ySense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना काफ़ी आसान है, आप अलग-अलग तरह की वेबसाइट्स और एप्स का इस्तेमाल कर सकते हो और घर बैठे कुछ आसान से टास्क जैसे सर्वे भरना, वीडियो देखना, गेम खेलना, वेबसाइट या ऐप्स को टेस्ट करना, थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करना या वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाना आदि। जैसे टास्क कम्पलीट करके घर बैठे ही कमाई कर सकते हो ySense की मदद से।
लेकिन रियल और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मिलना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए ऐसे में आप ySense का इस्तेमाल कर सकते हो क्युकी यह काफ़ी पुराना और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। इस पोस्ट में मैं आपको ySense के बारे में सबकुछ डिटेल में बताऊंगा की आख़िर ySense क्या है? कैसे काम करता है? इससे पैसे कैसे कमाए? और कितने पैसे कमा सकते हैं?
ySense क्या है?
ySense एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। यहाँ पर आपको कमाई करने के कई तरीक़े मिल जाते हैं जैसे ySense App रेफर करके, सर्वे पूरा करके और वेबसाइट्स या ऐप्स टेस्ट करके, नए नए वेबसाइट्स पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर, वीडियो देखकर या गेम खेलकर जैसे तरीकों से कमाई करने के लिए आप ySense वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप से डॉलर में कमाई होती है, और बहुत सारे यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स इससे हजारों रुपए कमा चुके है, इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और यह काफ़ी पुराना एवं ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है जिसपर आप भरोसा कर सकते हो।
ySense App डाउनलोड कैसे करें?
ySense App को डाउनलोड किए बिना सिर्फ़ इसके वेबसाइट www.ysense.com पर जाकर भी आप इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
- इसके बाद बीच में दिख रहे सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें और ySense लिखकर सर्च कर लें।
- इसके बाद ySense App के नीचे दिए Install ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके फ़ोन में ySense App इनस्टॉल हो जाएगा।
ySense App को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप इससे पैसे कमाना शुरू कर पाओगे।
ySense पर अकाउंट कैसे बनाए?
वैसे तो आप ySense ऐप और वेबसाइट दोनों से पैसे कमा सकते है, लेकिन शुरुआत में ySense पर अकाउंट बनाने के लिए आपको ySense की ऑफिशल वेबसाइट का प्रयोग करना होगा।
- ySense पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट www.ysense.com पर जाएं।
- इसके बाद अपनी ईमेल (जीमेल) आईडी और मजबूत और नया पासवर्ड डालें इसके बाद Join Now पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना नेम और लास्ट नेम डालें फिर Next Step पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना कुछ भी एक नया User Name डालकर Complete पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी डाली गई ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा।
- मेल ना आए तो आप Resend पर क्लिक करके मेल दोबारा भेजें, या Change Email Address पर क्लिक करके अपना ईमेल अकाउंट बदलें।
- मेल आने के बाद उस मेल को Open करें और Activate Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका ySense अकाउंट बन जाएगा, जिसे आप अपनी ईमेल और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट या ऐप किसी भी जगह Login करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
- इसके अलावा Forgot Password पर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड बदल भी सकते है।
आइए अब देखते हैं की ySense से पैसे कैसे कमाने हैं?
ySense से पैसे कैसे कमाए?
ySense पैसे कमाने का ऐसा जरिया है, जिससे Students और कामकाज करने वाले लोग भी अपने दिन के 2 से 3 घंटे देकर महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं, क्योंकि यह अपने Users को सर्वे कंप्लीट करने पर, Refer और Task कंप्लीट करने पर 150 रुपए से 5000 रुपए तक देता है, चलिए अब इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है, ताकि आप भी इससे पैसे कमा पाएं।
1. ySense App को रेफर करके पैसे कमाए
ySense से पैसे कमाने के लिए आप रेफर के तरीके को अपना सकते हैं, क्योंकि यहां आपको एक रेफर से ही हजारों रुपए मिल सकते हैं, यहां पर आपको रेफर करने पर तुरंत 10 से 30 रुपए तो मिलेंगे, साथ ही जब आपका रेफर किया गया व्यक्ति इसमें 5 डॉलर कमा लेगा तो आपको 2 डॉलर का कमीशन और मिलेगा।
इसके अलावा आपके 100 रेफरल तक रेफर किए गए व्यक्ति की कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा आपको मिलेगा, इसके बाद जब आप 100 से ज्यादा रेफरल पूरे कर लेंगे, तो आपको रेफर किए गए लोगों की कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा हमेशा के लिए मिलता रहेगा, ऐसे में आप ySense से एक ही रेफर से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।
- ySense रेफर से कमाने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें।
- इसके बाद Left में ऊपर दिख रही तीन लाइन्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद Refer & Earn ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Copy पर क्लिक करें, इससे Refer लिंक कॉपी हो जाएगा। या व्हाट्सएप, Email जैसे ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Copy लिंक को दोस्तों के साथ, सोशल मीडिया पर, यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐप में इनवाइट करें, इसके बाद आपकी रेफरल की कमाई शुरू हो जाएगी।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. सर्वे कम्पलीट करके पैसे कमाए
