Zupee App से पैसे कैसे कमाए? (रोज़ाना कमाए ₹500 से ज़्यादा)
आपने अपने फ़ोन में Zupee App की Ad (विज्ञापन) जरूर देखी होगी, यह आप आजकल काफ़ी ट्रेंड में है। हर एडवर्टाइजमेंट में Claim किया जाता है कि इस ऐप से आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसके साथ ही आपको कहीं जाना भी नहीं है, आप घर बैठे फोन के माध्यम से ही पैसे अर्न कर सकते हैं।
लेकिन क्या वास्तव में Zupee App से पैसे मिलते हैं? क्या Zupee ऐप रियल है या फेक? इन सब सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं, आज डिटेल में जानेंगे की आख़िर Zupee App क्या है, कैसे काम करता है? और Zupee App से पैसे कैसे कमाए?
Zupee App क्या है?
Zupee एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहां पर हजारों गेम पहले से ही रजिस्टर्ड है अगर आप उन गेम्स को खेलते हैं तो उनके बदले आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं। इस प्रकार आप गेम खेल कर Zupee ऐप के माध्यम से प्रतिदिन ₹100 रुपए से लेकर करीब ₹500 रुपए तक कमा सकते हैं। यही नहीं आप कमाई हुई राशि को तुरंत अपने खाते में विड्रोल भी कर सकते हैं।
Zupee ऐप में आपको मल्टीपल गेम्स जैसे Bingo, Rummy, कैरम बोर्ड, LUDO, Snacks इत्यादि जैसी आर्केड गेम्स खेलने को मिलती है। जब भी आप किसी गेम को खेलते हैं तो आपको हाई स्कोर करना होगा। जिसके बदले में आप Real Money कमा सकते हैं। बाद में आप कमाई गई राशि को UPI, Paytm, PhonePe, डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर इत्यादि पेमेंट मैथड से प्राप्त कर पाओगे।
Details | Information |
---|---|
ऐप का नाम | Zupee |
कुल डाउनलोड | 10 मिलियन से अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.0 |
पैसे कमाने के तरीके | Games खेल कर, रेफर करके, Quiz में भाग लेकर, फर्स्ट साइन अप बोनस |
ऐप का लिंक | Download |
Zupee App Real or Fake?
Zupee काफी ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है। वहीं इसकी एडवर्टाइजमेंट काफी बड़े-बड़े अभिनेताओं द्वारा भी की जाती है। यह प्ले स्टोर पर करीब 10 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड की जा चुकी है। वहीं 5 लाख से भी अधिक लोगों ने Zupee ऐप को 4.0 स्टार से अधिक की रेटिंग दी है।
साथ ही यह मल्टीपल पेमेंट मेथड भी Support करती है। जिसकी वजह से आपने अगर Zupee ऐप पर कमाई की है तो आप उसे खाते में Transfer कर सकते हैं। इस तरह से Zupee एक दम Real पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Zupee App को डाउनलोड कैसे करें?
Zupee ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसे आप Zupee.com नामक ऑफिशल वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड कर पाओगे। आइए जाने;
1. सबसे पहले अपने फोन में मौजूद प्ले स्टोर को ओपन करें।
2. अब इसके बाद जब आप ऐप ओपन करोगे तो आपको ऊपर की तरफ Search Box पर क्लिक करना होगा। यहां पर “Zupee” लिखें और सर्च करें।
3. अब इसके बाद Install के बटन पर क्लिक करें। जिससे Zupee ऐप आपके फोन में इंस्टाल होना शुरू हो जाएगी।
जैसे यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है उसके बाद आप इसे ओपन कर सकते हैं।
Zupee App में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले Zupee ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद आपको ऐप इंटरफेस पर हिंदी और इंग्लिश दो ऑप्शन मिलते हैं। यहां पर “Continue With English” पर टैप करें। फिर इसके बाद अपना Phone नंबर डालें और Get OTP & Continue पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद ऑटोमेटिक ओटीपी डिटेक्ट हो जाएगा और आप Zupee ऐप के डैशबोर्ड में आ जाओगे।
4. अब इसके बाद Next पर दो तीन बार क्लिक करें। फिर Play पर टैप करें।
5. अब आपको शुरुआत में फ्री टूर्नामेंट खेलने को मिल जायेंगे। अगर आप खेलना चाहते हैं तो Free पर टैप करें। फिर उसके बाद Play Now पर टैप करके Ludo गेम्स या अन्य गेम्स खेलें।
इस तरह से आप आसानी से Zupee ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Zupee App से पैसे कैसे कमाए?
