Dream11 से पैसे कैसे कमाए? (बनें रातों-रात करोड़पति)
इंडिया में पॉपुलर गेमिंग फेंटेसी एप्लीकेशन में Dream11 का नाम सबसे पहले आता है। हमारे देश में फेंटेसी गेम को लोकप्रिय बनाने का क्रेडिट Dream11 को भी दिया जा सकता है, क्योंकि इसी प्लेटफार्म के आने के बाद लोगों को यह पता चला कि, आखिर फेंटेसी गेम से कैसे घर बैठे लखपति या करोड़पति बना जा सकता है और इसके लिए कुछ भी मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है।
बस अपनी गेमिंग स्किल का इस्तेमाल करना है और फेंटेसी टीम क्रिएट करके प्रतियोगिता में शामिल होना है। Dream11 पर आप क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबाल, वालीबाल जैसे गेम्स के लिए फेंटेसी टीम क्रिएट करके लाखों का रियल कैश हासिल कर सकते हैं। यदि आप भी Dream11 से पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं, तो चलिए जानते हैं कि Dream11 क्या है और Dream11 से ऑनलाइन कमाई कैसे करते हैं?
Dream11 क्या है?
Dream11 एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप है जहां पर आप क्रिकेट, फुटबाल, कब्बड़ी, बैडमिंटन जैसे मैच में अपनी फैंटेसी टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत सकते हैं। यहां पर लगभग सभी पॉपुलर स्पोर्ट्स लिस्टेड हैं। जिसमें यूजर्स खिलाड़ियों को अपने आधार तथा उनकी पुरानी परफॉर्मेंस के आधार पर अपनी फैंटेसी टीम में रख सकते हैं। जिसके बाद अगर आपकी टीम के सबसे ज्यादा Points रहते हैं तो आपको इनाम की कुल राशि दे दी जाती है।
ध्यान रहे: Dream11 पर गेम खेलते समय पैसा गवाने और लत लगने की संभावना होती है। इसलिए पहले सभी नियमों को पढ़ें और सोच समझकर ही इस ऐप का इस्तेमाल करें।
आइए अब देखते हैं की इस ऐप को डाउनलोड कैसे करना है और इसका इस्तेमाल करके इससे पैसे कैसे कमाने हैं?
Dream11 App डाउनलोड कैसे करें?
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए पहले अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- फिर उसके बाद यहां नीचे की तरह दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर यहां “Dream 11” लिख कर के सर्च करें। फिर यहां इंस्टॉल पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करें।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाए?
- सबसे पहले अपने फोन में Dream11 ऐप को खोलें।
- उसके बाद फिर Get Started पर क्लिक करें। उसके बाद फोन नंबर डालें और Continue पर क्लिक करें।
- अब ऑटोमेटिक OTP के साथ वेरीफाई होकर आप Dream 11 में सक्सेसफुली रजिस्टर हो जाओगे।
अगर आप टीम बनाकर या गेम खेलकर पैसे कमाने की इच्छा रखते हो तो WinZO ऐप को भी ट्राय कर सकते हो। पूरी जानकारी के लिए WinZO App से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Dream11 से पैसे कैसे कमाए?
