Brain Battle Real or Fake? Math Solve करके कमाए घर बैठे पैसे

अगर आप भी Maths के सिंपल से क्वेश्चन को सॉल्व करके घर बैठे फोन के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं! तो Brain Battle ऐप आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि इस ऐप में आपसे छोटे-छोटे Maths के क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिनके जवाब देने पर आपको पैसे मिलते हैं।

जी हां, आपको एक क्वेश्चन के बदले ₹10 से ₹12 रुपए मिलते हैं। साथ ही यह ऐप आजकल काफी पॉपुलर है और Brain Battle ऐप फेक या रियल यह भी लोग जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। आईए जानें;

Brain Battle ऐप क्या है?

Brain Battle एक मोबाइल अर्निंग एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप अपने दिमाग की कसरत करके पैसा कमा सकते हैं। दरअसल इस एप्लीकेशन में आपसे छोटे-छोटे गणित के सवाल पूछे जाते हैं। जो की मुख्य रूप से जमा, घटाव या गुणा के हो सकते हैं।

अगर आप इन सवालों का सही जवाब देते हैं, तो उसके बदले में आपको रियल पैसे मिलते हैं। जी हां, आप एकदम रियल पैसे कमा पाओगे। साथ ही बाद में आप उन पैसों को अमेरिकी डॉलर, PayPal, क्रिप्टोकरंसी या फिर डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऐप का नाम Brain Battle
पैसे कमाने के तरीके क्वेश्चन सॉल्व करके, वीडियो ADs देखकर
ऐप रेटिंग 4.0
ऑफिशियल लिंक Download

Brain Battle App Real or Fake?

Brain Battle ऐप एकदम रीयल ऐप है। यहां से पैसे कमाना भी काफी आसान है। जिसके बाद आप उन कमाए गए पैसों को PayPal, Crypto ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि PayPal के माध्यम से पैसे अगर आप विड्राल करते हैं तो उसमें 3 से 5 दिन का समय लगेगा। Brain Battle ऐप का प्रयोग आजकल लाखों लोग घर बेठे पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं।

Brain Battle ऐप डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर नामक ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें। फिर यहां “Brain Battle – Earning App” लिखें तथा सर्च करें। इसके बाद अब ऐप को इंस्टॉल करें।

Brain Battle ऐप में Registration कैसे करें?

1. सबसे पहले Brain Battle नामक ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद Continue with google पर टैप करें। फिर यहां से आप अपने उस जीमेल खाते को सेलेक्ट करें जिससे आपको इस ऐप के Login होना है।

3. अब इसके बाद आपको Terms को एक्सेप्ट करने के लिए Confirm पर क्लिक करना है। फिर अब Next आइकॉन पर क्लिक करें।

4. अब आपकी Brain Battle ऐप में रजिस्ट्रेशन हो चुकी है।

Brain Battle ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

Brain Battle एक दिमागी कसरत की ऐप है जिसकी वजह से यहां से पैसे कमाने के लिए Maths के क्वेश्चन सॉल्व करने होते हैं। इसके अलावा इससे आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं;

#1. Maths सॉल्व करके पैसे कमाएं

जैसा कि इस ऐप के नाम से ही आप समझ सकते हैं कि यह एक Brain से संबंधित गेम है। हालांकि इसमें आपसे मैथ के कुछ सवाल पूछे जाते हैं। आपसे जो सवाल पूछे जाते हैं वह काफी ज्यादा Common होते हैं। अगर आप पांचवी पास भी है तो भी आप उन सवालों के जवाब दे सकते हैं।

यहां तक कि आप उन सवालों का जवाब देने के लिए किसी एक्सटर्नल कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एक बार में करीब 8 से लेकर 12 Question पूछे जाते हैं। जिनके आपको सही जवाब देने के +12 Points मिलते हैं तथा गलत जवाब देने के लिए आपको सिर्फ +2 Points मिलते हैं।

