Growth Addicted क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
Growth Addicted काफी बढ़िया Platform है जिसका इस्तेमाल करके लाखों लोग अपनी फैमिली को फाइनेंशियली Support कर रहे हैं। Growth Addicted से पैसे कमा कर लाखों लोग अपने सपने भी पूरे कर रहे हैं। आप आसानी से इस Platform का इस्तेमाल करके घर बैठे अर्निंग कर सकते हो।
इस पोस्ट में मैं आपको Growth Addicted से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाला हूँ जैसे की Growth Addicted क्या है? Growth Addicted Real or Fake? और कैसे आप Growth Addicted से पैसे कमा सकते हो?
Growth Addicted क्या है?
Growth Addicted एक लर्निंग तथा अर्निंग प्लेटफॉर्म है। जहां पर Digital कोर्स वीडियो के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके, Skills डेवलपमेंट, मार्केटिंग, कम्युनिकेशन मास्टरी इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है। जिन कोर्स को सीखने के बाद आप आसानी से एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बन पाओगे। यहां पर आपको Basic से लेकर Advanced तक के पैकेज मिलते हैं।
आपको जानकर खुशी होगी कि Growth Addicted प्लेटफॉर्म पर 100+ से ज्यादा टीचर हैं जोकि आपके लिए कड़ी Research करके कोर्स बनाते हैं। साथ ही यहां पर 200+ से अधिक ट्रेंनिंग सेशन भी मोजूद हैं जोकि पैसे कमाने में आपकी काफी ज्यादा मदद करने वाले हैं। अब तक Growth Addicted ने करीब 25 हजार से ज्यादा Student को ऑनलाइन मार्केटिंग तथा अन्य कोर्स के बारे में सिखाया है।
Field | Details |
---|---|
प्लेटफॉर्म का नाम | Growth Addicted |
फाउंडर तथा उद्देश्य | Aman Upadhyay, Skills डेवलप करना और ऑनलाइन पैसे कमाना सीखना |
कोर्स ऑफर्ड | 4 कोर्स (ALPHA, DIGITAL SKILLS HUB, PERSONAL BRANDING HUB, ICONIC) |
एफिलिएट कमीशन | 70% – 90% |
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक | growthaddicted.com |
Growth Addicted Real or Fake?
अधिकतर लोगों के मन में सवाल आता है कि ग्रोथ एडिक्टेड रीयल है या फेक! तो उन लोगों को मैं क्लियर कर दूं कि ग्रोथ एडिक्टेड एकदम रीयल प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल करके लाखों लोग अपनी Skills को एन्हांस करके करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। यहां तक की Growth Addicted अपने कोर्स में सक्सेसफुल लोगों के इंटरव्यू भी दिखाता है। जिसमें आप आसानी से उन लोगों से मोटिवेशन भी ले पाओगे।
Growth Addicted की शुरआत Aman Upadhyay द्वारा की गई थी। वहीं इसके Founder और CEO भी है। साथ ही में वह काफी पॉपुलर एंटरप्रेन्योर है। Growth Addicted से आप सेल्फ एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपए अर्न कर पाओगे। साथ ही में बाद में उन्हें अपने बैंक में आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
Growth Addicted कोर्स डिटेल्स
Growth Addicted में आपको 4 तरीक़े के कोर्स देखने को मिलते हैं जो की इस प्रकार हैं;
Package | Details | Price |
---|---|---|
ALPHA | एफिलिएट मार्केटिंग एक्सपर्ट लीड जेनरेशन मास्टरी फ्रीलांसिंग मास्टर क्लास (LIVE) सोशल मीडिया मार्केटिंग (फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब) MS Word मास्टरी व्हाट्सएप स्पोर्ट | ₹1,999/- |
DIGITAL SKILLS HUB | ALPHA पैकेज के सभी फायदे सेल्स क्लोजिंग मास्टरी How to get सेल्स इंस्टाग्राम मास्टरी MS Excel मास्टरी, +5 बोनस कोर्स | ₹3,999/- |
PERSONAL BRANDING HUB | DIGITAL SKILLS HUB के सभी फायदे यूट्यूब मास्टरी फेसबुक ADs आर्ट ऑफ वीडियो एडिटिंग Canva मास्टरी Reels & Short मास्टरी वीडियो मार्केटिंग मास्टरी, +9 बोनस कोर्स | ₹6,999/- |
ICONIC | PERSONAL BRANDING HUB के सभी फायदे आर्ट और स्टोरीटेलिंग कम्युनिकेशन मास्टरी कंटेंट राइटिंग मास्टरी कॉपी राइटिंग मास्टरी ईमेल मार्केटिंग मास्टरी इंग्लिश स्पीकिंग मास्टरी लिंकडिन मास्टरी पब्लिक स्पीकिंग मास्टरी टाइम मैनेजमेंट वेबसाइट डेवलपमेंट, +15 बोनस कोर्स | ₹12,999/- |
