पैसे से पैसा कैसे कमाए? (कम निवेश में ज़्यादा कमाई)
अमीर लोगों की मानें तो इन्सान के अंदर अगर पैसा इन्वेस्ट करने की कैपेसिटी है, तो वह अपने पैसे को डबल-ट्रिपल कर सकता है। जी हाँ, यदि आपके पास भी पैसा है और आप उसे इन्वेस्ट करना चाहते हो मतलब की अपने पैसे से पैसा कमाना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके काफ़ी काम आ सकता है।
पैसे से पैसा कमाने के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है अपने पैसों को सही जगह पर इन्वेस्ट करना, क्युकी अगर जल्दबाज़ी में आप गलती से किसी ग़लत जगह पर अपना पैसा लगा देते हो तो कमाई का तो पता नहीं वल्की अपनी मूल रकम भी खो सकते हो। इस पोस्ट में मैंने 13 ऐसे तरीक़े बताए हैं जो आपकी पैसे से पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं।
पैसे से पैसा कमाने के 13 तरीक़े
नीचे मैंने जितने भी तरीक़े बताए हैं उनमे से किसी को भी शुरू करने से पहले या किसी में भी अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपनी ख़ुद की रिसर्च जरूर करनी है, आपको अपनी समझ, अनुभव और स्किल के हिसाब से ही किसी भी तरीक़े को चुनना है।
1. स्टॉक मार्केट से
स्टॉक मार्केट के बारे में तो आप सब ने ही सुना होगा, पैसे से पैसा कमाने का यह एक बहुत ही बढ़िया तरीक़ा है। शेयर बाज़ार में आप दो तरीकों से पैसा लगाकर कमाई कर सकते हो पहला पैसा इन्वेस्ट करके और दूसरा ट्रेडिंग करके।
स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने के लिए धैर्य और रिसर्च बहुत जरूरी है। आपको कंपनी की बैकग्राउंड, उसके फाइनेंशियल रिपोर्ट्स और बाजार के ट्रेंड्स को अच्छे से समझना होगा। उसके बाद अच्छी कंपनियों की पहचान करनी होगी जो आगे चलकर ग्रो कर सकती हैं। फिर आप उन कंपनियों के शेयर खरीद सकते हो जब आगे चलकर उन कंपनियों के शेयर की क़ीमत बढ़ जाए तो उनको बेचकर कमाई कर सकते हो।
Checkout: Captcha Typing Job (Daily Payment)
इसके अलावा आप स्टॉक मार्केट में किसी कंपनी के IPO में पैसा लगा सकते हो या फिर ट्रेडिंग करके भी कम समय में मोटा पैसा बना सकते हो। आप अपने मोबाइल से ही Zerodha Kite, 5Paisa और Groww जैसे ऐप्स की मदद से स्टॉक मार्केट में पैसे लगा सकते हो। और अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे में सीखना है तो यूट्यूब पर Pushkar Raj Thakur या IITian Trader के वीडियोस देख सकते हो।
स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेड करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें और सोच-समझकर निर्णय लें, क्योंकि इसमें लाभ के साथ घाटे की भी संभावना होती है। निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए सावधानी जरूरी है।
पूरा पोस्ट पढ़ें: Groww App से पैसे कैसे कमाए?
