WinZO App से पैसे कैसे कमाए? (9 जबरदस्त तरीक़े)
अगर घर बैठे पैसे कमाने वाली ऐप्स की बात चली रही हो तो उसमें WinZO App का नाम अवश्य आता है। जिस पर खेलकर लोग हर महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं। साथ ही यह ऐप पर आपको कोई मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है। आप इसमें मोजूद Games को खेल कर ही पैसे कमा सकते हैं।
जी हां, स्मार्टफोन की दुनिया में अब ऑनलाइन पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान हो चुका है। अब कई सारी ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जोकि पैसे कमाने के लिए लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। जिसमें से WinZO App भी है। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि WinZO App क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाते हैं। साथ ही WinZO App से पैसे कमाने के सभी तरीके भी जानेंगे।
WinZO App क्या है?
WinZO एक पैसा कमाने वाला ऐप है जहाँ पर आप गेमिंग तथा एंटरटेनमेंट के माध्यम से रियल में पैसे कमा सकते हैं। जिसमें आपको कार्ड गेम्स, कैजुअल गेम्स खेलनी होती है। जिनमें अगर आप अपने अपोनेंट से अधिक स्कोर करते हैं! तो आप आसानी से इस ऐप से रियल में पैसा कमा पाएंगे। इसके साथ ही आप WinZO App से पैसे को तुरंत एक क्लिक में विड्रॉल भी कर सकते हैं।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
WinZO App डाउनलोड कैसे करें?
WinZO App फिलहाल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी इसके 10 करोड़ से अधिक यूजर हैं। साथ ही आप इसे ऑफिशियल विंजो की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में कोई भी ब्राउजर ओपन करें।
2. अब इसके बाद फिर www.winzogames.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। और फिर Download & Get 45 रुपए के ऊपर टैप करें।
3. इस पर क्लिक करके ही ऑटोमेटिक Winzo ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी। जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाए तो इस के ऊपर क्लिक करके इसे Install करें।
अगर आप पहली बार कोई ऐप ब्राउज़र से डाउनलोड कर रहे हो तो आपको इसको इनस्टॉल करने के लिए Unknown Source को इनेबल करना पड़ेगा। जिसका पॉपअप Apk फाइल पर क्लिक करने पर शो होगा।
WinZO App पर अकाउंट कैसे बनाए?
1. सबसे पहले अपने फोन में WinZO App को ओपन करें।
2. फिर इसके बाद अब सामने दिए गए बटन Get Started के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद अपना फोन नंबर डालें और Verify Number के ऊपर क्लिक करें।
3. अब Proceed पर टैप करें। उसके बाद ऐप को सभी परमिशन जैसे लोकेशन, कांटेक्ट इत्यादि एलाऊ करें।
4. इसके बाद आपका विंजो अकाउंट बन कर के तैयार हो चुका है। साथ ही अब आप यहां पर गेम इत्यादि खेल पाएंगे।
💥 WinZO App की तरह ही और भी बहुत से ऐप्स हैं जिनपर आप बस कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco, Rooter या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
WinZO App से पैसे कैसे कमाए? (9 तरीक़े)
WinZO App से पैसे कमाने के लिए यह ऐप मल्टीपल तरीके प्रोवाइड करता है। यहां पर आप Ludo, Snack & Ladders, Bubble Shooter, Fantasy Games, Metro Surfer गेम खेल सकते हैं। जिनका प्रयोग करके आप आसानी से घर बैठे ₹10,000 से अधिक रुपए प्रति महीने कमा पाएंगे।
1. Joining Bonus से पैसे कमाए
यह प्लेटफॉर्म हर नए यूजर को जॉइनिंग बोनस देता है। यानी की यहां पर आप जब WinZO को ज्वाइन कर लेते हैं, तो तुरंत ही आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है। बोनस सिर्फ एक ही बार विंजो के द्वारा नए प्लेयर को दिया जाता है। यह Bonus समय समय पर अलग अलग राशि के रूप में दिया जाता है। अभी फिलहाल नए यूजर्स को ₹45 रुपए जोइनिंग बोनस दिया जा रहा है।
