Josh App से पैसे कैसे कमाए? (7 कारगर तरीके)
जब TikTok भारत में बैन हुआ तो Josh App ने भारत के मनोरंजन का ज़िम्मा संभाला। वर्तमान में यह एक बहुत ही पॉपुलर शार्ट वीडियो ऐप है जहां पर रोज़ाना लाखों वीडियो अपलोड किये जाते हैं। नज़ारा तो यह है कि प्लेस्टोर पर से जोश ऐप को 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। लेकिन काफी कम लोग जानते हैं की Josh App को आप अपनी कमाई का ज़रिया भी बना सकते हैं। यानिकि इस ऐप से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हम सबकुछ डिटेल में जानेंगे की आख़िर Josh App क्या है और इससे पैसे कमाने के कोन कोन से तरीक़े है और जोश ऐप से कितनी कमाई की जा सकती है?
Josh App क्या है?
यह एक शोर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जहां पर कोई भी व्यक्ति फोन नंबर तथा अपने ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करके शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकता है। यहां पर आपको लगभग हर कैटेगरी की वीडियो जैसे कि मनोरंजन, कॉमेडी, नेचर से संबंधित वीडियो मिल जाएगी जिनको देखकर आप टाइमपास कर सकते हो या फिर ख़ुद के वीडियो अपलोड करके कमाई भी कर सकते हो। इसके साथ यहां पर हर हफ्ते कंपटीशन आयोजित किए जाते हैं जिनमें अगर आप भाग लेते हैं और जीत जाते हैं तो काफी अच्छे एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
Josh App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें।
- अब इसके बाद यहां सर्च बॉक्स पर टैप करें। उसके बाद फिर यहां Josh लिख कर के सर्च करें।
- फिर उसके बाद Josh ऐप के आगे Install बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लें।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Josh App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1. सबसे पहले ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करें।
2. अब इसके बाद फिर अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें। फिर उसके बाद Allow पर टैप करके सभी तरह की परमिशन एलाऊ करें।
3. अब इसके बाद ऐप में आने के बाद लेफ्ट साइड में दिए गए Profile आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद आपका फोन नंबर डालें और Send OTP पर टैप करें।
4. अब ऑटोमेटिक आप वेरीफाई हो जाओगे। ध्यान रखें कि आपका वह नंबर अपने फोन में होना आवश्यक है। नहीं तो आपको मैन्युअली ओटीपी एंटर करके वेरिफाई होना है।
अब इसके बाद आपका Josh ऐप पर अकाउंट बन कर के तैयार हो चुका है। अब आप यहां पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और साथ ही जोश ऐप से पैसे कमाना भी शुरू कर सकते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Josh App से पैसे कैसे कमाए?
देखो जोश ऐप डायरेक्ट तो हमें वीडियो बनाने के पैसे नहीं देगा। लेकिन कुछ ऐसे तरीके जरूर हैं जिन्हें अपनाकर हम जोश ऐप द्वारा अर्निंग कर सकते हैं। इन्हीं कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में अब हम बारी बारी से जानने वाले हैं।
1. स्पांसरशिप से