क्या आपको पता है? Dream11 पर बिहार के रहने वाले सौरभ कुमार ने 1 करोड रुपए का इनाम जीता था। हर साल IPL के सीजन में Dream11 पर फेंटेसी गेम खेल कर कम से कम 100 से लेकर 200 भारतीय लोग करोड़पति बन जाते हैं। पर आप साल के 12 महीने जब चाहे तब फेंटेसी गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।
1. Mega Contest में भाग लेकर पैसा कमाए
Dream11 पर आपको फेंटेसी टीम बनानी होती है। लेकिन वह फेंटेसी टीम आप बनाकर उन्हें दो प्रकार के कॉन्टेस्ट में ज्वाइन हो सकते हैं। सबसे पहले “मेगा कॉन्टेस्ट” आता है जिसमें आपको ज्यादा प्राइस मिलता है। आपको Mega Contest में करोड़ों में प्राइस मिलता है। आप उसमें ₹49 रुपए से लेकर टीम बना सकते हैं।
हालांकि आपको कम एंट्री के साथ टीम बनाने का ऑप्शन भी दिया जाता है लेकिन उसमें इनाम भी काम होगा। वहीं अगर आप सिर्फ मेगा प्राइस इतना चाहते हैं तो आपको ₹49 की एंट्री फीस देनी ही होगी। मेगा कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए नीचे प्रक्रिया को फॉलो करें:
- इसके लिए सबसे पहले Dream11 ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद सामने ही आपको अपकमिंग मैच दिखेंगे।
- आपको जिस भी कैटेगरी जैसे क्रिकेट, फुटबाल या कब्बडी में भाग लेना है उसपर क्लिक करें। उसके बाद सामने दिए गए ₹49 के ऊपर टैप करें।
- अब टीम क्रिएट करने वाला पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
- यहां पर दोनों टीमों में से टोटल 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में + वाले आइकन पर क्लिक करके शामिल करें।
- अब अपनी टीम के कप्तान और वाइस कैप्टन का चुनाव करें।
- कप्तान का चुनाव करने के लिए C बटन पर और वाइस कैप्टन का चुनाव करने के लिए VC बटन पर क्लिक करें और Save बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ज्वाइन बटन पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार से क्रिकेट के लिए आपकी टीम बन जाती है। अब मैच खत्म होने के बाद आपकी क्रिकेट टीम की जो रैंक होगी, उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।
💡 अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हो तो Jumptask और Paidwork ऐप को ट्राय कर सकते हो।
2. Head To Head कांटेस्ट में भाग लेकर पैसा कमाए
Dream11 में फेंटेसी टीम बनाकर आप हेड टू हेड कॉन्टेस्ट में भी भाग ले सकते हैं। इसमें आपको Mega Contest की तरह करोडो लोगों के बीच टीम नहीं बनानी होती है। इसका अर्थ है कि आप सिर्फ दो लोगों के बीच ही टीम बनाएंगे। साथ इसमें प्राइस करीब ₹5,000 से के आसपास होता है।
परंतु इसमें कंपटीशन भी कम है इसका अर्थ है कि इसमें आप सिर्फ दो ही लोगों के बीच टीम बनाते हैं। साथ ही अगर आपके Point सामने वाले से ज्यादा रहते हैं तो आपको तुरंत ₹5,000 दे दिया जाएगा। यह dream11 से पैसे कमाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका भी है। लेकिन इसमें एंट्री फीस ज्यादा होती है। हेड टू हेड कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Dream11 ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद फिर जिस भी मैच के लिए टीम बनानी है उसके उपर टैप करें।
- अब यहां नीचे स्क्रॉल करें और Head To Head Contest में आ जाएं।
- इसके बाद एंट्री फीस पर क्लिक करें।
- फिर अपने हिसाब से टीम बनाकर सेव करें और उस कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करें।
- अब अगर दोनों में से आपके प्वाइंट थोड़े भी ज्यादा हुए तो आप ₹5000 रुपए कमा लेंगे।
3. Multiplier, Low-Entry, High Entry कांटेस्ट में भाग लेकर पैसा कमाए
