Video Dekho Paisa Kamao: वीडियो या Ads देखकर पैसे कैसे कमाए?
क्या आपको पता है की अब आप YouTube Videos, Instagram Reels, Advertisement (Ads) या फिर किसी भी तरह का वीडियो देखकर पैसे (रियल मनी) भी कमा सकते हो? जी हाँ! यह बिल्कुल संभव है। Video Dekho Paisa Kamao! अगर आपके दिमाग में भी ऐसा ही कुछ चल रहा है और आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल में वीडियो या Ads देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक बिलकुल ध्यान से पढ़ना है।
आज टेक्नोलॉजी के कारण पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हमारे बीच आ चुके हैं। उनमें से एक तरीका वीडियो देखकर पैसा कमाने का है, असल में लोगों के बीच वीडियो का महत्व काफी अधिक बढ़ गया है। इसलिए लगभग सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन के लिए वीडियो क्रिएट कर रही है। इसी के साथ लोगों को वीडियो देखकर पैसा कमाने का मौका मिल जाता है। दरअसल वीडियो के जरिए आपको अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है। यह एक प्रमोशनल वीडियो होता है जिसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है। आइए डिटेल में स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
Video Dekho Paisa Kamao
वर्तमान समय में कुछ वेबसाइट और एप्लीकेशन ऐसी है जहां पर वीडियो देखने, गेम खेलने, सर्वे भरने, का पैसा मिलता है। असल में जब आप इस तरह के वेबसाइट या एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाते हैं, तब आपका लोकेशन, उम्र, जेंडर, और अन्य जानकारियों के बारे में इस वेबसाइट या एप्लीकेशन को पता चलता है। इसके आधार पर आपको अलग-अलग कंपनी के प्रमोशनल वीडियो दिखाए जाते हैं। इससे कंपनी का प्रमोशन होता है और उस प्लेटफार्म की तरफ से आपको वीडियो देखने के बदले कुछ पैसे दिए जाते हैं। बस इसी तरह से सभी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप्स या वेबसाइट काम करते हैं।
आज के समय में वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला बहुत सारा एप्लीकेशन है, लेकिन फ्रॉड प्लेटफॉर्म की संख्या भी काफी अधिक है। ऐसे में विश्वशनीय एप्लीकेशन जो लंबे समय से मार्केट में काम कर रहा हो और लोगों को निश्चित पैसे देता हो इसे ढूंढना काफी मुश्किल है। लेकिन मैंने काफी रिसर्च करने के बाद एक ट्रस्टेड और अच्छा वीडियो देखकर पैसे देने वाला एप्लीकेशन या वेबसाइट ढूंढ निकाला है जिसका नाम Swagbucks है। यह काफ़ी पुराना और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है जिसको मैंने ख़ुद भी इस्तेमाल किया है और वीडियो (Ads) देखकर पैसे कमाए हैं।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Swagbucks क्या है?
यह एक काफ़ी पुराना, पॉपुलर एवं ट्रस्टेड रिवॉर्ड ऐप है। जहां आपको अलग-अलग एक्टिविटी जैसे वीडियो देखना, सर्वे कम्पलीट करना या छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करने के बदले पैसे दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन पर जब आप कोई भी टास्क पूरा करते हैं तो आपको SB पॉइंट दिया जाता है, जिसे आप इकट्ठा करके अपने PayPal अकाउंट के जरिए बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको यहां कुछ सेकंड से लेकर 10 मिनट, या 1 घंटे तक का भी वीडियो मिल जाएगा। वीडियो के टॉपिक पर निर्भर करता है कि आपको कितना SB पॉइंट मिलेगा।
इसमें वीडियो देखने के अलावा सर्वे फॉर्म भरकर, ऑनलाइन डील्स खोज कर, या ऑनलाइन शॉपिंग करके भी पैसा कमाया जा सकता है। इसमें आपको Gift Cards, Cash, Gifts, और अन्य रिवार्ड्स भी दिए जाते है। आइए जानते हैं की Swagbucks की मदद से घर बैठे वीडियो देखकर पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Swagbucks पर अकाउंट कैसे बनाये?
