ShareChat से पैसे कैसे कमाए? (रोज़ाना करें ₹500 की कमाई)
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेकों तरीके है, जिनमें ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाना, छोटे मोटे सर्वे या टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाना जैसे तरीके शामिल है, लेकिन ShareChat एक ऐसा ऐप है, जहां पर आप गेम्स खेलकर, कंटेंट डालकर, लाइव गिफ्ट्स, स्पिन एंड विन और भी कई अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
ShareChat एक काफ़ी पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसका नाम आप सभी ने सुना होगा। इस पोस्ट में मैं आपको ShareChat ऐप के बारे में सबकुछ डिटेल में बताऊंगा और स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की आख़िर इस ऐप से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीक़े हैं और कितने पैसे आप कमा सकते हैं?
ShareChat App क्या है?
ShareChat एक भारतीय सोशल मीडिया ऐप है। यह ऐप भी इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया एप्स की तरह ही है, जहां आप खुद से विडियोज और पोस्ट बनाकर भी पब्लिश कर सकते हैं। इसमें यूजर्स वीडियो, इमेज, टेक्स्ट पोस्ट, जोक्स, शायरी, और ट्रेंडिंग गानों पर वीडियो बनाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं। ShareChat पर लाइव स्ट्रीमिंग और गेम्स के जरिए न केवल एंटरटेनमेंट किया जा सकता है, बल्कि पैसे भी कमाए जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने दोस्तों से बातचीत करने, ट्रेंडिंग और लेटेस्ट वीडियो डाउनलोड करने, लाइव विडियोज देखने, लाइव आने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, और साथ ही इस ऐप से पैसे कमाना भी संभव है।
ShareChat App डाउनलोड कैसे करें?
आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से बिल्कुल फ्री में शेयरचैट ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ओपन करें और नीचे बीच में Search आइकॉन पर क्लिक करे।
- अब ऊपर सर्च बॉक्स में Sharechat लिखकर सर्च कर लें।
- अब आपके सामने Sharechat ऐप दिख जाएगा, उसके सामने दिख रहे Install पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद आपके मोबाइल में Sharechat ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
इसके अलावा आप Sharechat की ऑफिशल वेबसाइट sharechat.com पर जाकर राइट साइड में दिख रहे Install ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो भी आपके मोबाइल में Sharechat ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
ShareChat App पर अकाउंट कैसे बनाए?
- सबसे पहले Sharechat ऐप को ओपन करे और राइट साइड में सबसे ऊपर कौने में अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, यहां आपको 0% लिखा हुआ नजर आएगा।
- अब आपको अगर जीमेल आईडी से अकाउंट बनाना है तो Continue With Google पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर मोबाइल में लॉगिन सभी जीमेल आईडी दिखेगी, जिससे अकाउंट बनाना है उसको सेलेक्ट करें, इसके बाद आपका Sharechat अकाउंट बन जाएगा।
- अगर जीमेल आईडी नहीं है तो मोबाइल नंबर से भी अकाउंट बना सकते हो, उसके लिए नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
अब अकाउंट बनाने के बाद आप शेयरचैट से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। आइए देखते हैं की पैसे कैसे कमाने हैं?
ShareChat से पैसे कैसे कमाए?
