Gromo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (7 तरीक़े)
आज के समय में पैसे कमाने वाले बहुत सारे ऐप्स है, लेकिन अगर आपको किसी ऐप से हर महीने हजारों रुपए कमाने हैं, तो आप Gromo App का उपयोग कर सकते है, क्योंकि इस ऐप में फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स जैसे इंश्योरेंस, लोन या क्रेडिट कार्ड आदि बेचकर और इसके अलावा और भी कई तरीकों से अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। इस पोस्ट में मैं आपको Gromo App से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाला हूँ की यह ऐप क्या है? कैसे काम करता है? पैसे कैसे कमाए? और कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
Gromo App क्या है?
Gromo App एक ऑनलाइन मनी अर्निंग ऐप है जिसपर आप फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमा सकते हो। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है, और प्ले स्टोर पर इसकी 4.2 स्टार की रेटिंग है। इस ऐप पर आप एक फाइनेंशियल प्रोडक्ट को बेचकर 200 से 5 हजार रुपए तक कमा सकते हो। फाइनेंशियल प्रोडक्ट जैसे क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, बैंक का सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट या इंश्योरेंस आदि बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो। जितने ज़्यादा प्रोडक्ट आप अपने लिंक से बेचोगे उतनी ही ज़्यादा कमाई होगी। इसके अलावा Gromo App में पैसे कमाने के लिए Lucky Spin, Gromo Coin और Refer & Earn जैसे कई और ऑप्शन भी है।
अगर आपको लगता है की इस तरह के प्रोडक्ट को बेच पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल है तो फिर आप अपने मोबाइल में आसान से सर्वे कम्पलीट करके या गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो। उसके लिए आप Roz Dhan, Rush, WinZO या Zupee जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो।
Gromo App डाउनलोड कैसे करें?
आप आसानी से बिल्कुल फ्री में गूगल प्लेस्टोर से Gromo App को डाउनलोड कर सकते हो।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और नीचे, बीच में Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सबसे ऊपर Search Button पर क्लिक करके Gromo लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद Install ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे Gromo App आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा।
अब आपको इस ऐप पर अकाउंट बनाना है और KYC करनी है उसके बाद आप इससे पैसे कमाना शुरू कर पाओगे।
Gromo App पर अकाउंट कैसे बनाए?
- सबसे पहले Gromo App ओपन करें।
- इसके बाद हिंदी या इंग्लिश भाषा चुनकर Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Sign up now ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डालकर उसको OTP से वेरीफाई कर लें।
- इसके बाद बेसिक प्रोफाइल इनफॉरमेशन का सेक्शन खुलेगा, इसमें आप अपना पूरा नाम, काम, क्वालिफिकेशन, आमदनी, पिन कोड, अपना जन्मदिन, रेफरल कोड इत्यादि जानकारी डाल दें।
- इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
यह जरूर ध्यान दें कि यहां जो भी नाम इत्यादि जानकारी डालें वहीं आपके Pan Card में हो, ताकि आपको पैसे निकालते और KYC के समय कोई परेशानी ना आए।
Gromo App पर KYC कैसे करें?