Zupee ऐप पर पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं। जिनका इस्तेमाल अगर सही से आप करोगे तो Zupee ऐप से ₹500 से ₹1,000 रुपए आसानी से कमा लोगे। आइए जानें;
1. नए साइनअप बोनस से
Zupee ऐप पर अभी एक ऑफर चल रहा है। दरअसल जब भी आप इस एप्लीकेशन पर पहली बार किसी नए नंबर से Register करोगे! तो आपको ₹10 रुपए से लेकर ₹15 रुपए का Sign Up Bonus मिल जाएगा। यह साइन अप बोनस Login करने के तुरंत बाद आपके Wallet में आ जाएगा।
अब आप इसका इस्तेमाल करके अन्य Games को खेल सकते हैं। आपको अपने पास से एक भी पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं है। आपको जो पैसे साइन अप बोनस में मिले हैं, उन्हीं का इस्तेमाल करके आप और अधिक पैसे कमा सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास मल्टीपल SIM हैं तो उनसे Zupee पर रजिस्टर करें। इस तरह से आप सिर्फ ऐप डाउनलोड करके जुपी ऐप से पैसे कमा पाओगे।
2. लूडो गेम खेलकर
आपने लूडो गेम के बारे में तो जरुर सुना होगा, यह Game जूपी ऐप पर खेले जाने वाली सबसे पसंदीदा गेम है। इसको खेल कर आप आसानी से दिन के ₹100 रुपए से लेकर ₹200 रुपए तक कमा सकते हैं। इसलिए आपको ज़ुपी ऐप पर रजिस्टर करना है और फिर वहां डैशबोर्ड पर लूडो गेम्स को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको एंट्री फीस देनी होगी जोकि करीब ₹10 रुपए से लेकर शुरू हो जाती है।
आपको बता दें की इसमें आपको लूडो के मल्टीपल वर्जन मिल जायेंगे। जैसे कि Ludo Ninja, Ludo League, Ludo Supreme, Ludo Turbo इत्यादि। भले ही नाम काफी हद तक एक जैसे हैं लेकिन इन सभी Games को खेलने का तरीका काफी अलग है। आपको किसी भी Games को 10 से लेकर 15 मिनट तक खेलना है। जिसके बाद आपको उसके बदले में ₹15 से ₹20 रुपए मिल जायेंगे। इस तरह से ज्यादा देर तक Ludo Game खेल कर आप ज्यादा पैसे Earn कर पाओगे।
- जैसे ही ऐप साइन अप करोगे तो आप Zupee के डैशबोर्ड पर आ जायेंगे।
- इसके बाद यहां Ludo Supreme के आगे Play Now के बटन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर सभी चल रहे टूर्नामेंट दिखाई देंगे। आपको जो भी ज्वाइन करना है उसके आगे दिए गए Join बटन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको 17 से 20 सेकंड वेट करना है और फिर आप Ludo गेम में ज्वाइन हो जायेंगे।
- फिर आपको 5 मिनट तक लूडो गेम खेलना है और अपने अपोनेंट को हराना है।
- जैसे ही आप जीत जायेंगे तो आपको ₹3 रुपए से लेकर ₹10 रुपए तुरंत Zuppee के वॉलेट में मिल जायेंगे।
- इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लूडो बने खेलकर ज़ुपी से पैसे कमा पाएंगे।
