GlowRoad से पैसे कैसे कमाए? (घर बैठे कमाए ₹1200 रोज़ाना)
अगर आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसा कमाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करते हो तो आपने GlowRoad App का नाम जरूर सुना होगा। Amazon की तरफ़ से आने वाला यह एक बेस्ट रिसेलिंग ऐप है जिस पर काम करके शहर ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।
अगर आपके पास एक मोबाइल है तो आप घर बैठे GlowRoad से ₹15,000 से ₹30,000 महीने का आसानी से कमा सकते हो। इस पोस्ट में मैं आपको GlowRoad के बारे में सबकुछ डिटेल में बताऊंगा की आख़िर यह ऐप क्या है? डाउनलोड कैसे करना है और इससे पैसे कमाने के कौन कौन से तरीक़े हैं? या GlowRoad से पैसे कैसे कमाए?
GlowRoad App क्या है?
GlowRoad एक ऑनलाइन शॉपिंग तथा रिसेलिंग ऐप है। जहाँ पर आप किसी भी प्रोडक्ट को ख़रीद सकते हो, अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हो या फिर मौजूदा प्रोडक्ट्स की रिसेलिंग करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हो। जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना स्टोर खोलकर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करके किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकता है। यहां पर कोई भी छोटा, बढ़ा कारोबारी अपने आप को रजिस्टर कर सकता है और अपने सामान को होलसेल प्राइस में भी बेच सकता है।
GlowRoad को आप Meesho की तरह समझ सकते हो। इससे पैसे कमाने के कई तरीक़े मौजूद हैं, इस पोस्ट में सारे ही तरीकों को मैंने अच्छे से डिटेल में समझाया है। GlowRoad App का इस्तेमाल करके आप आसानी से महीने के 20 से 30 हज़ार कमा पाओगे।
संबंधित: Meesho से पैसे कैसे कमाए?
GlowRoad App डाउनलोड कैसे करें?
- इसके लिए पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप को खोलें।
- फिर अब उसके बाद सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक करें।
- अब यहां पर “GlowRoad” लिखें और सर्च करें। इसके बाद अब Install पर टैप करें और ऐप को इंस्टॉल करें।
- अब थोड़ी ही देर में आपके फोन के अंदर GlowRoad App इंस्टॉल हो जायेगी।
नोट: इसके अलावा आप GlowRoad ऐप को उनकी ऑफिशियल वेबसाइट glowroad.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप ऐप के सभी फीचर को उनकी वेबसाइट पर लॉगिन करके भी एक्सेस कर पाएंगे।
GlowRoad App पर अकाउंट कैसे बनाए?
1. जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाए तो फोन में GlowRoad App को ओपन करें।
2. अब इसके बाद अपने हिसाब से हिंदी या इंग्लिश भाषा का चुनाव करें तथा उसके बाद Continue पर क्लिक करें। अब इसके बाद अपना फोन नंबर डालें और NEXT बटन के ऊपर क्लिक करें।
3. अब आपको उसी नंबर पर GlowRoad की तरफ से एक ओटीपी आएगा तो वह ओटीपी यहां एंटर करें। उसके बाद फिर Go To Permission पर क्लिक करके सभी तरह की परमिशन को एलाऊ करें।
4. अब इसके बाद My Account पर क्लिक करें। उसके बाद राइट साइड में दिए गए Bank Details के ऊपर क्लिक करें।
5. फिर उसके बाद अब अपनी सभी बैंक डिटेल्स, ईमेल आईडी इत्यादि डालें। ताकि बाद में आपको GlowRoad से पेमेंट लेने में समस्या न हो।
अकाउंट बनने और सेटअप करने के बाद आइए अब जानते हैं की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाने हैं?
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
GlowRoad से पैसे कैसे कमाए?
