Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए? (9 तरीक़े, कमाई ₹650 डेली)
मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप Roz Dhan का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, यूट्यूब पर इसकी कई वीडियो भी देखी होंगी और साथ ही इसकी एडवर्टाइजमेंट भी कहीं ना कहीं देखी होगी। लेकिन क्या Roz Dhan App से वास्तव में पैसे कमाए जा सकते हैं? क्या यह ऐप सच मुच पैसे देता है? यह सब आज इस पोस्ट में जानेंगे और साथ ही Roz Dhan App से पैसे कमाने के सभी तरीकों को भी समझिंगे।
Roz Dhan App पर आप आसानी से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो। साथ ही इसमें आपको रेफर एंड अर्न, आर्टिकल पढ़कर या वीडियो देखकर पैसे कमाना जैसे कई ऑप्शन भी मिलते हैं। इसके साथ ही Rozdhan ऐप 100% ट्रस्टेड है और यह आपके पैसे को इंस्टेंट विड्रॉल भी कर देता है। आइए विस्तार से जानते हैं?
Roz Dhan App क्या है?
Roz Dhan एक पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है जो की मुख्य रूप से भारत के यूजर्स को देखते हुए बनाई गई है। इसमें आप पैसा कमाने के लिए छोटे-मोटे टास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें गेम्स खेलना, दोस्तों को इनवाइट करना, कंटेंट देखना, वीडियो शेयर करना इत्यादि तरीके शामिल है। इन सभी से आप Roz Dhan App में कुछ रिवॉर्ड पॉइंट कलेक्ट कर सकते हैं। जिनको आप बाद में पैसों में बदल कर अपने खाते में विड्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर अन्य सरल कमाई के तरीके भी हैं जो कि नीचे बताए गए हैं।
Roz Dhan App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आप अपने फोन में मोजूद प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
- अब ओपन करने के बाद नीचे की तरफ दिए गए सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर सर्च बॉक्स में “Rozdhan” लिखें और सर्च करें। फिर अब Install पर क्लिक करके रोजधन ऐप को इंस्टॉल करें।
Roz Dhan App को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट RozDhan.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
Roz Dhan App पर अकाउंट कैसे बनाए?
1. इसके लिए सबसे पहले ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें।
2. फिर इसके बाद अपने हिसाब से रीजनल भाषा का चुनाव कर लीजिए। अब Allow पर क्लिक करके Roz Dhan ऐप की नोटिफिकेशन को एलाऊ करें ताकि कोई न्यू टास्क आए तो तुरंत उसे आप पूरा कर सकें।
3. अब ऐप में आने के बाद राइट साइड में नीचे की तरफ दिए गए Me बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए Profile Logo के ऊपर क्लिक करें।
4. अब Sign In With Google के ऊपर क्लिक करें। फिर जिस भी ईमेल आईडी से आपको लॉगिन होना है उसको सिलेक्ट करें और Roz Dhan ऐप के लॉगिन हो जाएं।
अब आपका Roz Dhan ऐप पर अकाउंट बन कर के तैयार हो चुका है। अब आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए?
