कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका (करें तगड़ी कमाई)
पैसा कमाने की चाहत हर इंसान में होती है। पर अधिकतर लोग पैसे कमाने के पुराने रास्ते अपनाते हैं जिनमें टाइम लगता है। लेकिन अगर आप अपनी जरूरतें अथवा शौक पूरे करने के लिए जल्दी से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका बताने वाला हूँ।
इस आर्टिकल में मैंने कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके शामिल किये हैं, जो आपको अपनी मेहनत के बदौलत अच्छी कमाई करने में मदद करेंगे। लेकिन ऐसा कोई भी तरीक़ा नहीं है जो आपको रातो रात अमीर बना दे, सबमे आपको महनत करनी पड़ेगी और किसी ना किसी स्किल की जरूरत होगी।
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के 17 तरीक़े
पैसा कमाने के तरीके | कितना समय लगेगा | अनुमानित कमाई प्रति माह |
---|---|---|
फ्रीलांसिंग | 1-3 महीने | ₹25,000 – ₹50,000 |
फेंटेसी एप्स के द्वारा | कुछ दिन | ₹5,000 – ₹20,000 |
ट्रेडिंग करके | 1-2 महीने | ₹10,000 – ₹1,00,000 |
ऑनलाइन पढ़ाकर | 1-3 महीने | ₹15,000 – ₹60,000 |
रियल स्टेट ब्रोकर बनकर | 1-6 महीने | ₹20,000 – ₹1,00,000 |
वर्चुअल असिस्टेंट बनकर | 1-2 महीने | ₹15,000 – ₹50,000 |
राइडशेयरिंग ड्राइवर बनकर | 1-2 महीने | ₹20,000 – ₹50,000 |
अपना पुराना सामान बेचकर | कुछ दिन | ₹5,000 – ₹50,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग से | 1-3 महीने | ₹15,000 – ₹50,000 |
रेफर एंड अर्न ऐप्स से | कुछ दिन | ₹4,000 – ₹15,000 |
ट्रांसपोर्टर बनकर | 1-3 महीने | ₹20,000 – ₹70,000 |
ट्रैवल एजेंसी खोलकर | 3-6 महीने | ₹30,000 – ₹1,50,000 |
एप्लीकेशन डेवलप करके | 3-6 महीने | ₹50,000 – ₹2,00,000 |
सोशल मीडिया से | 1-2 महीने | ₹10,000 – ₹80,000 |
यूट्यूब चैनल बनाकर | 3-6 महीने | ₹15,000 – ₹1,00,000 |
फास्ट फूड स्टॉल खोलकर | 1-2 महीने | ₹20,000 – ₹70,000 |
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बग ढूंडकर | कुछ महीने | ₹10,000 – ₹50,000 |
ध्यान दें पैसे कमाने के जो तरीक़े मैंने आपके साथ शेयर किए हैं, उसमें कोई भी ग़ैरक़ानूनी तरीका नहीं है। पैसा कमाने के लिए कभी भी आपको गलत रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। क्योंकि अगर ऐसा करने से आप एक बार पैसा कमा भी लेते हो, तो भी बाद में आप बड़ी मुसीबत में फस सकते हो। इसलिए सही रास्ते पर चलकर ही पैसा कमाने का प्रयास करें।
1. फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग एक सबसे अच्छा तरीक़ा है बिना पैसों के कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने का! फ्रीलांसिंग काम को आप घर बैठे कर सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर आप डाटा ऑपरेटर, कंटेंट राइटर, कंटेंट क्रिएटर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर जैसा कोई भी काम कर सकते हो जिसमे आप माहिर हो।
इंटरनेट पर ऐसे कई प्लेटफार्म है, जो अलग-अलग फील्ड के फ्रीलांसर को काम करने का मौका प्रोवाइड करते हैं। इस काम में आपको क्लाइंट को अपनी ऑनलाइन सर्विस देनी होती है, जिसके बदले में प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद क्लाइंट आपको पेमेंट कर देता है।
फ्रीलांसिंग में एक्सपर्ट होने के बाद 1 ही महीने में आप 5 लाख से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने के लिए Upwork, Fiverr, Freelancer जैसी वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्टर कर सकते हो उसके बाद यहाँ से अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो।
फ्रीलांसिंग के बारे में और डिटेल में जानने के लिए और इससे पैसा कमाने के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. फेंटेसी एप्स के द्वारा