Growth Addicted में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले Growth Addicted नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद आपको जो भी कोर्स पसंद आता है उसके आगे Enroll Now पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Buy Now पर टैप करें।
3. अब इसके बाद Enroll पेज में आने पर निम्न इंफॉर्मेशन को इस तरह से भरें।
- Enter Name: यहां पर आप अपना पूरा नाम डालें।
- Enter Email ID: इसके बाद अब अपनी ईमेल आईडी एंटर करें।
- Enter Mobile Number: फिर अब आप अपना मोबाइल नंबर ऐड करें।
- Password: इसके बाद अब एक पासवर्ड बनाएं।
- Select State: फिर अब इसपर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट करें।
- Enter Coupon Code: अब अगर आपके पास कूपन हैं तो वह अप्लाई करें।
- I Agree: फिर I Agree पर क्लिक करके सभी तरह की Terms & Condition को एक्सेप्ट करें।
- Sign UP: अब Sign UP पर क्लिक करें।
4. अब फिर Go to Payment Page पर टैप करें। उसके बाद Google Pay पर क्लिक करें।
5. फिर अपना UPI पिन डालें और पे करें।
इस तरह से Growth Addicted पर आपकी रजिस्ट्रेशन हो चुकी है।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Growth Addicted से पैसे कैसे कमाए?
Growth Addicted से पैसे कमाने के मल्टीपल तरीके मोजूद हैं। परंतु उनमें से कुछ टॉप के तरीके इस प्रकार से हैं;
1. Growth Addicted को प्रमोट करके पैसे कमाए
ग्रोथ एडिक्टेड से पैसे कमाने का सबसे पहले जो तरीका वह इस प्लेटफार्म को Promote करना है। दरअसल आपको अपने दोस्तों को इस प्लेटफार्म के बारे में बताना है। अगर वह यहां से किसी भी कोर्स को खरीदते हैं! तो उसे कोर्स का 70% से 90% आपको मिल जाएगा।
जी हां, यहां पर शुरुआत में आपको सिर्फ 70% कमीशन मिलता है। लेकिन जैसे-जैसे आप अधिक लोगों को रेफर करोगे उसके बाद आपके कमीशन को बढ़ा दिया जाएगा। आप Growth Addicted को प्रमोट करके आसानी से दिन के ₹1,500 से लेकर ₹10,000 रुपए तक अर्न कर सकते हैं।
2. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
इस प्लेटफार्म में आपको कंटेंट राइटिंग मास्टर कोर्स मिलता है। जिसमें कंटेंट राइटिंग कैसे करना है, उसके बारे में सही तरीके से सिखाया जाता है। आपको किस प्रकार Content लिखना है ताकि वह सर्च इंजन के ऊपर रैंक कर जाए। उसके बारे में विस्तार से सिखाया जाता है। साथ ही SEO के बारे में भी आपको डीटेल्ड में बताया जाता है। इस प्रकार आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। वहीं आप अपने लिए भी वेबसाइट बनाकर उस पर कंटेंट लिख सकते हैं।
3. पॉडकास्ट स्टार्ट करके पैसे कमाए
ग्रोथ एडिक्टेड में आपको कम्युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्पीकिंग कोर्स के बारे में भी सिखाया जाता है। जिसको अगर आप सही तरीके से सीख जाते हैं, तो आप अपना Podcast YouTube Channel शुरू कर सकते हैं। आज के समय पॉडकास्ट लोगों द्वारा काफी ज्यादा देखे व सुने जाते हैं।
आप बड़े-बड़े लोगों का पॉडकास्ट शुरू करके करोड़ों रुपए अर्न कर सकते हो। साथ ही अगर YouTube चैनल वायरल हो जाता है तो आप Paid Promotion भी कर पाओगे। जिसमें आप एक वीडियो के बदले में ₹50,000 से लेकर ₹2,50,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।
4. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए
ग्रोथ एडिक्टेड में आपको कई सारे कोर्स मिलते हैं जिनकी जानकारी आपके ऊपर लेख में बताई गई है। इन सभी कोर्स को सीखने के बाद आप फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं। आप उस कोर्स की सर्विसेज को Freelancing के माध्यम से बेच सकते हैं। इसके बदले में आप काफी मोटी रकम चार्ज कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग के लिए आप UpWork, Fiverr जैसे प्लेटफार्म को चुनें।
5. ADs मार्केटिंग करके पैसे कमाए
