Rooter App से पैसे कैसे कमाए? (7 तरीक़े, कमाई ₹500 डेली)
ऑनलाइन पैसा कमाना अब और भी ज्यादा आसान हो चुका है, मोबाइल से ही कम महनत के पैसे कमाए जा सकते हैं। Rooter एक ऐसी ऐप है जिसमें आप आसानी से सिर्फ गेमिंग वीडियो देख कर बैठे बैठे दिन का ₹300 से लेकर ₹800 रुपए तक अर्न कर सकते हैं। साथ ही इसके अलावा टास्क, रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
एक जमाना हुआ करता था जब ऑनलाइन अर्निंग करने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत और स्ट्रेटजी की आवश्यकता होती थी। इसके अलावा ज्यादा इंटरनेट भी चाहिए होता था और तब जाकर आप बड़ी मुश्किल से थोड़े बहुत पैसे कमा पाते थे। लेकिन अब टेक्नोलॉजी एडवांस्ड हो चुकी है और बहुत से पैसे कमाने वाले ऐप्स आ चुके हैं जो बस कुछ आसान से टास्क को पूरा करने पर आपको पैसे देते हैं।
Rooter App क्या है?
Rooter एक अर्निंग एप्लीकेशन है जो की मुख्य रूप से अपने यूजर्स को गेमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग तथा टास्क कम्पलीट करने के बदले पैसे देती है। यहां पर आप टास्क के बदले में कॉइन कलेक्ट कर सकते हैं। जिन्हें बाद में पैसे में बदलकर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर आप अपनी गेमिंग वीडियो को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं। साथ यह ऐप समय-समय पर नए-नए इवेंट्स लाता रहता है। जिन पर रजिस्टर करके आप हजारों रुपए कमा पाएंगे।
Rooter App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फोन में आप प्ले स्टोर ऐप को खोलें।
- अब इसके बाद फिर होमपेज पर सर्च पर क्लिक करें।
- उसके बाद यहां पर “Rooter” ऐप लिखें और सर्च करें।
- फिर उसके बाद Install पर क्लिक करके ऐप को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
Rooter App पर अकाउंट कैसे बनाए?
1. इसके लिए ऐप डाउनलोड होने के बाद सबसे पहले Rooter App को ओपन करें।
2. अब इसके बाद मोबाइल नंबर डालें तथा फिर Continue पर क्लिक करें। फिर आपको उसी नंबर पर ओटीपी आएगा तो यहां ओटीपी एंटर करें और Verify Now के ऊपर क्लिक करें।
नोट: अगर आप फोन नंबर के अलावा गूगल आईडी से Rooter ऐप में लॉगिन होना चाहते हैं! तो इस स्थिति में गूगल आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। फिर कोई भी जीमेल आईडी सेलेक्ट करके लॉगिन हो जाएं।
Rooter App से पैसे कैसे कमाए?
Rooter App से पैसे कमाना बेहद आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए मल्टीपल मेथड को ट्राई कर सकते हैं। साथ ही घर बैठे रूटर ऐप से पैसे कमा सकते हैं। आइए जानें:
1. Spin & Win करके पैसे कमाए
हर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन की तरह Rooter App में भी आपको डेली स्पिनिंग का ऑप्शन मिलता है। जिसमें आपको कई सारे कॉइन तथा कई सारे एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स जीतने का मौका मिलता है। यहां पर कॉइन के अलावा आपको गेम के लिए फ्री डायमंड, BGMI के लिए 500UC तथा ₹100 रुपए Paytm तक मिल सकते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर स्पिन में आपको कुछ न कुछ मिलें। इसलिए प्रतिदिन आपको स्पिन करना है और अपने रिवार्ड्स को क्लेम करें।
Rooter App पर स्पिन करने के स्टेप्स ये रहे:
- सबसे पहले आप अपने फोन में मोजूद Rooter App को ओपन करें।
- अब इसके बाद राइट साइड में नीचे की तरफ दिए Rewards ऑप्शन में चले जाएं।
- अब फिर राइट साइड में उपर की तरफ दिए Spin & Win के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद अब फिर से एक बार Spin & Win पर क्लिक करें।
- अब थोड़ी देर वेट करें और स्पिन होने के बाद आपको अपना रिवॉर्ड मिल जाएगा।
- अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको ₹100 रुपए तक मिल सकते हैं।
- साथ ही ध्यान रखें कि आप दिन में एक बार ही यहां स्पिन कर सकते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. Daily Streak से पैसा कमाए
जब भी आप Rooter App में पहली बार रजिस्टर करते हैं तो यह शुरुआत के तीन दिन तक डेली लॉगिन करने पर आपको 25 Coin से लेकर 150 Coin देता है। जोकि ऑटोमेटिक आपके रूटर वॉलेट में ऐड होते रहते हैं। साथ ही बाद में आप पैसों में बदलकर या गिफ्ट वाउचर में बदलकर इन्हें रडीम भी कर सकते हैं। इसलिए आपको डेली तीन दिन आपको ऐप को ओपन करना है। साथ ही उसके बाद भी आपको कॉइन मिलते रहते हैं। आइए जानें कि अपनी डेली स्ट्रीक कैसे रडीम करें?
