फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? (जानें 7 आसान तरीके)
आजकल के लोगों को फोटो खींचने की शौक होता ही है, चाहे उन्हें फोटो खींचना आता हो या ना आता हो। जब भी घूमने जाते है, तो उस जगह के फोटो जरूर खींचते है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी अपलोड करते है। मुझे यकिन है कि आपको भी फोटो खींचना अच्छा लगता होगा। लेकिन, क्या आप जानते है कि आप इन फोटो को बेचकर पैसे भी कमा सकते है? अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप फोटो बेचकर पैसे कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैंने 7 आसान तरीके बताए हैं फोटो या इमेज बेचकर घर बैठे कमाई करने के।
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए जरूरी नहीं की आपके पास DSLR कैमरा ही हो, आप अपने मोबाइल से भी बढ़िया फोटोस क्लिक कर सकते हो और उनको ऑनलाइन बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो। बस आपके अंदर अच्छे फोटोग्राफी स्किल्स होने जरूरी हैं, अगर आपको अच्छे फोटोस क्लिक करना नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर फ्री में कुनाल मल्होत्रा के चैनल पर जाकर सीख सकते हो।
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? (7 तरीके)
अब में मान कर चल रहा हूँ की आपको अच्छे अच्छे फोटोस क्लिक करने आते हैं और आपके पास कुछ सैंपल्स भी हैं जिनको बेचकर आप पैसे कमाने वाले हो।
फोटो बेचकर पैसे कमाने के कई तरीक़े हैं जैसे स्टॉक फोटोस वेबसाइट्स पर फोटोस को बेचना, फ्रीलांसिंग वेबसाइट या सोशल मीडिया की मदद से डायरेक्ट क्लाइंट्स को फोटोस बेचना, न्यूज़ कंपनी या एजेंसी को अपने फोटोस बेचना या फिर अपनी ख़ुद की वेबसाइट और पोर्टफोलियो बनाकर डायरेक्ट कस्टमर्स को फोटोस बेचना आदि। आइए सबको एक एक करके अच्छे से समझते हैं।
1. स्टॉक फोटो वेबसाइट्स पर फोटो बेचकर
फोटो बेचकर पैसे कमाने का सबसे पहला और आसान तरीक़ा है स्टॉक फोटोस वेबसाइट्स जैसे Shutterstock, iStock, Adobe Stock, Getty Images या Pixabay आदि पर अपने फोटोस बेचना। इन वेबसाइट्स पर दुनियाभर से लाखो कस्टमर होते हैं जो की फोटोस ख़रीदते हैं, तो ऐसे में आप अपने हाई क्वालिटी एंड ओरिजिनल फोटोस को अपलोड कर सकते हो और अपने मनपसंद क़ीमत पर उनको बेच सकते हो।
जैसे ही कोई कस्टमर आपके फोटोस को ख़रीदेगा, यह वेबसाइट अपना कुछ कमीशन काट कर वाकी का पैसा आपको ट्रांसफर कर देती है। आप एक साथ मल्टीपल (एक से अधिक) स्टॉक फोटोस वेबसाइट पर जाकर अपने फोटोस अपलोड कर सकते हो और फिर उनको बेचकर घर बैठे ऑनलाइन ही पैसे कमा सकते हो।
आपको बता दूं कि Shutterstock एक पॉपुलर फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जहां पर आप खुद के खींचे हुए फोटो और 15 से 60 सेकेंड्स तक की क्लिप्स (वीडियोज) बेचकर भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफर होना जरुरी नहीं है। अगर आप अपने मोबाइल से केवल अच्छे फोटो लेना आता है, तो आप भी इस वेबसाइट पर अपने फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।
उदाहरण के लिए आप Dinesh Hukmani और Arnav Pratap Singh की प्रोफाइल देख सकते है, जो Shutterstock पर अपने फोटो बेचकर पैसे कमाते है। नीचे मैंने Shutterstock पर फोटो कैसे बेचना है उसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बतायी है, आप इसी तरह किसी भी स्टॉक फोटो वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हो और फोटो बेचना शुरू कर सकते हो।
Shutterstock Par Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye?
