Rush App से पैसे कैसे कमाए? (6 तरीक़े, कमाई ₹500 डेली)
आपने जरूर Rush App के बारे में सुना होगा, यह एक पैसे कमाने वाला ऐप है। इस एप्लीकेशन में आपको अलग अलग तरह के गेम खेलने का मौका दिया जाता है, जिसके बाद आप जीते हुए पैसे को अपने बैंक में Instant Withdrawal कर सकते हो। आज इस पोस्ट में मैं आपको Rush App से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जैसे की Rush App क्या है? इससे पैसे कमाने के कोन कोन से तरीक़े हैं? क्या सच मुच Rush App से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Rush App क्या है?
Rush App एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जहाँ पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो। इस एप्लीकेशन में Ludo, Carrom, Snakes & Ladders, Quizzy, Brick Smash, Fruit Fight, Knife Master जैसे काफ़ी सारे गेम मौजूद हैं, जिनको बस एक छोटी सी एंट्री फ़ीस भरकर आप खेल सकते हो और जीतने पर पैसे कमा सकते हो। गेम खेलने के अलावा Spin और Refer and Earn जैसे फीचर्स की मदद से आप फ्री में एक्स्ट्रा कमाई कर भी कर सकते हो। Hike Private Limited के द्वारा इस ऐप को बनाया गया है, साथ ही इस ऐप में कमाए हुए पैसों को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हो।
Rush App Download कैसे करें?
Rush App को आप गूगल प्लेस्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो लेकिन प्लेस्टोर पर आपको इसका बेसिक वर्शन ही मिलेगा जिसमे आपको पैसे कमाने के थोड़े कम ऑप्शन मिलिंगे, लेकिन अगर आप इसका फुल वर्शन डाउनलोड करना चाहते हो जिसमे आपको पैसा कमाने के सभी ऑप्शन मिले, तो उसके लिए आपको इसकी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करना होगा। दोनों तरीक़े नीचे बताए हुए हैं;
- सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाना है।
- इसके बाद सर्च के इकॉन पर क्लिक करके Rush App को सर्च करना है।
- इसके बाद आपको install के बटन के क्लिक करना है, और यह ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
अब अगर आपको इसका फुल वर्शन डाउनलोड करना है, तो फिर नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करे;
- अब अपने फ्री वर्जन वाले ऐप के होम स्क्रीन पर जाएं।
- वहां होम स्क्रीन पर अनलॉक टूर्नामेंट का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके ब्राउज़र में एक नया पेज खुलेगा जहां नए वर्जन को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके फ़ोन में नया वर्जन डाउनलोड हो जाएगा।
अगर आप पहली बार ब्राउज़र से कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हो तो इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने फ़ोन में Unknown Sources को Enable करना होगा, ऐप इनस्टॉल करते समय ही आपको उसका ऑप्शन आ जाएगा जिसपर क्लिक करके उसको इनेबल करना है उसके बाद इसके ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Rush App पर अकाउंट कैसे बनाए?
Rush App से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर अपना अकाउंट बनाना होगा। Rush App के फुल वर्शन को डाउनलोड करने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से साइनअप कर पाओगे।
- Unlock Tournament से आपने जिस न्यू वर्जन के ऐप को डाउनलोड किया है उसके Home पर जाएं।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और OTP डालना है।
- जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा इसमें अन्य जानकारी अपडेट कर के आप गेम खेलना शुरू कर सकते है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Rush App से पैसे कैसे कमाए?