- सबसे पहले रूटर ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर Rewards पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद ऊपर की तरफ सामने दिए गए Daily Streak के ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Close पर टैप करें। इसके साथ ही 25 रूटर कॉइन तुरंत आपके वॉलेट में ऐड हो जायेंगे।
- इसके अलावा दूसरे दिन स्ट्रीक रडीम करने पर आपको 50 कॉइन मिलेंगे।
- साथ ही तीसरे दिन आपको गिफ्ट वाउचर मिलेगा। जिसमें आपके लिए ₹10 रुपए पेटीएम भी हो सकते हैं।
3. Rewards को कलेक्ट करके
Rooter App अपने यूजर्स को डेली कुछ ना कुछ रीवार्ड्स भी देता रहता है। साथ ही यह रिवार्ड्स आपके Rewards सेक्शन में ऐड होते रहते हैं। अगर आप उन्हें टाइम से रिडीम नहीं करते हैं तो वह ऑटोमेटिक एक्सपायर हो जाएंगे। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि डेली रिवार्ड्स सेक्शन में जाकर चेक करना है कि आपको कोई रिवार्ड्स मिला है या नहीं! रिवार्ड्स में आपको स्क्रैच कार्ड, गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड तथा फ्री यूसी मिल सकते हैं। हालांकि स्क्रैच कार्ड के अंदर भी आपको कुछ ना कुछ अवश्य मिल जाएगा।
Rooter App में रिवार्ड्स को कलेक्ट करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले तो Rooter App को अपने फोन में ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर राइट साइड में नीचे की तरफ दिए Rewards पर क्लिक करें।
- अब फिर इसके बाद दोबारा सामने दिए गए Rewards बटन के ऊपर क्लिक करें।
- अब जैसे की मुझे एक स्क्रैच कार्ड मिला है तो Scratch Now पर क्लिक करें।
- उसके बाद स्क्रैच करें और अपना रिवार्ड्स क्लेम करें।
नोट: कई बार कुछ रिवार्ड्स लॉक्ड होते हैं जोकि आपको डेली लॉगिन करने के बाद ही ओपन करने दिए जाते हैं। इसलिए अगर कोई लॉक्ड रिवार्ड्स है तो उसे 3 या 4 दिन डेली लॉगिन करने के बाद ओपन करें।
4. Jackpot Task में भाग लेकर
हाल ही में रूटर ऐप द्वारा “जैकपोट टास्क” नामक एक इवेंट को रिलीज किया गया है। जिसमें भाग लेकर आप को कुछ टास्क पूरे करने होते हैं। साथ ही वो टास्क भी सिंपल होते हैं जैसे कि आपको वीडियो देखनी होती है, या फिर आपको अपनी प्रोफाइल इनफॉर्मेशन को अपडेट करना होता है। इसके अलावा कुछ टास्क में तो आपको ऐप को रेफर करना होता है। जिसके बदले में आपको रूटर ऐप कुल 1100 कॉइन देता है। आइए जानें की जैकपॉट टास्क में भाग कैसे लें:
- सबसे पहले आप अपने फोन में Rooter App को खोल लीजिए।
- इसके बाद फिर अब Rewards बटन के ऊपर क्लिक करें।
- अब सामने ही आपको Jackpot Task के नीचे ढेर सारे टास्क दिखेंगे। जैसे कि Update Your Profile में अगर आप प्रोफाइल अपडेट करेंगे तो आपको 100Coin तुरंत मिलेंगे।
- इस तरह से सभी टास्क पर क्लिक करके आपको बताए गए टास्क को पूरा कर लेना है।
- जैसे ही आप किसी टास्क को करेंगे तो निर्धारित कॉइन आपके रूटर वॉलेट में ऐड होते जायेंगे।
5. पॉपुलर ऑफर कंप्लीट करके
अगर आप Rooter App से छोटे-मोटे कॉइन नहीं कमाना चाहते हैं! बल्कि आप बल्क में कॉइन कमाना चाहते हैं! तो उसे स्थिति में आप पॉपुलर ऑफर कंप्लीट कर सकते हैं। इसमें आपको एक ऑफर या एक टास्क कंप्लीट करने के बाद 2400 कॉइन तक मिल सकते हैं। इन पॉपुलर टास्क में आपको मुख्य रूप से किसी ऐप पर रजिस्टर करना, ऐप इंस्टॉल करना होता है। जिसके बाद आपको तुरंत कॉइन दे दिए जाते हैं और वह आपके वॉलेट में ऐड हो जाते हैं। आइए जानें:
- सबसे पहले आप Rooter App को ओपन करें।