साथ ही इसके अलावा पिछले हफ्ते कई यूजर्स को ₹550 रुपए का Joining Bonus दिया गया था। लेकिन ध्यान रहें यह तभी मिलेगा जब आप ऐप को डाउनलोड करके उसमे किसी नए नंबर से रजिस्टर करेंगे। साथ ही आप ज्वाइनिंग बोनस को विड्रॉल नहीं कर सकते हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल करके आप Game इत्यादि अवश्य खेल पाएंगे।
2. WinZO App को रेफर करके कमाए
WinZO App से पैसा कमाने के लिए इनके रेफरल सिस्टम का इस्तेमाल आपको करना चाहिए। WinZO एप्लिकेशन यूजर को हर सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 देती है। अर्थात अगर आप रोज 5 लोगों को भी सक्सेसफुल रेफर कर लेते हैं, तो आपको रेफरल से जो पैसा मिलेगा, वह तकरीबन ₹500 रुपए के आसपास में होगा।
इसके अलावा आपको रेफर करने पर तुरंत Wallet में वह पैसा जुड़ जाता है। जिसके बाद आप उसे तुरंत अपने UPI तथा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही आप रेफर से अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं। इस ऐप पर रेफर करने के लिए नीचे स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले WinZO App को ओपन करें।
- उसके बाद Refer के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां Get ₹100 Now के ऊपर क्लिक करें।
- अब आपका रेफरल लिंक जेनरेट हो जाएगा। इस लिंक को आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेज या Gmail पर शेयर कर सकते हैं।
- फिर अगर कोई इस लिंक से ऐप डाउनलोड करेगा तो आपको तुरंत ₹100 रुपए मिल जायेंगे।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
3. Daily Spin करके पैसे कमाए
इस तरीके में WinZO से फ्री में पैसा कमाया जा सकता है। विंजो प्लेयर को रोज एक बार फ्री स्पिन करने का मौका मिलता है। आप फ्री स्पिन करके ₹1000 तक रोज यहां से कमा सकते हैं। जब आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं और स्पिन करते हैं, तो 2% Bonus, 5% Bonus, 20% Cashback जैसे ऑफर में से किसी भी ऑफर पर आपका स्पिन स्टॉप हो सकता है।
जिस ऑफर पर स्पिन स्टॉप होता है, उस ऑफर का लाभ आपको हासिल हो जाता है। आप 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही यहां पर स्पिन करके कमाई कर सकते हैं। साथ ही कई बार आपको यहां Better Luck Next Time भी आ सकता है। जिससे आपकी कोई कमाई नहीं होगी। विन्जो पर Spin करने के लिए नीचे स्टेप्स फॉलो करें।
- पहले फोन में Winzo एप्लीकेशन को खोलें।
- उसके बाद फिर राइट साइड में ऊपर की तरफ दिए Spin आइकन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर Spin Your Wheel के ऊपर क्लिक करें।
- अब स्पिन होना शुरू होगा। साथ ही आपको आपकी किस्मत के अनुसार प्राइज मिल जाएगा।
4. गेम खेलकर पैसे कमाए
WinZO पर पैसे कमाने का सबसे आसान साधन गेम खेलना ही है। दरअसल आपको ₹2 की एंट्री के साथ कोई भी गेम खेलनी है। आप 1V1 गेम खेल सकते हैं जिसमें आपके सामने वाले से ज्यादा पॉइंट बनाने हैं। अगर आपके पास Point ज्यादा रहते हैं तो फिर आप गेम जीत जाओगे।
आपको एक गेम के लिए 60 सेकंड दिए जाते हैं। आपको 60 सेकंड में अपने सामने वाले से ज्यादा स्कोर करना होता है। जिसके बाद रिजल्ट कैलकुलेट किया जाता है। जिसका भी स्कोर ज्यादा होता है उसको WinZO App ₹3 से ₹4 रुपए तुरंत वॉलेट में ऐड कर देता है। Winzo पर लूडो या अन्य गेम खेलने के लिए नीचे स्टेप्स देखें:
- सबसे पहले WinZO App को अपने फोन में ओपन करें। इसके बाद अब सामने ही आपको ढेर सारी गेम्स दिखेगी।
