VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए? (8 तरीक़े, कमाई ₹500 डेली)
आज के समय में पैसे कमाने के लिए लोग अलग अलग तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करते है, बहुत सारी ऐप्स में तो कुछ पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाने पड़ते है, लेकिन VidMate Cash App से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के बहुत से तरीक़े जैसे डेली चेकिन करके, छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके, वीडियो देखकर, इन्वाइट करके या फिर और भी कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।
अगर आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हो और बहुत से पैसे कमाने वाले ऐप को पहले से ही ट्राय कर चुके हो तो आपको एक बार VidMate Cash App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इस पोस्ट में मैं आपको VidMate Cash App से जुड़ी पूरी जानकारी दूँगा की आख़िर यह ऐप क्या है?, कैसे डाउनलोड करना है और साथ ही इससे पैसे कमाने के 8 तरीक़े भी बताऊंगा।
VidMate Cash App क्या है?
VidMate Cash एक पैसे कमाने वाली ऐप है, जहाँ पर आप कुछ आसान से टास्क कम्पलीट करके जैसे वीडियो देखना या डाउनलोड करना आदि से रियल मनी कमा सकते हो। इस ऐप में आपको टास्क कंप्लीट करने, विडियोज देखने, रोज ऐप ओपन करने, वीडियो डाउनलोड करने, इत्यादि बहुत सारे तरीको से कॉइन कमाने का मौका मिलता है, जिन्हें आप हर 10 हजार कॉइन्स होने पर 1 रुपए में बदल सकते हो, इसके अलावा इस ऐप में आप Big Reward, Lucky Spin और रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो, और कमाए हुए पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
VidMate Cash App डाउनलोड कैसे करें?
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है इसलिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
- सबसे पहले आपको www.vidmatecash.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर आने के बाद Install Now पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक Pop Up Warning आएगी, इसमें आपको Download Anyway पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ऐप डाउनलोड होने लगेगा, आपको थोड़ा इंतजार करना है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर File Download के सामने दिख रहे Open के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद “Install” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके फ़ोन में VidMate Cash App Install हो जाएगा।
अगर आप पहली बार ब्राउज़र से कोई ऐप डाउनलोड कर रहे होगे तो आपको Unknown Sources को इनेबल करना होगा।
VidMate Cash App पर अकाउंट कैसे बनाए?
अगर आपको किसी भी ऐप से पैसा कमाना होता है, तो आपको सबसे पहले उस ऐप में अकाउंट बनाना पड़ता है, लेकिन VidMate Cash App में आप बिना अकाउंट बनाए भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है, क्योंकि यहां बिना अकाउंट बनाए भी कमाए गए पैसे ऐप में जमा होते रहते है, जिन्हें आप कभी भी UPI ID डालकर Withdraw कर सकते हैं। लेकिन मेरी सलाह यही रहेगी की आप अपना अकाउंट बना लो।
- क्रोम ब्राउज़र से VidMate Cash App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है फिर कोई भी भाषा चुननी है जैसे English या फिर Skip भी कर सकते हो।
- इसके बाद स्क्रीन पर Storage Permission देने के लिए Ok पर क्लिक करे इसके बाद Files Access को On कर दें।
- इसके बाद बाद राइट साइड में सबसे नीचे दिख रहे ME ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Sign In ऑप्शन चुनें और फिर दोबारा Sign In पर क्लिक करें।
- इसमें आप अपनी यूट्यूब वाली जीमेल आईडी को लॉगिन करके अकाउंट बना सकते हो। इसलिए Signin पर क्लिक करने के बाद अपनी जीमेल आईडी लॉगिन कर लें।
- इसके बाद आपका अकाउंट Login हो जाएगा, जिससे आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अब आपका VidMate Cash App तैयार है पैसा कमाने के लिए। आइए देखते हैं की इससे पैसे कैसे कमाने हैं?
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए?
