Google Pay से पैसे कैसे कमाए? (4 जबरदस्त तरीके)
Google Pay एप्लीकेशन का मालिक गूगल ही है। इस एप्लीकेशन को गूगल ने कुछ साल पहले ही इंडिया में लॉन्च किया है और देखते ही देखते एप्लीकेशन ने काफी ज्यादा सफलता भी हासिल कर ली है। Google Pay के द्वारा आप UPI पेमेंट करने से लेकर के मोबाइल रिचार्ज और अन्य कई महत्वपूर्ण काम अपने घर बैठे ही कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आसान है, क्योंकि गूगल के द्वारा लगातार एप्लीकेशन की सिक्योरिटी एवं फीचर अपडेट लाए जाते हैं। Google Pay से बहुत से लोग पैसा खर्च करते हैं, परंतु कुछ लोग इससे पैसा कमा भी लेते हैं। जी हाँ! बिल्कुल आप Google Pay से पैसे कमा सकते हो, इस पोस्ट में मैं आपको 4 जबरदस्त तरीके बताने वाला हूँ Google Pay App से पैसे कमाने के।
Google Pay क्या है?
Google Pay एक डिजिटल “पेमेंट गेटवे” एप्लीकेशन है। जोकि यूजर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना अर्थात पैसे की लेनदेन करने के काम आता है। इसकी मदद से आप डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर, QR कोड स्कैन करके पैसा आसानी से एक क्लिक में ट्रांसफर कर सकते हैं। गूगल पे एक मोबाइल ऐप के माध्यम से कार्य करता है जहां पर आप अपने बैंक खाते, क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड को आसानी से इससे लिंक कर सकते हैं। जिसके बाद आप बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। यह काफी ज्यादा सुरक्षित है और गूगल की सिक्योरिटी के साथ आता है।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए?
Google Pay मुख्य तौर पर एक मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने वाली एप्लीकेशन है। यही कारण है कि, इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने के ज्यादा तरीक़े आपको नहीं मिलते हैं। इसलिए आप यदि बड़ा अमाउंट कमाना चाहते हैं, तो Google Pay की जगह दूसरी एप्लीकेशन जैसे Winzo, Dream11, Zupee, या Sikka App को ट्राई कर सकते हैं।
हालांकि अगर महीने में 4000 से 5000 की इनकम करना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन को ट्राई कर सकते हैं। Google Pay से आप जो भी पैसा कमाते हैं, वह बिना किसी परेशानी के आपके बैंक अकाउंट में आप आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
1. Google Pay App रेफर करके पैसा कमाए
अपनी लॉन्चिंग से लेकर अभी तक Google Pay के द्वारा रेफरल प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसका मतलब है कि, अपने रेफरल लिंक के माध्यम से आप किसी दूसरे व्यक्ति के स्मार्टफोन में गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाते हैं और वह इस पर अकाउंट बना करके अपना बैंक अकाउंट लिंक करता है और पहला ट्रांजैक्शन करता है, तो आपको पैसा मिल जाता है।
फिलहाल गूगल पे हर सक्सेसफुल रेफरल पर 201 प्रदान कर रहा है। ऐसे में अगर आप रोज दो लोगों को भी रेफर करते हैं और रेफरल सक्सेसफुल होता है, तो आपकी इनकम रोज की ₹400 के आसपास में हो जाएगी, जिसका मतलब है कि, महीने में आप तकरीबन ₹12000 के आसपास में कमाई कर लेंगे।
- Google Pay App रेफर करने के लिए एप्लीकेशन ओपन करें।
- अब सबसे नीचे आकर Invite ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस भी सोशल मीडिया या मैसेजिंग एप से आपको ऐप रेफर करना है उसको सेलेक्ट करें।
फिर इसके बाद अब जैसे मैं व्हाट्सएप पर शेयर कर रहा हूं तो पहले जिस भी व्यक्ति को रेफर करना है उसके उपर टैप करें।
फिर उसके बाद सेंड आइकॉन पर क्लिक करके सेंड करें।
नोट: सेंड बटन पर क्लिक करने के बाद यदि यूजर लिंक पर क्लिक करता है और Gpay एप्लीकेशन Install करके इस पर अकाउंट बनाता है और बैंक अकाउंट लिंक करके पहला ट्रांजैक्शन करता है, तो आपको रेफर का पैसा मिलता है। लेकिन आपको उसी को अपना रेफरल लिंक शेयर करना है जो पहले से Google Pay का यूजर नहीं है।
2. Google Pay Offers से पैसे कमाए
Google Pay एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारे ऑफर मिल जाते हैं, जिसके अंतर्गत आपको अलग-अलग अमाउंट में पैसा मिलता है। किसी ऑफर को पूरा करने के बदले में ₹100 मिलते हैं, तो किसी ऑफर को पूरा करने के बदले में ₹500 मिल जाते हैं। वही किसी ऑफर को पूरा करते हैं, तो आपको ₹51 मिलते हैं। इस प्रकार ऑफर का लाभ उठाकर आप पैसा कमा सकते हैं।
