PhonePe से पैसे कैसे कमाए? (9 जबरदस्त तरीके)
जब भी भारत में ऑनलाइन पेमेंट की बात होती है तो PhonePe का नाम सबसे ऊपर आता है। क्योंकि बहुत ही सिंपल तरीके से हम इस ऐप द्वारा ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते हैं। शायद इसी वजह से प्ले स्टोर पर से इस ऐप को 50 करोड़ से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके हम PhonePe से पैसे भी कमा सकते हैं और वह भी अनलिमिटेड। जी हाँ आइये बारीकी से पैसे कमाने के उन सभी तरीकों पर बात करते हैं जिनसे आप PhonePe से घर बैठे कमाई कर सकते हो।
PhonePe क्या है?
PhonePe एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है। यह मुख्य रूप से भारत के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह पैसे भेजने तथा पैसे रिसीव करने की अनुमति देता है। इसके लिए मुख्य रूप से यूपीआई अर्थात यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करता है। जिससे कि आप आसानी से बैंक ट्रांसफर, बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, फास्ट टैग रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग की तैयारी कर पाएंगे। इसके साथ ही PhonePe अपना एक QR कोड भी प्रोवाइड करता है। जिसके माध्यम से पैसे भेज या रिसीव किए जा सकते हैं।
PhonePe एक पेमेंट एप्लीकेशन है कोई पैसे कमाने वाला ऐप नहीं है, इसलिए आप इससे बहुत ज़्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन PhonePe पर थोड़ी देर पार्ट टाइम काम करके आप आसानी से 5 से 15 हज़ार तक महीने का कमा सकते हो।
PhonePe से पैसे कैसे कमाए?
फोनपे से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App को डाउनलोड करके अकाउंट बना लेना है और अपनी UPI ID को सेटअप कर लेना है। इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में वहीं नंबर लिंक हो जिससे आपने फोनपे अकाउंट बनाया है। अकाउंट सेटअप होने के बाद आप नीचे दिए गए तरीकों से फोनपे से पैसे कमा सकते हो। कुछ तरीकों में आपको शुरुवात में कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पढ़ सकते हैं लेकिन कुछ तरीकों से आप बिल्कुल फ्री में फोनपे से पैसे कमा पाओगे।
1. पहला UPI Transaction करके पैसा कमाए
मुझे PhonePe के बारे में सबसे अच्छी बात यह लगती है कि आप जैसे ही इस ऐप को चलाना शुरू करते हैं तो साथ ही साथ आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है। असल में ऑफर यह है की जब अपना नया अकाउंट बनाने के बाद आप इस ऐप में UPI Transaction करते हैं तो आपको कुछ कैशबैक मिलता है।
आपको बस पहली बार किसी को भी UPI पेमेंट करनी होती है जिसके लिए आपको कैशबैक मिलता है। यानि आपको कोई ख़ास काम भी नहीं करना पड़ता लेकिन आपकी कमाई भी होती रहती है। PhonePe से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। PhonePe कैशबैक के लिए पहली Transaction कैसे करनी है, आइए देखते हैं;
- आपने सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe ओपन कर लेना है।
- आप होमपेज से ट्रांसफर मनी के सेक्शन में पेमेंट का कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
- उसके बाद आपको जिसको भी पेमेंट करना है उसका बैंक अकाउंट या फ़ोन नंबर डालना है।
- इसके बाद अमाउंट दर्ज करके और UPI PIN डालकर पेमेंट पूरी करनी है।
- सफल पेमेंट हो जाने के बाद आपको कैशबैक प्राप्त हो जाएगा।
यह कैशबैक आपको फोनपे वॉलेट या डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा। इसके अलावा आप वाकी अन्य तरीकों से फोनपे से कमाई कर सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. Refer & Earn करके फोनपे से पैसे कमाए
अगर आपके बहुत सारे दोस्त हैं या एक बड़ी ऑडियंस आपके साथ जुड़ी हुई तो आपको तुरंत PhonePe का Refer & Earn प्रोग्राम जॉइन कर लेना चाहिए। इस प्रोग्राम में आपको एक यूनिक रेफरल लिंक मिलता है जोकि लोगों के साथ आप शेयर कर सकते हैं।