आज के समय में एडवर्टाइजमेंट काफी ज्यादा जरूरी होती है। किसी भी प्रोडक्ट को Sell करने के लिए उसकी एडवर्टाइजमेंट करना या मार्केटिंग करना काफी ज्यादा आवश्यक है। ग्रोथ एडिक्टेड में आपको मार्केटिंग करना, एडवर्टाइजमेंट चलाना इत्यादि भी सिखाया जाता है। वहीं अगर आप मार्केटिंग एक्सपर्ट बनते हैं तो आप उसके बदले में ₹1,00,000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक प्रति महीने किसी कंपनी से चार्ज कर सकते हैं।
6. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
ग्रोथ एडिक्टेड प्लेटफार्म का जो सुपर कोर्स है वह एफिलिएट मार्केटिंग सीखना है। दरअसल यहां पर Organic एफिलिएट मार्केटिंग तथा Paid Marketing दोनों के बारे में सिखाया जाता है। जिसको अगर आप सीख लेते हैं तो आप आसानी से किसी भी प्लेटफार्म के प्रोडक्ट को एफिलिएट करके करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। आपको ईमेल मार्केटिंग के जरिए, सोशल मीडिया ADs के जरिए इत्यादि से एफिलिएट मार्केटिंग कर पाओगे।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
Growth Addicted से पैसे कैसे निकालें?
1. सबसे पहले Growth Addicted की वेबसाइट में जाकर Login हो जाएं।
2. अब इसके बाद Menu पर टैप करें। फिर Payment के नीचे KYC पर क्लिक करें।
3. अब यहां पर KYC करने के लिए निम्न डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भरें।
- Bank Name: यहां पर अपने बैंक का नाम डालें।
- Holder Name: अब यहां पर आप अपना नाम डालें।
- Account Number: अब इसके बाद आप अपना बैंक खाता नंबर डालें।
- IFSC Code: यहां पर आपको अपने बैंक का IFSC कोड डालना है।
- UPI ID: अब यहां पर UPI आईडी एंटर करें।
- Submit: यह सब इंफॉर्मेशन भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
4. अब फिर से Menu पर टैप करें। फिर पेमेंट सेक्शन में Withdraw पर टैप करें।
5. अब अपना अमाउंट डालें और रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
अब 24 वर्किंग घण्टे में आपको पैसे खाते में प्राप्त हो जाएगा।
Growth Addicted Reviews and Payment Proofs
Growth Addicted प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके Sumit ने करीब 3 महीने के अंदर ₹4,000,00 लाख रुपए की इनकम जेनरेट की है। इसके लिए उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल Entrepreneur Sumit के माध्यम से अपने एफिलिएट लिंक को शेयर किया।
जहां से लोगों ने उनके एफिलिएट लिंक के जरिए Growth Addicted प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड किया। वहीं इस प्लेटफार्म के माध्यम से Subhankar ने ₹10,000 रुपए, Dinesh ने ₹20,050 रुपए तक अर्न किए हैं।
हमारा अनुभव
Growth Addicted पर मैने ज्यादा काम तो नहीं किया है। लेकिन मैने अपने एफिलिएट लिंक को अपने कुछ दोस्तो के साथ शेयर किया था। जिसके बदले मैने इस Platform से ₹6,500 रुपए कमाए थे। साथ ही मैने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसका एफिलिएट लिंक शेयर किया था। हालांकि मुझे वहां से कोई अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला।
Growth Addicted के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें;
आशा करता हूँ की Growth Addicted से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल चुकी होगी, अभी भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। Growth Addicted की तरह ही और भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं जिनपर आप ऑनलाइन लर्निंग के साथ साथ कमाई भी कर सकते हैं जैसे LeadsGuru, LeadsArk, RichIND और IDigitalPreneur !
संबंधित प्रश्न
Growth Addicted पर मिनिमम Payout मात्र ₹1,000 रुपए हैं। लेकिन यह 2% से लेकर 5% तक पेमेंट गेटवे फीस काट लेता है। उदहारण के लिए अगर आप ₹1,000 रुपए Withdraw करते हैं तो ₹20 से ₹50 रुपए गेटवे फीस काट ली जाएगी।
जी हां, Growth Addicted से पैसे कमाने के लिए आप इस Platform को रेफर कर सकते हैं। जिसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा। साथ ही आप यहां से Skills सीख कर उसकी सर्विसेज को Sell करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Sonu saha