GlowRoad से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं। जिनका उल्लेख नीचे आर्टिकल में किया गया है। आप इनका इस्तेमाल करके GlowRoad App से आसानी से महीने के ₹15,000 से ₹30,000 कमा पाएंगे।
1. ऑनलाइन शॉप बनाकर पैसा कमाए
GlowRoad App से पैसे कमाने का सबसे पहले और आसान तरीका यही है कि आप यहां पर अपना Online Store क्रिएट कर सकते हैं। जिसके बाद आपको उसमें कैटिगरी वाइज किसी भी आइटम को ऐड करना होता है। आप उदाहरण के लिए समर कलेक्शन, विंटर कलेक्शन, या फिर Kid कलेक्शन ऐड कर सकते हैं। उसके बाद वह आपके स्टोर में ऐड हो जाती है। अब जैसे ही कोई आपके स्टोर पर विजिट करता है तो वह वहां से अपने पसंदीदा सामान को खरीद पाएगा। इसके बाद आपके द्वारा सेट किया गया मार्जिन आपको तुरंत मिल जाएगा।
लेकिन ध्यान रखें कि प्रोडक्ट पर मार्जन आपको शुरुआत में कम ऐड करना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कम प्राइस को देखकर आपके स्टोर से प्रोडक्ट खरीदे। उसके बाद जैसे ही प्रोडक्ट GlowRoad द्वारा डिलीवर कर दिया जाएगा तो उसके बाद आपको मार्जिन डैशबोर्ड में दिख जायेगा। आप हर हफ्ते आपके द्वारा कमाए हुए पैसों को विड्रोल कर सकते हैं। आईए जानते हैं कि आपको GlowRoad पर ऑनलाइन स्टोर कैसे क्रिएट करना है और उसमें सामान कैसे ऐड करना है। साथ ही मार्जिन सेट करना भी जानेंगे।
- सबसे पहले अपने फोन में GlowRoad App में लॉगिन हो जाएं।
- अब इसके बाद राइट साइड में दिए My Account पर टैप करें।
- फिर अब यहां My Shop के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद Create Online Shop पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद शॉप नाम डालें जैसे कि मैं अपने नाम से “Arun Store” डाल रहा हूं और उसके बाद Create Online Shop बटन पर एक बार फिर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Manage Shop के ऊपर क्लिक करें।
- अब यहां आपका ऑनलाइन वर्चुअल स्टोर क्रिएट हो चुका है। इसके बाद सामने होमपेज पर दिए +Add More के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद जिस भी कैटेगरी के प्रोडक्ट आपको अपने ऑनलाइन स्टोर में ऐड करने हैं उसके आगे Add to Shop पर क्लिक करें।
- आप एक बार में जितने मर्जी प्रोडक्ट को ऐड कर सकते हैं।
- इसके बाद अब अपना मार्जिन यहां पर डालें। आप 1% से लेकर 100% मार्जिन डाल सकते हैं।
- दरअसल मार्जिन का अर्थ है कि जब भी आपके स्टोर पर लिस्टेड किए हुए प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको प्रति प्रोडक्ट कितना बेनिफिट मिलेगा।
- इसलिए अपने हिसाब से मार्जिन सेट करें और फिर Add to Shop पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद फिर Share Shop पर टैप करें। फिर उसके बाद इसे व्हाट्सएप, ईमेल, फेसबुक के माध्यम से किसी भी यूजर को शेयर करें।
- जैसे ही कोई शेयर किए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो तथा वह प्रोडक्ट उसको डिलीवर हो जायेगा तो आपको तुरंत आपका कुल मार्जिन मिल जाएगा।
- जिसे आप बाद में हर सप्ताह विड्रॉल कर पाएंगे।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
2. किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे कमाए
अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेल करना चाहते हैं तो वह सेल करके भी आप GlowRoad से पैसा कमा सकते हैं। दरअसल GlowRoad से पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको अपनी ऑनलाइन स्टोर ही क्रिएट करनी होगी। आप डायरेक्ट कोई भी पसंदीदा प्रोडक्ट को किसी फ्रेंड या रिश्तेदार को रेफर कर सकते हैं। इसके लिए साथ ही आप उसमें अपने हिसाब से कमीशन अर्थात मार्जिन भी सेट कर पाओगे। साथ ही इसका फायदा यह है कि आपको सिर्फ किसी पर्टिकुलर प्रोडक्ट को ही प्रमोट करना होगा।
- सबसे पहले ऐप ओपन करके आप GlowRoad में लॉगिन हो जाएं।
- अब इसके बाद फिर होमपेज पर जो भी प्रोडक्ट पसंद आए या आप जिसे Resell करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद WhatsApp आइकॉन के ऊपर टैप करें।
- अब यहां पर Share Description With Price पर टैप करें।
- उसके बाद फिर अपने हिसाब से आप मार्जिन सेट कीजिएगा और फिर Share Description With Link के ऊपर क्लिक करें।