2. गोल्ड खरीदें
अगर आपके पास पैसा है और आप पैसे से पैसा कमाना चाहते हो तो गोल्ड मतलब सोने में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से इन्वेस्ट कर सकते हो। हम सभी जानते हैं की समय के साथ सोने की क़ीमत लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में आप अभी सोना ख़रीदकर और कुछ समय बाद बेचकर मुनाफा कमा सकते हो।
आप ऑफलाइन फिजिकल गोल्ड खरीद सकते हो, जैसे गोल्ड कॉइंस या गोल्ड बार्स, जिन्हें आप अपने पास सुरक्षित करके रख सकते हो और बाद में जब इसकी कीमत बढ़े, तो बेच सकते हो। इसके अलावा, आप ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हो, जोकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Paytm, PhonePe पर उपलब्ध होता है।
लेकिन आपको सोना तभी खरीदना है जब आप उसको लंबे समय तक होल्ड कर सको, कुछ सालों बाद जब आप उसको बेचोगे तभी बढ़िया मुनाफा कमा पाओगे। और स्टॉक मार्केट की तुलना में गोल्ड के निवेश में रिस्क भी ना के बराबर होता है।
3. ठेकेदारी का काम करें
अगर आपके अंदर यह कैपेसिटी है की, आप कुछ लोगों से काम करवा सके, तो आप पैसे से पैसा कमाने के लिए ठेकेदारी का काम कर सकते हो। ठेकेदारी भी कई प्रकार की होती है। जैसे की लकड़ी के ठेकेदारी करना, रोड की ठेकेदारी करना अथवा बड़ी मशीनों की ठेकेदारी करना या फिर सिक्योरिटी एजेंसी की ठेकेदारी करना।
इनमें से कोई भी काम आप कर सकते हैं। ठेकेदारी में काफी ज्यादा पैसा है। ठेकेदारी का काम शुरू करने के लिए ठेकेदारी का लाइसेंस हासिल करें। अब गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट ठेका हासिल करने का प्रयास करें। यदि काम मिल जाता है, तो काम शुरू करें और काम का जो भी बिल बनता है, वह संबंधित कंपनी या फिर सरकार को भेज दें।
4. फेंटेसी ऐप्स से
पैसे से पैसा कमाने के लिए आप फैंटेसी ऐप्स को भी ट्राय कर सकते हो। में Dream11 और MPL जैसे ऐप्स की बात कर रहा हूँ, इन ऐप्स में आपको अपनी खुद की वर्चुअल टीम बनानी होती है, जिसमें आप असली खिलाड़ियों को चुनते हो। जब ये खिलाड़ी असली मैच खेलते हैं, तो उनके परफॉरमेंस के आधार पर आपकी वर्चुअल टीम को पॉइंट्स मिलते हैं।
यहां पर टीम बनाने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी होती है, फिर रियल मैच खत्म होने के बाद आपकी टीम जो रैंक हासिल करती है, उसी के हिसाब से आपको कैश प्राइज मिलते हैं, जो 1 लाख हो सकते हैं या 50 लाख या फिर 1 करोड़ अथवा 2 करोड़ भी हो सकते हैं।
5. यूट्यूब चैनल शुरू करें
यूट्यूब के बारे में आज के समय में सभी जानते हैं, वैसे तो बिल्कुल फ्री में भी आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो लेकिन अगर आपके पास पैसा है तो पैसे से पैसा कमाने के लिए आप, पैसा लगाकर बड़े लेवल पर अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो।
आपको बस अपने इंटरेस्ट और समझ के हिसाब से कोई भी केटेगरी चुननी है जिसपर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हो, जैसे टेक्नोलॉजी, हेल्थ, न्यूज़ या एजुकेशन आदि आप किसी भी टॉपिक पर चैनल शुरू कर सकते हो। उसके बाद आपको अपने लिए बेस्ट एंड प्रोफेशनल लोगो की टीम हायर करनी है वीडियो बनाने और एडिट करने के लिए।
उदाहरण के लिए आप यूट्यूब पर न्यूज़ चैनल जैसे TheLallantop और एजुकेशनल चैनल जैसे Adda247 को देख सकते हो, यह किसी एक इंडिविजुअल का चैनल नहीं है बल्कि पूरी टीम एवं कंपनी हैं जो हर महीने अपने यूट्यूब चैनल से लाखो, करोड़ो की कमाई करते हैं। इसी तरह से पैसा लगाकर यूट्यूब पर एक बढ़ा चैनल शुरू करने का आप सोच सकते हो।
पूरा पोस्ट पढ़ें: YouTube से पैसे कैसे कमाए?