ySense में पैसा कमाने का मेन तरीक़ा है सर्वे कम्पलीट करना। इसमें आपको बहुत से अलग अलग तरह के सर्वे कम्पलीट करने होंगे, जिसमे आपको बस कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होंगे और अपना ओपिनियन देना होगा। फिर हर एक सर्वे कम्पलीट करने पर आपको पैसे मिलिंगे।
- सर्वे से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ySense App को ओपन करे और अगर अकाउंट लॉगिन नहीं है तो लॉगिन कर लें।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे पहले सर्वे पर क्लिक करें।
- इसके बाद I Understand और I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी Personal Information, Age लोकेशन इत्यादि के बारे में सही सही जवाब देकर आगे बढ़ें।
- सभी जवाब सही देने के बाद आपको और सर्वे मिलने शुरू हो जाएंगे।
- आगे के सर्वे करके पैसे कमाने के लिए ऐप के होम स्क्रीन पर दिख रहे सर्वे पर क्लिक करें।
- इसके बाद सवालों का जवाब देते हुए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते रहें।
- सभी सवालों का जवाब देकर Continue करने के बाद सर्वे कंप्लीट हो जाएगा।
- इस तरह इसमें आप लगातार सर्वे कंप्लीट करके केवल सर्वे से भी अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
- सर्वे से कमाए हुए पैसों को आप PayPal की मदद से अपने बैंक अकाउंट में भी निकाल पाओगे।
3. टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाए
ySense से पैसे कमाने के लिए सर्वे और रेफर के अलावा आप टास्क भी कंप्लीट कर सकते हैं, इसमें आपको प्रत्येक टास्क कंप्लीट करने के 500 रुपए से 5000 रुपए तक मिल सकते है, लेकिन ध्यान दें कि सबसे पहले टास्क में दी गई डिटेल्स जरूर देख लें, कि इस टास्क में आपको ऐप डाउनलोड करने के अलावा डिपॉजिट और बाकी क्या क्या करना होगा।
- सबसे पहले ySense App ओपन करे और Discover ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो भी टास्क पसंद आए उसके सामने दिख रहे Dollers पर क्लिक करें।
- इसके बाद Get Now पर क्लिक करके टास्क कंप्लीट कर लें।
- टास्क कंप्लीट करके दोबारा ऐप ओपन करके देखें, इसमें आपको टास्क का पैसा मिल जाएगा।
- इस तरह आप लगातार उपलब्ध टास्क कंप्लीट करके रोज जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं।
इस ऐप में आपको कई तरह के टास्क मिल जायेंगे जिनको कम्पलीट करके आप पैसे कमा सकते हो। जैसे जैसे आप अपने अकाउंट पर उपलब्ध टास्क को कंप्लीट करते जाओगे आपको नए नए टास्क मिलते जायेंगे। आपके पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से आपको नए टास्क दिए जायेंगे, इसलिए आपको सभी टास्क को बिल्कुल सही से कम्पलीट करना है।
अगर आप अपने मोबाइल में वीडियो देखकर टाइमपास करने के साथ साथ पैसे भी कमाना चाहते हो तो वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो, और 2, 3 घंटे मोबाइल में टाइम पास करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो।
अब अगर सर्वे या टास्क कम्पलीट करके या फिर किसी भी अन्य मेथड से अगर आपने पॉइंट कमा लिए हैं तो आइए देखते हैं की उनको कैसे निकालना है?
ySense से पैसे कैसे निकालें?
अगर आपके अकाउंट में कम से कम 6.75 डॉलर्स यानी लगभग 500 रुपए है, तो आप उसे अपने अमेजॉन गिफ्ट वाउचर, PayPal, Skrill या अन्य वॉलेट में निकाल सकते हैं। PayPal या Skrill जैसे पेमेंट एप्लीकेशन बस अपना थोड़ा बहुत चार्ज लेते हैं और वाकी सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर देते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले ySense App को Open करें।
- इसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रही 3 लाइन्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद Cashout ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कोई भी माध्यम चुनें, जिससे आप अपने पैसे निकालना चाहें।
- इसके बाद आपके वॉलेट में जितने पैसे है, उसके अनुसार रकम पर क्लिक करें।
- इसके बाद Redeem ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट की डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
- इसके बाद आपका पैसा आपके दिए गए अकाउंट वॉलेट में तुरंत ट्रांसफर हो जाएगा।
ySense App Real or Fake?
ySense ऐप बिल्कुल Real है, और इससे बड़े बड़े यूट्यूबर भी पैसा कमाना पसंद करते है, क्योंकि इसके सही इस्तेमाल से लाखो रुपए कमाना भी संभव है, खासतौर से इसका रेफरल सिस्टम इतना अच्छा है कि आपको एक ही रेफरल से Lifetime Income मिल सकती है, इसके अलाव आप इसके पेमेंट प्रूफ और कमाई जानने के लिए यूट्यूबर सतीश का यह वीडियो देख सकते हो।
ySense से पैसे कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- सर्वे के सभी सवालों का जवाब सही दे, गलत जवाब पर सर्वे मिलने बंद हो सकता है।
- समय समय पर ऐप ओपन करते रहे, और उपलब्ध सर्वे को तुरंत पूरा करें, इससे ज्यादा और जल्दी सर्वे मिलेंगे।
- ज्यादा रेफर करने के लिए कोई सोशल मीडिया पेज या चैनल बनाएं और उस पर ySense के रिव्यू इत्यादि जानकारी के साथ रोज अपना रेफर लिंक शेयर करें, इससे आपको बहुत ज्यादा रेफरल मिलेंगे।
- टास्क कंप्लीट करने से पहले टास्क डिटेल्स पढ़ लें, ताकि आप उसे जल्दी और अच्छे से पूरा कर पाएं।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ySense से पैसे कमाने से जुड़ी लगभग सभी जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। वाकी आप आसानी से घर बैठे सोशल मीडिया की मदद से भी कमाई कर सकते हो, अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ना चाहिए;