- अब व्हाट्सएप पर या फिर कहीं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस लिंक को शेयर करें।
- जैसे ही कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो GlowRoad की तरफ से आपको आपके द्वारा सेट किया गया मार्जिन मिल जाएगा।
3. प्रोडक्ट रिव्यू करके पैसे कमाए
अगर आप चाहते हैं कि आपको प्रोडक्ट को Resell नहीं करना है या प्रोडक्ट प्रमोशन में अपना समय बर्बाद नहीं करना है! तो ऐसे में आप प्रोडक्ट रिव्यू लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसमें प्रोडक्ट को तीन प्रकार से रिव्यू कर सकते हैं। आप प्रोडक्ट के बारे में कुछ अच्छा लिख सकते हैं और उसे रेटिंग दे सकते हैं। इसके साथ ही आप इमेज के माध्यम से भी प्रोडक्ट को रिव्यू कर सकते हैं। वहीं अगर आप वीडियो बनाकर किसी प्रोडक्ट को रिव्यू करते हैं तो आपको उससे ज्यादा पैसे मिलते हैं।
आप प्रोडक्ट को रिव्यू करके GlowRoad App से एक दिन में ₹100 अधिकतम कमाई कर सकते हैं। जिसमें आपको एक प्रोडक्ट के वीडियो रिव्यू के लिए ₹10 मिलते हैं। वही इमेज रिव्यू के लिए ₹5 मिलते हैं और डिस्क्रिप्शन रिव्यू के लिए आपको ₹2 मिलते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आपको इसके लिए पहले प्रोडक्ट परचेज करना होगा। आप बिना खरीदे किसी प्रोडक्ट को रिव्यू नहीं कर सकते हैं। जोकि आप GlowRoad की Terms & Condition में साफ साफ पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले आप GlowRoad App में आ जाएं।
- उसके बाद अब सामने होमपेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें और Reward Zone के ऊपर क्लिक करें।
- अब यहां फिर से स्क्रॉल करें तथा “Review Product & Earn” के ऊपर क्लिक करें।
- अब अगर आपने कोई Product खरीदा होगा तो वह यहां पर शो होगा।
- जिसके ऊपर क्लिक करके आप अपना नॉर्मल रिव्यू, इमेज रिव्यू या फिर वीडियो रिव्यू सबमिट कर सकते हैं।
- जिसके बाद रिव्यू के अनुसार आपको पैसे मिल जायेंगे। और वह आपके GlowRoad अकाउंट में ऐड हो जायेंगे।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
4. दोस्तों को रेफर करके पैसा कमाए
आप GlowRoad App को अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं। आपको एक सक्सेसफुल रेफर पर ग्लो रोड के द्वारा ₹100 दिए जाते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप किसी रेफरल लिंक को शेयर करते हैं तो वहां से आपके दोस्त को ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद वहां पर अकाउंट बनाकर उसे कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करना होगा।
जैसे ही वह फर्स्ट ऑर्डर GlowRoad App पर करेगा तो तुरंत ₹100 आपका ग्लो रोड अकाउंट में ऐड कर दिए जाएंगे। परंतु अगर वह सिर्फ अकाउंट बनाता है और कुछ परचेस नहीं करता है तो उस स्थिति में आपको कोई भी कमीशन ग्लो रोड ऐप द्वारा नहीं दिया जाएगा। साथ ही आप 1 साल के अंदर सिर्फ 10 लोगों को रेफर करके ही पैसा कमा सकते हैं, जैसा की GlowRoad App के टर्म्स एंड कंडीशन में लिखा गया है। आइए जानें कि ऐप रेफर कैसे करते हैं:
- सबसे पहले आप GlowRoad App को ओपन करें।
- अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Reward Zone पर टैप करें।
- फिर यहां पर अब Refer & Earn के ऊपर क्लिक करें।
- अब Invite Friends पर क्लिक करके अपने रेफरल लिंक को।व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि के माध्यम से शेयर करें।
5. रिवॉर्ड जोन से पैसे कमाए
Reward Zone में कई सारे ऑफर आते रहते हैं। जिनके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि अगर आप फर्स्ट ऑर्डर करते हैं तो आपको ₹50 दिए जाते हैं। साथ ही अगर आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर एक महीने के अंदर 5 आर्डर प्राप्त करेंगे तो भी आपको ₹50 रुपए से लेकर ₹100 रुपए तक का कमीशन उनकी तरफ से दिया जाता है। इसके साथ ही अगर आप 5000+ से अधिक की आइटम्स को रीसेल करेंगे तो भी आपको ₹250 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर आप प्रोडक्ट को व्हाट्सएप पर 15 दिन तक लगातार शेयर करेंगे चाहें कोई सेल भी न हो! तब भी आपको ₹5 रुपए मिलेंगे।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, WinZO, Loco या Rupiyo App को आप ट्राय कर सकते हो।
GlowRoad App से पैसे कैसे निकालें?
