ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए? (7 स्टेप्स, कमाई लाखों में)
ऑनलाइन अपना ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर पैसे तो बहुत सारे लोग कमाना चाहते हैं लेकिन आमतौर पर या तो इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं होते या फिर इन्वेंट्री का झंझट बन जाता है। ऐसे लोगों के लिए ड्रॉपशिपिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है ऑनलाइन पैसे कमाने का जिसमें न ज़्यादा इन्वेस्टमेंट चाहिए और ना ही कोई इन्वेंटरी झाड़ है।
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ते रहते हैं तो यकीनन आपने भी ड्रॉपशिपिंग के बारे में जरूर सुना होगा। इस पोस्ट में हम ड्रॉपशिपिंग के बारे में शुरू से लेकर एंड तक सबकुछ डिटेल में जानने वाले हैं की आख़िर ड्रॉपशिपिंग क्या होता है, और कैसे इससे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं?
Statista के अनुसार, 2026 तक ग्लोबल ड्रॉपशिपिंग मार्केट का आकार $476 बिलियन (लगभग 39,500 अरब रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है। इस तेजी से बढ़ते मार्केट से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में काफी फायदे होने की संभावना है और इसका फ्यूचर भी बढ़िया है।
ड्रॉपशिपिंग क्या होता है?
ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा तरीका है जहां आप ऑनलाइन सामान बेचते हैं लेकिन आपको अपने पास सामान रखने की जरूरत नहीं होती। जब कोई ग्राहक ऑर्डर करता है, तो सप्लायर (सेलर) वह सामान सीधे ग्राहक को भेज देता है। आपका काम है अपना ऑनलाइन स्टोर (वेबसाइट) बनाना और ऑर्डर लेना, और आप प्रोडक्ट की कीमत खुद तय करते हैं। इस तरह से आप अपने हिसाब से मार्जिन तय करके ड्रॉपशिपिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आया तो उदाहरण के साथ समझते हैं। जैसे की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की जो Vegetables Chopper, Amazon पर ₹299 में मिल रहा है वही प्रोडक्ट आपको IndiaMART पर ₹65 का मिल रहा है।
आप इस तरह के प्रोडक्ट को ढूंडकर Amazon या Flipkart पर लिस्ट कर सकते हो या फिर अपना ख़ुद का ऑनलाइन स्टोर (वेबसाइट) बनाकर भी सेल कर सकते हो। जैसे ही आपके पास किसी कस्टमर का ऑर्डर आए तो आप उसको वो प्रोडक्ट IndiaMART जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिये डायरेक्ट सेलर के द्वारा डिलीवर करवा सकते हो। इस पूरे प्रोसेस में ना तो आपको प्रोडक्ट खरीदना होता है और ना शिप या डिलीवर करना होता है, आपका काम होता है सिर्फ़ कस्टमर को ढूंडना और उसको प्रोडक्ट को बेचना, प्रोडक्ट की क़ीमत भी आप अपने हिसाब से कितनी भी रख सकते हो।
बस इसी को ड्रॉपशिपिंग या ड्रॉपसर्विसिंग बोलते हैं। जिसके ज़रिये घर बैठे लाखो की कमाई की जा सकती है।
- प्रोडक्ट या बड़े सेलर को ढूंडने के लिए आप IndiaMART, Meesho या Trade India जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो, जहाँ पर आपको काफ़ी कम दामो में प्रोडक्ट मिल जायेंगे।
- अपना ख़ुद का ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट बनाने के लिए आप Shopify जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हो या फिर Amazon या Flipkart आदि पर भी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके बेच सकते हो।
- कस्टमर लाने के लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो जैसे इंस्टाग्राम या यूट्यूब वगेरा पर प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर डाल सकते हो, और Buying Link प्रोफाइल बायो में दे सकते हो, या फिर Facebook, Instagram पर Ads चलाकर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो।
संबंधित: Meesho से पैसे कैसे कमाए?
तो यह है पूरा प्रोसेस ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाने का, इसको और थोड़ा अच्छे से समझने के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए? (7 आसान स्टेप्स)
आइए अब स्टेप बाय स्टेप शुरुवात से समझते हैं की आख़िर ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करें या ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए?