आपको ज्यादा से ज्यादा Point कलेक्ट करने हैं ताकि आप अधिक से अधिक पैसा कमा सको। अगर आपके पास 1,000 Point हो जाते हैं, तो आप उन्हें ₹10 के बदले में तुरंत 5 मिनट के अंदर विड्रोल कर सकते हो।

#2. ADs देखकर पैसे कमाएं

Brain Battle ऐप से पैसे कमाने के लिए दूसरा तरीका ADs को देखना है। इस ऐप में आपको हर कुछ Task के बाद 3 से 4 बार एक साथ ADs दिखाई जाती है। जिनमें आपको हर ADs देखने के बदले में करीब +20 से लेकर +50 Points मिलते हैं। हालांकि AD की क्वालिटी पर भी प्वाइंट मिलना निर्भर करता है।

अगर आप 30 सेकंड की बिना स्किप किए जाने वाली ADs देखते हैं तो आपको प्रति ADs +50 Points भी मिल जायेंगे। वहीं डिस्प्ले ऐड के बदले में आपको +20 Points तक मिल जाते हैं।

इस तरह से आप अगर दिन में 50 ADs देखते हैं तो आप उनसे ₹100 से लेकर ₹200 रुपए तक की कमाई करोगे। ध्यान रखें कि आपको एक दिन में ऐप के अंदर कुछ लिमिटेड ADs ही दिखाई जाती है। आप उससे अधिक ADs नहीं देख पाओगे।

Brain Battle ऐप पर पैसे कैसे कमाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले Brain Battle रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप को ओपन करें। साथ ही यह ध्यान रखें कि आपके Phone में इंटरनेट कनेक्शन ऑन हो।

2. अब इसके बाद जैसे ही ऐप को ओपन करोगे तो आपको सामने ही कुछ Maths के सवाल पूछे जायेंगे।

उदहारण के लिए: ( 5+2 = ?) अब इसके बाद आपको 4 ऑप्शन भी दिए जायेंगे। जिसमें आपको सही ऑप्शन पर सिर्फ एक बार क्लिक करना होता है।

3. अब इस तरह से आपके सीक्वल में करीब 8 से 12 सवाल पूछे जायेंगे। आपको सभी सवालों के सही ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपके खाते में Points आ जायेंगे। जोकि आप ऐप के डैशबोर्ड में राइट साइड में देख सकते हैं।

Brain Battle ऐप से पैसे कैसे निकालें?

1. सबसे पहले अपने फोन में मौजूद Brain Battle ऐप को खोलें।

2. अब इसके बाद ऐप के डैशबोर्ड पर ऊपर की तरफ दिए गए Coin या Balance आइकन पर टैप करें। फिर इसके बाद USD $ सेलेक्ट करें।

3. अब इसके बाद Withdraw पर टैप करें। फिर अपना PayPal ईमेल एड्रेस डालें और Withdraw बटन दबाएं।

4. अब इसके बाद सिर्फ 5 मिनट के अंदर आपका पैसा आपके PayPal खाते में आ जायेगा।

Brain Battle ऐप के फायदे तथा नुकसान

Brain Battle ऐप काफी बेहतरीन ऐप जरूर है लेकिन इसके कुछ Pros भी Cons भी हैं। आईए जानें;

फायदे

  • इस ऐप में सही जवाब देने पर आपका Task का समय बड़ने लगता है जिससे आप अधिक पैसा कमा पाओगे।
  • इसमें आपको Maths सवालों के साथ साथ ADs से भी अच्छा खासा पैसा मिलता है।
  • यहां से आप PayPal के अंदर बिना किसी Fees के पैसा ले सकते हैं।
  • यहां से आप अपनी कमाई गई राशि को Crypto Currency में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन & साइन अप प्रक्रिया काफी आसान है।
  • इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी मोबाइल फ्रेंडली है।