6. स्मॉल सेविंग योजना
देश में ऐसी कई स्मॉल सेविंग योजना है, जिसके ब्याज दर में हाल ही में बढ़ोतरी की गई है। जिनमे अब आपको अच्छा खासा रिटर्न हासिल हो सकता है। इस प्रकार की योजना की विशेष बात यह होती है कि, इनमें इन्वेस्टमेंट स्टार्टिंग में कम पैसे में किया जा सकता है।
वर्तमान में इस प्रकार की योजनाओं में 8% तक ब्याज दिया जा रहा है। कुछ पॉपुलर स्मॉल सेविंग योजना के नाम; किसान विकास पत्र, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल पेंशन स्कीम है। जिनमें अपना पैसा लगाया जा सकता है और योजना का मेच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद पूरा पैसा ब्याज सहित वापस पाया जा सकता है।
7. ऑनलाइन अर्निंग एप बनाकर
आजकल ऐसी कई एप्लीकेशन लॉन्च हो रही है, जिसमें पैसे कमाने का सिस्टम होता है। जैसे की Dream11, WInZO, MPL या Zupee इत्यादि। इन एप्लीकेशन पर यूजर गेम खेलते हैं और पैसा कमाते हैं। आपके पास भी यदि कोई गेमिंग आईडिया है, तो आप उसे एप्लीकेशन में तब्दील कर सकते हो और अपनी मनी अर्निंग गेमिंग एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप्लीकेशन स्टोर और अन्य ऐप डाउनलोडिंग प्लेटफार्म पर लॉन्च कर सकते हो।
इससे जब लोग आपके ऐप को डाउनलोड करके एप्लीकेशन पर गेम खेलेंगे, तो आप अपनी एप्लीकेशन पर एडवर्टाइजमेंट दिखा कर भी पैसा कमाओगे, साथ ही लोग गेम खेलने के लिए जो एंट्री फीस भरेंगे, उससे भी आपकी कमाई होगी। जितने ज़्यादा लोग आपके ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करिंगे उतने ही ज़्यादा पैसे आप कमा पाओगे।
💥 ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत से ऐप्स हैं जिनपर आप बस कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco, Rupiyo, FeaturePoints या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
8. डोमेन फ्लिपिंग से
पैसे से पैसा कमाने के लिए डोमेन फ्लिपिंग एक काफ़ी बढ़िया तरीक़ा है जिसमे आपको कम क़ीमत में डोमेन नेम को खरीदना होता है और फिर बाद में उसको ज़्यादा क़ीमत में बेचकर आप मुनाफा कमा सकते हो। डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट का एड्रेस होता है जैसे cashkamaye.com या facebook.com आदि।
क्या आप मानेंगे की, सिर्फ ₹700 वाला एक डोमेन लाखो, करोड़ों रुपए में बिक सकता है। आप मानेंगे नही परंतु ऐसा होता है, साल 2010 में Insurance.com डोमेन को लगभग 295 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया था। इसके अलावा और भी बहुत सारे डोमेन हैं जिनको मात्र कुछ रुपये में ख़रीदकर बाद में करोड़ो रुपये में बेचा गया है।
Godaddy, Flippa, Sedo या Namecheap यह कुछ ऐसी वेबसाइट है, जहां से डोमेन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है और डोमेन इन्हीं वेबसाइट पर बेचने के लिए पार्क भी किया जा सकता है। अगर आपकी नजर में ऐसे डोमेन नेम्स हैं जो आपको लगता है की आगे चलकर ज़्यादा पैसों में बेचे जा सकते हैं तो आप उनको ख़रीद सकते हो। पैसे से पैसा बनाने के लिए यह भी काफ़ी बढ़िया मेथड है।
9. पैसे को ब्याज पर लगाकर
देश में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें इमरजेंसी में पैसे की आवश्यकता होती है और वह ऑनलाइन लोन नहीं ले सकते है, क्योंकि उनका सिबिल स्कोर खराब होता है। ऐसे लोग पैसे पाने के लिए ब्याज पर पैसा देने वाले लोगों को ढूंढते हैं। अगर आपके पास भी ज्यादा पैसा है, तो आप अपने पैसे को ब्याज पर चढ़ा सकते हैं। इसमें ब्याज पर जो भी व्यक्ति आपसे पैसे लेता है, वह आपको हर महीने लिए गए मूलधन का निश्चित ब्याज देता है।
इस प्रकार से देखा जाए, तो आपकी मूल कमाई तो सुरक्षित रहती है, साथ ही आपको ब्याज के तौर पर पैसे मिलने लगते हैं। हालांकि ध्यान दें कि, हमेशा ऐसे ही लोगों को ब्याज पर पैसा दे, जिससे आप बाद में पैसा ले सकें, क्योंकि अगर ब्याज पर पैसे लेने वाला व्यक्ति दबंग होगा, तो वह आपके पैसे खा भी सकता है। या फिर पैसे देने से पहले आप सामने वाली की कोई चीज़ गिरमी भी रख सकते हो।
10. रियल स्टेट से
अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप रियल स्टेट में इन्वेस्ट कर सकते हो। इसमें आपको कोई भी जमीन जैसे घर, प्लॉट, खेत आदि की खरीदी और बिक्री करनी होती है। आपको बस यह अंदाजा लगाना है कि, आपके आसपास के इलाके में या फिर किसी भी जगह पर कौन सी जमीन सस्ती कीमत में बिक रही है और क्या आगे वहां पर जमीन का रेट बढ़ सकता है या नहीं।
अगर जमीन सस्ती कीमतों में बिक रही है और आगे चलकर जमीन का रेट बढ़ सकता है, तो आपको उन जमीनों को खरीद लेना है और कुछ साल के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ देना है। फिर जब वहां पर जमीनों का रेट बढ़ जाए, तब आप चाहे तो उन जमीनों की बिक्री डबल दाम में कर सकते हैं और करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं।हमेशा ऐसी ही जमीन को खरीदें, जिसकी वर्तमान में कीमत कम है, परंतु आगे चलकर उसकी कीमत अच्छी मिल सकती है। इससे आप इस धंधे में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकेंगे।
11. प्राइवेट एटीएम लगवाकर
ऐसी जगह जहां पर एटीएम की सुविधा अभी नहीं मौजूद है, वहां पर आप कुछ प्राइवेट कंपनियों के एटीएम स्थापित करवा सकते हैं। इन कंपनियों के नाम Tata Indicash, Hitachi Atm, Muthoot Finanace है। एटीएम स्थापित करवाने के लिए शुरुआती इन्वेस्टमेंट 2 से 2.5 लाख रुपए का होता है।
एटीएम स्थापित होने के बाद जब इस प्रकार के एटीएम से कस्टमर बैलेंस चेक करते हैं या पैसा निकालते हैं, तो उनके अकाउंट से 1 या ₹2 कटते हैं और यह सारा पैसा प्राइवेट एटीएम के वॉलेट में इकट्ठा होता रहता है और फिर हर महीने की समाप्ति के बाद आपका सारा हिसाब ऑटोमेटिक बन जाता है और आपके द्वारा जो बैंक अकाउंट दिया गया होता है, उसी में सारा पैसा प्राइवेट एटीएम कंपनी के द्वारा क्रेडिट कर दिया जाता है।
प्राइवेट एटीएम लगवाने का मौका देने वाली कंपनी से संपर्क करें। कंपनी का नंबर वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगा और उनसे बातचीत करें और फिर सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करें तथा कंपनी से एग्रीमेंट कर ले और प्राइवेट एटीएम स्थापित करवा ले।
12. स्टार्टअप में पैसा लगायें
देश में पिछले कुछ सालों से बड़े-बड़े स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं, जिन्हें अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। यदि आपकी नजर में कोई ऐसा स्टार्टअप है, जिसके बारे में आपको लगता है कि, वह आगे चलकर के सफल हो सकता है, तो आप ऐसे स्टार्टअप में इन्वेस्टर बन सकते हैं।
इसके लिए आपको स्टार्टअप करने वाले लोगों को फंड प्रोवाइड करना होता है, जिसका इस्तेमाल वह बिजनेस की Growth के लिए करते हैं। इस प्रकार से जब कंपनी सफल हो जाती है या फिर स्टार्टअप सफल हो जाता है, तो उसके प्रॉफिट का हिस्सा आपको भी मिलता है। हमेशा ऐसे ही स्टार्टअप में पैसा इन्वेस्ट करें, जिसके बारे में आपको यह लगता है कि आगे चलकर के स्टार्टअप सफल हो सकता है और प्रॉफिट कमा सकता है।
13. बिजनेस करें
पैसे से पैसा कमाने के लिए कोई बिजनेस कर सकते हैं। जैसे आप किसी जगह पर फास्ट फूड का स्टोल चालू कर सकते हैं या फिर रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं अथवा आप खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चला सकते हैं, किराना स्टोर भी चालू किया जा सकता है अथवा कपड़े की दुकान भी चालू की जा सकती है।
आपके मन में अन्य कोई बिजनेस आइडिया का विचार है, तो आप उस पर भी अमल कर सकते हैं, क्योंकि बिजनेस को शुरू करने के लिए भी पैसा लगाना होता है और बिजनेस शुरू होने के बाद आपकी कमाई होने लगती है। जिस बिजनेस में आपको रुचि हो, उस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोचें। बिजनेस के लिए एक अच्छी सी लोकेशन का चुनाव जरूर करें, क्योंकि यदि लोकेशन अच्छी होगी, तो आपका बिजनेस अच्छा फायदा कमा सकेगा और कम समय में सफल हो सकेगा।
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े, जिनमे आप पैसा लगाकर कमाई कर सकते हो या फिर यूँ कहें की पैसे से पैसा कमा सकते हो। इनके अलावा अगर आपको कोई बढ़िया तरीक़ा मालूम है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हो या फिर अगर कोई सवाल है तो वो भी पूछ सकते हो।
इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो उसके बहुत से तरीक़े मौजूद हैं जैसे;