1. मार्केट रिसर्च करें और अपना विनिंग प्रोडक्ट चुनें
सबसे पहले आपको वो प्रोडक्ट चुनना होगा जिसको आपको बेचना है, उसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी पड़ेगी और कोई डिमांडिंग एवं ट्रेंडिंग प्रोडक्ट ढूंडना होगा जिसको ज़्यादा से ज़्यादा लोग ख़रीदे।
ऑनलाइन रिसर्च करने के आप लिए Google Trends, Google Keyword Planner और Facebook Audience Insights आदि जैसे टूल्स की मदद ले सकते हैं। और जान सकते हो की अभी फ़िलहाल में क्या ट्रेंड में चल रहा है और लोग क्या पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी नज़र रख सकते हो और देख सकते हो की किस तरह के प्रोडक्ट की रील्स ज़्यादा वायरल हो रही है।
आप अपने नॉलेज और इंटरेस्ट के हिसाब से भी प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हो, लेकिन मेरी राय में आपको किसी ऐसे प्रोडक्ट को ही चुनना चाहिए जो अभी ट्रेंड में जिसको ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद रहे हों।
- आपको ऐसा प्रोडक्ट चुनना है जिसका बजन कम हो, क्योंकि इससे शिपिंग कॉस्ट कम होगी।
- आपको ऐसा प्रोडक्ट चुनना है जिससे यूजर की समस्या का समाधान हो, जैसे कि पोर्टेबल वॉटर प्यूरीफायर या स्मार्ट होम डिवाइसेस। या फिर कोई नया ट्रेंडिंग प्रोडक्ट जो यूजर ने पहले कभी ना देखा होगा।
- विनिंग एवं ट्रेंडिंग प्रोडक्ट चुनने के लिए आप Amazon Best Sellers, Meesho या Facebook Marketplace जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हो।
2. एक अच्छा सप्लायर चुनें
सप्लायर मतलब वो सेलर जिसके पास आपका वो प्रोडक्ट है और जिसके ज़रिये आप अपने कस्टमर्स तक प्रोडक्ट्स को पहुंचाएंगे। ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस में सप्लायर एक बड़ी भूमिका निभाता है। इस वजह से एक अच्छा ड्रॉपशिपिंग सप्लायर ढूंढ़ना बहुत ही जरूरी है। अपने प्रोडक्ट से संबंधित आपको ऐसा सप्लायर ढूंढ़ना होगा जो क्वालिटी प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करे और कस्टमर सर्विस के मामले में पूरी तरह संतुष्टि दे। इसलिए अच्छे से प्रोडक्ट्स देखकर और रिव्यु पढ़कर ही आपको सप्लायर को चुनना चाहिए।
- Roposo Clout, IndiaMART, Trade India या Meesho जैसी प्लेटफ़ॉर्म्स से आप अपने लिए बढ़िया सप्लायर धुंड सकते हो।
- आपको उस सेलर के रिव्यू और रेटिंग देखने हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर सप्लायर के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी या डिलीवरी टाइम के बारे में खराब रिव्यू हैं, तो उस सप्लायर से बचें।
- सप्लायर से सीधे बात करके उनकी शिपिंग पॉलिसी, रिटर्न पॉलिसी और कस्टमर सर्विस के बारे में जानें। आपको पहले ख़ुद से कन्फर्म करना है की सप्लायर ट्रस्टेड है या नहीं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो, उसके लिए आप WinZO, Zupee, MPL या Dream11 जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो या फिर पैसा कमाने वाला ऐप या पैसा कमाने वाला गेम का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
3. अपने प्रोडक्ट के लिए वेबसाइट बनाएं
अब आपने अपना प्रोडक्ट और सप्लायर चुना लिया है तो अब आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर या वेबसाइट बनानी होगी जहां से कस्टमर उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएगा। आज के समय में Shopify, WooCommerce और BigCommerce जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से अपनी ऑनलाइन इकॉमर्स वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान हो चुका है।