- Google Pay ऐप में Offers के माध्यम से पैसे कमाने के लिए पहले ऐप में स्क्रॉल करें और Offers के ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद जैसे यहां आप देख सकते हैं की मुझे ₹200 रुपए कैशबैक ऑफर मिल रहा है अगर मैं अपना Credit या Debit कार्ड इस ऐप में ऐड करता हूं और उससे Payment करता हूं तो। तो इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए पहले इस पर टैप करें।
- फिर उसके बाद Add Card & Pay के ऊपर क्लिक करें। फिर अब Add Card के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर अपना क्रेडिट या डेबिट की सभी डिटेल्स एंटर करें और कार्ड को ऐड करें। फिर उसके बाद कोई भी एक ट्रांजेक्शन इसके माध्यम से करें और आपको ₹200 रुपए कैशबैक प्राप्त हो जाएगा।
नोट: ऑफर से गूगल पे में पैसे कमाने के लिए आप सभी पॉपुलर ऑफर्स को अच्छे से पढ़िए। इसमें आपको अलग अलग ऑफर पर अलग अलग Cashback मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप फिर रिचार्ज या अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान कर सकते हैं।
3. Google Pay Rewards से पैसा कमाए
जब भी आप कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं और उसके लिए Google Pay का इस्तेमाल करते हैं! तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर गूगल पर कुछ ना कुछ रिवार्ड्स देता है। जिसमें ₹2 से लेकर ₹5 या फिर ₹10 से अधिक का भी रिवार्ड्स Google Pay के माध्यम से आपको दिया जाता है। लेकिन यह रिवार्ड्स आपको हर ट्रांजैक्शन पर नहीं मिलता है।
इसके साथ ही Rewards में आपको पैसे के अलावा कैशबैक ऑफर भी मिलते हैं। दरअसल आपको इसमें स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसमें आपको कुछ भी मिल सकता है। साथ ही अगर आप इसे समय पर Redeem नहीं करते हैं तो यह ऑटोमेटिक कुछ महीने में एक्सपायर भी हो जाता है। इसलिए इसको Redeem करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Google Pay App को अपने फोन में खोलें।
- अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा फिर Rewards के ऊपर क्लिक करें।
- अब जैसे यहां मैंने कुछ रिवार्ड्स रडीम कर लिए हैं लेकिन जो नहीं किए हैं वह आपको इस तरह से दिखाई देंगे! तो जिसको आपको यहां से Redeem करना है पहले उसपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद इसे Scratch करें। फिर आपको रिवार्ड्स में कुछ भी मिलेगा।
- जैसे आप देख सकते हैं कि मुझे New Prepaid SIM (एयरटेल) लेने पर Unlimited 5GB+2GB इंटरनेट होम डिलीवरी के साथ मिलेगा। इसको रडीम करने के लिए अब Redeem Now पर टैप करें।
4. Google Pay पर 7% स्टोर से पैसा कमाए
7% स्टोर Google Pay पर दिया जा रहा 7% कैशबैक है। दरअसल गूगल पे ने कई सारी कंपनियों जैसे अमेजॉन, डिकैथलॉन, पिज्जा हट, जोमैटो, Ajio इत्यादि के साथ टायप किया है। जिसका अर्थ है की अगर आप Google Pay के माध्यम से इन वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको तुरंत 7% का कैशबैक मिल जाएगा। इस ऑफर को रडीम करके आप काफी सारे पैसों की बचत कर सकते हैं। साथ ही प्राप्त हुए कैशबैक का इस्तेमाल अगली शोपिंग पर भी कर पाएंगे। इसको कैसे Redeem करना है, उसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले Google Pay ओपन करें और उसके बाद नीचे Offer & Rewards में स्क्रॉल करके 7% Store पर टैप करें।
- अब जैसे उदाहरण के लिए मैं Flipkart से शोपिंग करना चाहते हूं तो उसके आगे दिए गए Get Now के बटन पर टैप करें।
- इसके बाद अब Redeem Now पर क्लिक करें। अब आपको यहां से फ्लिपकार्ट का ई गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा जिससे आप बाद में फ्लिपकार्ट पर पैसा पे करेंगे। तो जैसे मैं 50 रुपए की शोपिंग करना चाहता हूं तो यहां से ₹50 रुपए सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Continue पर क्लिक करें और फिर Pay पर टैप करें। उसके बाद अपना यूपीआइ पिन दल कर 50 रुपए पे करें तथा आपको तुरंत ई गिफ्ट कार्ड मिल जाएगा।
- अब आप इसी के माध्यम से फ्लिपकार्ट पर शोपिंग करें और आपको गूगल पे ऐप के अंदर 7% कैशबैक मिलेगा। जिससे आप बाकी अन्य शोपिंग कर पाएंगे।
फिलहाल आप Google Pay पर ऊपर दिए गए निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर भविष्य में गूगल पे से पैसे कमाने के कोई और तरीके ऐड होते हैं तो आपको अपडेट दिया जाएगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीक़े और एप्लीकेशन हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;