ShareChat से आप गेम्स खेलकर, कंटेंट डालकर, Lucky Spin से और कुछ और बेहतरीन तरीकों से पैसे कमा सकते है, चलिए अब इस ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में एक–एक करके विस्तार से जान लेते है:
1. शेयरचैट पर गेम खेलकर पैसे कमाए
अपने मोबाइल में तो आपने बहुत सारे गेम्स खेले होंगे, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप Sharechat पर अकाउंट बनाकर इसमें Ludo Rush, Slot Machine, Lucky Dice और Spin Wheel जैसे Games खेलेंगे, तो इससे आप पैसा भी कमा सकते हैं।
क्योंकि ShareChat में अकाउंट बनाने के बाद प्रत्येक User को 150 Chips बिल्कुल फ्री में मिलती है, जिससे User इस ऐप में Games खेलकर पैसे कमा सकता है, और 150 Chips समाप्त होने के बाद इसमें मौजूद Free Entry Games खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते है, कैसे? चलिए जानते है:-
- सबसे पहले ShareChat App ओपन करें और सबसे नीचे प्लस के राइट में दिख रहे Live ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Live सेक्शन में चले जाएंगे, इसके बाद पॉपुलर के साईड में दिख रहे Games पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Games सेक्शन में आ जाएंगे, जहां आपको कई तरह के गेम्स दिखेंगे।
- अब आपको जो भी गेम खेलना हो, उसके सामने दिख रहे Play Now ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- अब वो गेम ओपन हो जाएगा और आपको अलग–अलग फीस के Contest दिखेंगे, आपको अपनी मर्जी और Balance के अनुसार कोई भी Contest Game खेल लेना है।
- आप शुरुआत Play Free Win 25 चिप्स से भी कर सकते है, इससे आपको Game की जानकारी हो जाएगी।
- इसके बाद आपको उस गेम में Lucky Spin का ऑप्शन भी नजर आएगा, आपको 500 चिप्स से स्पिन कर लेना है, इसके बाद आपको Spin में या तो 5 रुपए तक मिल जाएंगे या कुछ चिप्स मिलेंगी, जिनसे आप दोबारा Spin कर पाएंगे।
- इस तरह आप Sharechat से Games खेलकर ठीक ठाक पैसे कमा सकते है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. Live से Gifts लेकर पैसे कमाए
ShareChat App से पैसे कमाने के लिए यह तरीका सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Sharechat पर अकाउंट बनाकर Live आना होता है, इसके बाद जितने ज्यादा लोग आपके Live वीडियो को देखते है या आपके Live Video से जुड़ते हैं आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होती है।
Live आने के बाद कमाई के लिए आपको Live पर लोगों का किसी भी तरह से मनोरंजन करना होता है, इसके लिए Sharechat Live में आपको बहुत सारे फीचर्स भी मिल जाएंगे, और जब लोग आपको Live देखकर खुश और मनोरंजित होंगे तो आपको Coins और Gems के Gifts भेजेंगे, और आपको इसी से कमाई होगी, क्योंकि यहां पर आपको Views का कोई पैसा नहीं मिलेगा।
ShareChat App के लाइव System से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस Follow कर सकते हैं:-
- सबसे पहले ShareChat App को Open करें और नीचे प्लस के साथ दिख रहे Live ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको थोड़ा सा स्क्रोल करने के बाद Create Now का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद वीडियो का नाम डालें, Privacy Setting को Public ही रहने दे और Tag वगेरा सेलेक्ट करके Create ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Mic का परमिशन अलाउ करते ही लाइव वीडियो शुरू हो जाएगा।
- अब जितने ज़्यादा लोग आपके लाइव वीडियो से जुड़िंगे और आपको गिफ्ट भेजेंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
- Gifts में आपको Gems और Coin मिलेंगे, जिन्हें आप पैसों में बदलकर अपने बैंक खाते में निकाल पाएंगे।
- इसके अलावा आप Chat और Post के माध्यम से भी Gifts लेकर पैसा कमा सकते हैं।
3. Sponsored Post डालकर कमाई करें
ShareChat पर Sponsored Post के जरिए कमाई करना एक बढ़िया तरीका है, खासकर अगर आपके अकाउंट पर अच्छे खासे Followers हों और आपकी पोस्ट पर हजारों Views और Likes आते हों। Sponsored Post का मतलब होता है कि आप किसी ब्रांड या कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने पोस्ट या वीडियो के जरिए प्रमोट करते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को फेमस बनाना होगा। इसके लिए रोज़ाना बढ़िया और यूनिक कंटेंट जैसे कि मजेदार वीडियो, इमेज, या इन्फॉर्मेटिव पोस्ट डालें। जैसे-जैसे आपका अकाउंट पॉपुलर होता जाएगा, ब्रांड्स और कंपनियां आपसे खुद संपर्क करने लगेंगी। Sponsored Post के लिए आपको ब्रांड के दिए हुए प्रोडक्ट या सर्विस का वीडियो बनाना होता है और उसे अपने अकाउंट पर शेयर करना होता है।