अपने मोबाइल से ही फेंटेसी गेम खेल कर 1 ही दिन में आप लखपति से लेकर करोड़पति तक बन सकते हैं। जी हां! यह मौका आपको Dream11, Mpl, Vision11, और My11circle जैसी फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन के द्वारा दिया जाता है।
इन गेमिंग एप्लीकेशन पर आपको रियल मैच के लिए अपनी वर्चुअल टीम बनानी होती है और उसके कप्तान तथा वाइस कैप्टन का चुनाव करना होता है। उसके बाद लाखों से लेकर करोड़ो के इनाम वाली प्रतियोगिता में एंट्री फीस भरकर शामिल हो जाना होता है। जब मैच खत्म हो जाता है, तो सभी टीम को रैंकिंग दी जाती है। यदि आपकी टीम को पहला स्थान मिलता है, तो आप फेंटेसी एप्लीकेशन से 1 करोड़ से लेकर 2 करोड रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने के लिए आप इस तरीक़े का भी इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन इसमें कमाई निश्चित नहीं होती है और नुक़सान होने एवं लत लगने का भी खतरा रहता है।
3. ट्रेडिंग करके
आपने स्टॉक मार्केट का नाम तो सुना ही होगा। अगर आपको स्टॉक मार्केट में रुचि है और अच्छी जानकारी है तो आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके भी कम समय में ज़्यादा पैसा कमा सकते हो।
ट्रेडिंग में आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है, और फिर उसकी क़ीमत बढ़ने पर उसको बेचना होता है जिसके बीच में आप मुनाफा कमाते हो। स्टॉक मार्केट में कई तरह से ट्रेडिंग होती है जैसे Day Trading, Swing Trading और Scalping आदि।
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आप Zerodha, Upstox या Groww जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आपको ट्रेडिंग नहीं आती है तो आप कुछ ही महीनों में यूट्यूब पर वीडियोज देखकर सीख भी सकते हो।
इसके अलावा जल्दी पैसे कमाने के लिए आप स्टॉक मार्केट में IPO में इन्वेस्ट कर सकते हो या फिर क्रिप्टो करेंसी में भी ट्रेडिंग कर सकते हो। लेकिन शेयर बाज़ार या क्रिप्टो दोनों में ही नुक़सान होने की संभावना होती है इसलिए सोच समझकर और ध्यानपूर्वक ही निवेश या ट्रेड करें।
💥 अगर आप बस कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco, Rupiyo, FeaturePoints या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
4. ऑनलाइन पढ़ाकर
अगर आप टीचर हो या स्टूडेंट हो तो भी आपको किसी ना किसी सब्जेक्ट की अच्छी समझ जरूर होगी। जल्दी पैसे कमाने के लिए आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते हो जिसमे कुछ दिन या फिर पहले महीने से ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Udemy, Unacademy, या YouTube के ज़रिए आप लाइव क्लासेज ले सकते हो या फिर अपना कोर्स रिकॉर्ड करके उसको बेच भी सकते हो। यह काम आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हो बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
इसके अलावा, आप Zoom या Google Meet के जरिए लाइव क्लासेज भी ले सकते हो जिसमे आप बच्चो से घंटे के हिसाब से भी पैसे चार्ज कर सकते हो।
5. रियल स्टेट ब्रोकर बनकर
6. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर
जल्दी पैसा कमाने के लिए आप वर्चुअल असिस्टेंट बनकर भी काम कर सकते हो। इसमें आपको किसी इंसान या कंपनी के लिए असिस्टेंट बनकर ऑनलाइन घर बैठे ही काम करना होता है जैसे की आप उनके ईमेल मैनेज कर सकते हो, मीटिंग शेड्यूल कर सकते हो या अन्य छोटे मोटे काम कर सकते हो।
आप Fiverr, Upwork जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब्स ढूंढ सकते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे आपकी कमाई या सैलरी भी बड़ती है। इस काम को करके आप पहले महीने से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
