Repocket App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
जब से भारत में Jio की एंट्री हुई है तब से हर किसके पास इंटरनेट होता ही है। साथ ही जब से 5G लांच हुआ है तब से तो Unlimited 5G की वजह से अधिकतर लोगों का इंटरनेट प्रयोग ही नहीं हो पता है। जिसकी वजह से उसका काफी ज्यादा इंटरनेट भी बच जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि अप ऐसी ऐप भी है जो की बचे हुए इंटरनेट के बदले में आपको पैसे देती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Repocket App की, जिसमें आप आसानी से अपने बचे हुए इंटरनेट को पैसे के बदले बेच सकते हो। साथ ही आप जितना ज्यादा Internet सेल करोगे आपकी Income उतनी ज्यादा होगी।
Repocket App क्या है?
Repocket एक ऐसी स्पेशल ऐप है जोकि आपके Unused Internet (बचे हुए मोबाइल डेटा) के बदले में आपको पैसे देती हैं। इस तरह से आप बिना कुछ करे अपने बचे हुए इंटरनेट को Repocket ऐप पर बेचकर एक Passive Income कर सकते हैं। साथ ही अगर आप प्रतिदिन इंटरनेट को सेल करते हैं और आप Repocket App के Trusted Users बन जाते हैं तो आपको प्रतिदिन 5$ तक का Bonus भी मिलता है।
Checkout: Captcha Typing Job (Daily Payment)
इस तरह से डेली आप आसानी से 5$ से लेकर 20$ तक की अर्निंग एकदम आराम से कर सकते हैं। साथ ही यहां पर आप ऐप को रेफर करने भी काफी अच्छी अर्निंग कर पाओगे। हालांकि Repocket App से अर्निंग कैसे करनी है वह भी मैं इस लेख में आपको विस्तार से बताऊंगा।
Detail | Information |
---|---|
ऐप का नाम | Repocket |
कुल डाउनलोड | 5 लाख से अधिक |
रेटिंग्स | 3.6 |
पैसे कमाने के तरीके | मोबाइल डेटा बेचकर, रेफेर करके, लॉटरी से |
ऑफिशियल वेबसाइट | repocket.com |
Repocket App Real or Fake?
Repocket App जैसी कई सारे ऐप प्ले स्टोर पर मोजूद हैं। जहां पर Internet को सेल करके वह काफी अच्छा पैसे देने का दावा भी करती है। लेकिन उनमें से अधिकतर ऐप काफी ज्यादा New हैं जिसकी वजह से उनका Real or Fake का पता ही नहीं है। साथ ही कुछ ऐप शुरुआत में पैसा देती हैं और फिर बाद में वह आपके अकाउंट को Block कर देती है। परंतु Repocket ऐप एक रियल ऐप है और यहां से आप सच में Passive Income जेनरेट कर पाओगे।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Repocket App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें
- अब इसके बाद यहां Search Box पर टैप करें। फिर “Repocket” लिख कर के सर्च करें।
- अब इसके बाद सामने ही Install बटन पर क्लिक करें। जिस से आपके फोन में Repocket ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।
Repocket App में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले Repocket ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद I Agree With The Term Of Use पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Sign Up बटन पर टैप करें।
3. अब आप Create Account के पेज पर आ जाओगे। यहां पर Your Name में अपना नाम डालें। फिर अपना Email एड्रेस डालें और फिर एक मजबूत सा पासवर्ड बनाएं। फिर अब Sign Up पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ऐड किए गए Email एड्रेस पर एक Verification Link प्राप्त होगा।
4. अब ईमेल ओपन करें। फिर आपको Repocket की तरफ से को मेल आया है उसमें आए Link पर क्लिक करें। इसके बाद आप ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाओगे। फिर उसके बाद Try to login again पर क्लिक करें।
5. अब फिर से ऐप पर आप Redirect हो जाओगे। अब यहां अपना ऑटोमेटिक login हो जाओगे। फिर अब Allow पर टैप करें। फिर Repocket ऐप को सेलेक्ट करें तथा Allow Display Over Other Apps के टुगल को इनेबल करें।
6. अब इसके बाद Start Earning Now पर क्लिक करें।
इस तरह से अब आपकी Repocket की रजिस्ट्रेशन पूरी हो चुकी है। अब आप यहां पर आसानी से अपना Data Sell करके पैसे अर्न कर सकते हैं।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
Repocket App से पैसे कैसे कमाए?