Roz Dhan App आपको पैसे कमाने के लिए मल्टीपल तरीके प्रोवाइड करता है। जिन तरीकों के इस्तेमाल से आपको +100 Coin से लेकर +3,000 Coin तक मिल जाते हैं। जिसमें 250 Coin लगभग ₹1 रुपए के बराबर होता है। आइए जानें रोजधन से पैसे कमाने के सभी तरीके:
1. साइनअप बोनस से पैसा कमाए
जैसे ही आप Roz Dhan App को डाउनलोड करके ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करते हैं! तो आपको उसकी तरफ से कुछ साइन अप बोनस मिलता है। यह साइन अप बोनस ₹25 से लेकर ₹100 तक के आसपास हो सकता है। यहां तक के कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि उनको ₹400 तक का साइन अप बोनस में मिला है। जिस बोनस को आप तुरंत अपने पेटीएम अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप उन पैसों को अमेजॉन गिफ्ट वाउचर के माध्यम से भी रिडीम कर सकते हैं। वहीं अगर आप किसी के रेफरल से इस ऐप में रजिस्टर करते हैं तो आपको आसानी से ₹50 से अधिक का साइन अप बोनस मिलेगा। लेकिन ध्यान रहें कि कई बार Sign Up बोनस को विड्रॉल करने के लिए आपके पास रिवार्ड्स पॉइंट भी होने चाहिए। जोकि आपको Roz Dhan पर अन्य टास्क से कलेक्ट करने होंगे।
2. रोज़ाना चेक-इन करके पैसे कमाए
जैसे ही आप Roz Dhan App पर पूरे तरीके से रजिस्टर हो जाते हैं तो आपको डेली चेक इन का ऑप्शन मिलता है। इसका अर्थ है कि जब भी आप डेली एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपको +100 कॉइन अर्थात एक रुपए के आसपास मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको ऐप डेली ओपन करना होगा। अगर आप ऐप को किसी दिन ओपन नहीं करते हैं! तो हो सकता है कि आपको डेली चेक इन का ऑप्शन हटा दिया जाए। इसलिए आपको डेली चेक इन करना है और अपने +100 कॉइन को तुरंत रिडीम करें।
- इसके लिए सबसे पहले Roz Dhan App को ओपन करें।
- अब इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए Check In ऑप्शन पर टैप करें।
- अब इसके बाद सामने ही Check In (100) पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको 100 Redeem पॉइंट मिल जायेंगे। साथ ही आपको कई बार +50 Point फिर से भी मिल सकते हैं।
- जिसके लिए आपको 40 सेकंड की ऐड देखनी होगी।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
3. न्यूज़ पढ़कर पैसे कमाए
Roz Dhan App से पैसा कमाने के लिए आप न्यूज़ पढ़ सकते हैं। दरअसल यहां पर डायरेक्ट पैसे तो नहीं मिलते हैं परंतु जब भी आप किसी न्यूज़ को पढ़ते हैं तो उसके बदले आपको 20 रिवार्ड्स पॉइंट से लेकर 150 रिवार्ड पॉइंट तक मिलते हैं। इस तरह से आप जितनी ज्यादा डेली न्यूज़ पढ़ोगे तो आपको इतनी ज्यादा पैसे मिलेंगे। इससे आपका फायदा यह होगा कि आपको न्यूज़ भी मिल जाएगी और साथ ही में आपको पैसे भी मिल जायेंगे।
साथ ही आपको ध्यान रखना है कि आपको न्यूज़ को पूरा पढ़ना है। जब भी आप किसी न्यूज़ को पढ़ोगे तो आपको उस न्यूज़ पर जाकर 1 मिनट से लेकर 2 मिनट का समय व्यतीत करना है। तभी आपको रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं। अगर आप सिर्फ न्यूज़ को क्लिक करके एग्जिट हो जाओगे तो आपको पैसा नहीं मिलेगा। रोज धन से न्यूज पढ़के पैसे कमाने के लिए नीचे स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले आप अपने फोन के Roz Dhan App को ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर सामने ही News सेक्शन में नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
- फिर किसी भी न्यूज को पढ़ने के लिए उसके ऊपर क्लिक करें। अब वह न्यूज आपको अच्छे से पढ़ लेना है।
- फिर उसके बाद जब आप Exit हो जाओगे तो आपके Roz Dhan वॉलेट में पैसा ऐड कर दिया जाएगा।
4. डेली स्पिन करके पैसे कमाए