- KYC करने के लिए सबसे पहले Gromo ऐप Open करें।
- इसके बाद सबसे ऊपर बाएं तरफ दिख रहे प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद View Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद Identity Details पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना पैन कार्ड नाम, पैन कार्ड नंबर और जन्मदिवस भरे।
- इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Identity Details के नीचे दिख रहे Bank Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना नाम, Bank Account का नंबर और बैंक का IFSC कोड डालें।
- इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद 24 घंटे में आपके Gromo ऐप के अकाउंट का KYC वेरीफिकेशन पूरा हो जाएगा, फिर आप कमाए गए पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
आइए अब देखते हैं की Gromo App से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीक़े हैं।
Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
Gromo App में पैसे कमाने के लिए कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेचे जा सकते हैं, इसके अलावा यहां से पैसे कमाने के लिए आप ऐप को रेफर करके और कई अन्य तरीकों को भी अपना सकते हैं, चलिए अब Gromo ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं:
1. फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाए
Gromo App पर किसी भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स जैसे क्रेडिट कार्ड, लोन, इंश्योरेंस या कोई भी अन्य इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट को बेचकर प्रत्येक प्रोडक्ट पर 300 से 5 हजार रुपए तक कमाए जा सकते हैं, इसलिए Gromo से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, और अगर आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया के माध्यम से रोज एक प्रोडक्ट्स भी बेचे पाएं, तो इससे भी आपकी महीने की 20 हजार से 50 हजार रुपए की आमदनी हो जाएगी।
उदाहरण के तौर पर जैसे अगर आप अपने लिंक से किसी का क्रेडिट बनवाते हो तो आपको एक क्रेडिट कार्ड बनवाने पर ₹1500 से ₹3000 तक मिलिंगे। वहीं अगर आप किसी का बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाते हो तो एक अकाउंट खुलवाने पर आपको ₹150 से ₹700 तक मिल जायेंगे। उसी तरह डीमैट अकाउंट खुलवाने पर ₹150 से ₹1700 तक मिल जायेंगे। आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करोगे उसमे मिलने वाला कमीशन भी आपको वही पर दिखा आ जाएगा।
आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की किस तरह किसी भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सेल करना है।
- सबसे पहले Gromo App ओपन करें।
- उसके बाद सामने दिख रहे किसी भी Sell & Earn प्रॉडक्ट पर क्लिक करें।
- या See More पर क्लिक करके अपने ग्राहक के अनुसार कोई अच्छा प्रॉडक्ट ढूंढकर उस पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद Sell Now पर क्लिक करें।
- इसके बाद Share In Your Network, व्हाट्सएप या किसी भी ऑप्शन से इस Product का लिंक ग्राहक तक पहुंचाएं।
- इसके बाद ग्राहक को भेजे गए लिंक पर क्लिक करके वह प्रॉडक्ट खरीदना (लेना) होगा।
- जैसे ही वो उस प्रोडक्ट को ख़रीदेगा या बनवायेगा तो उसमे आपको अपना निश्चित कमीशन मिल जयेगा।
उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी का क्रेडिट कार्ड बनवाकर पैसे कमाना चाहते हो तो सामने वाले को कोई पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा, मतलब की बिल्कुल फ्री में उसका क्रेडिट कार्ड बन जाएगा और आपको भी आपका कमीशन मिल जाएगा। जिसका पूरा प्रोसेस मैंने नीचे बताया है की जिसका भी क्रेडिट कार्ड आप अपने लिंक से अप्लाई करवा रहे हो उसके फ़ोन में आपको क्या क्या स्टेप्स फॉलो करने हैं। आप चाहो तो अपने लिंक से अपना खुद का क्रेडिट कार्ड बनवाकर भी कमीशन अर्न कर सकते हो।
- प्रॉडक्ट लेने के लिए ग्राहक को शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ग्राहक का मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद नंबर पर आया 4 अंको का ओटीपी कोड डालें।
- इसके बाद ग्राहक का नाम, जन्मदिवस, ईमेल पैन कार्ड नंबर, पिन कोड आमदनी इत्यादि जानकारी डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Apply ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
- Apply Now के बाद ग्राहक का नाम, जन्मदिवस मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बैक Send SMS पर क्लिक करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी कोड डालें।