इस ऐप में गेम खेलने पर Points मिलते है, जितना ज़्यादा गेम आप खेलोगे और जीतोगे उतने ज़्यादा पॉइंट मिलिंगे। बाद में उन पॉइंट को आप रियल मनी में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। इसके अलावा और भी कई तरीक़े हैं पैसा कमाने के तो चलिए जानते हैं कि Rush App से पैसे कमाने के कोन कोन से तरीक़े हैं।
1. Sign Up Bonus से पैसे कमाए
Rush App को डाउनलोड करने के बाद जब आप पहली बार साइनअप करते हो मतलब अपने किसी नंबर से पहली बार अकाउंट बनाते हो तो आपको ₹50 का साइनअप बोनस दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप इस ऐप में गेम खेलने के लिए कर सकते हो। इसके अलावा इस ऐप में पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जिसमे से एक है गेम खेलना। तो आपको गेम खेलने के लिए कुछ रुपये की एंट्री फ़ीस देनी होती है, जिसके लिए आपको इस ऐप में पहले कुछ पैसे ऐड करने होते हैं। तो अगर आप एक नए यूजर हो तो आपको पैसे ऐड करने पर कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी इस ऐप में मिल जाते हैं।
2. Daily Rewards से पैसे कमाए
इस ऐप में आपको Daily Rewards का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमे Spin करके फ्री में रोज़ाना कुछ ना कुछ रिवॉर्ड आप जीत सकते हो। इसमें आपको Spin का ऑप्शन प्रत्येक 12 घंटे पर एक बार मिलेगा जिसमें आप अलग अलग गिफ्ट वाउचर, कैश रिवॉर्ड और कभी कुछ अन्य चीज रिवॉर्ड में जीत सकते है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हर बार आपको कुछ न कुछ स्पिन करने पर मिले ही। लेकिन फिर भी आपको स्पिन करने का मौका नहीं छोड़ना है और हर बार कोशिश करनी है।
- इसके लिए Rush App के होम स्क्रीन पर जाएं और Rewards ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको SPIN बटन पर क्लिक करना है।
- Spin करते ही आपको आपकी किस्मत के अनुसार कोई एक इनाम मिल जाएगा जो आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में वीडियो देखकर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
3. मिशन पूरा करके पैसे कमाए
Rush App में आपको कुछ Missions भी मिलते हैं जिसके अंदर आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हो। Mission में आपको गेम खेलना होता है और इसमें हर गेम में पैसे मिलते है साथ ही जब मिशन पूरा होता है तो एक्स्ट्रा रिवॉर्ड भी मिलता है। दिए गए मिशन को पूरा करने के लिए एक समय आपको दिया जाता है जैसे 5 दिन या 3 दिन आदि, उतने ही समय में आपको वो पूरा मिशन कम्पलीट करना होता है जिसके बाद आपको पैसे मिलते हैं। मिशन पूरा करने के लिए आपको छोटे छोटे गेम्स अपने अपोनेंट्स के साथ खेलने होते हैं और जितना होता है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मिशन कम्पलीट कर सकते हो;
- सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाना होगा थोड़ा स्क्रोल करने पर मिशन का विकल्प दिखेगा।
- जिस तरह अभी “Play 5 Games on ₹2+ Table” का Mission दिया गया है, बिल्कुल इसी तरह अलग-अलग मिशन दिया जाता है।
- आपको जो भी मिशन अपने अकाउंट में दिख रहा हो उसको क्लिक करने ओपन करना है।
- उसके बाद आपको उसमे कई गेम्स दिखिंगे जिनको छोटी मोटी जॉइनिंग फ़ीस देकर उनको खेलना है और जीतना है।
- अगर आप सारे गेम्स जीत जाते हो तो मिशन पूरा हो जाएगा और आपके पैसे वॉलेट में ऐड हो जायेंगे।
4. अलग अलग तरह के गेम खेलकर कमाई करें
यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए है। अलग-अलग गेम खेलने के लिए पहले कुछ पैसा अपने अकाउंट में ऐड करना होगा। एंट्री फीस के साथ आप गेम को शुरू करेंगे और जीतने पर इनाम के रूप में एंट्री फीस के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसा दिया जाएगा। Unlocked Tournament से नए वर्जन के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको काफ़ी सारे गेम्स जैसे Ludo, Carrom, Snakes & Ladders, Quizzy, Brick Smash, Fruit Fight, Knife Master आदि मिलिंगे। उसमें से किसी भी गेम को नीचे बताए तरीके से खेल सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- सबसे पहले फुल वर्जन वाले ऐप को डाउनलोड करें इसके बारे में ऊपर बताया है।
- इसके बाद होम स्क्रीन को थोड़ा स्क्रॉल करें और नीचे आपको अलग-अलग गेम का ऑप्शन मिल जाएगा।
- आप अपनी पसंद से कोई भी गेम चुन सकते हैं फिर आपको गेम को खेलने के लिए कुछ पैसा अकाउंट में ऐड करना होगा।
- इसके बाद गेम शुरू हो जाएगा जिसमें जीतने पर आपको पैसे मिलेंगे जिनको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
5. टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर पैसे कमाए