Roz Dhan App पर डेली स्पिन करके पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान है। क्योंकि यहां पर बाकी पैसा कमाने वाले ऐप की तरह आपको सिर्फ एक स्पिन नहीं मिलता है। यहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग स्पिन मिलते हैं। जिन्हें आप आसानी से एक बार दिन में स्पिन कर सकते हैं।
यहां पर Spin में आपको Lucky Market, Gifts Packs, Winning iPhone, Lucky Time, Free Gifts जैसे स्पिन ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें आपको ₹1 रुपए से लेकर ₹100 रुपए तक कमाने का मौका मिलता है। साथ ही Winning iPhone ऑप्शन से स्पिन करके आप लेटेस्ट iPhone भी जीत सकते हैं। स्पिन करने के लिए ये रहे स्टेप्स:
- सबसे पहले आप Roz Dhan App को ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर सामने दी गई स्पिन कैटेगरी में से किसी एक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Spin पर क्लिक करें।
- अब आपकी किस्मत अच्छी होगी तो आपको कुछ न कुछ अवश्य मिल जाएगा।
- अन्यथा आप दूसरे दिन फिर से स्पिन करके ट्राई कर सकते हैं।
5. प्राइम टास्क से पैसे कमाए
Roz Dhan App आपको प्राइम टास्क भी ऑफर करता है। जिसमें आपको एक टास्क के बदले +2,000 से अधिक कॉइन मिलते हैं। यह टास्क काफी ज्यादा छोटे होते हैं और कुछ काफी ज्यादा बड़े होते हैं। कुछ टास्क में आपको ऐप इंस्टॉल करना होता है। हालांकि इसमें कॉइन कम मिलते हैं।
लेकिन कुछ टास्क ऐसे होते हैं जिसमें आपको ऐप इंस्टॉल करके उसमें रजिस्टर करना होता है। साथ ही में आपको उसमें केवाईसी इत्यादि भी करनी होगी और कुछ दिन तक ऐप को प्रयोग करना होगा। उसके बाद आपको निर्धारित कॉइन तुरंत आपके रोज धन वॉलेट में ऐड कर दिए जाएंगे। आइए जाने की रोज धन ऐप की मदद से Prime Task में भाग कैसे लें:
- सबसे पहले आप Roz Dhan App को ओपन करें।
- अब इसके बाद जैसे ही आप होमपेज पर आ जायेंगे उसके बाद Earn Money के ऊपर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Prime Task में से किसी भी टास्क को करने के लिए उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Get Coins पर क्लिक करें।
- फिर ऐप को इंस्टॉल करें और उसमें रजिस्टर, KYC इत्यादि करें अर्थात जैसा भी उस टास्क में आपको कहा गया है।
नोट: ध्यान रखें कि उदाहरण के लिए अगर आप किसी टास्क वाली एप्लीकेशन को पहले से प्रयोग करते हैं और उसमें रजिस्टर करने के लिए कहा गया है! तो ऐसे में आपको पैसा नहीं मिलेगा। क्योंकि आपको तभी पैसा मिलेगा जब आप उसे पर नए रूप से या नए ईमेल/नंबर इत्यादि से रजिस्ट्रेशन करोगे।
6. गेम खेलकर पैसा कमाए
Roz Dhan पैसे कमाने के लिए आपको गेम खेलने का ऑप्शन भी प्रोवाइड करवाता है। जिसके अंतर्गत करीब 100 से भी ज्यादा गेम रोज धन ऐप पर रजिस्टर है। इनको खेल कर आप आसानी से 100 कॉइन से लेकर 500 कॉइन प्रतिदिन कमा सकते हैं। रोज धन ऐप पर आपको मुख्य रूप से Crazy Balls, Road Fight, Sanat Run, Traffic Ludo जैसी एडवेंचर गेम देखने को मिलेगी। जिनको खेलकर आप आसानी से रिवार्ड्स पॉइंट कलेक्ट कर पाएंगे।
इसके साथ ही इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको गेम को अलग से इंस्टॉल नहीं करना होता है। आप रोज धन ऐप पर ही गेम को ऑनलाइन खेल सकते हैं। वहीं अगर आपको कोई गेम खेल नहीं आती तो उसका ट्यूटोरियल भी यह ऐप आपको प्रोवाइड करवाता है। जहां से आप गेम सीख कर उसे खेल सकते हैं। Roz Dhan पर आपको गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले Rozdhan App को ओपन कर लीजिए।
- इसके बाद अब Games सेक्शन के ऊपर क्लिक करें।
- अब आपको जो भी गेम खेलनी है उसके नीचे दिए गए Play बटन के ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर अब Play Now पर टैप करें। उसके बाद प्ले बटन पर क्लिक करके गेम खेलें।
- ध्यान रखें कि इस दौरान आपको ADs भी देखनी पड़ सकती है।