इसके अलावा आप मल्टीप्लायर कॉन्टेस्ट में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते हैं इसमें एक कॉन्टेस्ट के अंदर 5 से 15 लोग होते हैं। जिनके बीच ही आपको कंपटीशन करना होता है। अगर 15 लोगों में से आपके प्वाइंट ज्यादा रहे तो आपको ₹50,000 से लेकर ₹2 लाख तक पैसा मिल जाएगा। लेकिन इसमें एंट्री फीस ₹5,000 से लेकर ₹25,0000 होती है।
इसके अलावा अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आप लॉ एंट्री कंपटीशन में भाग ले सकते है। इसमें मात्र ₹15 रुपए में टीम बना सकते हैं। साथ ही यह 2 से लेकर 4 लोगों के बीच ही कंपटीशन होता है। अगर आपके पॉइंट सबसे ज्यादा रहे तो आपको ₹25 से लेकर ₹66 तक मिल जाएंगे।
आप हाई एंट्री कॉन्टैक्ट भी ज्वाइन कर सकते हैं जो कि सिर्फ तीन लोगों के बीच ही कंपटीशन होता है। लेकिन इसमें एंट्री फीस ₹25,000 होती है। वहीं प्राइज पूल इसमें करीब ₹70,000 तक हो जाता है। परंतु उसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि इसमें सिर्फ तीन लोगों ही लोग होते हैं। अगर आपके पॉइंट उन तीन लोगों में सबसे ज्यादा रहे तो आपको ₹70,000 मिल जाएंगे।
नोट: आप इस तरह से किसी भी तरह के कॉन्टेस्ट में भाग लेकर ऊपर बताए गए तरीके से फैंटसी टीम बना सकते हैं।लेकिन आपको रिवार्ड्स अर्थात पैसा कमाने के लिए इसमें सबसे ज्यादा Points बनाने होंगे।
4. Dream11 App रेफर करके पैसा कैसे कमाए
Dream11 एप्लीकेशन को दोस्तों और जान पहचान के लोगों के साथ रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं। आप जब dream11 एप्लीकेशन को सक्सेसफुल रेफर करते हैं तो आपको हर रेफरल पर Dream11 Coin मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल गेम की एंट्री फीस भरने के लिए डिस्काउंट पाने के लिए किया जा सकता है।
आपका दोस्त जब पहला गेम खेलता है, तो आपको ₹50 तक 50% का डिस्काउंट मिलता है और जब 49 रुपए का गेम खेलता है तो ₹200 Dream11 Coin मिलता है। वही जब आपका दोस्त ₹100 का गेम खेलता है, तो 400 Dream11 Coin मिल जाता है। जैसे-जैसे दोस्त आगे गेम खेलता है, वैसे-वैसे आपको और भी अधिक Dream11 कॉइन मिलते हैं। Dream11 निम्न प्रक्रिया के माध्यम से रेफर कर सकते हैं।
- Dream11 ऐप ओपन करें और लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- अब रेफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इनवाइट नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब रेफरल लिंक व्हाट्सएप कांटेक्ट या ग्रुप में शेयर कर दें।
- रेफरल लिंक पर क्लिक करके यूजर जब मोबाइल में Dream11 ऐप को इंस्टॉल करेगा और अकाउंट बनाएगा, तो आपको रेफरल का अमाउंट मिल जाएगा।
5. DreamCoin से पैसा कमाए
Dream11 पर पैसे कमाने का एक और ऑप्शन भी है जिसे ड्रीम कॉइन के नाम से जाना जाता है। दरअसल ड्रीम कॉइन एक प्रकार के ऐप कॉइन हैं। उनके इस्तेमाल से किसी मैच में टीम भी लगाने पर 50% ऑफ डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप उन DreamCoin का इस्तेमाल फ्री लाइव मैच देखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही आप अगर ₹7,500 DreamCoin कमा लेते हैं तो उसे ₹250 रुपए के अमेजन वाउचर के रूप में भी Redeem कर सकते हैं। जिसके बाद आप उन ₹250 रुपए से आसानी से फ्री में उतने रुपए की शोपिंग कर पाएंगे।
DreamCoin आपको अलग-अलग प्रकार से मिलते हैं। अगर आप ₹10 रुपए dream11 में Spent करते हैं तो आपको उसके बदले में एक DreamCoin मिलता है। इसके साथ ही अगर आप प्रैक्टिस टीम (फ्री टीम) लगाते हैं और आपकी टीम अच्छा Perform करती है तो भी आपको DreamCoin मिल जाते हैं। इसके अलावा डेली Login तथा Skills के अनुसार भी यह मिलते रहते हैं।
DreamCoin को विड्रॉल करने के लिए आप Rewards में जाएं। उसके बाद Rewards Shop में कोई डिस्काउंट ऑफर या अमेजन Voucher इत्यादि सेलेक्ट करें। फिर अपना अमेजन नंबर डालें और Redeem करें।
Dream11 से पैसे कैसे निकाले?