- जिसको भी खेलना है उसके उपर टैप करें। उसके बाद फिर Choose Entry Amount में ₹2 से लेकर ₹25 रुपए की एंट्री चुनें।
- फिर उसके बाद PLAY NOW के ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपको थोड़ी देर इंतजार करना है। फिर गेम शुरू हो जायेगी।
- अब आपको जल्दी से जल्दी अच्छा स्कोर करना होगा। जैसे ही 60 सेकंड होंगे आप गेम से Exit हो जायेंगे।
- साथ ही जो भी विनर होगा उसका नाम भी बताया जाएगा। अगर आप जीत जाते हैं तो आपको पैसा मिल जाएगा।
नोट: ध्यान रखें की गेम खेलने से पहले आप WinZO Wallet में पैसा ऐड करें। साथ ही अगर आपको Sign Up बोनस मिला है तो आप उससे ही एंट्री फीस दे सकते हैं।
5. World War से पैसे कमाए
Bubble Shooter, Fruit Samurai, Metro Surfer, Snack Rush, Stupid Bird, 2048 ball, Space Hunter, Dead Kill जैसी पॉपुलर गेम को विंजो वर्ल्ड वॉर में खेला जा सकता है। यहां पर आपको सिंगल गेम नहीं खेलनी होती है, बल्कि आपको 2 टीम में से किसी भी एक टीम में शामिल हो जाना होता है।
इन गेम्स में दोनों ही टीमों में लाखों प्लेयर होते हैं। सभी प्लेयर गेम खेलते है, जिससे उनकी टीम के पॉइंट बढ़ते हैं और समय सीमा खत्म होने के बाद जिस टीम के पॉइंट ज्यादा होते हैं, उस टीम में जितने भी प्लेयर शामिल होते हैं उन्हें विनिंग अमाउंट एक समान हिसाब से बांट दिया जाता है, जिसका मतलब यह हुआ कि, यदि यहां पर आप किसी टीम में शामिल होते हैं और आप ज्यादा पॉइंट नहीं बनाते हैं, परंतु फिर भी आपकी टीम जीतती है, तो भी आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा।
- इसके लिए पहले WinZO App को ओपन करें।
- अब इसके बाद World War पर टैप करें।
- फिर उसके बाद जिसमे Join होना है उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद अपनी Team सेलेक्ट करें। जैसे Dhoni या Virat Kohli जैसे नाम आयेंगे।
- उसके बाद फिर Play Now ने ऊपर क्लिक करें।
- अब आपको यहां कोई भी गेम खेलनी पड़ेगी। साथ ही उसमें आपको 6 से 7 बार खेलेंगे जिससे World War में अन्य प्लेयर के साथ आपका स्कोर जुड़ेगा।
- बाद में जिस भी टीम का स्कोर ज्यादा रहेगा उसको विनिंग अमाउंट ₹3 से लेकर ₹25 रुपए दे दिया जाएगा।
नोट: World War Winzo में आप बिल्कुल फ्री में एंट्री कर पाएंगे। इसके लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं है।
6. Tournament ज्वाइन करके पैसे कमाए
WinZO टूर्नामेंट भी नॉर्मल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की तरह ही है। इसमें आपको छोटी सी एंट्री फीस देकर किसी टूर्नामेंट में भाग लेना होता है। जिसमें प्राइस फुल ₹25 से लेकर ₹22000 तक है। अगर आप Winzo टूर्नामेंट में भाग लेते हैं और आप अच्छे से मैच जीते जाते हैं! तथा लास्ट तक पहुंच कर टूर्नामेंट भी जीत लेते हैं तो आपको ₹22000 तुरंत खाते में मिल जाएंगे। लेकिन इसमें आपके साथ साथ आपकी टीम की परफॉर्मेंस भ अच्छी होनी आवश्यक है।
- Winzo टूर्नामेंट खेलने के लिए पहले ऐप ओपन करें।
- उसके बाद फिर यहां Menu को राइट साइड स्क्रॉल करें और Tournament के ऊपर क्लिक करें।
- अब जिस भी टूर्नामेंट में भाग लेना है उसके उपर टैप करें।
- उसके बाद Confirm पर टैप करें। फिर अपोनेंट के साथ गेम खेलें।
- आपको 4 राउंड खेलने होंगे और जो सबसे ज्यादा राउंड जीतेगा वह Winner हो जाएगा।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
7. Player Xhange से पैसे कमाए
प्लेयर एक्सचेंज एक तरह से स्टॉक मार्केट की तरह है। आपको इसमें अपने पसंद का कोई खिलाड़ी खरीदना होता है। जिसके बाद अगर उसकी परफॉर्मेंस सही रहती है तो आपके उसे प्लेयर का प्राइस भी बढ़ता है। इस हिसाब से आपको उसमें पैसे मिलते हैं। आप एक बार में मल्टीप्ल प्लेयर को प्लेयर एक्सचेंज के माध्यम से खरीद सकते हैं। आप आसानी से ₹6 से लेकर ₹20 के अंदर किसी प्लेयर के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। जैसे-जैसे उसकी कीमत बढ़ेगी वैसे-वैसे आपको भी उसमें बेनिफिट होगा।