नोट: GlowRoad App से आप जो भी कमाई करोगे उसका 5% GlowRoad काट लेगा। साथ ही बाकी का बचा हुआ पैसा आपको आपके खाते में मिल जाएगा।
1. सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए तरीके से पहले अपनी बैंक डिटेल्स को GlowRoad ऐप में ऐड करना है। उसके बाद ओटीपी के साथ आपको वेरीफाई होना होगा।
2. फिर आप जो भी पैसा अर्न करेंगे तो वह ऑटोमेटिक आपके खाते में हर हफ्ते ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ ही अगर आप पैसे ट्रांसफर की एक्जैक्ट डेट पता करना चाहते हैं! तो आप My Margin में जाकर Next Payment Release Date चेक कर पाएंगे।
GlowRoad App Real or Fake?
GlowRoad एक रियल ऐप है जहाँ पर आप प्रोडक्ट की रिसैलिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। यहाँ पर आपको हर हफ्ते अपने आप ही आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में सेंड कर दिया जाता है, इस ऐप में आपके साथ स्कैम होने के चांसेज ना के बराबर है। बस आपको ऐसे प्रोडक्ट को रीसेल करना है जिसके रिव्यू अच्छे हो वरना लोग आपके प्रोडक्ट को नहीं ख़रीदिंगे।
GlowRoad App से पैसा कमाने के स्पेशल टिप्स
- किसी भी ऐसे प्रोडक्ट को रीसेल करें जो की ट्रेडिंग पर हो ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा सेल्स आए।
- अपने प्रोडक्ट की सोशल मीडिया मार्केटिंग करें। उसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से अवश्य प्रमोट करें।
- जब भी कोई फेस्टिवल आ रहा हो तो उस दौरान अपने ऑनलाइन स्टोर में विशेष छूट अर्थात सेल प्रोवाइड करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर अट्रैक्टिव हो।
- अपने ग्राहकों को कस्टमर सपोर्ट अच्छा दें ताकि अगर उन्हें किसी भी प्रोडक्ट से संबंधित समस्या हो तो तुरंत उनकी समस्या सॉल्व हो सके।
- आसपास के विक्रेताओं के साथ एक अच्छा नेटवर्क बनाएं। साथ ही उनसे अपनी सेल्स बढ़ाने के बारे नई तकनीके और आइडिया पर चर्चा करें।
- जब भी आप अपने ऑनलाइन स्टोर में कोई प्रोडक्ट लिस्टेड कर रहे हो तो उसे रेटिंग अवश्य दें। ताकि नए ग्राहक उसको देखकर प्रोडक्ट खरीद सके।
- अपने स्टोर को जितना ज्यादा हो सके उतना ADs या ईमेल मार्केटिंग के जरिए प्रमोट करें।
- ज्यादा जल्दी पैसा कमाने के लिए आप घरेलू उत्पादों को अपने ऑनलाइन स्टोर में ऐड कर सकते हो। वहीं अगर आपको ज्यादा कमीशन वाले प्रोडक्ट ऐड करने हैं तो फैशन से संबंधित प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हो।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको GlowRoad App से पैसा कमाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई भी आपका सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो। वाकी GlowRoad के अलावा और भी कई सारे ऐप्स हैं जिनसे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हो जैसे Rooter, Roz Dhan, Probo या Moj आदि का इस्तेमाल आप कर सकते हो।
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
GlowRoad आमतौर पर प्रोडक्ट्स पर 0% कमीशन लेता है। इसका मतलब है कि जब भी आप कोई प्रोडक्ट बेचते हो तो उसका पूरा कमीशन आपके वॉलेट में ऐड कर दिया जाता है। लेकिन जब आप पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हो तो GlowRoad 5% कमीशन काट लेता है।
GlowRoad से होने वाली कमाई आपके महनत और स्किल पर निर्भर करती है, आप जितने ज़्यादा प्रोडक्ट बेचोगे उतना ही ज़्यादा प्रॉफिट कमा पाओगे। आमतौर पर लोग इससे महीने के 20 से 50 हज़ार रुपये कमा लेते हैं।
हाँ, GlowRoad पहले एक भारतीय कंपनी थी, जिसको बाद में अमेज़न ने ख़रीद लिया।
हाँ बिल्कुल! छोटे स्तर पर प्रोडक्ट की रिसेलिंग करने के लिए आपको GST नंबर की जरूरत नहीं है।
हाँ, भारत में GlowRoad लीगल और सुरक्षित है। यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहाँ लोग प्रोडक्ट की रिसेलिंग करके पैसे भी कमा सकते हैं।