बाद में उन्होंने तुरंत अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर किया है। साथ ही Packetshare ऐप विड्रॉल प्रूफ भी लेख में नीचे विस्तार से बताए हैं।
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
Packetshare App डाउनलोड कैसे करें?
Packetshare ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही यह प्ले स्टोर पर भी फ्री में उपलब्ध है।
- सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- अब यहां पर आप उपर की तरफ दिए गए सर्च बॉक्स पर टैप करें।
- फिर उसके बाद यहां “Packetshare” सर्च करें। अब Install पर क्लिक करें।
- अब थोड़ी देर में यह ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा।
Packetshare App में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले आप Packetshare एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन करें।
2. अब इसके बाद Sign Up With Google पर टैप करें। फिर आप ब्राउजर में Redirect हो जाओगे। यहां जिस भी गूगल अकाउंट से आपके साइन अप करना है उसको सेलेक्ट करें।
3. अब आप ऐप पर फिर से Redirect हो जाओगे। इसके बाद आप अब Packetshare ऐप के डैशबोर्ड पर आ चुके हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Packetshare App से पैसे कैसे कमाएं?
Packetshare ऐप से पैसे कमाने के मल्टीपल तरीके तो बिलकुल भी नहीं है। लेकिन ये लिमिटेड तरीके के साथ भी काफी अच्छा पैसा कमाने का मौका देता है। आईए जानें;
1. मोबाइल डाटा बेच कर
इसे ऐप में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया और अच्छा साधन है कि आपको इसमें अपना Data बेचना है। उदाहरण के लिए अगर आपके पास दिन का 2GB डाटा बच जाता है। साथ ही आपके पास कोई अनलिमिटेड प्लान है तो आपको उसके हिसाब से अपना डाटा इस ऐप पर बेचना होगा।
दरअसल यह ऐप आपका डाटा को अपने काम के लिए प्रयोग करता है। जिसके बदले में यह ऐप आपको कुछ पैसे भी देता है। भारत में अभी यह ऐप 1GB Data के बदले में ₹41 रुपए या 0.50$ डॉलर दे रहा है। हालांकि भविष्य में यह पैसे बड़ भी सकते हैं। साथ ही आग अगर ऐप पर प्रतिदिन मात्र 2GB डाटा भी सेल करते हैं तो बिना कुछ करे ₹100 रुपए दिन के कमा सकते हैं।
2. रेफरल प्रोग्राम से
यह ऐप अपने रेफरल प्रोग्राम से प्रति रेफर $5 तक दे देता है। इस ऐप के रेफरल लिंक को अगर आप किसी के साथ शेयर करते हैं, साथ ही वह व्यक्ति या लिंक के माध्यम से इस ऐप पर रजिस्टर होता है। साथ ही आपका रेफरल कोड भी डालता है तो आपको $5 इंस्टेंट मिल जाएंगे।
वहीं जिस व्यक्ति ने आपके रेफरल से ऐप पर साइन अप किया है उसको भी $5 मिल जाएंगे। इस हिसाब से आप दोनों की इनकम हो जाएगी। साथ ही जैसे ही व्यक्ति इस ऐप पर कार्य करेगा तो आपको उसकी टोटल अर्निंग का 10% मिल जाएगा। यह 10% आपको लाइफटाइम तक मिलेगा जब तक वह दूसरा व्यक्ति ऐप पर डाटा सेल करके पैसे कमाता रहेगा।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
मोबाइल डेटा बेचकर पैसे कैसे कमाएं? (स्टेप by स्टेप)
1. सबसे पहले आप Packetshare नामक ऐप ओपन करें।
2. अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा आपका फोन/डिवाइस कनेक्टेड दिख जायेगा। जैसे हीं आप इस पर क्लिक करोगे अब आपका डेटा बैकग्राउंड में ऐप को सेल होना शुरू हो जाएगा।
3. साथ ही आपका कितना Data ऐप पर सेल हुआ उसको भी आप ऐप के डैशबोर्ड में Consumption Today में देख पाओगे।
Packetshare App से पैसे कैसे निकालें?