- इसके लिए पहले Winzo ऐप ओपन करें।
- उसके बाद फिर यहां Menu को राइट साइड स्क्रॉल करें और Player Xchange के ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Virat Kohli या जो भी प्लेयर खरीदना है उसके उपर टैप करें। अब Place Order पर क्लिक करें।
- अब सामने ही आप अपने निवेश किए गए पैसे तथा आपको कितना Profit हुआ है वो देख पाएंगे।
- साथ ही प्रॉफिट को अपने बैंक खाते में भी विड्रॉल कर पाएंगे।
नोट: अगर किसी खिलाड़ी की परफॉर्मेंस सही रहती है तो उसे खिलाड़ी का प्राइस भी ज्यादा होगा। वहीं अगर किसी खिलाड़ी की परफॉर्मेंस डाउन जाती है तो उसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
8. फैंटेसी लीग से पैसे कमाए
WinZO से रोज लाखों रुपए कमाने के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर फेंटेसी गेम खेलना चाहिए। जिस प्रकार से आप Dream11 पर टीम बनाकर फेंटेसी गेम खेलते हैं, उसी प्रकार से यहां पर भी गेम खेला जा सकता है। टीम बनाने के बाद आपको सिर्फ एंट्री फीस भरनी होती है और कंपटीशन में शामिल हो जाना होता है।
कंपटीशन की समाप्ति जब हो जाती है, तो उसके बाद आपकी टीम की जो रैंक होती है, उसी के हिसाब से आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। अगर फर्स्ट रैंक आपकी आती है, तो आप 10 लाख से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं या फिर 50 लाख से भी अधिक रुपए की कमाई आप कर सकते हैं।
- फैंटेसी लीग विंजो खेलने के लिए पहले ऐप को ओपन करें।
- उसके बाद फिर ऊपर की तरफ दिए WinzoMania मेनू को आगे की तरफ स्क्रॉल करें और यहां Fantasy League के ऊपर क्लिक करें।
- अब यहां जिसमें भी आपको फैंटेसी टीम बनानी है जैसे क्रिकेट या फुटबाल उसको सेलेक्ट करें।
- उसके बाद जिस भी मैच के लिए टीम बनानी है उसके उपर क्लिक करें।
- उसके बाद अपने हिसाब से एंट्री अमाउंट चुनें।
- अब इसके बाद फिर टीम के लिए WK, Bat, Ball तथा All राउंडर चुनें और Next के ऊपर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद कैप्टन तथा वॉइस कैप्टन चुनें। अब आपको Winzo फैंटेसी लीग में टीम लग जायेगी।
- अगर आपकी प्रिडिक्शन सही रहती है तो आपको Prize Pool मिल जाएगा।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
9. Promotions से पैसे कमाए
WinZO से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यही है। इसमें आपको विंजो एप को उनके अलग-अलग प्लेटफार्म या सोशल मीडिया पर फॉलो करना होता है। उदाहरण के लिए आपको इसे टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि पर फॉलो करना होगा। इसके बदले में आपको ₹2000 तक मिल सकते हैं। हालांकि ये पैसे सबको नहीं मिलेंगे। लेकिन हर हफ्ते सोशल मीडिया फॉलो करने वालों में से किसी एक को यह मिलते हैं। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको एक हफ्ते में ₹2000 की कमाई हो जाएगी।
- इसके लिए पहले ऐप ओपन करें। फिर उसके बाद Winzo Mania Menu को लास्ट तक स्क्रॉल करें।
- फिर यहां Promotion के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद इंस्टाग्राम तथा टेलीग्राम पर क्लिक करके उन्हें फॉलो करें।
इन 9 तरीकों से आप WinZO App से पैसे कमा सकते हो। अब अगर आपने WinZO App से पैसे कमा लिए हैं तो वो आपके वॉलेट में दिखाई दे रहे होंगे, आइए देखते हैं की उनको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करते हैं?
WinZO App से पैसे कैसे निकालें?