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए लिए आपको सबसे पहले Shutterstock पर अकाउंट बनाकर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।
- सबसे पहले submit.shutterstock.com वेबसाइट को ऑपन करके Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना Full Name, Display Name, Email Address, Password सेट करके टर्म एंड कंडिशन वाले बॉक्स पर क्लिक और उसके बाद “Get Started” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी Gmail ID पर एक वेरिफिकेशन ई–मेल आएगी। अब आपको अपनी जी–मेल ऑपन करनी है और ई–मेल में दी गई लिंक पर क्लिक करके वेरिफाई कर लेना है।
- इसके बाद आप वापस Shutterstock की वेबसाइट पर जाएंगे। यहां पर आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ बैसिक जानकारी देनी है। जैसे कि Country, Address, City, Postal Code आदि।
- सारी जानकारी भरने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Go to Dashboard” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- इसके बाद आपको सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाले फोटो की केटेगिरी ढूंढ़नी है। आपको इसी केटेगिरी के अनुसार ही फोटो खींचने है।
- फोटो खींचने के बाद उस फोटो को अपलोड करने के लिए Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Upload Assets के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस फोटो को अपलोड करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको फोटो अपलोड होना शुरु हो जाएगा।
- फोटो अपलोड होने के बाद आपको होम पेज में जाना है। फिर, तीन लाइन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद Portfolio के ऑप्शन पर जाकर Submit Content वाले ऑप्शन पर जाए।
- यहां पर आपको Not Submitted वाले टेब में आपकी Uploaded Image दिखाई देने लगेगी।
- यहां पर आपको अपनी अपलोड की गई फोटो को सेलेक्ट करके तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा। यहां पर आपको अपनी फोटो से रिलेटेड Keyword, Description, Nature, Category आदि सेलेक्ट करके Save करें और उसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको अपने फोटो की सभी जानकारी अच्छे से डालनी है ताकि सर्च में आपका फोटो ऊपर आए।
- इसके बाद आपकी Uploaded फोटो “Pending” टेब में दिखाई देने लगेगी, जो कि कुछ घंटों में Recently Reviewed वाले टेब में दिखाई देने लगेगी।
- इसके बाद Shutterstock आपके फोटो का रिव्यू करता है। अगर आपका Shutterstock के सभी नियमों और शर्तों का पालन करता है, तो आपका फोटो अप्रूवड हो जाएगा। इसमें 5 दिन का समय लग सकता है।
इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपका फोटो खरीदता है, तो फोटो की कुल प्राइस का 60% तक आपको मिलता है। इस तरह 25 डॉलर या इससे अधिक कमाने के बाद आप अपनी कमाई को Payoneer, Paypal, Skrill अकाउंट की मदद से Withdraw कर सकते हैं।
NOTE: ध्यान रखें कि आपका फोटो हाई क्वालिटी वाला होना चाहिए। फोटो धूंधला नहीं होना चाहिए। फोटो का साइज कम से कम 4 मेगा पिक्सल का होना चाहिए। आपका फोटो गूगल से डाउनलोड किया हुआ नहीं होना चाहिए, ख़ुद का क्लिक किया हुआ हो। वरना आपको फोटो अप्रूवड नहीं होगा।
Best Online Photo Selling Websites
इंटरनेट पर Shutterstock जैसी और भी बहुत सारी फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म मौजुद है जहां पर आप अपने फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।
- Imagebazaar
- Adobe Stock
- Almy
- iStock
- Stocksy
- Big Stock
- Dreamstime
- 500px
- Etsy
- Foap
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. खुद की फोटो कलेक्शन वेबसाइट बनाकर
अगर आपके पास थोड़ा बहुत इनवेस्टमेंट है, तो आप खुद की फोटो वेबसाइट बना सकते है। और उसके बाद वहां पर अपने फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। अगर आप इस वेबसाइट पर थोड़ा ध्यान देते है, और अच्छे अच्छे फोटो अपलोड करते है, तो आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा पाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको किसी दुसरे को कमीशन नहीं देना पड़ता है।
उदाहरण के लिए आप संदीप माहेश्वरी जी को देख सकते हैं। उनके पास भी फोटोग्राफी की स्किल थी लेकिन, उन्होने किसी दुसरे प्लेटफॉर्म पर फोटो बेचने के बजाय खुद की Imagebazaar नामक फोटो वेबसाइट बनाकर कुछ लोगों को हायर किया और फोटो अपलोड करने लगें। अभी आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज इस वेबसाइट की वैल्यू 30 करोड़ रुपये है।