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके वीडियो देखकर पैसा कमाना बहुत आसान है। मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से नीचे समझाया है कि किस प्रकार आप इसका इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते हैं लेकिन पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए।
नोट: जिस जीमेल या ईमेल आईडी से आप साइनअप करोगे उसी ईमेल आईडी से आपका PayPal अकाउंट भी बना होना चाहिए। जिसके माध्यम से आप अपना कमाया हुआ पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाओगे।
- इसके लिए सबसे पहले swagbucks.com की वेबसाइट पर जाना है।
- वहां आपको एक box दिखेगा जिसके नीचे Join Today का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब यहां “Join Free” के विकल्प पर टिक कर के Continue with google पर क्लिक करना है और अपना Google Account चुनना है।
- आपको वहां “Take Me to Homepage” के विकल्प पर क्लिक करना है, और वहां आपको ईमेल वेरीफाई करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आपने जिस जीमेल आईडी से ज्वाइन किया है उसके होम पेज में जाना है और Swagbucks की तरफ से एक वेरिफिकेशन मेल आया होगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेरीफाई करना है।
अब आपका अकाउंट बनकर रेडी हो चुका है, अब आप वीडियो देखकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Swagbucks पर वीडियो या Ads देखकर पैसे कैसे कमाए?
अकाउंट बनाने के बाद आप Swagbucks वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे। अब आपको यहाँ पर नीचे दिए गए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना है;
- होम पेज पर आने के बाद ऊपर लेफ्ट साइड में तीन लाइंस पर क्लिक करना है।
- अब Discover पर क्लिक करना है फिर वहां आपको “Click and Earn” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- यहां आपको डेली अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर वीडियो देखने का टास्क दिया जाएगा।
- इसमें आपको प्रमोशनल और एडवर्टाइजमेंट वीडियो देखने को मिलिंगे। और इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को भी वेरीफाई करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर “Our Trusted Partners” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसमें View All पर क्लिक करने पर आपको AdscendMedia का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है और Check Offers के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिलेगा आप जिस कैटेगरी का वीडियो देखना चाहते हैं उस कैटेगरी पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया वेबसाइट ओपन होगा जिसपर आपको अकाउंट बनाना है।
- अकाउंट बनाने के बाद इस वेबसाइट को कट कर देना है और दोबारा से Swagbucks के जरिए उसी केटेगरी को चुनते हुए इस वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होना है।
- अब आपके सामने अलग-अलग वीडियो आएगा उसमें से किसी भी वीडियो को क्लिक करने पर कुछ देर ऐड चलेगा।
- अब उस Ad या वीडियो को आपको पूरा देखना है और फिर उसके बदले आपको SB Point मिलेगा।
- अब वो SB Points आपके अकाउंट में ऐड हो जायेंगे, जिनको आप आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाओगे।
लेकिन इस वेबसाइट पर वीडियो देखने के अलावा और भी कई तरीक़े हैं पैसे कमाने, आइए उनको भी जानते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Swagbucks से पैसे कमाने के अन्य तरीके
यह एप्लीकेशन ट्रस्टेड और काफी पुराना है यहां आपको वीडियो देखने के साथ-साथ सर्व भरने, गेम खेलने, और शॉपिंग करने के भी पैसे मिलते है। इसलिए इस वेबसाइट से पैसे कमाने के अन्य आसान तरीकों को नीचे बताया गया है;
- अब आपको वापस से Swagbucks वेबसाइट के होमपेज पर आ जाना है और लेफ्ट साइड में तीन लाइंस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Answer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें “Go” के विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद “I Understand” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपसे कुछ साधारण सवाल पूछे जाएंगे और आपको अच्छे से उनका जवाब देना है।
- सर्वे पूरा होने के बाद आपको 5 SB Point दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद और भी सर्व होंगे जिसमें से कुछ सर्वे में 30 SB Point तक दिए जाते है।
इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको केवल इसके होम पेज पर आना है और उसके बाद स्क्रोल करते जाना है। बहुत सारे अलग-अलग ऑप्शन आपको होम पेज पर मिल जाएंगे, उनमें से आपको जो विकल्प पसंद आए आप उस पर क्लिक करके आसानी से दिए गए एक्टिविटी को पूरा करके SB Point प्राप्त कर सकते है। उसके बाद उसको दिए गए तरीके से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है।
Swagbucks से पैसे कैसे निकालें?