अगर आपकी जोश प्रोफाइल पर अच्छे ख़ासे फॉलोवर्स बढ़ चुके हैं तो आपके लिए जोश ऐप से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है स्पांसरशिप प्राप्त करना। दरअसल ब्रांड अक्सर ऐसे क्रिएटर्स की तलाश में रहते हैं जिनके पास अच्छी फैन फॉलोविंग हो।
पार्टनरशिप करने पर ब्रांड की तरफ से आपको वीडियो मिलती है जिसे आपको अपनी प्रोफाइल पर डालना होता है। या फिर आपको ख़ुद से ब्रांड के प्रोडक्ट के साथ वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है। बस इसी काम के लिए आपको पैसे मिलते हैं जो आपके फॉलोवर्स और आपकी पॉपुलैरिटी पर निर्भर करते हैं। वीडियो के अलावा आप स्टोरी और पोस्ट पब्लिश करने के भी पैसे ले सकते हैं।
जितने ज़्यादा और लॉयल आपके फॉलोवर्स होंगे उतने ही ज़्यादा पैसे आपको एक स्पॉन्सरशिप के मिलिंगे।
2. दूसरे क्रिएटर का प्रमोशन करके
हर छोटा जोश क्रिएटर चाहता है कि उसके फॉलोवर्स बढ़ें और ज़्यादा से ज़्यादा उसे व्यू मिलें। लेकिन कई बार चाहकर भी ऐसे क्रिएटर्स के फॉलोवर्स नहीं बढ़ पाते। ऐसे में अगर आपकी जोश प्रोफाइल पर आपके बढ़िया फॉलोवर्स हैं तो आप इन क्रिएटर्स को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इससे दूसरे क्रिएटर्स की ऑडियंस भी आपको जानने लगती है और आपको पैसा भी मिलता है। यानि कमाई होने के साथ साथ आपका भी प्रमोशन होता है। इस वजह से क्रिएटर प्रमोशन, जोश ऐप से पैसे कमाने का एक पॉपुलर तरीका बन चुका है।
3. एफिलिएट मार्केटिंग से
जोश से अर्निंग का यह तरीका उन लोगों के लिए बढ़िया है जिनके पास एक विशेष ऑडियंस है। क्योंकि इसमें आपको एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है और जब कोई उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।
अब मान लेते हैं कि मैं जोश पर पेंटिंग संबंधित वीडियोज़ बनाता हूँ और मेरी सारी ऑडियंस पेंटिंग में रूचि रखती है। ऐसे में अगर मैं पेंटिंग से संबंधित किसी प्रोडक्ट्स का वीडियो बनाकर उसको ख़रीदने का लिंक डिस्क्रिप्शन या बायो में दे दूँगा और लोगो को ख़रीदने को कहूँगा तो काफ़ी ज़्यादा चांसेज हैं की लोग उस वीडियो को देखकर उस प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे, अब जितने ज़्यादा लोग उस प्रोडक्ट को मेरे दिए गए लिंक से ख़रीदिंगे उतना ही ज़्यादा कमीशन मुझे मिलेगा और मेरी कमाई होगी।
यह काफ़ी बढ़िया और आसान तरीक़ा है जोश ऐप से पैसे कमाने का अगर आपके पास टार्गेटेड ऑडियंस है तो। पूरी डिटेल में जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर
आप जोश ऐप का इस्तेमाल करके अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके या बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से संबंधित क्रिएटिव वीडियोज बनाकर जोश ऐप पर अपलोड करना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आप अच्छी फोटो एडिटिंग जानते हैं, तो उसके ट्यूटोरियल्स बनाकर अपलोड कर सकते हैं। जब ऑडियंस जुड़ने लगेगी, तो आप अपना एडिटिंग कोर्स बेचकर कमाई कर सकते हैं।