Rush App में टूर्नामेंट भी चलते रहते हैं जिनको जॉइन करके आप एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हो। अक्सर कुछ समय पर टूर्नामेंट लाया जाता है, और अलग-अलग टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर आप पैसों के साथ साथ बड़े बड़े गिफ्ट्स जैसे गाड़ी, बाइक या मोबाइल आदि भी जीत सकते हो। इसमें आपको टूर्नामेंट का हिस्सा बन कर अलग अलग गेम खेलना होता है और जब टूर्नामेंट खत्म होता है तब पूरा प्वाइंट चेक किया जाता है और आपके प्वाइंट के अनुसार आपको कैश प्राइज और कोई गिफ्ट या रिवॉर्ड दिया जाता है। टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर पैसा कमाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो;
- सबसे पहले आपको Rush App को ओपन करना है जिसके बाद होम स्क्रीन पर अलग-अलग टूर्नामेंट का ऑप्शन मिल जाएगा, जैसे अभी – Champions League Tournament चल रहा है।
- अब आपको Play Button पर क्लिक करना है उसके बाद Add Cash पर क्लिक करके कुछ पैसे ऐड करके इस Tournament में जॉइन हो जाना है।
- अब Tournament ख़त्म होने पर जब विनर अनाउंस होंगे तो फर्स्ट या सेकंड आने पर आप गाड़ी या मोटरसाइकिल जैसे बड़े इनाम भी जीत सकते हो।
6. Rush App को रेफर करके पैसे कमाए
आप Rush App को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि हमने ऊपर जाना की Rush App के दो वर्शन है पहला फ्री वर्शन जो आप आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और दूसरा फुल वर्शन जिसको आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो, तो अगर आप फ्री वाले ऐप को रेफर करते हैं तो प्रति सक्सेसफुल रेफर पर आपको ₹10 मिलिंगे और वहीं अगर आप फुल वर्शन को रेफर करते हैं तो आप प्रति सक्सेसफुल रेफर ₹1015 तक कमा पाओगे। आइए दोनों वर्शन के रेफर करने का तरीक़ा जानते हैं;
- फ्री वर्शन को रेफर करने के लिए सबसे पहले आपको App को ओपन करना है और Refer ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप WhatsApp या Share Icon पर क्लिक करके किसी के भी साथ अपना रेफरल लिंक शेयर कर पाओगे।
- फिर आपके रेफरल लिंक से जब कोई पहली बार इस ऐप को डाउनलोड करके साइनअप करेगा तो आपको ₹10 मिलिंगे।
- फुल वर्शन को रेफर करने के लिए पहले उसको ओपन कर लेना है और फिर रेफर पर क्लिक करके लिंक शेयर करना है।
- अब जब कोई आपके लिंक से ऐप डाउनलोड करके साइनअप करेगा तो आपको ₹30 मिलिंगे, उसके बाद जब वो अपने अकाउंट में पैसे ऐड करेगा तो उसका 50% (ज़्यादा से ज़्यादा ₹55) आपको मिलिंगे।
इस तरह से आप टोटल ₹1015 तक रेफर करके इस ऐप से कमा सकते हो।
Rush App से पैसे कैसे निकालें?
अब अगर ऊपर बताए हुए किसी भी तरीक़े से अगर आपने पैसे कमा लिए हैं तो आप आसानी से उनको अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो। आइए देखते हैं कैसे;
- सबसे पहले आपको Rush App के Home स्क्रीन पर जाना है और नीचे Wallet ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब अगर आपका बैलेंस ₹2 से ज्यादा है तो आप आसानी से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
- आपके बैंक अकाउंट में 2 से 7 दिन के अंदर पैसे आ जायेंगे।
Rush App से जुड़ी आवश्यक जानकारी
अगर आप Rush App से पैसे कमाना चाहते हो तो नीचे दिए गए टिप्स को आपको जरूर फॉलो करना चाहिए;
- बिना एंट्री फीस के गेम्स का फर्स्ट और सेकंड प्राइज काफी कम होता है। अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो एंट्री फीस देकर गेम्स खेलें। इन गेम्स में आपको बड़े कैश प्राइज और रिवॉर्ड्स मिलते हैं।
- लगातार अच्छा खेलने और अपनी स्किल्स को सुधारने पर जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। अपनी रणनीति बनाएं और अपने अपोनेंट की कमजोरियों का फायदा उठाएं।
- रोजाना अधिक से अधिक गेम्स खेलें। इससे न केवल आपकी स्किल्स बेहतर होंगी, बल्कि आप ज़्यादा पैसे भी कमा पाओगे।
- ऐप पर मिलने वाले Daily Rewards और Spin Options को कभी मिस न करें। ये छोटे-छोटे बोनस से आप एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हो।
- यह ऐप आपको गेमिंग का आदी बना सकता है। इसलिए हमेशा एक टाइम सेट करें और ज़्यादा पैसे ना लगाएं। गेम्स को केवल मनोरंजन और एक्स्ट्रा कमाई के लिए खेलें, इसे अपनी मैं कमाई का ज़रिया ना समझें।
आशा करता हूँ की अब आपको Rush App से पैसा कमाने से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। अपने मोबाइल में पार्ट टाइम गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए यह एक बड़िया ऐप है। अगर आपका कोई भी सवाल बचा है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वाकी ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जैसे की सोशल मीडिया की मदद से भी आप लाखो की कमाई कर सकते हो। पूरी जानकारी के लिए इन पोस्ट को जरूर पढ़ें;