नोट: ध्यान दें कि आप Winzo ऐप में अपने वॉलेट से Winnings अमाउंट ही विड्रा कर पाएंगे। अगर आपको Sign UP बोनस या रेफरल बोनस मिला है तो वह विड्रा नहीं किया जा सकता है। हालांकि उस पैसे को आप गेम में एंट्री फीस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. सबसे पहले Winzo App को अपने फोन में ओपन कर लीजिए।
2. अब इसके बाद Wallet सेक्शन के ऊपर क्लिक करें। फिर इसके बाद Winnings के आगे दिए गए WITHDRAW के ऊपर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब पेमेंट मेथड में UPI के आगे दिए गए +Add बटन पर टैप करें। फिर अपनी UPI ID यहां पर डालें और Continue के ऊपर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद फिर WITHDRAW NOW के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर YES के ऊपर क्लिक करें।
5. ऐसा करने के तुरंत बाद आपका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर जायेगा। साथ ही आपको इसके लिए एक पॉप अप नोटिफिकेशन भी शो होगी।
नोट: Winzo ऐप से पैसा निकालने के लिए आपके विंजो वॉलेट में मिनिमम ₹3 रुपए होने चाहिए। साथ ही आप एक दिन में अधिकतम ₹6,000 रुपए ही निकाल सकते हैं।
WinZO App Reviews and Payment Proofs
WinZO App के अगर रिव्यू की बात करें तो यह एक ट्रस्टेड ऐप तो है ही साथ ही में इससे कई लोग पैसे कमा चुके हैं। विंजो ऐप से Gunmax Gaming नामक यूट्यूब मात्र एक हफ्ते में ₹1,700 से अधिक रुपए कमा चुके हैं। साथ ही वह सक्सेसफुली इस अर्निंग को विड्रॉल भी कर चुके हैं। इतने पैसे कमाने के लिए Gunmax Gaming ने टूर्नामेंट में भाग लिया था। जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हुई।
इसके अलावा Winzo से GW Jauraf ने इस ऐप से मात्र एक दिन में ₹1,000/- रुपए से अधिक की कमाई की थी। साथ ही इसको कमाने के लिए उन्होंने ऐप को अपने दोस्तों को रेफर किया था। वहीं इसके अलावा Tech Arif नामक युट्यूबर ऐप से ₹25,000/- से भी अधिक पैसे कमा चुके हैं। साथ ही उन्होंने इतने पैसे कमाने के लिए ऐप को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से रेफर किया था।
WinZO App से पैसे कमाने के लिए कुछ स्पेशल टिप्स
- Winzo App से जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको आसान Games खेलनी है जैसे Fruit Samurai, Snake & Ladder, Ludo इत्यादि।
- हमेशा छोटी एंट्री और छोटे मैच में खेलें। जिसमें आपको सिर्फ ₹2 रुपए एंट्री फीस देनी होती है और मैच जीतने पर आप ₹4 रुपए तक कमा लोगे।
- Winzo App से ज्यादा पैसा कमाना है तो इसे अपने दोस्तों या फिर आस पास के लोगों को रेफर करें। जिसमें आपको प्रति रेफर ₹100 रुपए तक मिल जायेंगे।
- इससे आप अगर एक गेम खेलकर ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो फिर बड़े Tournament तथा World War में अवश्य खेलें।
आशा करता हूँ की WinZO App से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हाँ, WinZO App सच में पैसे देता है, लेकिन यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप किस तरह के गेम खेलते हैं। इसमें कई गेम्स होते हैं जिनमें जीतने पर आप पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Winzo App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
WinZO में आप रोजाना ₹200 से लेकर ₹2000 या उससे ज़्यादा भी कमा सकते हो, लेकिन आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार के गेम्स खेलते हैं और कितनी देर तक खेलते हैं। कमाई कोई फिक्स नहीं है।
WinZO एक भारतीय ऐप है।
WinZO App में सबसे आसान गेम “Fruit Samurai” है। जिसमे आपको सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर आने वाले फलों को काटना होता है, जो कि एक छोटा बच्चा भी कर सकता है।
WinZO में 550 रुपए आपको Winzo App को अपने दोस्तों को रेफर करने पर मिल सकते हैं। जब आप किसी को अपना रेफरल कोड देकर ऐप पर साइनअप करवाओगे और वह यूजर ऐप पर गेम खेलेगा या रिचार्ज करेगा, तो आपको 550 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।
RAVI BHUVA
Kolithad Gujarat kolithad 360070
kolithad Gujarat kolithad 360070
आपका ब्लॉग बहुत जानकारीपूर्ण और उपयोगी है। खास तौर पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों पर आपने जो सच्चाई और स्पष्टता दी है, वह काबिले तारीफ है। आपकी सलाह और टिप्स नए यूजर्स के लिए बहुत मददगार साबित होंगे।