Repocket ऐप से पैसे कमाने के मुख्य रूप से 3 ही तरीके हैं। जिन्हें में आपको स्टेप बाय स्टेप समझाऊंगा।
1. मोबाइल डेटा बेचकर
Repocket एप से पैसे कमाने का जो सबसे पहला तरीका वह Data Share या Data Sell करना ही है। दरअसल यहां पर आप अपने बचे हुए Data या अपने प्रतिदिन के डाटा को आसानी से शेयर कर सकते हैं। जिसके बाद आपको उस डाटा के बदले में कुछ Cents दिए जाएंगे। आप जितना ज्यादा डाटा शेयर करोगे आपको उतने ही ज्यादा Cents या डॉलर $ मिल जाएंगे।
1. सबसे पहले अपने फोन में Repocket की रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद 0 Byte Shared पर क्लिक करें। फिर डाटा को सेलेक्ट करें जितना शेयर करना है और उसके बाद Start Sharing पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Allow पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद आपको 1 घंटे का इंतजार करना है तथा तब तक आपको ऐप को ओपन रखना होगा। साथ ही आप इंटरनेट से कनेक्ट होने चाहिए।
4. जैसे ही वह डाटा ऐप पर अपलोड हो जाएगा तो उसके बदले में आपको निर्धारित राशि तुरन्त आपके वॉलेट में भेज दी जाएगी। आप मिनिमम 0.10$ से लेकर 5$ तक की अर्निंग एक बार में डाटा सेल करके कर पाओगे। इसके साथ ही आप Loading में कुल। पर्सेंटेज भी देख पाओगे कि अबतक कितना डाटा अपलोड हुआ है।
2. ऐप रेफेर करके
हर ऐप की तरह इस ऐप में भी रेफर करके आपको पैसे मिलते हैं। लेकिन यहां पर पैसे मिलने का तरीका थोड़ा सा अलग है। क्योंकि यहां पर आपको लाइफटाइम बोनस, रेफर कमीशन तथा पे आउट बोनस यह तीन प्रकार से रेफर करके पैसे मिलते हैं।
Lifetime Bouns: दरअसल जब भी कोई व्यक्ति आपकी Refer Link से इस ऐप पर रजिस्टर करता है, तो आपको उसकी टोटल अर्निंग का 10% लाइफटाइम तक मिलता है। इसका अर्थ है कि जब तक वह व्यक्ति इस ऐप को प्रयोग करता रहेगा तथा अपना डाटा सेल करता रहेगा, तब तक आपको पैसे मिलेंगे।
उदाहरण के लिए अगर आपके द्वारा रेफर किए गए दोस्त ने महीने के $300 कमा लिए हैं, तो अब आपको उसका 10% अर्थात $30 मिल जाएगा।
Refer Commision: इसमें रेफर कमीशन $2 से लेकर $5 तक है। हालांकि रेफर कमिशन कंट्री के ऊपर भी निर्भर करता है। अगर आप इंडिया में किसी व्यक्ति को एप रेफर करके उस से रजिस्टर करवाते हैं, तो आपको $2 तुरंत मिल जाएगा। साथ ही वह आपके वॉलेट में भी शो होने लगेगा।
Payout Bonus: मुख्य रूप से यह बोनस तब मिलता है जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति ऐप पर Register तो करता है! लेकिन साथ ही में वह ऐप पर एक महीने तक एक्टिव रूप से कार्य भी करता है। जैसे ही वह व्यक्ति अपना First Payout/Withdrawal इस ऐप के माध्यम से लेता है, तो आपको उसके बदले में $5 तक का पे आउट बोनस मिल जाएगा।
3. Hourly Lottery के माध्यम से
दरअसल इस ऐप में एक लॉटरी सिस्टम भी होता है। यह हर घंटे में शुरू होता है। यह सिर्फ उन व्यक्तियों को मिलता है जो की सबसे ज्यादा डाटा सेल करते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने अभी डाटा सेल किया और इसके 1 घंटे तक अगर डाटा सेल करने में आपका नाम सबसे टॉप पर आता है, तो आपको $100 तक मिल सकता है।
💡 बचा हुआ मोबाइल डेटा बेचकर पैसे कमाने के लिए आप Packetshare App का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Repocket App से पैसे कैसे निकालें?