Vidmate Cash App से टास्क कंप्लीट करके, रेफर करके और बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब इससे पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते है।
1. ऐप Check In से रोज पैसे कमाए
VidMate Cash App में अकाउंट बनाने के बाद आप इससे पैसे कमाने के लिए Daily Check In के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें आपको हर रोज ऐप Check करने के पैसे मिलेंगे, और Check In के पैसे हर रोज बढ़ते जाएंगे, ऐसे में इस ऐप से फ्री में पैसे कमाने का यह अच्छा तरीका है, इसमें आपको ऐप चेक करने के 30वें दिन 3 लाख Coins मिलेंगे, जिनके इस ऐप में 30 रुपए बनेंगे, आप इन पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं।
- सबसे पहले VidMate Cash App को Open करें और Cash ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अकाउंट बैलेंस के नीचे दिख रहे Box पर क्लिक करें।
- इसके बाद सामने दिख रहे Rewards पर क्लिक करके अपना प्रतिदिन का Reward ले।
- इस तरह आपको यह Check In Reward रोज लेना होगा।
2. Coin के Box Open करके पैसे कमाए
VidMate Cash App में Daily Check In Box की तरह अन्य Box भी होता है, जिस पर क्लिक करके समय-समय पर Free में Coins Claim किए जा सकते है, इसके अलावा इसमें एक घड़ा भी होता है, जिसमें हर समय अपने आप Coins इकट्ठे होते रहते है, समय-समय पर उस घड़े पर क्लिक करके भी Coins निकाले जा सकते है। आइए देखते हैं इन कॉइन्स को कैसे क्लेम करना है;
- VidMate Cash App को ओपन करे और इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर Coin के पास दिख रहे Box पर क्लिक करें, आपके Coin क्लेम हो जाएंगे।
- इसके अलावा घड़े से Coin निकालने के लिए Cash के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद राइट साइड में दिख रहे घड़े पर क्लिक करे, इससे भी और अधिक Coin क्लेम हो जाएंगे।
- इस तरह फ्री में और पूरे दिन कॉइन इकठ्ठा करते रहने के लिए यह भी अच्छा तरीका है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
3. टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाए
अगर आपको VidMate Cash App पर जल्दी और एक साथ बहुत ज्यादा Coins कमाने है, तो आप टास्क कंप्लीट कर सकते है, इसमें आपको प्रत्येक टास्क करने पर 3 हजार से 20 लाख कॉइन तक मिल सकते है, और टास्क करने से पहले आप यह देख भी पाएंगे कि कौन से टास्क को करने से आपको कितने कॉइन मिलेंगे। इसमें आपको Videos देखना, ऐप डाउनलोड करना, रेफर करना जैसे छोटे बड़े टास्क करने होंगे, और जैसे-जैसे आप मौजूद टास्क पूरा करेंगे, आपके सामने नए टास्क भी आते रहेंगे, इससे आप लगातार पैसा कमाते रह सकते है।
- सबसे पहले VidMate Cash App ओपन करें और इसके बाद Cash ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद थोड़ा सा स्क्रोल करें फिर सामने बहुत सारे टास्क दिखेंगे।
- इसके बाद प्रत्येक टास्क के सामने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके टास्क पूरे करें और Coins कमाए।
- टास्क पूरा करने से पहले टास्क के बारे में अच्छे से देखें कि इसमें आपको क्या करना होगा।
- टास्क पूरा करते ही आपको कॉइन्स मिल जायेंगे, जिनको आप रियल मनी में कन्वर्ट करके अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाओगे।
4. ऐप को Invite करके पैसे कमाए
इस ऐप में पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका इस ऐप में लोगों को Invite करना है, इस ऐप में प्रति इनवाइट 5 रुपए तुरंत मिल जाते है, साथ ही इनवाइट किए गए व्यक्ति की आमदनी का 10% हिस्सा हमेशा मिलता रहता है, ऐसे में अगर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स है, तो आप सोशल मीडिया के जरिए रोज बहुत सारे इनवाइट करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों या रिस्तेदारों को भी यह ऐप रेफर करके पैसे कमा सकते हो।
- इनवाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें फिर नीचे दिख रहे Invite ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करके या Invite Him पर क्लिक करके लोगों को Invite करें और इनवाइट का पैसा कमाए।