- अब इसके बाद सामने में नीचे की तरफ दिए Reward बटन पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और पॉपुलर ऑफर सेक्शन में “See All Offers” के ऊपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपको ढेर सारे ऑफर मिलेंगे जिसके बदले में आपको कितने कॉइन मिलेंगे वह भी बताया जाएगा।
- आपको जो भी ऑफर कंप्लीट करना है उसके उपर क्लिक करें।
नोट: ध्यान रखें कि हर एक टास्क में आपको क्या करना है वह ऑफर के नीचे लिखा हुआ होगा। इसलिए उसे ध्यान से पढ़ें और ऑफर को कंप्लीट करें।
6. Contests में भाग लेकर पैसे कमाए
Rooter App में हर हफ्ते एक कॉन्टेस्ट इवेंट होता है। जिसके अंतर्गत आपको किसी हैशटैग से संबंधित वीडियो को अपलोड करना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप फ्री फायर खेलते हैं तो आपको उसमें कई सारे Emotes मिलते हैं। इसी से संबंधित अभी एक हैशटैग #EmoteRoyale चल रहा है। जिसमें आपको अपनी फ्री फायर की वीडियो को रिकॉर्ड करना है और उसमें किसी इमोट को करके दिखाना है। साथ में बाद में वह वीडियो आपको रूटर पर इस हैशटैग के साथ अपलोड कर देनी है।
यह एक शॉर्ट वीडियो होगी और जितने ज्यादा व्यूज आयेंगे आप उतना ही कॉन्टेस्ट विनिंग की तरफ बड़ेंगे। अब अगर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करेंगे तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा। जिससे आपके जितने के चांसेस भी ज्यादा बड़ जाएंगे। आपको बता दें कि इसमें 100 विनर को चुना जाता है। जिनको फर्स्ट प्राइज 65,000 कॉइन हैं। साथ ही अगर आप 100 पोजिशन पर आते हैं तो आपको 1031 कॉइन तक दिए जाते हैं। आइए जानें की कॉन्टेस्ट में भाग कैसे लें:
- सबसे पहले आप Rooter App को ओपन कर लीजिए।
- अब इसके बाद लेफ्ट साइड में उपर की तरफ दिए गए Profile आइकॉन पर क्लिक करें।
- उसके बाद Contest पर क्लिक करें।
- फिर अब नीचे स्क्रॉल करें और यहां Hashtag देखें।
- आपको जिस भी हैशटैग से संबंधित वीडियो अपलोड करना है उसके उपर क्लिक करें।
- उसके बाद Upload Video पर टैप करें।
- अब वीडियो अपलोड करें और उसे टाइटल तथा हैशटैग कॉन्टेस्ट से संबंधित दें।
नोट: ध्यान रखें कि वीडियो कहीं से कॉपी की हुई नहीं होनी चाहिए। साथ ही आप Rules पर टैप करके कॉन्टेस्ट से संबंधित रूल्स भी पढ़ सकते हैं।
7. Invite & Win से पैसे कमाए
Rooter App पर इनवाइट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। दरअसल आपको इनवाइट करके यहां पर अलग-अलग ऑफर मिलते हैं। उदाहरण के लिए अभी अगर आप 15 लोगों को इनवाइट करते हैं तो आपको ₹25 का गूगल प्ले गिफ्ट वाउचर तुरंत मिल जाता है। जिसे आप आसानी से रिडीम कर पाएंगे। साथ ही यहां पर हर हफ्ते इनवाइट के लिए अलग-अलग Rewards होते हैं। यहां पर कई बार ₹100 पेटीएम का इनाम होता है। जिसमें आपके करीब 5 से 10 लोगों को इनवाइट करना होता है। जैसे ही वह सक्सेसफुली Rooter App पर रजिस्टर करेंगे तो आपको रिवार्ड्स मिल जाएंगे।
- सबसे पहले आप Rooter App को ओपन करें।
- अब इसके बाद Menu पर टैप करें।
- फिर अब यहां नीचे Invite & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर आप Invite Via Link पर क्लिक करके व्हाट्सएप, मैसेज, ईमेल, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि के माध्यम से दोस्तों को Rooter App के लिए इनवाइट कर पाएंगे।
इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप रूटर ऐप से पैसे कमा सकते हो। आइए अब देखते हैं की Rooter App से कमाए हुए पैसों को आप कैसे निकाल पाओगे?
