Jumptask App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
स्मार्टफोन में आजकल टास्क ऐप से पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान और सुरक्षित हो चुका है। क्योंकि पैसे कमाने वाली एप्स में आपको कुछ टास्क दिए जायेंगे और टास्क कंप्लीट करते हैं आपको पैसे मिलेंगे। साथ ही बाद में उन पैसों को आप डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर भी कर पाओगे। ऐसी ही एक ऐप Jumptask है जोकि काफी ज्यादा पॉपुलर है।
लेकिन इस ऐप के बारे में अभी भी बहुत से लोगों को काफी ज्यादा कंफ्यूजन है। क्योंकि अधिकतर लोग सोच रहे हैं कि यह ऐप फेक है! लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? वह आपको मैं इस लेख में बताऊंगा। साथ ही यह ऐप से पैसे कमाएं और विड्रॉल कैसे करें यह भी बताऊंगा।
Jumptask App क्या है?
Jumptask एक मोबाइल अर्निंग ऐप है। जोकि आपको ढेर सारी गेम्स तथा टास्क प्रोवाइड करवाने का कार्य करती है। जिसके बाद इन टास्क और गेम्स खेलने के बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं। साथ ही यहां प्रति टास्क काफी अच्छा कमीशन है जिसकी वजह से आपको एक बार जरूर इस ऐप को कंसीडर करना चाहिए। ताकि आप एक अच्छा खास अकाउंट कमा पाओ।
Jumptask ऐप के आपको पैसे कमाने के साथ साथ रियलटाइम स्टाटिक्स भी मिलता है। जिसको देखकर आप अपनी डेली परफॉर्मेंस को भी भी एनालाइज कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस के लिए बोनस भी प्रोवाइड करवाया जाता है। आप बाद में उस बोनस तथा कमाई गई राशि को तुरंत विड्रॉल भी कर सकते हैं।
Details | Information |
---|---|
ऐप का नाम | Jumptask |
ऐप से पैसे कमाने के तरीके | 5+ से अधिक तरीके |
विड्रॉल ऑप्शन | क्रिप्टो करेंसी (Binance etc.) |
ऑफिशियल वेबसाइट | Download |
Jumptask App Real or Fake?
Jumptask एक रियल ऐप है और यह वास्तव में लोगों को पैसा दे रही है। इस ऐप पर आप आसानी से अपनी कमाई गई राशि को अपने खाते में भेज सकते हैं। साथ ही यह ऐप यूनाइटेड स्टेट की ऐप है जिसकी वजह से यह आपको डॉलर ($) में पैसे कमाने का मौका देती है। साथ ही हर टास्क के बदले एक अच्छा कमीशन/अमाउंट देती है। वहीं यहां पर प्रीमियम टास्क मिलेंगे जोकि अन्य किसी पैसे कमाने वाली एप्स पर मोजूद शायद ही हों।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Jumptask App डाउनलोड कैसे करें?
- Jumptask App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए।
- अब इसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें। फिर यहां Jumptask app या Jumptask earning app लिख कर के सर्च करें।
- फिर अब इंस्टॉल पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करें।
Jumptask App में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले Jumptask ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद ऐप के रजिस्ट्रेशन होने के लिए Facebook पर टैप करें। फिर उसके बाद अपनी फेसबुक आईडी का ईमेल तथा पासवर्ड डालें और Login इन करें।
नोट: इस ऐप में Google से साइन होने में समस्या आ रही है। हालांकि यह कोई Bug भी हो सकता है। इसलिए आप एक बार गूगल से लॉगिन होने का ट्राई अवश्य करें।
3. अब इसके बाद Get Started पर टैप करें। जिसके बाद आप Jumptask में सक्सेसफुली रजिस्टर होकर डैशबोर्ड पर आ जाओगे।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Jumptask App से पैसे कैसे कमाए?