इस लिंक की मदद से जब कोई फ़ोन पे पर अपना अकाउंट बनाकर पहली यूपीआई पेमेंट करता है तो आपको 50 रूपये का कैशबैक मिलता है। दिन में आप 10 लोगों को भी अगर इस ऐप के लिए रेफर करते हैं तो फ़ोनपे से आपकी हर दिन की कमाई 500 रूपये की होती है।
PhonePe के लिए लोगों को रेफर करने का तरीका:
- सबसे पहले फ़ोनपे को ओपन करिए।
- होमपेज पर Refer & Get ₹50 पर क्लिक कीजिये।
- यहां आपको अपना रेफरल लिंक मिलेगा जो आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
- इस लिंक द्वारा फ़ोन पे पर अकाउंट बनाकर जब कोई पहली बार पेमेंट करता है तो आपको कैशबैक मिल जाएगा।
3. कैशबैक प्राप्त करके पैसे कमाए
समय समय पर PhonePe में ऐसे ऑफर्स जारी होते रहते हैं जिनमें पेमेंट करने पर आपको बढ़िया कैशबैaक मिलता है। आपको बस कुछ सिंपल पेमेंट्स करनी होती हैं और इसके लिए आपको बढ़िया कैशबैक मिल जाता है। अगर आप रोज़ केवल इस तरीके को भी अपनाते हैं तो फ़ोन पे से आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
इसके लिए आपको ऐप में मौजूद Rewards के सेक्शन में जाना होगा जहां पर आपको मज़ेदार कैशबैक ऑफर्स मिलेंगे। आप कोई भी कैशबैक ऑफर का फ़ायदा उठाते हुए फ़ोनपे से पैसे कमा सकते हैं।
4. म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
अगर फ़ोनपे से पैसे कमाने के लिए आप थोड़ी बहुत Investment भी कर सकते हैं तो इसका Mutual Funds वाला तरीका आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। आपको इस ऐप पर निवेश करने के लिए म्यूच्यूअल फंड्स के ऑप्शन भी मिल जाते हैं जिनमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप SIP (हर महीने) या फिर Lumpsum (एक बार में) दोनों तरीकों से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके कमाई कर सकते हो।
म्यूच्यूअल फण्ड में आपके पैसों को शेयर बाज़ार में लगाया जाता है, और कंपनी के शेयर की क़ीमत बढ़ने पर आपकी कमाई होती है। इसमें नुक़सान की भी संभावना होती है इसलिए ध्यानपूर्वक ही निवेश करें। स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना सीखने के लिए आप Groww App से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
फ़ोनपे के द्वारा म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें;
- आपको सबसे पहले PhonePe को ओपन कर लेना है।
- इसमें Wealth के बटन पर क्लिक कीजिये। यहां पर आपको तरह तरह के म्यूच्यूअल फंडस दिखिंगे।
- अपनी सुविधा के अनुसार म्यूच्यूअल फंड को सेलेक्ट करके इन्वेस्ट करें। अगर आप कम रिस्क लेना चाहते हो तो Large Cap Fund में निवेश कर सकते हो।
- पैस इन्वेस्ट करने के बाद आप देखोगे की धीरे धीरे कुछ दिन और महीनों में आपका पैसा बढ़ना शुरू हो जाएगा।
कुछ म्यूच्यूअल फंड तो मैंने ऐसे भी देखे हैं जिन्होंने 1 साल के अंदर 70% से भी अधिक का प्रॉफिट दिया है। लेकिन आपको ध्यान में रखना चाहिए कि म्यूच्यूअल फंड बाजार जोखिमों पर निर्भर है। इसलिए आपको सोच समझकर ही इसमें पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
5. Mobile, DTH या कोई भी रिचार्ज करके
फोन पे के माध्यम से अगर आप कोई रिचार्ज करते हैं तो आपको यहां पर ₹1 से लेकर ₹2 तक का कैशबैक प्राप्त हो जाता है। इस प्रकार से आप ज्यादा से ज्यादा रिचार्ज करके ढेर सारा कैशबैक इकट्ठा कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप फिर किसी भी अन्य रिचार्ज को करने में या किसी तरह की टिकट बुकिंग करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन पे पर आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल का रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड रिचार्ज करके पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप दूसरे लोगो का रिचार्ज करने उनसे थोड़े एक्स्ट्रा पैसे भी चार्ज कर सकते हो।
6. टिकट बुकिंग करके पैसा कमाए