- इसमें ज्यादा पैसा कमाने के सोशल मीडिया पेज और यूट्यूब पर अपने इनवाइट कोड की विडियोज बनाकर डालें।
- जितने ज़्यादा लोग आपके रेफरल लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करके सेटअप करिंगे, उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
5. Lucky Draw से पैसे कमाए
रोज फ्री में एक साथ हजारों Coin कमाने के लिए आप इस ऐप के Lucky Draw फीचर का भी फायदा उठा सकते है, इसमें आपको हर घंटे कुछ फ्री Spin मिलते है, जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ ही सेकंड में हजारों कॉइन और रुपए जीत सकते है।
- इसके लिए VidMate Cash App को ओपन करे और सामने दिख रहे Lucky Draw पर क्लिक करें।
- इसके बाद Start The Draw पर क्लिक करके Spin घुमाएं, और जीतें।
- इसके अलावा इसी स्क्रीन पर कॉइन के साथ दिख रहे 7/7 बॉक्स पर क्लिक करके भी Coin ले लें।
- इस तरह आप एक समय में 10 स्पिन कर सकते है, इसके बाद एक घंटे का इंतजार करे और दोबारा फ्री Spin उपलब्ध होने पर भाग्य आजमाएं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
6. Big Prize सेक्शन से पैसे कमाए
VidMate Cash App में Big Prize सेक्शन एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें आप कुछ ही मिनटों में 800 रुपए कमा सकते है, यहां पर 600 रुपए तो आपको अकाउंट बनाते ही मिल जाएंगे, लेकिन यहां से आप कम से कम 800 रुपए होने के बाद ही निकाल पाएंगे, इसके लिए 200 रुपए और कमाने होंगे।
- Big Prize में 200 रुपए और कमाने के लिए ऐप ओपन करें।
- इसके बाद सबसे नीचे दिख रहे Invite ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद “Click to Accelerate” पर क्लिक करें, इससे आपको 120 रुपए और मिल जाएंगे।
- इसके बाद Invite Friends पर क्लिक करें।
- इसके बाद Share To Whatsapp या Other प्लेटफॉर्म पर क्लिक करके ज्यादा से ज्यादा रेफर करके 80 रुपए और कमा लें।
- इसके बाद यहां पर 800 रुपए हो जाएंगे, जिन्हें आप अपने अकाउंट में निकाल पाएंगे।
7. वीडियो देखकर और डाउनलोड करके पैसे कमाए
इस ऐप से पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका है कि आप यहां पर विडियोज देखकर भी पैसा कमा सकते हो, और यहां पर आपको एडवर्टाइजमेंट विडियोज देखकर भी पैसा नहीं कमाना, बल्कि यूट्यूब की मनपसंद विडियोज देखनी है या डाउनलोड करनी है और बदले में आपको Coins मिलेंगे।
- सबसे पहले VidMate Cash App को ओपन करे और इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर जो वीडियो आएं, उनमें से अपनी मनपसंद वीडियो पर क्लिक करें।
- इसके अलावा ऐप Open करने के बाद सामने दिख रहे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें, और कोई भी ऑडियो या वीडियो डाउनलोड कर लें।
- इन दोनों तरीको के बाद आपको कुछ कॉइन मिल जाएंगे।
- इसमें आप जितने ज्यादा समय तक विडियोज देखेंगे या डाउनलोड करिंगे आपको उतने ही ज्यादा कॉइन मिलते जाएंगे।
- इन सभी कॉइन्स को इखट्टा करने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट में उनको ट्रांसफर कर पाओगे।
8. Daily Reward में पैसे जीतें
इन तरीकों के अलावा अगर आपको एक साथ और अधिक पैसा या बड़े इनाम जीतने है, तो आप इस ऐप में Daily Reward का Spin कर सकते हैं, इसमें आप एक साथ 20 हजार रुपए से भी ज्यादा ओर स्मार्टवॉच जैसे इनाम जीत पाएंगे।
- इसके लिए ऐप ओपन करे उसके बाद सामने दिख रहे Lucky Wheel पर क्लिक करें।
- इसके बाद Go पर क्लिक करके Spin घुमाएं।
- इसके बाद यह लगातार करें साथ ही कौन में दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करके भी Coins क्लेम करें।
- यह आप कभी भी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप VidMate Cash App में Coins कमा सकते हैं और फिर काफ़ी सारे कॉइन्स को इकठ्ठा करने के बाद उनको अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपने ऊपर दिए गए तरीकों से काफ़ी सारे कॉइन्स जामा कर लिए हैं तो आइए देखते हैं की उनको निकालना कैसे है?