1. Daily Reward से पैसे कमाए
इस ऐप में पैसे कमाने के लिए काफी ज्यादा आसान ऑप्शन उपलब्ध है। जिनमें से डेली रिवार्ड्स भी एक है, जिसके माध्यम से आपको फ्री में कुछ Cents मिल जायेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि आपको एक दिन में सिर्फ और सिर्फ एक बार ही रिवार्ड्स मिलता है। वहीं अगर आप उसे स्किप कर देते हैं तो ऐसे में आपको कुछ भी रिवार्ड्स नहीं मिलेगा।
- सबसे पहले Jumptask ऐप में लॉगिन हो जाएं।
- अब इसके बाद जैसे ही डैशबोर्ड में आ जाओगे फिर थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
- अब यहां डेली रिवार्ड्स में “Claim Reward” पर टैप करें।
- अब आपको जितने भी सेंटस ($) मिलेंगे वो आपके जंपटास्क वॉलेट में ऐड हो जायेंगे।
2. प्रीमियम पार्टनर से पैसे कमाए
इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ऐप कुछ प्रीमियम पार्टनर अर्थात नई लॉन्च हुई Apps और Games के साथ पार्टनरशिप करता है। जिनको Jumptask अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोट अर्थात डाउनलोड करवाता है। इसके बदले में आपको भी कुछ डॉलर दे दिए जाते हैं। इस तरह से आपको काफी अच्छा कमीशन मिल जाता है।
- सबसे पहले Jumptask ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर से थोड़ा स्क्रॉल करें तथा यहां Premium Partner में Start Here पर क्लिक करें।
- अब आपको जो भी ऐप या गेम डाउनलोड करनी है उसके उपर टैप करें। फिर Click Here to Start Earning पर टैप करें।
- अब आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर भेज दिए जाओगे तथा यहां से Install पर टैप करके ऐप/गेम को इंस्टॉल करें।
- उसके बाद आपको बदले में रिवॉर्ड दे दिया जाएगा।
नोट: यहां कुछ ऐप पर आपको सिर्फ अपनी जीमेल आईडी रजिस्टर करना होता है। जिसके बदले में कमीशन भी कम है। वहीं कुछ गेम को इंस्टॉल करके एक पर्टिकुलर लेवल तक खेलना पड़ेगा। इसलिए ध्यान से टास्क से संबंधित डिस्क्रिप्शन को पढ़े।
3. सोशल मीडिया टास्क से पैसे कमाए
यह ऐप सोशल मीडिया टास्क के माध्यम से पैसे कमाने के मौके भी देता है। जोकि फिलहाल अभी तक अन्य किसी अर्निंग ऐप में मोजूद ही नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया टास्क वो टास्क होते हैं जिसमें आपको Jumptask या इसके Paid Partner को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो, लाइक, शेयर या कॉमेंट इत्यादि करना होता है। जिसके बदले में आपको $0.02 अर्थात करीब ₹1 भारतीय रुपए मिलगा है।
- सबसे पहले Jumptask ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद स्क्रॉल करके Social Media Task के आगे दिए View All बटन पर टैप करें।
- अब किसी भी टास्क के ऊपर एक बार टैप करें। फिर उसको कंप्लीट करने के लिए उसे बताए गए सोशल हैंडल जैसे (X, टेलीग्राम) इत्यादि पर फॉलो या Join करें।
- जैसे ही आप ज्वाइन करोगे आपको उसके बदले में पैसे मिल जायेंगे और वॉलेट में आ जाएंगे।
4. Watch & Earn से पैसे कमाए
इस ऐप में आप वीडियो और एडवर्टाइजमेंट को देखकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। दरअसल आपको कुछ वीडियो या एडवर्टाइजमेंट दिखाई जाएगी। जिनके बदले में आपको एक अच्छा अमाउंट तुरंत दे दिया जाएगा। साथ ही आपको वीडियो को कितने समय तक देखना है वह डिस्क्रिप्शन में बताया जाएगा।
- पहले आप Jumptask ऐप को खोल लीजिए।