यह काम आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरीक़े से कर सकते हो और इसको करने के लिए आपको थोड़ा बहुत लैपटॉप, सॉफ्टवेयर और इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए।
7. राइडशेयरिंग ड्राइवर बनकर
आपने Ola, Uber या Rapido जैसी कंपनी का नाम तो सुना ही होगा, अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए बिलकुल भी पैसे नहीं है तो आप इन कंपनी के साथ काम कर सकते हो और Car या Bike Taxi चलाकर पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
इसमें अच्छी बात यह है की आप यह काम पार्ट टाइम भी कर सकते हो। अगर आपके पास ज़्यादा समय नहीं भी है तो भी आप पार्ट टाइम राइड करके एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हो।
आपके पास बस ख़ुद की कोई कार या बाइक होनी चाहिए। बस फिर आपको Ola, Uber या Rapido जैसे किसी भी वेबसाइट पर अपने डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के काग़ज़ वगेरा अपलोड करके अकाउंट बना लेना है और पहले ही दिन से एक्स्ट्रा पैसा कमाना शुरू कर देना है।
8. अपना पुराना सामान बेचकर
अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे भी नहीं हैं और जल्दी पैसे चाहिए तो आप ऑनलाइन अपना पुराना सामान बेचकर जल्दी पैसों का इंतज़ाम कर सकते हो।
जी हाँ! आप अपने पुराने कपड़े, फ़ोन, लैपटॉप, मोटरसाइकिल या फिर कोई भी एसा सामान जो अब आपके काम का नहीं है उसको ऑनलाइन बेचकर कम समय में अच्छे पैसों का इंतज़ाम कर सकते हो।
आप cashify.in पर अपने पुराने गैजेट जैसे फ़ोन या लैपटॉप बीच सकते हो, droom.in पर अपनी पुरानी कार या बाइक बेच सकते हो और etashee.com पर अपने पुराने कपड़े भी बीच सकते हो।
9. एफिलिएट मार्केटिंग से
एफिलिएट मार्केटिंग कमाई के लिहाज से कोई छोटी-मोटी चीज नहीं है। यह भी कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की कैपेसिटी रखती है। इंडिया में बड़े एफिलिएट मार्केटर इससे 50 लाख से भी ज्यादा रुपए कमा चुके हैं। कुछ पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के नाम Godaddy, Amazon, Flipkart, Hostinger है।
एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करने के बाद आपको एफिलिएट लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके जब कोई भी सेल होती है, तो आपको कमीशन मिलता है। महंगे आइटम की सेल होने पर ज्यादा कमीशन मिलता है।
यह काम आप अपने मोबाइल से भी कई सकते हो लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास टार्गेटेड ऑडियंस होनी जरूरी है, जैसे की कोई सोशल मीडिया पेज या ग्रुप या फिर आप अपना कोई यूट्यूब चैनल या ब्लॉग बनाकर भी इससे पैसे कमा सकते हो।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
10. रेफर एंड अर्न ऐप्स से
जल्दी पैसे कमाने के लिए आप रेफर एंड अर्न ऐप्स की मदद भी ले सकते हो। इससे आप ज़्यादा पैसे तो नहीं कमा पाओगे लेकिन जल्दी 2, 4 दिन में ही पैसे कमाना शुरू कर दोगे।
आपने बहुत से ऐप्स देखें होंगे जो की रेफर करने पर आपको कमीशन देते हैं। आपको बस किसी भी एक बढ़िया रेफरल ऐप को डाउनलोड करके रजिस्टर करना है और फिर अपने रेफरल लिंक को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के साथ शेयर करना है, अब जितने ज़्यादा लोग आपके लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनायेंगे और उस ऐप को इस्तेमाल करिंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप कमा पाओगे।
हर ऐप में रेफरल प्रोसेस और मिलने वाला कमीशन अलग होता है, मेरे हिसाब से कुछ बेस्ट रेफरल ऐप्स जैसे Winzo, Paytm, PhonePe या Zupee को आप ट्राय कर सकते हो।
11. ट्रांसपोर्टर बनकर
देश में लाखों की संख्या में ट्रक है, जो रोज एक जगह से दूसरी जगह माल पहुंचाने का काम करते है, परंतु हर ट्रक ड्राइवर को यह पता नहीं होता है कि, उसे माल कहां से मिलेगा और ऐसे में वह नजदीकी ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जाता है।
