Probo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
आज के समय में घर बैठे पैसा कमाना और भी ज्यादा आसान हो चुका है। क्योंकि अब ऑनलाइन पैसे का जमाना आ चुका है जिसमें अब आप अपने हिसाब से Prediction करके या फिर अपने Opinion देकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना है। दरअसल हाल ही में एक Probo App काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है। क्योंकि लोग इस ऐप से आसानी से घर बैठे दिन के ₹1,500 से ₹3,000 रुपए तक अर्न कर रहे हैं।
साथ ही Probo App से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। आपको बस “हां” या “न” में जवाब देना होता है। अगर किसी वजह से आपका जवाब सही बैठता है तो आपको उसके बदले में आसानी से ₹10 से ₹50 रुपए मिलेंगे। इस तरह से आप दिन के हजारों ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Probo App से पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जिनके बारे में इस पोस्ट में डिटेल में बताया गया है।
Probo App क्या है?
Probo एक ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है। जहाँ पर यूजर्स अलग अलग कैटेगरी से संबंधित सवालों पर अपने ओपिनियन देकर तथा प्रिडिक्शन करके पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही Probo पर आप आने वाले क्रिकेट मैच, या अन्य कोई भी मैच, न्यूज, घटनाएं, स्टॉक मार्केट, निवेश इत्यादि से संबंधित पोल्स में भी भाग ले सकते हो जिसमें आप उन पोल्स में भाग लेकर “हां” या “न” में जवाब दोगे। और अगर आपके द्वारा दिया गया जवाब सही रहा तो आपकी कमाई होगी। जिसे आप बाद में बैंक, UPI के माध्यम से विड्रॉल भी कर पाओगे।
ध्यान दें: Probo ऐप का इस्तेमाल करते समय पैसा खोने और लत लगने की संभावना हो सकती है। इसलिए, सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और सोच-समझकर ऐप का उपयोग करें।
Probo App Download कैसे करें?
नोट: Probo App फिलहाल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसको आपको Probo Official वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा। साथ ही आप चाहें तो Probo Live को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जहां से आप लाइव स्कोर इत्यादि देख पाएंगे।
1. सबसे पहले आप अपने फोन में कोई भी ब्राउजर ओपन करें।
2. अब इसके बाद फिर Probo.in की वेबसाइट पर जाएं। यहां पर अब बिल्कुल नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और फिर Download Now पर टैप करें।
3. अब फिर ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी। जैसे ही यह आपके फोन में डाउनलोड हो जाए तो उसके बाद फिर इसे इंस्टॉल करें।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Probo App पर अकाउंट कैसे बनाये?
1. इसके लिए आप सबसे पहले तो Probo App को ओपन करें।
2. उसके बाद फिर Welcome स्क्रीन पर आने के बाद Get Started के ऊपर क्लिक करें। अब जिस भी मोबाइल नंबर से Probo ऐप पर रजिस्टर करना है वो नंबर डालें और फिर Get OTP के ऊपर क्लिक करें।
3. अब आपको डाले गए नंबर पर OTP आयेगा तो यहां फिर बॉक्स में ओटीपी डालें और फिर Verify पर क्लिक करें। उसके बाद फिर ऐप के आने के बाद अपनी भाषा का चुनाव करें और फिर Confirm के ऊपर क्लिक करें।
4. अब आपका प्रोबो अकाउंट बन कर के तैयार हो चुका है। आप चाहें तो Profile आइकॉन पर क्लिक करके अपना Name, Bio, Username, Email, प्रिफरेंस इत्यादि को ऐड या एडिट कर सकते हैं। हालांकि यह सब ऑप्शनल हैं तो आप इसे ऐसे भी रहने दे सकते हैं।
💡 अगर आप अपने मोबाइल में कुछ आसान से टास्क कम्पलीट करके रोज़ाना 100 रुपये कमाना चाहते हो तो इन Daily 100 Rupees Earning Apps को ट्राय कर सकते हो।
Probo App से पैसे कैसे कमाए?