- अपनी वेबसाइट का डिज़ाइन अट्रैक्टिव रखें, स्पीड फ़ास्ट रखें और मोबाइल फ्रेंडली रखें ताकि यूजर अच्छे से नेविगेट कर सके और प्रोडक्ट के बारे में जान सके।
- वेबसाइट बनाने के बाद आपको उसपर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना है जिसको आपको बेचना है तो प्रोडक्ट पेज पर प्रोडक्ट की हाई क्वालिटी इमेज, अच्छी डिस्क्रिप्शन, और रिव्यू ऐड करें। उदाहरण के लिए, अगर आप शूज़ बेच रहे हैं, तो उनके रंग, साइज, और मैटेरियल की सही जानकारी दें।
- अपने वेबसाइट के डिज़ाइन को भी प्रोडक्ट से मिलता जुलता ही रखें अगर आप सिर्फ़ 1 प्रोडक्ट के लिए वेबसाइट बना रहे हैं तो।
उदाहरण के लिए आप meowingtons वेबसाइट को चेक कर सकते हो, यह भी एक ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट है जिसपर Cat से संबंधित प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।
4. पेमेंट गेटवे सेटअप करें
अब वेबसाइट बनाने के बाद जब कस्टमर प्रोडक्ट को ख़रीदेगा तो ऑनलाइन पेमेंट भी करेगा, जिसके लिए आपको पेमेंट गेटवे सेटअप करना पड़ेगा जिसके ज़रिये आप पेमेंट ले पाओगे। इसी के साथ आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी रखना है।
भारत में Paytm, Razorpay, CCAvenue और PhonePe जैसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो पेमेंट गेटवे की सुविधा प्रोवाइड करती हैं। आपका काम है एक अच्छे पेमेंट गेटवे को चुनना और उसे अपनी वेबसाइट पर सेटअप करना।
5. प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें
अब आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी है अब बस आपको कस्टमर लाने हैं जसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होगी और प्रोडक्ट को प्रमोट करना पड़ेगा। जिसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो बस आपको अपने प्रोडक्ट से संबंधित वीडियोज और रील्स बनाकर अपलोड करने हैं और प्रोडक्ट का लिंक अपने प्रोफाइल बायो या डिस्क्रिप्शन में डालना है, फिर जिसको भी आपका प्रोडक्ट पसंद आयेगा वो आपके वेबसाइट से उसको ऑर्डर करेगा। इस तरह आप फ्री में मार्केटिंग कर सकते हो।
इसके अलावा जल्दी और ज़्यादा कस्टमर लाने के लिए आप Paid Ads का भी सहारा ले सकते हो, आप फेसबुक, इंस्टाग्राम पर Ads चला सकते हो और वहाँ से कस्टमर ला सकते हो। आपने बहुत से नए और ट्रेंडिंग प्रोडक्ट के Ads फेसबुक पर चलते देखें होंगे, वो सभी ड्रॉपशिपिंग वाले ही प्रोडक्ट होते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
6. सही तरीके से कस्टमर्स के ऑर्डर्स पूरे करें
अब जैसे ही आपके पास आपका पहला ऑर्डर आये तो आपको उसको ठीक से पूरा करना है। कोई भी कस्टमर आपके पास दोबारा तब ही आना चाहेगा जब आप उसके पहले वाले ऑर्डर्स को सही तरीके से पूरा करेंगे। इसलिए आपको एक सही तरीके से कस्टमर ऑर्डर्स पूरे करने होंगे।
- जब कस्टमर ऑर्डर प्लेस करे, तो तुरंत उसे ऑर्डर कन्फर्मेशन भेजें।
- सप्लायर को ऑर्डर सही तरीके से और समय पर भेजें ताकि कस्टमर को टाइम से ऑर्डर मिल सके।
- शिपिंग की जानकारी और ट्रैकिंग डिटेल्स कस्टमर को भेजते रहें।
- डिलीवरी के बाद कस्टमर से फीडबैक मांगें ताकि आप अपनी सर्विस में सुधार कर सकें।
अगर आप इस तरह से अपना बिज़नेस करते हैं तो यकीनन पुराने कस्टमर्स आपके पास दोबारा आएँगे और आपकी सेल्स में बढ़ोतरी होती रहेगी।
7. बेहतरीन कस्टमर सर्विस प्रदान करें
अब प्रोडक्ट को कस्टमर के पास डिलीवर होने के बाद भी आपको उसकी रिटर्न और सर्विस का ध्यान रखना होगा। ड्रॉपशिपिंग का मतलब यह नहीं है कि एक बार ग्राहक को सामान बेच दिया और उसके बाद ग्राहक खुद जानें। बल्कि इसमें तो आपको ऑर्डर के बाद भी कई तरह की चीज़ों को मैनेज करना होता है ताकि कस्टमर वापिस आप से ही सामान खरीदे।