Dream11 पर किसी भी कंपटीशन में यदि आप विजेता बनते हैं, तो कंपटीशन का इनाम ऑटोमेटिक Dream11 एप्लीकेशन के वॉलेट में आकर जमा हो जाता है, जहां से उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। मिनिमम ₹50 कमाने के बाद पैसा निकाल सकते हैं। पैसा ट्रांसफर करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना है।
1. सबसे पहले Dream11 ऐप ओपन करें और लेफ्ट टॉप कॉर्नर के प्रोफाइल आईकॉन पर क्लिक करें। अब माई बैलेंस पर क्लिक करें।
2. अब विनिंग ऑप्शन के सामने Verify To Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर PAN नंबर डालें और खाता नंबर डालकर Verify पर टैप करें।
3. जितना पैसा निकालना है, वह अमाउंट खाली बॉक्स में एंटर करें और विड्रोल नाउ बटन पर क्लिक करें।
नोट: यदि अमाउंट छोटा होगा, तो 1 घंटे के अंदर ही आपको अपना पैसा मिल जाएगा और अगर अमाउंट करोड़ों में होगा, तो पैसा बैंक में आने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है।
Dream11 से पैसे कमाने के लिए कुछ स्पेशल टिप्स
- Dream11 में टीम बनाने से पहले यूट्यूब, टेलीग्राम या गूगल पर उन खिलाड़ियों की पिछले मैच में क्या परफॉर्मेंस रही है यह जरूर देखें। इस के हिसाब से अपनी लेटेस्ट टीम बनाएं।
- टीम बनाने के बाद हमेशा किसी अच्छे और ज्यादा Points देने वाले खिलाड़ी को हो कप्तान तथा वॉइस कप्तान चुनें। क्योंकि यही है जो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स देंगे।
- साथ ही Dream11 में GuruTeams (पहले से एक्सपर्ट खिलाड़ियों के द्वारा) बनाई टीम को एनालाइज करें। अगर आपको वह सही लगे तो उनकी टीम को कॉपी करें।
- टीम बनाने से पहले जिस भी ग्राउंड पर टीम खेल रही है उसके पुराने रिकॉर्ड एनालाइज करें। साथ ही लेटेस्ट ग्राउंड रिपोर्ट भी अवश्य देखें। उसके हिसाब से ही अपनी टीम बनाएं।
- अगर आपका बजट अच्छा है तो एक ही मैच के लिए मल्टीपल टीम बनाएं।
💥 और भी बहुत से ऐप्स हैं जिनपर आप बस कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco, Rupiyo, FeaturePoints या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
संबंधित प्रश्न
हाँ, Dream11 सच में पैसे देता है। लेकिन यह आपके खेल की समझ और टीम बनाने के तरीके पर निर्भर करता है। जब आपकी टीम अच्छा परफॉर्म करती है तब आप पैसे जीतते हो।
Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी टीम बनानी होती है, जो खेल में मौजूद असली खिलाड़ियों पर आधारित होती है। मैच के दौरान खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के हिसाब से आपकी टीम को पॉइंट्स मिलते हैं। मैच ख़त्म होने के बाद अगर आपकी टीम को सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं, तो आप कैश प्राइज जीत सकते हैं। Dream11 एक फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जहां पर शुरुवात में आपको थोड़े पैसे लगाने होते हैं लेकिन जीतने पर आप मोटा पैसा कमा सकते हो।
Dream11 से कमाए हुए पैसों पर 30% का टैक्स लगता है, जिसको Dream11 पहले से ही काट लेता है उसके बाद ही आपको पैसे ट्रांसफर करता है।
Dream11 से पैसे निकालने में 1 से 3 दिन का समय लग सकता है। जैसे ही आप विथड्रावल रिक्वेस्ट डालते हो तो उसके 3 वर्किंग डे में पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
नहीं, Dream11 से पैसे निकालने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना ज़रूरी है। पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट करनी पड़ती है जिसमे पैन कार्ड लगता है।