Sponsored Post से आप अपनी लोकप्रियता और Followers के आधार पर एक पोस्ट के हजारों से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। याद रखें कि आपके कंटेंट की क्वालिटी और आपकी ऑडियंस की एक्टिविटी जितनी बेहतर होगी, उतना ही ज्यादा ब्रांड्स आपको पैसे दिंगे।
4. कोर्स या प्रॉडक्ट बेचकर पैसे कमाए
अगर आपका खुद का कोई कोर्स है या आप किसी प्रोडक्ट के मालिक हैं, तो ShareChat के जरिए उसे बेचकर भी पैसे कमाना एक शानदार तरीका है। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसा कोर्स बनाना होगा जो किसी खास विषय पर हो और जिसमें आपकी अच्छी जानकारी हो। उदाहरण के लिए, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, फोटोग्राफी, फिटनेस, या कुकिंग में माहिर हैं, तो आप इन विषयों पर कोर्स बना सकते हैं।
अगर आपके पास खुद का प्रोडक्ट है, तो आप उसे ShareChat पर प्रमोट करके बेच सकते हैं। प्रोडक्ट लॉन्च करने के बाद, ShareChat पर उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट और वीडियो डालें। कोशिश करें कि आपका कंटेंट ऐसा हो, जो लोगों को आकर्षित करे और उन्हें आपके प्रोडक्ट या कोर्स के बारे में अधिक जानने के लिए प्रेरित करे।
आप अपने पोस्ट में अपने कोर्स या प्रोडक्ट का लिंक भी जोड़ सकते हैं, ताकि Interested लोग सीधे उसे खरीद सकें। इससे आपके प्रोडक्ट और कोर्स की मार्केटिंग आसान हो जाएगी, और ज्यादा से ज्यादा लोग उसको खरीदिंगे। इस तरीके से ShareChat पर आप न केवल अपने फॉलोअर्स बढ़ा पाओगे, बल्कि अपने कोर्स या प्रोडक्ट की बिक्री से अच्छी खासी कमाई भी कर पाओगे।
5. Lucky Spin से पैसे कमाए
ShareChat App अपने Users के लिए Lucky Spin का फीचर लेकर आया है, जिससे इस ऐप के User अपना भाग्य आजमाकर हजारों रुपए के इनाम जीत सकते है, और आप चाहें तो उन्हें बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं, चलिए जानते है कि इस फीचर से आप पैसे कैसे कमाएंगे:-
- सबसे पहले ShareChat App को Open करें।
- इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर दिख रहे Coin के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Wallet सेक्शन Open हो जाएगा, उसके बाद आपको सामने दिख रहे Spin के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Spin में आपको Apple iPad, Rolex Watch या Best Of Luck For Next Time या कुछ और इनाम मिलेगा, जिसे आप तुरंत Redeem कर पाएंगे।
- यहां आप प्रत्येक 2 घंटे में एक Spin करके पैसे कमाने का मौका बना सकते है।
6. ट्रैफिक ड्राइविंग करके पैसे कमाए
ShareChat App की मदद से आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर भी कमाई कर सकते हो। अगर आपका वेबसाइट या यूट्यूब चैनल मॉनिटाइज है तो आप अपने Sharechat अकाउंट से उसको प्रमोट कर सकते हो और फिर जितने ज़्यादा लोग आपके वीडियो को देखकर आपके वेबसाइट या चैनल को विज़िटी करिंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है;
- सबसे पहले आपको किसी भी एक टॉपिक या Niche पर वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू करना है और फिर उस पर हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड करके उसको गूगल एडसेंस से मॉनिटाइज कर लेना है।
- उसके बाद आपको उसी टॉपिक पर अपने Sharechat अकाउंट से वीडियो अपलोड करने है और लोगो को अपने वेबसाइट या चैनल पर विजिट करने के लिए बोलना है।
- इसके अलावा अपनी प्रोफाइल में भी वेबसाइट और चैनल का लिंक डाल सकते हो।
- अब जितने ज़्यादा लोग आपके वेबसाइट या चैनल को विजिट करिंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई हो जाएगी।
वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से कमाई कैसे होगी या गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमा सकते हैं? इस सबकी डिटेल जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
ShareChat App से पैसे कैसे निकाले?