इसी तरह से आप भी अपनी ख़ुद की वेबसाइट बनाकर उसपर फोटोस अपलोड कर सकते हो और डायरेक्ट कस्टमर को सेल करके पैसे कमा सकते हो। शुरुवात में कस्टमर लाने के लिए आपको कुछ पैसे अपनी वेबसाइट का प्रचार करने में Ads वगेरा चलाने में खर्च करने पढ़ सकते हैं। फिर जब एक बार आपकी वेबसाइट फेमस हो जाएगी तो फिर आप महीने का लाखो रुपये घर बैठे फोटो बेचकर ही कमा पाओगे।
3. न्यूज कंपनियों को फोटो बेचकर पैसे कमाए
आज के समय में अधिकांश फोटोग्राफर News Companies को फोटो बेचकर ही पैसे कमा रहे है। दरअसल दुनियाभर की न्यूज कंपनियों को फोटो की जरुरत होती है। इसके लिए ये कंपनियां फोटोग्राफर को हायर करती है, जो उन्हे यूनिक और आकर्षक फोटो खींचकर दे सके। इसलिए अगर आप प्रोफेशनल लेवल के फोटो खींचने की क्षमता रखते है, तो आप भी New Companies को अपने फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इस काम के लिए कंपनी उस फोटोग्राफर को अच्छे खासे पैसे देती है।
अगर अभी आप सोच रहे है कि हम न्यूज कंपनियों में यह काम कैसे मिलेगा?, तो मैं आपको बता दूं कि आप इस जॉब को लेने के लिए सीधे न्यूज कंपनियों के ऑफिस में जाकर इस जॉब के बारे में पूंछ सकते है। इसके अलावा आप न्यूज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। या फिर आप न्यूज कंपनी को ई–मेल भी कर सकते है। आप चाहे तो कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मैसेज सकते है।
इसके अलावा आप Linkedin पर भी न्यूज कंपनियों के अधिकारियों की प्रोफाइल पर फोटोग्राफर की के लिए मैसेज कर सकते है। अगर उन्हे आपकी प्रोफाइल और रिज़्यूमे पसंद आता है, तो आपको जॉब भी मिल सकती है।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
4. फोटो स्टूडियो शुरु करके पैसे कमाए
फोटो स्टूडियो शुरू करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन फोटो नहीं बेच पा रहे हैं, तो ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए खुद का फोटो स्टूडियो खोल सकते हैं। इसमें आप लोगों के प्रोफेशनल फोटोज क्लिक कर सकते हैं, जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटो, फैमिली फोटोशूट, मैरिज शूट, पार्टी और फंक्शन फोटोग्राफी। इसके अलावा, छोटे बच्चों और प्रोडक्ट फोटोग्राफी की भी डिमांड बढ़ रही है। अगर आप लो-कॉस्ट में शुरुआत करना चाहते हैं, तो एक छोटे से कमरे या किराए पर जगह लेकर भी अपना स्टूडियो सेटअप कर सकते हैं।
फोटो स्टूडियो शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी इन्वेस्टमेंट करनी होगी, जो लगभग 1 लाख से 3 लाख रुपये तक हो सकती है। इसमें एक DSLR कैमरा, लाइटिंग सेटअप, एडिटिंग सॉफ्टवेयर और एक अच्छा प्रिंटर शामिल होता है। भारत में शादी और पार्टी में फोटोग्राफी का ट्रेंड काफी ज्यादा है, जिससे इस बिजनेस में कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं। अगर आपका बजट कम है, तो आप शुरुआत में फ्रीलांस फोटोग्राफी करके पैसे जोड़ सकते हैं और फिर अपना स्टूडियो खोल सकते हैं। समय के साथ जब आपका काम बेहतर होने लगेगा, तो आप बड़े इवेंट्स के लिए बुकिंग भी लेने लगेंगे और अपनी कमाई को और बढ़ा सकते हैं।
5. सोशल मीडिया पर फोटो बेचकर पैसे कमाए
अगर आप सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें, तो वहां पर भी अपनी फोटोस को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और Pinterest जैसे प्लेटफॉर्म पर करोड़ों लोग एक्टिव रहते हैं, जिससे आपकी तस्वीरों को खरीदने वालों की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप नेचर, ट्रैवल, फैशन, फूड, या किसी भी खास टॉपिक पर फोटोग्राफी करते हैं, तो आप उससे संबंधित एक इंस्टाग्राम पेज या फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं। यहां आपको अपने हाई-क्वालिटी और ओरिजिनल फोटोज को अपलोड करना होगा। इसके साथ ही, इन फोटोज पर वॉटरमार्क लगाना जरूरी है ताकि कोई इन्हें बिना आपकी परमिशन के इस्तेमाल न कर सके।
फोटोस की बिक्री बढ़ाने के लिए आप रील्स और शॉर्ट वीडियो कंटेंट भी बना सकते हैं, जिसमें अपनी फोटो एडिटिंग प्रोसेस, बेस्ट शॉट्स और फोटोशूट के बिहाइंड द सीन्स शेयर कर सकते हैं। जब आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स आ जाएंगे, तो आप डायरेक्ट मैसेज या वेबसाइट लिंक के जरिए अपने फोटोस बेच सकते हैं। इसके अलावा, कुछ लोग आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए भी हायर कर सकते हैं, जिससे आपको अलग से कमाई होगी। अगर आप डिजिटल प्रिंट या हाई-रेसोल्यूशन इमेज फाइल्स बेचना चाहते हो, तो Gumroad, Payhip, और Etsy जैसे प्लेटफॉर्म का भी उपयोग कर सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
6. फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर फोटो बेचकर पैसे कमाए
अगर आप प्रोफेशनल लेवल के फोटोग्राफर है और आपको लाइफ स्टाइल फ़ोटोज़, स्टूडियो फोटोस या प्रोडक्ट फोटोस खींचना आता है, तो आप Freelancing Website पर फोटोग्राफर के रुप में सर्विस दे सकते है और पैसे कमा सकते है। यहां पर मैने आपको Fiverr.com वेबसाइट के Product Photography वाले केटेगिरी का लिंक शेयर किया है। आप इस पर क्लिक करके लोगों द्वारा दी जा रही फोटोग्राफी सर्विस के बारे में जान सकते है। उसके बाद आप भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर फोटोग्राफी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।
आपको बस किसी भी बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी है और अपने स्किल के हिसाब से GIG बनानी है, फिर आप अपने क्लिक किए हुए फोटोस को बेच सकते हो, क्लाइंट के हिसाब से फोटोस क्लिक करके उनको सेल कर सकते हो या फिर एक फ्रीलेस फोटोग्राफर के तौर पर भी काम करके पैसे कमा पाओगे।
Popular Freelancing Website in India
- Upwork
- Freelancer
- Fiverr
- Toptal
- Guru
- PeoplePerHour
- 99designs
7. ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स को फोटो बेचकर
आजकल कई बड़े ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स अपने ब्लॉग और वीडियो के लिए हाई-क्वालिटी इमेजेज खरीदते हैं। ऐसे में, अगर आपको अच्छी फोटोग्राफी आती है, तो आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब इंडस्ट्री से जुड़कर अपनी फोटोज बेच सकते हैं। कई कंटेंट क्रिएटर्स को थंबनेल, ब्लॉग बैनर, वीडियो बैकग्राउंड और कस्टम इमेजेज की जरूरत होती है, जो वे अक्सर फ्रीलांस फोटोग्राफर्स से खरीदते हैं। इसके लिए आप डायरेक्ट ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स से संपर्क कर सकते हैं। अधिकतर ब्लॉगर्स की Contact Us पेज पर ईमेल या सोशल मीडिया डिटेल्स होती हैं, जबकि यूट्यूबर्स के चैनल के About सेक्शन या डिस्क्रिप्शन में उनकी कॉन्टैक्ट जानकारी मिल जाती है।
अगर आप इनसे जुड़ना चाहते हैं, तो पहले अपना एक पोर्टफोलियो बनाएं, जहां आप अपनी बेस्ट फोटोग्राफी दिखा सकें। आप अपनी फोटोज को Instagram या Google Drive पर अपलोड करके उनका लिंक शेयर कर सकते हैं। साथ ही, आप सिर्फ फोटोज ही नहीं बल्कि कुछ सेकेंड्स के वीडियो क्लिप्स भी रिकॉर्ड करके बेच सकते हैं, क्योंकि वीडियो कंटेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर आपकी फोटोग्राफी यूनिक, अट्रैक्टिव और हाई-क्वालिटी होगी, तो आपको काम मिलने के चांस 100% बढ़ जाएंगे।
फोटो बेचकर अधिक पैसे कमाने के लिए टिप्स
- आपकी फोटोस यूनिक और हाई-क्वालिटी होनी चाहिए। हमेशा हाई-रेजोल्यूशन और शार्प फोटोज अपलोड करें। क्रिएटिव और अलग तरह की फोटोज ज्यादा बिकती हैं।
- एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें। अपनी फोटोज को सिर्फ एक वेबसाइट तक सीमित न रखें। Shutterstock, Adobe Stock, Alamy, iStock, और Dreamstime जैसी कई साइट्स पर अपलोड करें।
- ट्रेंडिंग और डिमांड वाली फोटोज बनाएं। ट्रैवल, फूड, बिजनेस, लाइफस्टाइल और नेचर फोटोज की ज्यादा डिमांड होती है। ऐसे टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें।
- अपनी इमेज की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रमोशन करें। इंस्टाग्राम, फेसबुक और Pinterest जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटोग्राफी शेयर करें ताकि ज्यादा लोग देख सकें और खरीद सकें।
- सही कीवर्ड और टैग्स का इस्तेमाल करें। फोटो अपलोड करते समय relevant keywords और proper tags लगाएं, जिससे आपकी इमेज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और सर्च में ऊपर आए।
- फ्रीलांस फोटोग्राफी से कमाई बढ़ाएं। स्टॉक फोटो सेलिंग के साथ-साथ फ्रीलांस फोटोग्राफी, फोटो एडिटिंग और प्रोडक्ट फोटोग्राफी की सर्विस भी ऑफर करें ताकि एक्स्ट्रा इनकम हो सके।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आपको फोटो बेचकर पैसे कमाने या फोटोग्राफी से पैसे कमाने से जुड़ी लगभग पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। इस तरह इन 7 तरीकों से आप घर बैठे अपने फोटोस बेचकर कमाई कर सकते हो। अगर आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
वाकी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीक़े हैं, अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।