घूमना फिरना तो हर किसी को पसंद होता है जिसके लिए लोग फ्लाइट और ट्रेन टिकट बुक करवाते रहे हैं और फ़ोन पे पर टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इस स्थिति का फ़ायदा उठाते हुए आप टिकट बुकिंग करके पैसे कमा सकते हैं। कहने का मतलब है कि किसी साइबर कैफ़े की तरह आप लोगों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और कुछ फीस लेकर आप अर्निंग भी कर सकते हैं। अगर आप और भी सर्विसेज़ प्रोवाइड करते हैं तो आपकी कमाई और भी बढ़ सकती है।
7. PhonePe Merchant बनकर पैसे कमाए
अगर आप खुद का बिज़नेस चलाते हैं तो एक PhonePe Business Merchant बनकर अपने बिज़नेस को आप एक स्टेप आगे लेकर जा सकते हैं। इतना ही नहीं, फ़ोन पे का मर्चेंट बन जाने पर रोज़ाना आपका अच्छा ख़ासा मुनाफा भी होने वाला है। मतलब कि फ़ोन पे मर्चेंट बनकर आप ऑनलाइन पेमेंट्स तो रिसीव कर ही सकते हो, लेकिन समय समय पर मर्चेंट्स के लिए फ़ोन पे ऑफर्स भी लाता रहता है जिसमें कुछ निश्चित पेमेंट्स रिसीव करने पर उन्हें बोनस मिलता है। मर्चेंट्स के लिए PhonePe Business एक बहुत ही अच्छा ऐप है।
8. गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसा कमाए
PhonePe ने हाल ही में गोल्ड में इन्वेस्ट करने का एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसकी सहायता से आप मात्र ₹10 के साथ गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। जिसका फायदा यह होगा कि जैसे-जैसे गोल्ड का प्राइस बढ़ेगा तो आपकी इन्वेस्ट की गई राशि की वैल्यू भी बडेगी। साथ ही आपको इससे लॉन्ग टर्म में काफी ज्यादा फायदा होगा।
इसके लिए आप ₹10 से लेकर चाहे कितना भी अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते हैं। साथ ही इसके अलावा आप इसे कभी भी Pause या STOP भी कर पाएंगे। अब तक करीब 1.2 करोड़ से भी अधिक यूजर PhonePe से गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमा चुके हैं।
- इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन करके ऊपर की तरफ दिखाई दे रही गोल्ड इन्वेस्ट की ऐड पर क्लिक करें।
- अब Amount सेलेक्ट करें और Continue Setup पर क्लिक करके इन्वेस्ट करें।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
9. PhonePe Rewards से पैसे कमाए
फोन पे अब अपने यूजर के लिए रीवार्ड्स नामक एक फीचर लेकर आया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यही होगा कि जब भी आप कोई ट्रांजैक्शन फोन पे के माध्यम से करोगे या फिर फोन पे के माध्यम से कोई ट्रांजैक्शन रिसीव करोगे! तो आपको रीवार्ड्स मिलने की संभावना होगी। आपको इसमें किसी भी कंपनी का 50% ऑफ से लेकर 90% ऑफ तक मिल सकता है।
इसके साथ ही आपको ऑडिबल, अमेजॉन प्राइम जैसी सब्सक्रिप्शन पर भी 80% तक ऑफ मिलेगा। हालांकि यह Rewards आपको ऑटोमेटिक फोन पे द्वारा दिया जाएगा। परंतु इसके जल्दी लेने के लिए आपको फोन पे से ट्रांजैक्शन करनी होगी।
- पहले ऐप ओपन करें और फिर Exclusive Rewards पर टैप करें।
- अब यहां आपको दिखाई दे रहे रिवार्ड्स मिल जायेंगे।
- आप चाहें तो क्लिक करके उन्हें Redeem कर पाएंगे।
आपको यहाँ पर अलग अलग तरह के ऑफर देखने को मिलिंगे, आप अपने हिसाब से चुनकर उनका फायदा उठा सकते हो। इस तरीक़े से आप डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन हाँ अपने पैसे बचा जरूर पाओगे।
PhonePe एक बहुत ही यूज़फुल ऐप है जिसमें न केवल तेज़-तरार ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं बल्कि साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी। क्योंकि इसमें आपको छोटे छोटे कैशबैक मिलते हैं, न की बड़ी कमाई। हालांकि अगर आप निवेश कर सकते हैं तो बड़ी कमाई भी संभव है। बहराल यह तो आपको ही तय करना है कि आपको पैसे कमाने का कौनसा तरीका चुनना है। वाकी मेरे हिसाब से रेफर एंड अर्न भी एक बढ़िया तरीक़ा है फोनपे से कमाई करने का।
उम्मीद करता हूँ की आपको PhonePe से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वाकी ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीक़े हैं जैसे;
Are
मेरे को पैसे कमाने
इस पर क्या लिखना