अगर आप पहले से कोई बिज़नेस चला रहे हैं, तो जोश ऐप के ज़रिये अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। जोश पर बिज़नेस अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं। साथ ही, अपनी पर्सनल प्रोफाइल पर भी बिज़नेस की जानकारी साझा कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया के बिना बिज़नेस अधूरा है और जोश ऐप में कम कंपीटिशन होने की वजह से आपको मौके का फ़ायदा जरूर उठाना चाहिए।
5. दूसरे क्रिएटर का जोश अकाउंट मैनेज करके
ज़्यादातर जोश ऐप के बड़े बड़े क्रिएटर्स जो होते हैं वह अपने फैंस के साथ जुड़े तो रहना चाहते हैं लेकिन इनके पास इतना समय नहीं होता कि रोज़ाना जोश पर अपडेट पोस्ट करें। इसलिए ऐसे क्रिएटर जोश प्रोफाइल मैनेजर रखते हैं जो उनकी प्रोफाइल को अच्छे से मैनेज कर सकें। ऐसे में अगर आपने भी जोश ऐप को अच्छे से समझ लिया है तो आप एक जोश प्रोफाइल मैनेजर बनकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। इसके लिए जॉब पोर्टल्स पर काफी सारे जॉब उपलब्ध हैं या फिर आप खुद भी बड़े क्रिएटर्स को संपर्क कर सकते हैं।
6. जोश डायमंड से
दरअसल हाल ही में जोश ऐप में अब कोई भी आपका व्यूवर आपकी वीडियो को देखकर गिफ्ट दे सकता है। जिसमें उसे गिफ्ट पैसे के बदले खरीदने होते हैं और फिर वह आपको सपोर्ट करने के लिए गिफ्ट देगा। यही गिफ्ट अर्थात डायमंड को Josh ऐप द्वारा पैसे में बदल दिया जाता है। जिन्हें आप बाद में पैसों के रूप में विड्रॉल कर सकते हैं।
ध्यान रखें की जोश ऐप में आपको पैसे कमाने के लिए अच्छी वीडियो बनानी होगी। ताकि वह सामने वाली यूजर को पसंद आए और वह आपको गिफ्ट दे सके। जोश ऐप में 600 डायमंड ₹60 के बराबर होते हैं। इस तरह से अगर आपको ज्यादा से ज्यादा गिफ्ट मिलेंगे तो आपकी कमाई भी ज्यादा से ज्यादा होगी।
जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं कि लोगों द्वारा इन Creator को गिफ्ट के तौर पर कुछ न कुछ दिया गया है। जिनको Josh ऐप ऑटोमेटिक बाद में Dimaond में बदल देता है।
7. अपने जोश अकाउंट को बेचकर
अगर आपके पास एक बढ़िया फॉलोविंग वाला जोश अकाउंट है लेकिन आपके पास इतना समय नहीं है कि आप अपने जोश ऐप को मैनेज कर सकें तो पैसे कमाने का आखरी रास्ता बचता है जोश अकाउंट को बेच देना। क्योंकि काफी सारे लोगों को ऐसी प्रोफाइल्स की जरूरत होती है जिसपर पहले से ही बढ़िया फॉलोवर्स हों।
और जोश के यूज़र्स बढ़ने की वजह से जोश अकाउंट की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आपकी जोश प्रोफाइल पर भी बढ़िया फॉलोवर्स हैं तो आप अपनी प्रोफाइल को बेच सकते हैं जिसकी कीमत लाखों में भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर आपको अनेकों ऐसे कस्टमर्स मिल जाएंगे जो झट से आपकी प्रोफाइल को खरीदने के लिए तैयार हो जाएंगे। लेकिन आपको सावधानी से ऑनलाइन डील करनी है क्युकी काफ़ी फ्रॉड भी आज कल हो रहे हैं।
यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप जोश ऐप के ज़रिये ऑनलाइन कमाई कर सकते हो। आइए अब जानते हैं जोश ऐप से अपने कमाए हुए पैसे कैसे निकाल सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Josh App से पैसे कैसे निकालें?