- अब इसके बाद ऐप में नीचे स्क्रॉल करें और Watch & Earn में View All पर टैप करें।
- अब आपको जो भी वीडियो टास्क के रूप में देखनी है उसपर टैप करें। फिर Take the offer पर क्लिक करें।
- अब आप YouTube पर भेज दिए जाओगे तथा वहां आपको वो वीडियो 2 से 5 मिनट तक देखनी है और फिर वापिस ऐप पर आना है।
5. Quick Task से पैसे कमाए
यह ऐप कुछ क्विक टास्क भी सपोर्ट करती है जो कि सिर्फ एक या दो मिनट के अंदर खत्म हो जाते हैं। हालांकि उनके बदले में आपको कम पैसे दिए जाते हैं। परंतु अगर आप जल्दी से जल्दी इस ऐप पर पैसे कमाना चाहते हैं तो Quick Task का सहारा भी ले सकते हैं। आपको बस ईमेल और फोन के माध्यम से रजिस्टर करना होता है।
- इसके लिए सबसे पहले आप ऐप को ओपन करें।
- फिर स्क्रॉल करें और Quick Task में View All पर क्लिक कर लीजिए।
- अब यहां पर हर टास्क के बदले आपको अलग अलग तरह का कमीशन दिया जाता है।
- आपको जो भी टास्क पूरा करना है उसपर एक बार क्लिक करें। फिर Take The Offer पर टैप करके ऑफर को कंप्लीट करें।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
Jumptask App से पैसे कैसे निकालें?
नोट: यहां पर आप डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। आपको पैसे निकालने के लिए अपना Binance वॉलेट, बिटकॉइन वॉलेट या कोई भी क्रिप्टो वॉलेट ऐड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे स्टेप्स फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप Jumptask को ओपन करें।
2. अब इसके बाद ऐप के डैशबोर्ड में राइट साइड में Earnings पर टैप करें। फिर Wallet के आगे दिए गए Add बटन पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद Connect with wallet पर टैप करें। फिर यहां से कोई भी क्रिप्टो वॉलेट को चुनें।
4. अब इसके बाद Open पर टैप करें। फिर अपने क्रिप्टो वॉलेट में यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
5. इसके बाद अब आपका वॉलेट कनेक्ट हो जाएगा और आपकी सभी अर्निंग ऑटोमेटिक उस क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
Jumptask App के फायदे तथा नुकसान
फायदे
- यहां पर से आप डॉलर ($) में कमाई कर सकते हैं।
- यहां पर आपको मल्टीपल टास्क मिलते हैं।
- आप यहां से कमाई गई राशि को क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर कर पाओगे।
- यहां पर डेली ऑफर रिफ्रेश होते हैं और कमीशन भी बड़ता रहता है।
नुकसान
- इस ऐप का इंटरफेस काफी ज्यादा मुश्किल है।
- इस ऐप में गूगल के माध्यम से लॉगिन करने में समस्या आ रही है।
- यह ऐप कई सारे Bug तथा नेटवर्क इश्यू के साथ आती है।
Jumptask Reviews and Payment Proof
Jumptask ऐप पर टास्क को कंप्लीट करके SBJ में करीब ₹2,000 से अधिक की कमाई की थी। साथ ही उन्होंने इसके विड्रॉल प्रूफ को भी अपने यूट्यूब चैनल SBJ Classes के माध्यम से शेयर किया था। उन्होंने इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए ऐप इंस्टॉलिंग वाले टास्क सेलेक्ट लिए थे। साथ ही ऐप पर उन्होंने क्विक टास्क का भी सहारा लिया था।
मेरा अनुभव
इस ऐप के साथ मेरा अनुभव काफी ज्यादा अच्छा रहा है। मैने इस पर काम करके करीब $4 से $5 डॉलर के आसपास की इनकम की थी। जिसके लिए मैंने अप इंस्टालिंग वाले टास्क को चुना था क्योंकि उन टास्क में कमीशन भी काफी अच्छा था। बाद में मैंने अपने कमाए हुए पैसों को अपने Binance अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिया था।