Probo ऐप से सिर्फ ओपिनियन या प्रिडिक्शन से नहीं बल्कि अन्य कई तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं। जिनके बारे में पूर्ण जानकारी नीचे लेख में बताई गई है:
1. Cricket में ओपिनियन देकर पैसे कमाए
Probo App जिसके लिए सबसे ज्यादा मशहूर है वह है क्रिकेट ओपिनियन इवेंट। दरअसल इसमें आपको क्रिकेट के लाइव मैच या आने वाले मैच के बारे में प्रेडिक्शन करनी होती है। प्रेडिक्शन भी बहुत से आसान होती है। इसमें आपको यह बताना होता है कि कौन सी टीम जीतेगी या कौन सी टीम हारेगी! इसके अलावा कौन सी टीम का प्लेयर कितने ज्यादा रन बनाएगा? या कौन सा प्लेयर कितने रन बनाकर आउट होगा? इसके बारे में भी प्रेडिक्शन करनी होती है। इस तरह की सिंपल सी प्रेडिक्शन को आपको YES और NO में करना होता है। यहां पर एक ही मैच से संबंधित हजारों सवाल होते हैं।
जिसमें आपको ₹2 की या इससे अधिक की एंट्री फीस देकर सवाल से संबंधित प्रेडिक्शन करनी होती है। अगर आपकी प्रेडिक्शन उदाहरण के लिए सही बैठती है तो आपका प्रॉफिट ₹5 से लेकर ₹10 होगा। अर्थात आपने ₹2 इन्वेस्ट किया और आपका बाकी का प्रॉफिट होगा। इस तरह से आप मल्टीप्ल प्रेडिक्शन करोगे तो आपको काफी ज्यादा फायदा होगा। क्रिकेट में किस तरह से आपको Probo ऐप पर ओपिनियन देना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Probo ऐप ओपन करें।
- अब इसके बाद सामने ही होमपेज पर ऊपर दिए गए Cricket बटन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां Live तथा Coming Soon मैच दिखेंगे। आपको जिसके लिए भी ओपिनियन देना है उसके उपर क्लिक करें।
- अब आप उदाहरण के लिए देख सकते हैं कि मुझसे Probo App पूछ रहा है कि “क्या पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ 2ND टेस्ट मैच जीतेगा?” तो जैसे मुझे लगता है कि नहीं जीतेगा तो उस स्थिति में मैं यहां “NO” पर क्लिक करूंगा।
- अब मुझे “NO” ओपिनियन देने के लिए ₹4.0 पहले एंट्री फीस देनी होगी। वहीं अगर मेरा ओपिनियन सही रहता है अर्थात पाकिस्तान नहीं जीतता है तो उस स्थिति में मुझे Probo ऐप ₹10 रुपए देगा। इसके बाद अब Swipe For No पर स्वाइप करें।
2. News में प्रिडिक्शन करके पैसा कमाए
Probo App में आप न्यूज़ के बारे में भी अपना ओपिनियन या प्रेडिक्शन कर सकते हैं। दरअसल इसमें आपको आने वाली न्यूज़ के बारे में अपना प्रेडिक्शन करना होता है। उदाहरण के लिए जैसे कि अगर कोई राज्य कोई नया रूल निकालने की सोच रहा है तो उसके बारे में पहले कई सारी खबरें फैलती है। अब Probo ऐप आपसे वही पूछेगा कि क्या या राज्य द्वारा वह नया रुल निकाला जाएगा या नहीं? तो आपको उसके बारे में प्रेडिक्शन करनी होती है।
हालांकि न्यूज़ में प्रेडिक्शन करना थोड़ा रिस्की होता है क्योंकि आपको इसमें एंट्री फीस ₹5 देनी होती है और वही आपको प्रॉफिट भी ₹5 से लेकर ₹10 होता है। अर्थात इसमें आपकी एंट्री फीस ज्यादा होती है। क्योंकि इसमें पैसे जीतने की संभावना भी अधिक होती है। क्योंकि कोई भी नया रूल जब आने वाला होता है तो उसके बारे में चर्चाएं होती है और आप उसके बारे में काफी ज्यादा पता होता है। इसलिए यहां पर एंट्री फीस ज्यादा है। Probo ऐप में News प्रिडिक्शन करने के लिए नीचे स्टेप्स देखें:
- सबसे पहले फोन में आप Probo App खोलें। अब इसके बाद फिर News पर टैप करें।
- उसके बाद जिस भी न्यूज के लिए ओपिनियन देना है उसके आगे अपने हिसाब से न्यूज पढ़ कर YES या NO सेलेक्ट करें।
3. क्रिप्टो प्राइस प्रेडिक्ट करके कमाई करें
क्रिप्टो प्राइस प्रिडिक्ट करके भी प्रोवाइड से पैसे कमाए जा सकते हैं। दरअसल इसमें अभी ज्यादातर क्रिप्टोकरंसी तो Probo द्वारा प्रोवाइड द्वारा ऐड नहीं की गई है। हालांकि यहां पर बिटकॉइन है तो आप बिटकॉइन के प्राइस के उतार-चढ़ाव को प्रेडिक्ट करके पैसा कमा सकते हैं। ध्यान रखें की इसमें आपको क्रिप्टो परफॉर्मेंस का Live Chart भी प्रोवाइड कराया जाता है। जिसमें आपको सब जानकारी मिल जायेगी।
आपको बाद उसके प्राइस को ट्रेडिंग के तरीके से प्रेडिक्ट करना हैं जिसमें आपकी कमाई भी लाखों में होगी। इसके अलावा आपको जो लाइव चार्ट दिखाया जाएगा उसमें आपको जो UP ग्राफ है वह प्रेडिक्शन में YES को रिप्रेजेंट करता है। वही डाउन प्राइस जो की NO को रिप्रेजेंट करता है। Probo ऐप से क्रिप्टो में प्रेडिक्ट करने के स्टेप्स ये रहे:
- सबसे पहले Probo App में चले जाएं।
- अब होमपेज पर दिखाई दे रहे Crypto के बटन पर टैप करें। इसके बाद अब Bitcoin पर टैप करें।
- अब इसके बाद सामने पहले Bitcoin के Price Chart को अच्छे से एनालाइज करें।
- फिर नीचे दिए गए सवालों का YES या NO में प्रिडिक्शन या ओपिनियन दें।
4. ट्रेंडिंग टॉपिक पर प्रिडिक्शन करके
इसके अलावा क्रिप्टो पर ट्रेंडिंग टॉपिक भी आते रहते हैं। उदाहरण के लिए अगर कोई भी खबर, क्रिकेट मैच या अन्य चीज ट्रेडिंग पर है तो आपको उसकी प्रेडिक्शन के लिए सामने होम पेज पर दिख जाएगा। आप उस पर क्लिक करके किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर प्रेडिक्शन कर सकते हैं। इसके अंदर आप स्टॉक्स, बिटकॉइन, टेंपरेचर, स्पोर्ट्स, मोबाइल गेम्स या किसी भी टॉपिक से रिलेटेड प्रेडिक्शन कर सकते हैं।
इसके अंदर एंट्री फीस करीब ₹2.5 रुपए रहती है। वहीं ₹3.5 रुपए से लेकर ₹7.5 रुपए तक रहता है। साथ ही इसमें आप आसानी से सटीक प्रेडिक्शन करके दिन का ₹150 से ₹300 कमा लोगे। ट्रेंडिंग टॉपिक पर Probo ऐप से प्रिडिक्शन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें:
- सबसे पहले Probo App को ओपन कर लीजिए।
- अब इसके बाद Trending Now के सेक्शन में आपको ढेर सारी कैटेगरी जैसे Live Match, BGMI, Climate इत्यादि दिखेंगे।
- आपको जिसमें भी प्रिडिक्शन देनी है उसके उपर टैप करें। फिर अब अब Probo जो भी सवाल पूछ रहा है उसका जवाब अपने हिसाब से YES या NO करें।
- अब अगर आपकी प्रिडिक्शन सही रही तो आपको पैसा मिलेगा और तुरंत आपके वॉलेट में आ जायेगा।
5. दोस्तों को रेफर करके पैसे कमाए
Probo App में पैसे कमाने के लिए आपको पहले रिचार्ज करना होता है। अर्थात आपको किसी भी प्रेडिक्शन में भाग लेने से पहले एंट्री फीस देनी होती है। जिसके लिए आपको रिचार्ज करना होगा। परंतु अगर आपके पास पैसा खर्चने के लिए नहीं है तो आप इनवाइट एंड अर्न की सहायता से पैसा कमा सकते हैं। दरअसल आपको अपना रेफरल लिंक किसी भी दोस्त के साथ शेयर करना है।