जब आप Swagbucks से Video देख कर कुछ SB Point इकट्ठा कर लेंगे तो उसको बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। किस प्रकार अपने पॉइंट को बैंक में ट्रांसफर करना है इसका तरीका नीचे बताया गया है;
अपने पॉइंट को रिडीम करने के लिए या अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 100 SB Point होने जरूरी हैं।
- सबसे पहले होम पेज पर दाहिनी तरफ ऊपर में एक तीर का आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।
- यहां आपको अपना नाम और अकाउंट देखने को मिलेगा।
- वहां आपको Redeem Your SB के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके ऊपर में आपका SB Point रिवार्ड्स के रूप में दिखाया जाएगा।
- आप Flipkart, Amazon, Payoneer, और Paypal में से किसी का भी इस्तेमाल कर के आसानी से अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
- Flipkart और Amazon पर आपको जो पैसा मिलेगा आप उसका इस्तेमाल केवल इसी प्लेटफार्म पर कर पाएंगे। मतलब शॉपिंग कर सकते हैं।
- इसलिए कैश के रूप में पैसा अपने अकाउंट में प्राप्त करने के लिए Paypal का इस्तेमाल करें।
- Redeem पर क्लिक करने के बाद आपकी विथड्रावल रिक्वेस्ट चली जाएगी और कुछ दिन में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
तो इस तरह बहुत ही आसानी से आप Swagbucks का इस्तेमाल करके वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हो। लेकिन इसके अलावा और भी कई प्लेटफॉर्म और ऐप्स है जो आपको वीडियो देखने के बदले रियल मनी कमाने का मौक़ा देते हैं।
💥 घर बैठे मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप WinZO, Dream11, MPL या Zupee जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
वीडियो देखकर पैसा कमाने के लिए अन्य प्लेटफॉर्म
नीचे मैंने कुछ और Best Video Dekho Paisa Kamao Apps के बारे में बताया है, आपको जो भी अच्छा लगे आप उसको इस्तेमाल कर सकते हो। सबका प्रोसेस लगभग एक जैसा ही है, आपको बस अपना अकाउंट बनाना है, और आपको आपको एक एक करके सभी टास्क कम्पलीट करने हैं जैसे वीडियो देखना, सर्वे कम्पलीट करना आदि। फिर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलिंगे जिनको आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में रियल मनी के तौर पर ट्रांसफर कर सकते हो।
- InboxDollars: इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने, सर्वे भरने, और छोटे टास्क पूरे करने के बदले कैश बैक मिलता है।
- Paidwork: यहां आप वीडियो देखकर, गेम खेलकर, और विभिन्न टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
- JumpTask: क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट पाने के लिए यह प्लेटफॉर्म शानदार है, जहां आप वीडियो देखकर और अन्य टास्क पूरे करके कमाई कर सकते हैं।
- RozDhan: भारत में यह पॉपुलर ऐप है, जहां आप वीडियो देखने, आर्टिकल पढ़ने, और छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
- ClipClaps: मनोरंजक वीडियो देखकर और अपनी खुद की क्लिप्स अपलोड करके पैसे कमाने के लिए यह एक शानदार ऐप है।
इन प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स की मदद से आप अपने फ्री टाइम में घर बैठे आसानी से वीडियो देखकर एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हो। अगर और ऐप्स चाइए तो 20 बेस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह आर्टिकल पढ़ सकते हो।
आशा करता हूँ की अब आपको वीडियो देखकर पैसा कमाने से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। Swagbucks पर वीडियो देखकर आप आसानी से रोज़ाना के 200 से 300 रुपये कमा सकते हो और अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हो। अगर आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो, वाकी ऑनलाइन पैसा कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जैसे आप Amazon, Flipkart या Meesho आदि पर शॉपिंग करने के साथ साथ इन ऐप्स से पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Meesho से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Swagbucks, ClipClaps, और RozDhan जैसे ऐप्स आपको वीडियो देखकर रियल मनी कमाने का मौका देते हैं। इन ऐप्स पर वीडियो देखने के बदले आपको पॉइंट्स या कैश मिलता है, जिसे आप PayPal या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
रील देखकर पैसे कमाने के लिए ClipClaps और RozDhan जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स पर आपको मनोरंजक रील्स देखने, लाइक करने या शेयर करने के बदले पॉइंट्स या रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जिन्हें आप कैश में बदल सकते हैं।
में Paidwork और JumpTask जैसे प्लेटफॉर्म YouTube जैसे वीडियो देखने के बदले पैसे देते हैं। इन ऐप्स पर अकाउंट बनाकर और दिए गए वीडियो देखकर आप रिवार्ड्स या कैश कमा सकते हैं।
वीडियो देखकर आपकी कमाई आपके समय और मेहनत पर निर्भर करती है। आमतौर पर, Swagbucks और RozDhan जैसे ऐप्स प्रति वीडियो ₹1 से ₹5 तक देते हैं, जबकि अधिक समय लेने वाले टास्क या सर्वे से ₹50 या उससे अधिक की कमाई भी हो सकती है।