- इसके बाद T&C पर टिक मार्क करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ग्राहक का पैन कार्ड नंबर, जेंडर, पता और पिन कोड डालें।
- इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऑक्यूपेशनल (ग्राहक अपना काम) सिलेक्ट करके Continue करें।
- इसके बाद जो भी छोटी बड़ी सर्विस लेनी है, उसे Select करके Confirm करें।
- इसके बाद प्रॉडक्ट के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा, इसके बाद आपके पास प्रॉडक्ट के आवेदन (अप्लाई) को सफल करने के लिए वेरीफिकेशन के लिए कॉल आएगा, उसे उठाकर वेरीफिकेशन पूरा करें, इसके बाद आपका प्रॉडक्ट बैंक द्वारा भेज दिया जाएगा, और प्रॉडक्ट प्राप्त होने के बाद आपको प्रॉडक्ट बेचने का कमीशन मिल जाएगा।
इस तरह आप कोई भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट क्रेडिट कार्ड, लोन या डीमैट अकाउंट आदि खुलवाकर इस ऐप के ज़रिए पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा और भी कई तरीक़े है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. Spin & Win से पैसे कमाए
Gromo App से पैसे कमाने के लिए Spin & Win भी एक अच्छा ऑप्शन है, इससे पैसे कमाने के लिए आपको Gromo कॉइन से स्पिन करना होता है, जिसमें आपको कुछ कॉइन या 10 हजार रुपए मिल सकते हैं।
- इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Gromo App Open करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे ग्रामों कॉइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर नीचे तक स्क्रॉल करें और Spin & Win पर क्लिक करें।
- इसके बाद Spin the Wheel पर क्लिक करें।
- यहां आप प्रतिदिन 5 स्पिन कर सकते हैं, और आपको प्रत्येक स्पिन करने के लिए 100 Gromo कॉइन चुकाने पड़ेंगे।
- हर स्पिन में आपको कुछ ना कुछ जरूर मिल जाएगा।
3. Roll Jackpot से पैसे कमाए
Gromo App पर Roll Jackpot का इस्तेमाल करके Contest Ticket, पैसे और Gromo कॉइन कमाए जा सकते है, Ticket का इस्तेमाल करके आप Lucky Draw Contest में भाग ले पाएंगे, और Coins से और ज्यादा स्पिन और Roll कर पाएंगे।
- Roll Jackpot से कमाने के लिए Gromo App को Open करें।
- इसके बाद Gromo Coin पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रॉल करके Roll Jackpot के ऑप्शन पर क्लिक करें, यह ऑप्शन आपको Lucky Spin के साथ ही मिल जाएगा।
- इसके बाद Roll करें, यहां आप 500 कॉइन से केवल एक स्पिन कर सकते हैं, और इसमें आपको प्रतिदिन 3 स्पिन मिलेंगे।
- रोल करने के बाद Roll रुकने पर आपको Lucky टिकट, रुपए या Gromo कॉइन मिल जाएंगे।
4. Gromo App Refer करके पैसे कमाए
Gromo App से रेफर करने पर प्रति रेफर स्क्रैच कार्ड मिलते है, जिनमें आपको 10 से 100 रुपए तक मिल जाएंगे, इसके अलावा अगर आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति 30 दिनों के अंदर 5 फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेचता है, तो आपको 2100 रुपए तक का स्क्रैच कार्ड भी मिलेगा।
इसके अलावा रेफर किए गए व्यक्ति की कमाई का 5 प्रतिशत आपको पूरी लाइफ मिलता है, इस तरह प्रति रेफर भी हजारों की कमाई की जा सकती है, बस आपको दोस्तों को और सोशल मीडिया की मदद से प्रतिदिन कुछ न कुछ रेफर कंप्लीट करने होंगे।
- Gromo Refer से पैसे कमाने के लिए ऐप ओपन करें।
- इसके बाद बाई तरफ दिख रहे प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- इसके बाद Refer & Earn पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्हाट्सएप, टेलीग्राम या तीन डॉट पर क्लिक करें और इस ऐप का लिंक और अपना रेफर कोड ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
- इसके बाद जितने ज्यादा लोग आपके रेफर लिंक या रेफर कोड से Gromo ऐप में अकाउंट बनाएंगे, आपको स्क्रैच कार्ड मिलते जाएंगे, जिन्हें स्क्रैच करने पर आपको पैसा मिलेगा।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में वीडियो देखकर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
5. Learn Section से कमाई करें
Learn Section भी इस ऐप का एक ऐसा फीचर है, जिससे आप Gromo Coins कमाकर पैसे कमा सकते हैं, इस फीचर में आपको Skilled Partner Program से Gromo के बारे में कुछ सीखने के लिए Videos देखनी होती है, जिसके बदले आपको 1000 Coins मिलते है।
- इसके लिए सबसे पहले Gromo App ओपन करें।
- इसके बाद दाई तरफ सबसे नीचे दिख रहे Learn ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सामने दिख रहे Register ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके कुछ समय बाद आपके व्हाट्सएप या मोबाइल नंबर पर एक लिंक आएगा, उस पर क्लिक करके Join करें।