आप यही ट्रांसपोर्ट ऑफिस का काम कर सकते हैं। ट्रांसपोर्ट ऑफिस का काम होता है कंपनी से संपर्क बनाना और कंपनी में तैयार माल को निश्चित जगह तक पहुंचाने के लिए कंपनी को ट्रक उपलब्ध करवाना। इसमें आप कंपनी से भी अच्छा खासा कमीशन हासिल करते हैं और ट्रक वाले से भी भाड़ा देने के बदले में अच्छा पैसा लेते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि कंपनी 25 टन माल अहमदाबाद से झारखंड भेजना चाहती है और इसका भाड़ा डेढ़ लाख रूपए है तो आप ड्राइवर को सिर्फ 125000 ही बता सकते हैं। साथ ही आप भाडा देने के बदले में आप 2000 से 3000 कमीशन ले सकते हैं।
ट्रांसपोर्टिंग का काम करने के लिए किसी फैक्ट्री से संपर्क स्थापित करें। अब अपना एक ऑफिस खोलें और अपने ऑफिस का प्रचार करें। अब कंपनी से निकलने वाले भाड़े को ड्राइवर को बताएं और ड्राइवर के साथ ही साथ कंपनी से भी कमीशन हासिल करें।
12. ट्रैवल एजेंसी खोलकर
अक्सर भारत में लोगों को घूमने के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलता है और हवाई जहाज का टिकट उनके बजट में फिट नहीं होता है। ऐसे में वह प्राइवेट बसों की सहायता लेते हैं, जिसके लिए ट्रैवल एजेंसी से संपर्क किया जाता है।
आपके पास यदि इन्वेस्ट करने लायक बजट है, तो आप खुद की ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं और दो से चार बसों को लंबे रूट पर दौड़ा सकते हैं। यह रूट किसी धार्मिक स्थल वाला हो सकता है या किसी प्राचीन स्थल वाला हो सकता है।
एक बस में कम से कम 45 से 65 आदमी आसानी से आ जाते हैं। ऐसे में बस अगर गुजरात से वैष्णो देवी जा रही है या फिर अहमदाबाद से राम मंदिर अयोध्या जा रही है, तो एक साइड में ही आपकी टोटल कमाई आसानी से 50 से ₹60000 की हो जाएगी।
यह कमाई सभी खर्च को काटने के बाद है, क्योंकि इतनी दूरी के लिए एक आदमी का बस का टिकट कम से कम ₹1600 होता ही है। ट्रैवल एजेंसी शुरू करने के लिए दो से चार गाड़ियों की खरीदारी करें और एक ऑफिस खोलें, ताकि लोग आपसे संपर्क कर सकें और गाड़ियों की बुकिंग कर सकें।
💡 फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से शॉपिंग तो हम सभी करते हैं पर क्या आपको पता है की अब हम इनसे पैसे भी कमा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए? और Amazon से पैसे कैसे कमाए? के पोस्ट पढ़ सकते हो।
13. एप्लीकेशन डेवलप करके
अगर आप प्रोग्रामिंग, कोडिंग जानते हैं तो एप्लीकेशन बनाकर कम समय ज्यादा अर्निंग कर सकते हैं और नहीं जानते हैं तो किसी एप डेवलपर को हायर करके उनसे भी एप्लीकेशन बनवा सकते हैं। एप्लीकेशन बनने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर पब्लिश करना होता है।
किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर एप्लीकेशन बनाया जा सकता है, ताकि लोग एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। जितना अधिक एप्लीकेशन के डाउनलोड होंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। एप्लीकेशन में ऐड दिखाकर कमाई कर सकते हैं या थर्ड पार्टी कंपनी/ब्रांड को स्पॉन्सर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
14. सोशल मीडिया से
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम या व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी की सोशल मीडिया से कम समय में बहुत ज़्यादा पैसा कमाया जा सकता है यह अमाउंट लाखो या करोड़ो में भी हो सकता है।
आपने देखा ही होगा की कैसे आजकल लोग रातो रात सोशल मीडिया पर वायरल हो जा रहे हैं और अपनी किस्मत को चमका ले रहे हैं। अगर आपको भी लगता है की आपके अंदर कोई हुनर है, तो आप उसको दुनिया को दिखाने के लिए सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो।