Rooter App के अलावा और भी बहुत से ऐप्स हैं जिनसे आप बिल्कुल फ्री में घर बैठे पैसे कमा सकते हो जैसे WinZO, MPL, Zupee, Dream11 या Sikka जैसे ऐप्स को आप ट्राय कर सकते हो।
Rooter App से पैसे कैसे निकालें?
Rooter App से पैसा निकालने के लिए आप उसे गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड, अमेजॉन वाउचर, एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स या फिर गेम्स में UC या डायमंड के माध्यम से निकाल सकते हैं। आइए जानें:
1. पहले आप अपने फोन में Rooter App को ओपन करें।
2. अब इसके बाद फिर राइट साइड में दिए Rewards पर टैप करें। उसके बाद फिर सामने दिए गए बटन Redeem पर क्लिक करें।
3. अब यहां Gaming में जाएं। उसके बाद जिस भी तरह से पैसा रडीम करना है उसके आगे दिए Redeem पर क्लिक करें। उदहारण के लिए मैं यहां Amazon Pay से निकाल रहा हूं।
4. इसके बाद फिर से Redeem Now पर क्लिक करें और पैसा अब आपके अमेजॉन पे वॉलेट में आ जाएगा।
5. एक बात का ध्यान रखें कि कोई भी रिवार्ड्स को Redeem करने के लिए आपके पास उतने कॉइन होने छाए। जैसे कि ₹10 रुपए के लिए यहां 1500 Coin की जरुरत है।
नोट: पहले आप Rooter ऐप से Paytm के माध्यम से भी पैसा निकाल सकते थे। लेकिन फिलहाल यह ऑप्शन रूटर ऐप ने हटा दिया है। हालांकि भविष्य में इसे रूटर ऐप द्वारा ऐड किया जा सकता है।
Rooter App is Real or Fake?
Rooter एक रियल ऐप है, जो खासकर गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स से जुड़ा है। इस पर लोग लाइव गेम स्ट्रीम कर सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और इनाम भी कमा सकते हैं। पार्ट टाइम छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए रूटर एक बढ़िया ऐप है।
Rooter App से पैसा कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- यहां पर आपको Daily Spin मिलता है। उसे मिस ना करें और डेली स्पिन करें।
- आपको जो भी टास्क दिए जाते हैं उन्हें टाइम पर पूरा करें। साथ ही ज्यादा Coin देने वाले टास्क ही करें।
- कई बार यहां पर स्पेशल ऑफर आते हैं। जिसके अंतर्गत कई सारे टास्क होते हैं इसलिए उन्हें जरूर पूरा करें।
- इस ऐप को जितना ज्यादा हो सके आप रेफर कर सकते हैं। आपकी कमाई इससे अधिक होगी।
- अगर आपको ब्रॉडकास्ट या स्ट्रीमिंग का शौक है तो आप वह भी कर सकते हैं। जिससे आपकी कमाई होगी।
- साथ ही ज्यादा से ज्यादा गेमिंग विडियोज देखें और Coin कलेक्ट करें।
आशा करता हूँ की अब आपको Rooter App से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वाकी इसके अलावा ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने और भी ऐप्स मौजूद हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो;
Lavkush Sharma
Paisa kama he