तो दोस्तों यह हैं कुछ तरीक़े जिनसे आप शेयरचैट ऐप की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हो। अगर आपने ShareChat App में पैसे या Coin कमा लिए हैं तो आइए जानते हैं की कैसे उनको रिडीम करना है या बैंक खाते में ट्रांसफर करना है।
लाइव वीडियो में मिले हुए गिफ्ट्स कैसे निकालें?
अगर आपको ShareChat App में लाइव पर Gifts से पैसा मिला है तो आप उसे नीचे दिए गए Steps Follow करके अपने बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
- सबसे पहले ShareChat App को ओपन करे और ऊपर राइट साइड में दिख रहे Coin के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने Coin सेक्शन खुलेगा, आपको सबसे नीचे दिख रहे बीच वाले ऑप्शन Gems पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको सामने Sharechat अकाउंट में जितने Gems होंगे दिख जाएंगे।
- और साथ ही Withdraw ऑप्शन भी आ जाएगा, जिससे आप उपलब्ध Gems को रुपए में बदलकर बैंक खाते में Redeem कर पाएंगे।
गेम खेलकर कमाए गए पैसे कैसे निकालें?
अगर आपने ShareChat App पर Gifts के अलावा Games खेलकर पैसा कमाया है, तो उन्हें आप Game सेक्शन में जाकर ही Withdraw कर सकते हैं, Games में जीते गए पैसे निकालने के लिए:
- सबसे पहले ShareChat App को Open करें।
- इसके बाद राइट साइड में सबसे नीचे दिख रहे Ludo के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर रुपए ₹ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगर आपने Games के Lucky Spin से पैसे कमाए है, तो आपके सामने बैंक में पैसा Withdraw करने का ऑप्शन आ जाएगा, जिससे आप अपने बैंक खाते में पैसे Withdraw कर पाएंगे।
- इस तरह आप गेम्स से जीते पैसे को Withdraw कर सकते हैं, इसके लिए आपकी जीती गए राशि कम से कम 10₹ होनी चाहिए।
ShareChat App से ज्यादा पैसा कमाने के लिए टिप्स
- नियमित रूप से पोस्ट करें और ज्यादा से ज्यादा नए पोस्ट डालें।
- हर पोस्ट की क्वालिटी अच्छी हो ताकि लोग लाइक और फॉलो करें।
- हर 2 घंटे में Lucky Spin घुमाएं और ज्यादा कमाई करें।
- ट्रेंडिंग और लोकप्रिय गानों पर वीडियो बनाकर ज्यादा व्यूज पाएं।
- ज्यादा से ज्यादा लाइव आएं और लाइव से अतिरिक्त कमाई करें।
- पैसे कमाने वाले Games के नियम समझें और ज्यादा Free Games खेलें।
तो दोस्तों यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप ShareChat App से कमाई कर सकते हो। उम्मीद करता हूँ की शेयरचैट से पैसे कमाने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर आपका कोई सवाल रह गया है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वाकी शेयरचैट के अलावा आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप जैसे अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।