एक बार जब आप सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हो तो फिर आपके लिए कमाई के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं जैसे ब्रांड प्रमोशन, एफ़िलिएट मार्केटिंग या अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
15. यूट्यूब चैनल बनाकर
फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह आप अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हो। अगर आपके पास कोई खास स्किल या ज्ञान है, तो आप अपने चैनल पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो। अगर लोग आपको पसंद करते हैं तो बहुत ही जल्दी आपके व्यूज़ और सब्सक्राइबर बढ़ना शुरू हो जायेंगे।
जैसे जैसे आपके यूट्यूब पर व्यूज़ और सब्सक्राइबर बढ़िंगे फिर आप यूट्यूब के एडसेंस प्रोग्राम से जुड़कर विज्ञापनों से कमाई कर सकते हो। इसके अलावा, आप स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी पैसा कमा सकते हो। और ज़्यादा फेमस होने पर ब्रांड प्रमोशन से भी एक्सटा कमाई होनी शुरू हो जाती है।
यूट्यूब चैनल शुरू करने में थोड़ी महनत जरूर लगेगी लेकिन अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो आप कम समय में ही ज़्यादा पैसा बना लोग। पूरी डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
16. फास्ट फूड स्टॉल खोलकर
जी हां! आपने बिल्कुल सही सुना। आपके पास अगर 40 से ₹50000 का बजट है, तो आप भी किसी प्राइम लोकेशन जैसे की बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के आसपास फास्ट फूड स्टॉल चालू कर सकते हो या कॉलेज, स्कूल अथवा आरटीओ ऑफिस या फिर हाई कोर्ट के आसपास या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में फास्ट फूड स्टॉल चालू कर सकते हो।
आप विश्वास नहीं करेंगे कि, देश में एक सामान्य फास्ट फूड वाला भी अगर अच्छी लोकेशन पर दुकान चलाता है, तो उसकी अच्छी कमाई हो सकती है। फास्ट फूड स्टॉल हमेशा भीड़ भाड़ वाले इलाके में शुरू करें।
स्टॉल शुरू करने के लिए पहले ही पैसे का प्रबंध कर ले और फास्ट फूड स्टॉल के द्वारा क्या बेचना चाहते हैं, इसका चुनाव कर लें। इस काम में आप पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर दोगे।
17. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बग ढूंडकर
अगर आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हो तो कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बग (BUG) ढूंडने का काम कर सकते हो।
फेसबुक एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और विंजो एक बड़ा गेमिंग प्लेटफार्म है। इन दोनों ही प्लेटफार्म के द्वारा Bug Bounty Program (Meta / Winzo) चलाया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत अगर आप इनकी एप्लीकेशन या फिर इनके प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी निकालते हैं और वह कमी वास्तव में पाई जाती है, तो यह प्लेटफॉर्म आपको 10 लाख से भी ज्यादा रुपए दे सकते हैं।
आपको इन प्लेटफ़ॉर्म को टेस्ट करना है और कोई भी कमी मिलती है, तो उसकी सूचना ईमेल के माध्यम से फेसबुक या विंजो को देनी है। सब कुछ सही रहने पर आप कम समय में मोटा अमाउंट एक इनाम के तौर पर जीत सकते हो।
तो दोस्तों यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप कम समय में ज़्यादा पैसा कमा सकते हो। अगर आपको कोई तरीक़ा मालूम है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हो और अगर कोई सवाल है तो उसको भी पूछ सकते हो।
वैसे ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीक़े हैं जिनमे आपको अपना एक भी रुपये इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता है। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;