- साथ ही आपको एक गेम को करीब 60 सेकंड के लिए खेलना होता है और ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाना होता है।
- उसके आधार पर ही आपको Roz Dhan App रिवार्ड्स पॉइंट्स देता है।
7. क्विज में भाग लेकर पैसे कमाए
Roz Dhan App समय-समय पर क्विज लाता रहता है। जिनमें आपको छोटे से सवालों के जवाब देने होते हैं। आपसे एक सवाल पूछा जाएगा और उसके चार ऑप्शन होते हैं। आपको सही ऑप्शन चुनना है और सही ऑप्शन के बदले में आपको कुछ कॉइन दिए जाते हैं। अगर आप गलत जवाब देते हैं तो आपको कोई भी कॉइन नहीं मिलेगा। क्विज में भाग लेने के लिए ये रहे स्टेप्स:
- सबसे पहले आप रोज धन ऐप को अपने फोन में ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर Game के ऊपर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए Play Quiz के ऊपर क्लिक करें।
- अब जिस भी Topic से संबंधित Quiz में आपको ज्वाइन होना है उसको सेलेक्ट करें।
- उसके बाद ऊपर दिए गए Start Now के बटन पर क्लिक करें।
- अब फिर Play For पर क्लिक करें। उसके बाद Join Quizzop पर क्लिक करें।
- अब Sign In With Google पर टैप करें।
- फिर अब आप उसी जीमेल आईडी से यहां Login हो जाए जिससे आपने Roz Dhan अकाउंट बनाया है।
- अब Play Now पर टैप करें। अब आपसे सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही जवाब के बदले आपको रिवार्ड्स पॉइंट मिलेंगे।
- साथ ही आपके पास 4 लाइफलाइन भी होगी जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
- ध्यान रखें की रिवार्ड्स पॉइंट को Roz Dhan के वॉलेट में आने के लिए 1 से लेकर 2 घण्टे का समय लग सकता है।
- इसलिए थोड़ी देर इंतजार करें।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
8. लकी ड्रा से पैसे कमाए
रोज धन से पैसा कमाने के लिए आप लकी ड्रा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दरअसल लकी ड्रा में Roz धन हर दिन अपने किसी एक यूजर को ₹10 से लेकर ₹100 तक के रिवार्ड्स देता है। इसके साथ ही इसमें कुछ एक्सक्लूसिव गिफ्ट्स जैसे कि अमेजॉन वाउचर इत्यादि भी हो सकते हैं। इसमें भाग लेकर अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आप इनाम जीत पाएंगे। इसमें भाग लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले ऐप को ओपन करें। अब इसके बाद फिर Game पर क्लिक करें।
- फिर लेफ्ट साइड में उपर की तरफ दिए Lucky Draw पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Spin पर टैप करें।
- अब हो सकता है कि आपको कुछ रिवार्ड्स या गिफ्ट्स मिल जाए।
9. दोस्तों को इनवाइट करके पैसे कमाए
दोस्तों को इनवाइट करके भी आप रोजाना ऐप से पैसा कमा सकते हैं। साथ ही यहां पर रेफरल का सिस्टम भी थोड़ा अलग है। इसमें आपको एक लिमिटेड रेफर अमाउंट नहीं मिलता है। अर्थात जब भी आप किसी को रेफर करते हैं तो शुरुआत में आपको ₹16 से अधिक पैसे मिलते हैं। लेकिन जैसे-जैसे आपके रेफर ज्यादा होते जाएंगे वैसे-वैसे आपकी रेफरिंग अर्निंग भी बढ़ती जाएगी। आइए जाने की रोज धन ऐप को रेफर कैसे करें:
- सबसे पहले Roz Dhan App को ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर Me पर टैप करें। फिर उसके बाद Invite Friends पर क्लिक करें।
- अब आप व्हाट्सएप, टेलीग्राम, ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि के माध्यम से ऐप रेफर कर सकते हैं।
- जैसे ही सामने वाला ऐप पर पहली बार रजिस्टर करेगा तो आपको पैसा मिल जाएगा। जिसे आप बाद में विड्रॉल कर पाएंगे।
अब अगर इन सभी तरीकों को फॉलो करके आपने Roz Dhan App से पैसे कमा लिए हैं तो आइए देखते हैं की कैसे आप पैसे निकाल सकते हो और अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो?
Roz Dhan App से पैसे कैसे निकालें?