अगर वह उस लिंक पर क्लिक करके अपना Probo ऐप पर अकाउंट बनाता है तो आपको ₹50 तुरंत मिल जाएंगे। इस तरह से आप अगर 10 लोगों से भी Probo ऐप डाउनलोड करवाते हैं तो आपको ₹500 की कमाई होगी। जिसे आप तुरंत विड्रोल भी कर पाएंगे। इसके अलावा अगर रेफर किया हुआ दोस्त ₹100 रुपए का Probo ऐप पर रिचार्ज करता है तो ₹50 रुपए फिर आपको मिलेंगे। प्रोबो ऐप पर इनवाइट तथा अर्न से पैसा कमाने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप अपने फोन में Probo App को खोलें।
- अब इसके बाद सामने ही होमपेज पर दिए गए Earn ₹5L नामक बटन के ऊपर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Get ₹50 Now के ऊपर क्लिक करें।
- अब यहां इसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ईमेल या फिर अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें।
नोट: आप रेफरल लिंक के अलावा अपना रेफरल कोड भी शेयर कर सकते हैं। जोकि किसी भी नए Probo यूजर को अपना अकाउंट बनाते वक्त ऐड करना होगा। जिसके बाद आपको रेफरल का पैसा मिल जाएगा।
6. Sign Up बोनस से पैसे कमाए
अगर आप अभी Probo App को डाउनलोड करते हैं तो आपको ₹100 का साइन अप बोनस दिया जा रहा है। हालांकि यह साइन अप बोनस ऊपर नीचे होता रहता है। लेकिन ₹15 से लेकर ₹100 तक के आसपास आपको आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ ही आप इस साइन अप बोनस का इस्तेमाल एंट्री फीस के तौर पर प्रेडिक्शन करने के लिए कर सकते हैं।
जिससे आप इन ₹100 से आसानी से ₹500 से लेकर ₹800 कमा लोगे। साथ ही अगर आप किसी अन्य दोस्त का रेफरल कोड भी अकाउंट बनाते वक्त डालोगे तो आपको ₹100 से लेकर ₹400 तक का Sign Up बोनस मिल जाएगा।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Probo App से पैसे कैसे निकालें?
नोट: Probo से पैसे निकालने से पहले ध्यान रखें कि आपको KYC पूरी करनी होगी। जिसके लिए आपको Probo ऐप आपके PAN कार्ड नंबर ऐड करने को बोलेगा। तो जैसे ही आप ₹5 रुपए से अधिक की कमाई Probo से कर लोगे तो आपको प्रोफाइल में जाकर PAN कार्ड नंबर Submit कर देना है। जिसके 24 घंटे बाद ऑटोमेटिक आपकी KYC होगी। तभी आप Probo ऐप से पैसा बैंक खाते या UPI में विड्रॉल कर पाएंगे। आइए जानें कि पैसा कैसे निकलेगा:
1. सबसे पहले आप अपने फोन में Probo App को ओपन करें।
2. अब इसके बाद फिर आपको राइट साइड में उपर की तरफ एक छोटा सा Wallet आइकॉन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें। अब Winnings के आगे दिए गए Withdrawal के बटन पर यहां क्लिक करें।
नोट: ध्यान रखें की Probo App में आप सिर्फ Winnings अमाउंट ही विड्रॉल कर पाएंगे। इसके अलाव Promotional अमाउंट को आप ओपिनियन देने के लिए एंट्री फीस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वह विड्रॉल नहीं होगा।
3. अब उसके बाद अपना अमाउंट डालें। ध्यान रखें की आप इस ऐप से एक बार ₹5 रुपए से ज्यादा पैसे ही निकाल सकते हैं। फिर उसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें या UPI सेलेक्ट करके UPI एड्रेस डालें। फिर उसके बाद Withdraw Now के ऊपर टैप करें।
4. अब अगर अमाउंट छोटा होगा जैसे 100 से 1,000 तो वह तुरंत आपके खाते या UPI में आ जायेगा। वहीं अगर अमाउंट बड़ा होगा तो इसको आने में आधे घंटे तक का समय लग सकता है।