नोट: शुरुआत में आपको लूडो गेम खेलने के लिए फ्री एंट्री मिलती है। लेकिन कई बार ज्यादा इनाम होने की वजह से आपको एंट्री फीस ₹1 से ₹2 रुपए देनी पड़ेगी। जिसके लिए आप अपने GPay से पहले Zupee वॉलेट रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास रेफर बोनस पहले से Zupee Wallet में है तो उसका प्रयोग करके आप एंट्री फीस दे सकते हैं।
3. डेली क्विज गेम खेलकर
इस ऐप पर डेली क्वीज गेम्स भी खेली जाती है। जिसमें आपको भाग लेने के लिए एंट्री फीस अवश्य देनी होगी। दरअसल Quiz में आपको देश जगत से कुछ सवाल पूछे जाते हैं। वह सवाल कुछ इस तरह के होते हैं जैसे “कौन सा राज्य सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है”? इसके साथ ही आपको इसके लिए चार ऑप्शन भी दिए जायेंगे। हर एक सवाल के सही जवाब देने के लिए आपको 10 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक का समय मिलता है।
अगर आप Zupee के Quiz Games में सही सवाल देते है तो आपको एक सही सवाल के लिए ₹5 रुपए से लेकर ₹15 रुपए तक मिल जाते हैं। इस तरह से आप सिर्फ एक क्वीज गेम्स से ₹50 से लेकर ₹75 रुपए तक कमा पाओगे। साथ ही इस कमाई गई राशि को फिर विड्रा भी कर पाओगे। वहीं आप इस राशि को अन्य गेम्स खेलने के लिए “एंट्री फीस” के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: डेली Quiz का ऑप्शन समय समय पर ऐप में अपडेट या रिमूव हो जाता है। लेकिन जब भी यह ऑप्शन आयेगा तो आपको सामने Zupee के डैशबोर्ड पर दिख जायेगा। साथ ही आप उसके ऊपर क्लिक करके क्विज के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।
4. दोस्तों को रेफर करके
Zupee ऐप पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आपको इसे अपने दोस्तों से Download और Register करवाना है। एक सक्सेसफुल रजिस्टर पर आपको ₹5 से लेकर ₹10 तक मिल सकते हैं। अगर आप इस तरह से प्रतिदिन 20 दोस्तों से भी Zupee ऐप पर रजिस्टर करवाते हैं तो आप आसानी से ₹100 से लेकर तो ₹200 रुपए तक कमा पाओगे।
वहीं अगर आपका कोई फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज या यूट्यूब चैनल है! तो उसके माध्यम से भी आप Zupee ऐप के रेफर लिंक को Users के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर कोई उस रेफरल लिंक से Zupee पर पहली बार रजिस्टर करता है तो आपकी काफी अच्छा कमाई हो जाएगी।
- इसके लिए पहले अपने फोन में Zupee ऐप खोलें।
- फिर उसके बाद नीचे दिए गए Refer बटन के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद Share On WhatsApp पर टैप करें।
- अब आप व्हाट्सएप पर अपने रेफरल लिंक को शेयर कर सकते हैं।
- अगर आपका दोस्त इस लिंक से ऐप डाउनलोड करके रजिस्टर करेगा तो आपको ₹5 रुपए तथा आपके दोस्त को ₹10 रुपए मिलेंगे।
नोट: ध्यान दें कि आप डायरेक्ट अपने रेफरल कोड को भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही आपको रेफर कमीशन तभी मिलेगा जब सामने वाला यूजर पहले से Zupee पर रजिस्टर न हो।
Zupee App से पैसे कैसे निकालें?