- इसके बाद आपको कॉइन मिल जाएंगे, जिनसे आप Spin और बाकी तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।
6. Lucky Draw Contest से पैसे कमाए
जैसा कि इस आर्टिकल में बताया गया है आप Roll Jackpot से, Spin & Win से और Skilled Partner में भाग लेकर Contest टिकट कमा सकते है, इसके बाद आप उन टिकट से Lucky Draw Contest में भाग ले पाएंगे, इसके बाद आपको Contest जीतने पर कुछ रुपए मिल जाएंगे, इस तरह यह Lucky Draw Contest भी Gromo पर फ्री में पैसे कमाने का अच्छा ऑप्शन बना हुआ है।
- इसमें भाग लेने ले लिए सबसे पहले टिकट कमाए।
- इसके बाद Coins ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सामने दिख रहे Lucky Draw Contest पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगर कॉन्टेस्ट शुरू हो चुका है तो Join पर क्लिक करके कॉन्टेस्ट में भाग लें लें।
- इसके बाद कॉन्टेस्ट के अनुसार Achievement प्राप्त करके इसके बाद जितने पर आपको पैसे मिल जाएंगे।
- इसमें आपको Contest शुरू होने का इंतजार करना होगा, तब तक जितनी ज्यादा टिकते हो सके इकठ्ठी करते रहें।
7. Lead Streak से Coins कमाए
दरअसल इस तरीके में आपको रोज ऐप में लॉगिन करना होगा और इसके आपको Coin मिलेंगे।
- इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें।
- इसके बाद Streak (Fire) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Daily Streak Claim करें और इसे एक दिन भी जाने ना दें।
अगर ऊपर बताए गए 7 तरीकों से आपने पैसे कमा लिए हैं तो फिर अब आइए जानते हैं की Gromo App से पैसे अपने बैंक अकाउंट में विथड्रावल कैसे करने हैं।
Gromo App से पैसे कैसे निकालें?
अगर आपके Gromo अकाउंट में कमाई के कम से कम 500 रुपए है, तो उन्हें अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है, इसके साथ ही आपको बता दें कि यहां पर आपको पैसे निकालने के लिए हर साल 299 रुपए की फीस भी देनी पड़ेगी, और पैसे निकालने के लिए सबसे पहले ग्रोमो अकाउंट पर केवाईसी कंप्लीट करनी जरूरी है, पैसे निकालने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:-
- इसके लिए सबसे पहले Gromo App ओपन करें।
- इसके बाद सामने दिख रहे Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Transfer To Bank के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा कि TDS और Charges कटने के बाद आपको कितने रुपए मिलेंगे, इसके बाद Transfer To Bank पर क्लिक करें।
- इसके बाद कुछ मिनटों के अंदर ही आपका Withdraw किया गया पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
Gromo App is Real or Fake?
Gromo एक रियल अर्निंग ऐप है, जहाँ पर आप फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को बेचकर महीने के हज़ारो रुपये तक कमा सकते हो। बहुत सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, और यह एक ट्रस्टेड ऐप है जिसपर भरोसा किया जा सकता है। यूट्यूब पर आपको इसके काफ़ी पेमेंट प्रूफ और रिव्यूज मिल जायेंगे। आप बिना किसी चिंता के इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो और घर बैठे कमाई कर सकते हो।
Gromo App से पैसे कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- सभी स्क्रैच कार्ड एक सप्ताह में Expire हो जाते है, इसलिए उन्हें एक सप्ताह से पहले ही स्क्रैच कर लें।
- ऐसे लोगों को पहले रेफर करें जो ऐप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, क्योंकि उनकी कमाई का 5 प्रतिशत और 2100 रुपए का स्क्रैच कार्ड आपको इसी से मिलेगा।
- एक सोशल मीडिया पेज और चैनल बनाएं, जिन पर लगातार अपने रेफर कोड लिंक और Gromo के बारे में Videos डालते रहें। और Products बेचने के लिंक भी डालें।
- Targeted ऑडियंस के अनुसार सही प्रोडक्ट का चुनाव करें। आप चाहें तो प्रॉडक्ट को एडवर्टाइजमेंट लगाकर भी बेच सकते है।
Gold Level का फायदा उठाएं
अगर आप Gromo App पर 5000 रुपए से नीचे की कमाई करते है तो आपको पैसे निकालने के लिए वर्ष के 299 रुपए देने होंगे, इसलिए हो सके तो 5000 से ज्यादा जल्दी से कमा लें, इससे आप Gromo के Gold level पर पहुंच जाएंगे, जिसमें आपको पैसे निकालने के लिए 299 रुपए फीस नहीं देनी पड़ेगी, इसके अलावा इस Level पर आपको 5 प्रतिशत ज्यादा कमीशन कमाने का मौका भी मिलेगा।
तो दोस्तों यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप Gromo App से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। अगर आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। वाकी मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के और भी तरीक़े हैं, अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।