Probo App Reviews and Payment Proofs
प्रोबो ऐप के पेमेंट प्रूफ की बात करें तो इस ऐप से Rajat नामक यूट्यूब ने सिर्फ एक दिन के अंदर ₹2,600 रुपए से अधिक की कमाई की थी। जिसके लिए उन्होंने ऐप को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से रेफर किया था। साथ ही उन्होंने सटीक प्रिडिक्शन देकर एक दिन में ₹500 से अधिक की कमाई की थी। बाद में उन्होंने UPI के माध्यम से उस कमाई को विड्रॉल भी कर लिया।
इसके साथ ही Techno Star Dhamaka नामक यूट्यूब चैनल के मालिक ने इससे सिर्फ 2 या 3 प्रिडिक्शन करके ₹27 रुपए कमाए थे। इस तरह से बाद में वे इस ऐप पर काफी अच्छे से कार्य किए और उन्होंने ₹4,500 की कमाई की ओर उसे खाते में भी ट्रांसफर किया। इसके अलावा कई सारे लोग हैं जोकि Probo ऐप से वास्तव में कमाई कर रहे हैं।
Probo App Real or Fake?
जब मैंने इंटरनेट पर रिसर्च किया तो काफ़ी सारे लोगो के निगेटिव रिव्यूज भी मिले जिसमे लोगो का कहना है की यह एक स्कैम ऐप है और पेआउट नहीं करती है, वहीं कुछ लोगो का कहना है की इसमें रिस्क काफ़ी ज़्यादा है। लेकिन काफ़ी लोगो ने इस ऐप से पैसे कमाए भी हैं और अपने बैंक में ट्रांसफर भी किए है। इसलिए इस ऐप को पूरी तरह से फ्रॉड नहीं कहा जा सकता।
इस ऐप पर अपने पर्सनल अनुभव से में आपको यही कहना चाहूँगा की शुरुवात में कम रुपयों से ही खेलें और जीतने पर तुरंत ही अपने जीते हुए पैसों को बैंक में ट्रांसफर कर लें उसके बाद ही दोबारा पैसे डिपॉजिट करें।
Probo App से पैसे कमाने के कुछ स्पेशल टिप्स
- इसके लिए Probo Prediction से संबंधित टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें। वहां आपको 70% तक सटीक प्रिडिक्शन दी जायेगी।
- ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफर करें। जिससे आपको प्रति रेफर तुरंत ₹50 रुपए मिलेंगे।
- आप ज्यादा कमाई के लिए क्रिप्टो ओपिनियन में भाग लें। क्योंकि उसमें प्रति सही ओपिनियन आपको ₹5 से लेकर ₹20 रुपए मिलते हैं।
- इसके अलावा दिन में जितना ज्यादा हो सके उतना सही ओपिनियन देने की कोशिश करें।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको Probo App से पैसे कमाने से जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो। वाकी ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमाने के और भी बहुत से ऐप्स हैं जैसे Dream11, WinZO, MPL या Zupee जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
इसके अलावा आप अपने फ़ोन में मौजूद सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हाँ, Probo App सुरक्षित है, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले होने वाले नुकसानों को समझना जरूरी है। इस ऐप में जीतने की कोई गारंटी नहीं होती, यह पूरी तरह से आपके स्किल और लक पर निर्भर करता है। इसलिए पैसा लगाने से पहले अच्छे से सोच-विचार जरूर करें।
Probo App पर आप सवालों के सही जवाब देकर पैसे कमा सकते हो। आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने सवालों का सही जवाब देते हो और कितने पैसे लगाते हो।
हाँ, Probo App भारत में लीगल है।
Yah