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Zupee ऐप को ओपन करना है।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Balance पर टैप करें। अब Winning के आगे दिए गए “Withdraw” बटन पर टैप करें।
नोट: आपको यहां पर दो तरह के बैलेंस दिखाई देते हैं। एक Deposit जिसका प्रयोग आप एंट्री फीस के लिए करोगे। वहीं दूसरा Winnings अर्थात जो पैसा अपने जीता है। परंतु आपको बता दें की आप सिर्फ Winnings को ही विड्रा कर सकते हैं।
3. अब इसके बाद “Withdraw amount & TDS ” में Enter Amount में आपके खाते में जितना पैसा है वह डालें।
4. फिर उसके बाद Withdraw Modes में UPI तथा Bank Transfer दो ऑप्शन मिलेंगे। आपको जिसके माध्यम से पैसा लेना है वह चुनें।
5. फिर उसके बाद अपनी UPI ID तथा बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे बैंक नाम, खाता नंबर, IFSC, खाता धारक का नाम डालें और Proceed पर टैप करें।
6. अब इसके बाद कुछ ही देर में आपके खाते में आपके द्वारा कमाई गई राशि आ जाएगी।
Zupee App Reviews & Payment Proofs
अगर Zupee के यूजर रिव्यू की बात करें तो यह एक काफी यूजर फ्रेंडली को ट्रस्टेड ऐप है। इससे पैसे कमा कर लाखों लोग उसे तुरंत खाते में विड्रॉल भी कर चुके हैं। जिसकी वजह से लोग इसका इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं। Zupee से अब तक TasteByMe नामक यूट्यूब चैनल के ओनर ने करीब ₹9,885/- रुपए सिर्फ एक ही महीने में कमाए हैं। साथ ही इतना पैसा कमाने के लिए वह ऐप को YouTube पर ही रेफर करते हैं जिसकी वजह से उन्हें रेफरल कमीशन काफी अच्छा मिल जाता है।
इसके अलावा SharadLoot यूट्यूब चैनल के मालिक शरद भी इस ऐप से अब तक कुल ₹25,000/- रुपए की कमाई कर चुके हैं। साथ ही वह इस कमाई को अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर चुके हैं। Zupee App से पैसे कमाने के लिए शरद ने ऐप पर LUDO गेम खेला तथा समय समय पर कॉन्टेस्ट में भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐप को रेफर भी किया।
Zupee App से पैसा कमाने के लिए कुछ स्पेशल टिप्स
- इसमें मौजूद LUDO या फिर अन्य गेम के नियमों को ध्यान पूर्वक समझना होगा। ताकि आप हर गेम को आसानी से जीत सको और अच्छे पॉइंट्स कलेक्ट कर सको।
- इसके साथ ही अपनी गेमिंग स्पीड स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए आपको हर दिन गेम का अभ्यास करना है।
- Zupee App में हर हफ्ते लीडरबोर्ड आता है। जिसमें आपको टॉप के प्लेयर्स दिखते हैं। आप उन प्लेयर्स को देखकर उनकी स्ट्रेटजी सीख सकते हैं।
- अगर आप जो Zupee ऐप से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ रेफर करें।
आशा करता हूँ की Zupee App से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल चुकी होगी। आपको बता दूँ की इसी तरह के और भी बहुत से Apps मार्केट में मौजूद हैं जिनपर आप गेम खेलकर, वीडियोस देखकर या कुछ सर्वे कम्पलीट करके आसानी से अपने फ़ोन से ही पैसा कमा सकते हो जैसे Sikka, Loco, Rupiyo, FeaturePoints या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के कुछ तरीक़े जानने के लिए आप इन पोस्ट को भी पढ़ सकते हो;
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हां, आप Zupee ऐप से गेम खेल कर तथा रेफर करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही आप अगर Quiz में भाग लेते हैं तो आप Zupee से एक्स्ट्रा इनकम भी कर पाओगे। जिसको आप फिर आसानी से खाते में ट्रांसफर कर पाओगे।
Zupee ऐप पर आप ₹1 रुपए से लेकर ₹25,000 रुपए तक विड्रॉ कर सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप सिर्फ Winning बैलेंस को ही विड्रॉ करने में सक्षम है। Deposit बैलेंस का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ गेम्स खेलने के लिए ली जाने वाले एंट्री में ही होगा। साथ ही उसको विड्रॉ करने का कोई तरीका नहीं है।
जी हां, Zupee ऐप में मनी विड्रॉ करना पूर्ण रूप से सेफ है। आप यहां पर अपना बैंक खाता लिंक करके उसमे डायरेक्ट पैसे ले सकते हैं। साथ ही अगर आपने यूपीआई आईडी बनाई है तो उसको एंटर करें और उसके माध्यम से भी आप पैसे ले पाओगे। आप अपने पेटीएम वॉलेट में भी पैसे ले सकते हैं।
Zupee ऐप में कई प्रकार की गेम्स आपको मिलती हैं। जिनको जीतने के लिए आपको हाई स्कोर करना होता है। आपका जितना ज्यादा स्कोर आपके अपोनेंट से होगा, आपको जीतने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। इसलिए Zupee में जीतने के लिए High Score बनाने की कोशिश करें।