नोट: जोश ऐप से पैसा निकालने के लिए आपके पास Josh Wallet या Josh ID में 625 Dimaond होना चाहिए। तभी आप उसे पैसे में बदलकर के बैंक में ट्रांसफर या विड्रॉल कर पाएंगे। Josh ऐप में 625 Dimaond = ₹60 रुपए के बराबर है।
1. सबसे पहले आप Josh ऐप को फोन में ओपन करें।
2. अब इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद सामने ही Diamond सेक्शन के सामने दिए गए Radeem बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब पहले आपको KYC करना पड़ेगा। तो फिर यहां अपना PAN नंबर डालें और Submit पर टैप करें। उसके बाद जैसे ही KYC कंप्लीट हो जाती है तो फिर आप अपनी बैंक डिटेल्स जैसे खाता नंबर, नाम, IFSC कोड डालें।
4. उसके बाद Amount में आपके पास कुल Dimaond है वो डालें और फिर Withdraw पर टैप करें। अब कुछ ही समय में जैसे 24 घंटे में पैसा आपके खाते में आ जायेगा।
नोट: आप चाहें तो KYC के बाद विथड्रा मैथड में UPI, Paytm, PhonePe भी ऐड कर सकते हैं।
Josh App Reviews and Payment Proofs
Josh ऐप से विजय ठाकुर टेक नामक यूट्यूब चैनल के मालिक ने करीब 1 दिन में ₹900 रुपए से अधिक की अर्निंग की थी। जिसका एक्सपीरियंस उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की और ₹900 रुपए के डायमंड जोश ऐप पर ऑडियंस से प्राप्त किए।
इसके साथ ही Tech Arif ने जोश ऐप पर अपने अकाउंट से करीब ₹5,000 से अधिक की कमाए थे। जिसके लिए वे जोश ऐप पर काफी अच्छे से कार्य करते हैं और उनके काफी अच्छे फॉलोअर्स भी हैं। आजकल उन्हें स्पॉन्सरशिप भी मिलती है जिसमें वह एक ही स्पोनरशिप के लिए ₹2,000 से लेकर ₹10,000 रुपए तक चार्ज करते हैं।
Josh App से ज्यादा पैसे कमाने के कुछ टिप्स
- जब भी कोई चैलेंज जोश ऐप पर नया-नया आता है तो उसको प्रमोट करने के लिए Josh ऐप रीवार्ड्स देती है। इसलिए तुरंत नए चैलेंज में भाग लें।
- ज्यादा से ज्यादा स्पॉन्सरशिप लेने का प्रयास करें।
- साथी आप छोटे क्रिएटर को रीच आउट कर सकते हैं और उनको प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
- आप जोश ऐप पर कोई अपनी Paid Service सेल करें या प्रमोट करें।
- जोश अकाउंट से ज्यादा पैसे कमाने के लिए ट्रेंडिंग कंटेंट पर शॉर्ट्स वीडियो बनाएं ताकि आपको ज़्यादा रीच मिले।
आशा करता हूँ की जोश ऐप से पैसे कमाने से संबंधित आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। वाकी अगर आपका कोई सवाल है बचा है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
आप चाहो तो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर टाइमपास करने के साथ साथ इनसे कमाई भी कर सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हाँ जोश ऐप एक सुरक्षित शॉर्ट वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है। जहाँ पर आप शोर्ट वीडियोज देख सकते हो या अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हो।
जोश ऐप के मालिक विरेन्द्र गुप्ता और उमंग बेदी हैं। इन्होंने इस ऐप को खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाया है जो हिंदी शोर्ट वीडियोज़ देखना पसंद करते हैं।
जोश ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर शोर्ट वीडियोज़ अपलोड करने होंगे। फिर आपके वीडियो जितने ज्यादा लोग देखिंगे, उतने ही आपके फॉलोअर्स और व्यूज़ बढ़िंगे। इसके बाद, आपको ब्रांड प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप मिलना शुरू हो जायेंगे जिससे आपकी कमाई होगी।
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है यह आपके वीडियो पर मिलने वाले व्यूज़, लाइक्स, और फॉलोअर्स की संख्या पर डिपेंड करता है, आप जोश ऐप पर जितना ज़्यादा पॉपुलर होगे उतना ही ज़्यादा पैसा कमा पाओगे। आमतौर पर आप जोश ऐप से 15 से 25 हज़ार रुपये हर महीना आसानी से कमा सकते हो।
आपको अपने जोश प्रोफाइल में जाना है और फिर सेटिंग में जाकर आप अपने जोश अकाउंट को वेरीफाई कर पाओगे। अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको अपनी आईडी, जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड, अपलोड करना होगा।