नुकसान

  • यहां Refer करने जैसा कोई भी ऑप्शन नहीं है।
  • यहां पर आपको पैसे कमाने के Limited ऑप्शन ही मिलते हैं।
  • यहां से आप पैसे को फिलहाल बैंक ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
  • क्रिप्टो करेंसी में कमाए हुए पैसे कन्वर्ट करने के लिए आपको थर्ड पार्टी Apps पर रजिस्टर्ड करना होता है।
  • यह ऐप में आपको हर बार ओपन करने पर फिर से Login करना पड़ता है, शायद यह किसी Bug के कारण है। हालांकि यह नए अपडेट में ठीक हो सकता है।

Brain Battle Reviews and Earning Proofs

Brain Battle ऐप से Maa Mix Technical नामक युट्यूबर ने करीब एक दिन में अधिकतर ₹500 रुपए की अर्निंग की है। साथ ही उन्होंने इसका Proof अर्थात Withdrawl भी वीडियो में शेयर किया है। उन्होंने Brain Battle ऐप से पैसे कमाने के लिए इस पर करीब 10 से 12 बार क्वेश्चन को सॉल्व किया था। साथ ही उन्होंने एक दिन के अंदर 20 से 30 के आसपास ADs भी देखी थी।

साथ ही Mr Farman ने इस ऐप से करीब 45$ कमाए थे। जिसके बाद उन्होंने कमाए हुए पैसों को PayPal के माध्यम से विड्रॉल भी कर लिया था। उन्होंने यह पैसा Maths के सवालों का सही जवाब तथा ADs से कमाए थे।

Brain Battle से अधिक पैसा कमाने के लिए स्पेशल टिप्स

  • इस ऐप पर अधिक से अधिक सवालों के सही जवाब दें। गलत जवाब देने से आपकी अर्निंग बहुत कम होगी।
  • आप इस ऐप को दिन में 10 से 20 बार ओपन करें और अलग अलग सवालों के जवाब दें।
  • इसके अलावा आप ऐप पर अधिक से अधिक ADs को देखें, साथ ही उन्हें Skip न करें।

हमारा अनुभव

Brain Battle ऐप काफी बेहतरीन ऐप है। इसके साथ मेरा अनुभव भी उम्दा रहा है। इस ऐप पर मैने सिर्फ एक दिन ही कार्य किया था। जिसके बदले मैने करीब 12$ कमाए थे। बाद में मैने उन कमाए हुए पैसों को तुरंत अपने PayPal खाते में मंगवाया था।

जोकि मुझे Withdrawal करने के बाद करीब 5 मिनट के अंदर ही प्राप्त हो गए थे। मैने ऐप पर पैसे कमाने के लिए अधिक से अधिक वीडियो ADs देखा था जिसके बदले मेरी काफी अच्छी अर्निंग हुई।

इस ऐप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को भी देख सकते हैं;

संबंधित प्रश्न

Brain Battle पर Min विड्रॉल कितना है?

यहां पर आप 10$ कंप्लीट होने के बाद पैसों को विड्रॉल कर सकते हैं। विड्रॉल के लिए आपको PayPal, Crypto जैसे ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें आप अपनी डिटेल्स को एंटर करके तुरंत पैसों को विड्रॉल कर पाओगे।

Brain Battle ऐप कितना पैसा देती है?

Brain Battle से आप एक दिन में अधिकतम ₹1,000 से ₹1,500 रुपए तक अर्न कर सकते हैं। क्योंकि इस ऐप में अधिक पैसे कमाना थोड़ा सा मुश्किल काम है। क्योंकि यहां पर आपको इतनी ज्यादा ADs भी नहीं मिलती है। साथ ही इस ऐप में रेफरल कमीशन भी नहीं मिलता है जिसकी वजह से यह पैसे कमाने के लिमिटेड ऑप्शन ही देती है।

 

2 thoughts on “Brain Battle Real or Fake? Math Solve करके कमाए घर बैठे पैसे”

Leave a Comment