प्रोडक्ट ख़रीदने के बाद अगर कस्टमर को कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको उसका भी ध्यान रखना है। इसी के साथ आपको फीडबैक लेनी है और उसी के आधार पर अपनी सर्विसेज में इम्प्रूवमेंट करनी है।
कुल मिलाकर आपको अपने कस्टमर्स का खयाल रखना होगा और साथ ही साथ अपने प्रॉफिट मार्जिन का भी ख्याल रखना होगा। इन सब पैंतरों को आजमाते हुए अगर आप ड्रॉपशिपिंग करते हैं, तो आप जल्द ही इस बिजनेस में जल्द ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी जिसकी कोई लिमिट नहीं है।
ड्रॉपशिपिंग के फायदे
- आप इस काम को कम खर्चे में शुरू कर सकते हो, आपको कोई प्रोडक्ट नहीं खरीदना होता है और ना ही ख़ुद से शिपिंग करवाने का कोई झंझट होता है।
- आप इस काम को कहीं से भी कर सकते हो, घर बैठ भी।
- इस काम में ज़्यादा रिस्क नहीं है क्युकी आपका ज़्यादा पैसा इन्वेस्ट नहीं होता है।
- आप इस काम को जितना चाहो बढ़ा सकते हो और बड़े लेवल पर कर सकते हो जिससे घर बैठे करोड़ो की कमाई करना भी संभव है।
ड्रॉपशिपिंग के नुक़सान
- आपके पास ज़्यादा कंट्रोल नहीं होता, आप सेलर के ऊपर निर्भर होते हो। जिसमे आपको बेकार पैकेजिंग, डिलीवरी का डिले होना, प्रोडक्ट क्वालिटी इशू आदि दिक्कतों का सामना भी आपको ही करना होता है।
- अगर सप्लायर के पास स्टॉक नहीं होता है तो ऐसे में आपको अपने ऑर्डर कैंसिल करने पढ़ते है।
- हाई शिपिंग कॉस्ट और ज़्यादा प्रोडक्ट का रिटर्न एंड कैंसिल होने की वजह से मार्जिन काफ़ी कम हो जाता है।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको ड्रॉपशिपिंग से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। मेरे हिसाब से अगर आपको ऑनलाइन बिज़नेस या प्रोडक्ट सेलिंग की थोड़ी बहुत समझ है तभी आपको ड्रॉपशिपिंग करनी चाहिए, क्युकी भारत में बहुत सारे ऐसे लोग जो दूसरो की इनकम देखकर, मोटीवेट होकर ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को शुरू कर लेते हैं, और फिर स्किल एवं इंटरेस्ट की कमी के कारण अपना नुक़सान कर बैठते हैं।
अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। वाकी ड्रॉपशिपिंग के अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीक़े हैं, जिसमे कम महनत, पार्ट टाइम काम करके भी आप घर बैठे ऑनलाइन ठीक ठाक पैसे कमा सकते हो।
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
ड्रॉपशिपिंग में आने वाला खर्चा इसपर निर्भर करता है कि आप किस लेवल पर इस बिज़नेस को स्टार्ट करना चाहते हैं। इसमें Domain, Hosting, Marketing, SEO और Gateway Fees आदि में खर्चा आ सकता है। हालांकि कुछ पैंतरों को आज़मा कर फ्री में भी इस बिज़नेस को स्टार्ट किया जा सकता है।
ड्रॉपशिपिंग द्वारा कमाई के बारे में बता पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि इस इंडस्ट्री में पैसे कमाने की कोई लिमिट ही नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि आप जितनी समझदारी और मेहनत के साथ काम करेंगे तो उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी। शुरुवात में आप आमतौर पर महीने का 20 से 35 हज़ार कमा पायेंगे।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक ऑनलाइन स्टोर, अच्छे प्रोडक्ट्स चुनने की समझ, सप्लायर से जुड़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म (जैसे Shopify, WooCommerce), और ऑर्डर प्रोसेसिंग की जानकारी होनी चाहिए। आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया या गूगल ऐड्स का इस्तेमाल कर सकते हो।
जी हाँ भारत और दुनियाभर में सभी जगह ड्रॉपशिपिंग पूरी तरह से लीगल है।
Hi khyb d hyfg hyyj
Mujhe isase paise kamana hai aur daily arning karni hai