1. सबसे पहले Packetshare ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Payout पर टैप करें। फिर यहां से PayPal चुनें और विड्रॉल पर क्लिक करें।
3. अब आपको जितने भी पैसे निकालने हैं वह रकम यहां डालें। फिर उसके बाद Withdraw पर क्लिक करें।
4. अब वर्किंग 6 से 8 घंटे में आपको आपकी राशि PayPal खाते में प्राप्त हो जायेगी।
नोट: इस ऐप में 3.0% विड्रॉल फीस भी लगती है जोकि आपके अमाउंट में से ऑटोमेटिक डिडक्ट कर ली जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आप ₹30,000 निकालते हैं तो ₹900 फीस के तौर पर काट लिया जाएगा।
Packetshare ऐप के फायदे तथा नुकसान
फायदे
- इस ऐप की सबसे बढ़िया खासियत क्या है कि इस एप्लीकेशन में आपको डाटा Sell करने के बदले High Commision मिलता है।
- आप प्रति GB डाटा सेल करके 0.50$ डॉलर के आसपास अर्न कर पाओगे।
- इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा है इसे हर कोई प्रयोग कर सकता है।
- इस ऐप में डाटा सेल करना काफी ज्यादा आसान है। वहीं अन्य ऐप के मुकाबले इसमें ज्यादा सेटिंग्स नहीं है।
- इस एप्लीकेशन में रेफरल कमीशन भी है, साथ ही आपको लाइफ टाइम 10% कमीशन भी मिलता है।
- यह ऐप आपको साइन अप बोनस पर $5 दे देती है जिसे आप तुरंत विड्रोल भी कर सकते हो।
नुकसान
- आप अपने पैसों को सिर्फ PayPal अकाउंट के माध्यम से ही Withdrawal कर सकते हैं।
- इस ऐप में डाटा सेल करने के दौरान आपको हाई इंटरनेट स्पीड चाहिए होगी।
Packetshare App User Experience and Payment Proof
Packetshare ऐप पर कार्य करके Mr Seth ने दो बार Payout लिया था। जिसमें उन्होंने 45$ की अर्निंग की थी। उन्होंने इस ऐप को अपने सोशल हैंडल के माध्यम से लोगों को रेफर किया था। इस वजह से उन्होंने काफी अच्छी अर्निंग की थी।
स्पेशल टिप्स
- आपको दिन में 2GB से लेकर 5GB Data सेल करना है, ताकि आप ₹250 से लेकर ₹300 आसानी से अर्न कर सको।
- इस ऐप में आपको लोगों को जोड़ना है अर्थात रेफर करना है क्योंकि आपके प्रति रेफर $5 मिल रहा है।
- अगर आप इस ऐप से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो उस स्थिति में आपको 5G अनलिमिटेड वाला प्लान का रिचार्ज कर लेना है। ताकि आप Unlimited Data सेल कर पाओ।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो और भी बहुत से ऐप्स हैं जिनसे आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हो। मेरी नज़र में आप कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे WinZO Zupee, Sikka, Rooter या MPL को ट्राय कर सकते हो।
Similar Apps के साथ Comparison
Feature | Packetshare App | Repocket App |
---|---|---|
Sign Up Bonus | 5$ Sign Up बोनस मिलता है। | Sign Up बोनस नहीं मिलेगा। |
Referral Bonus | 5$ रेफर बोनस और 10% लाइफटाइम कमीशन। | रेफर बोनस नहीं, लेकिन 10% कमीशन। |
Withdrawal Options | PayPal के माध्यम से। | PayPal, Wire Transfer, Gifts Card इत्यादि। |
Minimum Balance | 20$ मिनिमम बैलेंस अनिवार्य। | 10$ के आसपास मिनिमम बैलेंस। |
पूरा पोस्ट पढ़ें; Repocket App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
हमारा अनुभव
इस ऐप के साथ मेरा अनुभव काफी बढ़िया है। मैने इस ऐप से $20 की Earning की और उसे बाद में तुरंत विड्रोल भी कर लिया था। दरअसल पहले तो 5$ मुझे साइन अप बोनस मिल गया था। जिसके बाद मैने Packetshare ऐप को तीन लोगों के साथ शेयर किया। इसके बदले में मुझे $15 डॉलर के आसपास मिल गए। बाद में मैंने उस पैसे को अपने PayPal अकाउंट में विड्रोल कर लिया था। वहीं लगभग तीन दिनों के अंदर वह पैसा मेरे खाते में भी आ गया था।
संबंधित प्रश्न
अगर आप पॉकेट शेयर नामक एक पर कार्य कर रहे हैं तो आपके करीब $20 की अर्निंग करनी होगी। उसके बाद ही आप उन्हें विड्रोल कर पाओगे। साथ ही आप सिर्फ और सिर्फ PayPal पेमेंट मेथड से ही अपने पैसों को विड्रोल कर सकते हो। हालांकि भविष्य में इसमें और भी पेमेंट मेथड ऐड किया जा सकते हैं।
यह ऐप आपको काफी अच्छा कमीशन देती है लेकिन फिर भी आपको इसमें अपना काफी ज्यादा समय और डाटा सेल करना होता है। परंतु अगर आप इस पर सही तरीके से डाटा सेल करते हैं तो आप एक दिन में ₹100 से लेकर ₹500 की अर्निंग कर सकते हो। इस हिसाब से आप महीने के करीब ₹9000 से लेकर ₹15,000 रुपए कमा सकते हैं।
shilkande****[email protected]
[email protected]
D data
Vishal Kumar12
VISHALKUMAR
Vishal Kumar12
Main apna data bech kar paise kamana chahta hun
khanbil*****@gmail.com
Mujhe apna data bhejna hai
Link link
Itna data lag sakta hai