VidMate Cash App से पैसे कैसे निकालें?
इस ऐप में आपकी कमाई कॉइन्स में होती है मतलब की अगर आपके पास 1 लाख कॉइन हैं तो आपको ₹10 मिलिंगे और 2 लाख कॉइन पर ₹20 और इसी तरह आप अपने कमाए हुए कॉइन्स को रियल मनी में कन्वर्ट करके बैंक में ट्रांसफर कर पाओगे।
- सबसे पहले Vidmate Cash App ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर दिख रहे Coins पर क्लिक करें।
- इसके बाद Transfer पर क्लिक करें फिर स्क्रीन पर दिख रही किसी भी रकम को चुनें। आपके वॉलेट में जितने कॉइन होंगे आप उसी हिसाब से पैसे निकाल पाओगे।
- इसके बाद Withdraw पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Add Card” पर क्लिक करके अपने बैंक खाते का Payment Card (डेबिट कार्ड) जोड़ें।
- इसके बाद जोड़े गए कार्ड को सिलेक्ट करके Confirm पर क्लिक करें। इसके बाद Ok दबाएं।
- इसके बाद आप जितना पैसा Withdraw करेंगे, वह आपके बैंक खाते में 3 से 5 दिन में आ जाएगा।
VidMate Cash App Real Or Fake?
VidMate Cash App पूरी तरह Real है, और आप में से बहुत सारे लोगों ने इस के बारे में सुना भी होगा, आपको बता दें कि अगर आप इस ऐप से लगातार बने रहते है, और इसमें दिए गए पैसे कमाने के तरीकों को ठीक से Follow करते हैं तो आसानी से अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं। काफ़ी सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और फ्री टाइम में छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके पैसे कमा रहे हैं। उदाहरण के लिए आप Vikas का यह वीडियो देख सकते हैं जिसमे उन्होंने बताया है की कैसे उन्होंने सिर्फ़ 1 महीने में इस ऐप से 10 हज़ार रुपये कमाए हैं।
VidMate Cash App से पैसा कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- VidMate Cash App को बार-बार Delete ना करें, क्योंकि ऐसा करने पर आपको इस ऐप में शुरुआत से पैसे कमाने पड़ेंगे।
- ज्यादा से ज्यादा रेफर करें इससे आपको जल्दी आमदनी होगी।
- Daily Check In करते रहे, ताकि हर रोज आमदनी बढ़ती जाए।
- दिए गए सभी तरीकों को अपनाएं, कोई भी तरीक़ा मिस ना करें।
- रेफर किए गए व्यक्ति को भी ऐप का इस्तेमाल करवाएं, ताकि आपकी रेफर की (10%) आमदनी बढ़ें।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको VidMate Cash App से पैसे कमाने से जुड़ी लगभग सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो।
वाकी ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जैसे की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम से भी घर बैठे कमाई की जा सकती है।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?