1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में आप Roz Dhan App को ओपन करें।
2. फिर उसके बाद नीचे दिए गए Me बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर सामने दिए गए Withdraw पर क्लिक करें।
3. अब Rupees पर क्लिक करें। उसके बाद जीतने भी पैसे आपके वॉलेट में होंगे वो दिख जायेंगे। इसके बाद फिर Withdraw में उपर क्लिक करें।
4. फिर अब To Paytm Account सेलेक्ट करें। फिर अब यहां नाम, पेटीएम मोबाइल नंबर डालें और Confirm पर क्लिक करें।
5. अब इसके बाद Withdraw पर क्लिक करें। ध्यान रखें की कुछ पैसे आपके Tax के रूप में भी कट जायेंगे।
नोट: आप Amazon Gifts कार्ड के रूप में भी रोज धन ऐप से पैसा Redeem कर सकते हैं। साथ ही इससे पैसा रडीम करना इंस्टेंट और आसान है।
Roz Dhan App Reviews & Payment Proofs
Roz Dhan App पैसे कमाने के लिए काफी ट्रस्टेड एप्लीकेशन है। साथ ही में यहां से मनीष पाठक ने ₹45,000 रुपए से भी अधिक अर्निंग की थी। इसको करने के लिए उन्होंने यहां पर कई सारी वीडियो देखी, साथ ही में कंटेंट भी शेयर किया। इसके बदले उन्हें कई सारे Rewards Points मिले। इसके अलावा उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऐप को सब्सक्राइबर के साथ रेफर किया। वहीं उनकी रेफरिंग अर्निंग एक दिन में करीब ₹2,785 से अधिक की थी। एक महीने में मनीष पाठक की कुल कमाई ₹46,585 रुपए है।
साथ ही इस ऐप से Sarkari DNA नामक यूट्यूब चैनल के मालिक में ₹23,567 रुपए कमाए थे। जिसके लिए उन्होंने इस ऐप के रेफरल लिंक को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से शेयर किया था। उसके बाद वहां से उनके फॉलोअर्स ने ऐप प्रयोग किया और उनको प्रति रेफर ₹100 रुपए तक मिले। लेकिन अब इस समय रेफर करने पर आपको ₹12 रुपए से अधिक रुपए मिलते हैं। इसके साथ ही Sarkari DNA ने इस ऐप में Prime Task के अंदर भी रजिस्टर किया था। जिससे उनकी अर्निंग काफी ज्यादा हुई।
Roz Dhan App Real or Fake?
Roz Dhan एक रियल ऐप है जहाँ पर यूज़र्स कुछ छोटे मोटे टास्क पूरा करके, आर्टिकल पढ़कर, गेम खेलकर और रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप से आप बहुत ज़्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते, लेकिन हाँ अपनी पॉकेट मनी लायक़ कमा पाओगे।
Roz Dhan App के अलावा और भी बहुत से ऐप्स हैं जिनसे आप बिल्कुल फ्री में घर बैठे पैसे कमा सकते हो जैसे WinZO, MPL, Zupee, Dream11 या Sikka जैसे ऐप्स को आप ट्राय कर सकते हो।
Roz Dhan App से पैसा कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- अधिक पैसा कमाने के लिए Roz Dhan ऐप के Prime Task के लिए रजिस्टर करें।
- आपको अभी प्रति रेफर ₹12 रुपए तक मिलते हैं तो हो सके तो ऐप को जितना ज्यादा हो सके अपने दोस्तों के साथ, रिश्तेदारों के साथ, कॉलेज फ्रेंड्स के साथ, अपने आस पास के लोगों से डाउनलोड कराएं।
- इसके अलावा ऐप में आने वाले डेली टास्क, वीडियो टास्क, कंटेंट शेयरिंग टास्क, गेम इत्यादि को पूरा करें।
- कई बार Roz Dhan ऐप नए टास्क इंट्रोड्यूस करता है और उसके बदले आपको रिवार्ड पॉइंट्स भी अधिक मिलते हैं। इसलिए उनको पूरा अवश्य करें।
उम्मीद करता हूँ की अब आपको Roz Dhan App से पैसा कमाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
Name lavkush Sharma
Jila gonda
Thana idiot
Post giloli
Gaon ka subedar virpur
Address