1. सबसे पहले रिपॉकेट ऐप को ओपन करें। फिर उसके बार Balance पर टैप करें।
2. अब इसके बाद यहां आपको पेमेंट मैथड एम PayPal, Wire Transfer इत्यादि को चुन लेना है।
3. अब इसके बाद अपनी बैंक डिटेल्स जैसे बैंक नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code इत्यादि डालना है फिर Withdraw पर टैप करें।
4. अब अगले 2 से 3 घंटे में आपको बैलेंस आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगा।
Repocket App के फायदे तथा नुकसान
रिपॉकेट ऐप पैसे कमाने के लिए काफी बढ़िया एप्लीकेशन है। लेकिन इसके साथ ही इसके कुछ नुकसान और फायदे भी हैं जो कि इस प्रकार हैं;
फायदे
- यहां से आप अपने बचे हुए डाटा को Sell करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- इस ऐप पर रेफरिंग इनकम भी काफी ज्यादा है।
- अन्य ऐप के मुकाबले में यहां पर अधिक डॉलर कमाने की संभावनाएं रहती है।
- आप यहां पर लॉटरी के माध्यम से $100 तक जीत सकते हैं।
नुकसान
- इसके लिए आपको एक तेज अर्थात एक बढ़िया इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता चाहिए होती है।
- साथ ही आपके पास सेल करने के लिए काफी ज्यादा इंटरनेट होना चाहिए।
Repocket Reviews and Payment Proofs
Repocket ऐप से AKJ ने सिर्फ एक दिन में $20 तक की इनकम जेनरेट की है। साथ ही उन्होंने इस रकम को तुरंत अपने खाते में भी विड्रॉल कर लिया है। वहीं Tech Hustler ने इस ऐप के माध्यम से करीब 5$ कमाए। इन्होने एक दिन में करीब 10GB डाटा को ऐप पर Sell किया था।
Coupon Code नामक यूट्यूब चैनल के मालिक ने भी इसे 5$ कमाए हैं। यह एक नया ऐप है जिसकी वजह से इसकी अर्निंग प्रूफ और रिव्यू लिमिटेड हैं।
हमारा अनुभव
इस ऐप पर आपको अपना बचा हुआ डाटा सेल करना होता है। इसलिए ही मैने इस ऐप को काफी समय तक इस्तेमाल किया है। मैने इस ऐप से करीब 22 दिन में 85$ कमाए थे। जोकि भारतीय रुपए में ₹7,000 रुपए हैं। हालांकि मैंने इस ऐप पर अपना कुछ ही बचा हुआ डाटा सेल किया था। मैने मुश्किल से 25GB डाटा तथा कुछ लोगों को ऐप रेफर किया था। अगर आप ज्यादा डाटा सेल करोगे तो हफ्ते में ₹7,000 की अर्निंग कर लोगे।
स्पेशल टिप्स
- इस ऐप पर 5G Unlimited SIM लेकर डाटा सेल करें। जिससे आप एक दिन में $20 से अधिक की कमाई करोगे।
- अधिक पैसे के लिए आप रेफर करें। साथ ही अपने रेफरल कोड के साथ रजिस्ट्रेशन करवाएं।
इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें;
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
अगर आप Repocket ऐप से Balance को Withdraw करना चाहते हैं तो आपके Wallet में मिनिमम 10$ होना जरूरी है। इसके बाद आप अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
जी हां , Repocket ऐप के माध्यम से आप अर्निंग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप कोई इस ऐप पर अपना डाटा सेल करना होता है। साथ ही इस ऐप पर काम करने के लिए समय भी देना होगा। अधिकतर लोग Repocket ऐप को फेक समझते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह एकदम रियल एप्लीकेशन है और कई लोग इसके माध्यम से डाटा सेल करके पैसे कमा रहे हैं।