Paytm से पैसे कैसे कमाए? (8 शानदार तरीके)
इस बात में कोई दो राय नहीं की Paytm भारत के सबसे भरोसेमंद और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पेमेंट एप है जिसके माध्यम से हम अपने कई सारे काम घर बैठे निपटा सकते हैं। अधिकतर लोग अभी भी पेटीएम पर सिर्फ अपने पैसे खर्च कर रहे हैं और बदले में उन्हें सिर्फ छोटा-मोटा कैशबैक मिल जाता है। परंतु ऐसे भी लोग है, जो पेटीएम को अपने पैसे देते नहीं है बल्कि पेटीएम से ही ढेर सारा पैसा कमाते हैं, जी हाँ! आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से Paytm App की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
Paytm के बारे में तो हम सभी जानते हैं और रोज़ाना पेटीएम का इस्तेमाल भी ना जाने दिन में कितनी बार करते हैं, इस पोस्ट में मैंने 8 कारगर तरीक़े बताए हैं जिनसे आप आसानी से पेटीएम ऐप से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप रोज़ाना Free Paytm Cash जीतना चाहते हो तो आजकल ऐसे बहुत से ऐप्स मौजूद हैं जिनपर आप छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके जैसे वीडियो देखकर या गेम खेलकर भी फ्री में पेटीएम कैश जीत सकते हो जिसको आप अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हो।
लेकिन अगर आपको सिर्फ़ पेटीएम ऐप से ही पैसे कमाने हैं तो आइए जानते हैं की आख़िर Paytm से पैसे कैसे कमाए?
Paytm से पैसे कैसे कमाए? (8 तरीके)
Paytm से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ऐक्टिव पेटीएम अकाउंट होना चाहिए जिसमे KYC Verified हो। और आपका बैंक अकाउंट भी लिंक होना चाहिए जिससे कमाए हुए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाओगे। नीचे मैंने 8 पर्सनल टेस्टेड एवं वर्किंग तरीक़े बताए हैं जिनसे आप पेटीएम से पैसा कमा पाओगे।
1. Paytm App रेफर करके पैसा कमाए
Paytm App Refer करना पेटीएम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है। Paytm एक Refer एंड Earn प्रोग्राम चलाता है जिसके अन्तर्गत अगर आपके रेफ़रल लिंक से कोई पहली बार पेटीएम ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है और पहला UPI पेमेंट करता है तो आपको 100 रुपए का कैशबैक मिल जाता है।
अगर आप दिन में पाँच लोगो को भी अपने रेफ़रल लिंक से पेटम डाउनलोड करवाके उनसे उनका पहला UPI पेमेंट करवा देते हो तो आप दिन के 500 रुपय आसानी से कमा सकते हो। आपको बस Paytm App को ओपन करके अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Refer & Win में जाना है और अपने रेफ़रल लिंक को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के साथ शेयर करना है।
Paytm पर अभी ऑफर भी चल रहा है की अगर आप सकेसस्फुली 3 लोगो को रेफेर करते हो तो आपको 333 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इस तरीक़े से आप करोड़पति तो नहीं बन सकते लेकिन हाँ अपनी पॉकेट मनी ज़रूर निकाल सकते हो।
अगर आप ऐप्स रेफर करके पैसे कमाना चाहते हो तो बेस्ट रेफरल ऐप्स जैसे Groww, Google Pay या PhonePe का भी इस्तेमाल कर सकते हो। इन ऐप्स पर भी आपको एक रेफर पर अच्छा कमीशन मिल जाता है।
2. पेटीएम कैशबैक से पैसे कमाए
पेटीएम कैशबैक के माध्यम से भी आप काफ़ी पैसे कमा सकते हो। पेटीएम पर काफ़ी सारे ऑफर चलते रहते हैं और इसके एलवा आपको Jackpot, Gift Cards, Online Offers एवं Spin & Win जैसे काफ़ी ऑप्शन मिल जाते है कैशबैक के ज़रिए पैसा कमाने के।
आपको बस Paytm ऐप ओपन करना है और अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Cashback & Offers में जाना है, और फिर यहाँ पर आपको काफ़ी सारे Offers एंड Games मिल जायिंगे, जिनके ज़रिए आप अच्छा कैशबैक या पैसा कमा सकते हो।
Play Jackpot में काफ़ी सारे ऑफर चलते रहते हैं आप किसी में भी पार्टिसिपेट कर सकते हो। और अगर आप जीत जाते हो तो iPhone, TV, Speaker, Macbook आदि गिफ्ट्स जीत सकते हो। Spin & Win में भी Spin करके फ्री में आप काफ़ी सारे गिफ्ट कार्ड और कूपन वगेरा ले सकते हो।
इस तरीक़े से डायरेक्टली आप पैसे तो नहीं कमा सकते, लेकिन हाँ अपने काफ़ी पैसे बचा जरूर सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
3. पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर
Paytm Service Agent बनकर महीने में 30000 तक कमाए जा सकते हैं। कमाई इस बात पर भी डिपेंड करेगी कि, आप कितने कस्टमर को डील कर रहे हैं। पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप पेटीएम के QR Code को अपनी दुकान पर रखकर और उससे पेमेंट स्वीकार करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा पेटीएम के प्रोडक्ट जैसे कि पेटीएम साउंड बॉक्स, कार्ड मशीन को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। साथ ही मोबाइल रिचार्ज करके, इलेक्ट्रिसिटी बिल की पेमेंट करके, ट्रेन-हवाई जहाज- होटल टिकट कस्टमर के लिए बुक करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Paytm Service Agent बनने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और एंड्रॉयड फोन आपके पास होना चाहिए। पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए paytm.com/psa लिंक से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
यह भी एक अच्छा तरीक़ा है Paytm से पैसे कमाने का। आप पार्ट टाइम पेटीएम के साथ काम कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
4. पेटीएम में जॉब करके पैसे कमाए
Paytm देश भर में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए लोगों को Job पर रख रही है। ऐसे में पेटीएम से पैसा कमाने के लिए आप पेटीएम में नौकरी कर सकते हैं। Paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको रिक्त Vacancy की इनफार्मेशन मिल जाएगी।
आप जिस वैकेंसी के लिए लायक है, आप उसके लिए Online Apply कर सकते हैं, जिसके बाद ऑफलाइन इंटरव्यू दिया जाना जरूरी है।
इंटरव्यू में यदि आपका सिलेक्शन होता है, तो आपको अपनी फेवरेट पोस्ट पर जॉब मिल जाएगी। पेटीएम में स्टार्टिंग सैलेरी छोटे पद के लिए हर महीने 15000-18000 तक हो सकती है और बड़े पदों पर सैलरी 40 से ₹50 हजार तक हो सकती है।
5. पेटीएम मनी एफिलिएट प्रोग्राम से
Paytm Money पेटीएम के द्वारा लांच किया गया एक प्लेटफार्म है। पेटीएम मनी के द्वारा शेयर मार्केट में ट्रेड किया जा सकता है। पेटीएम मनी आपको हर नए Account Opening पर पैसा देती है। इसके लिए आपको पेटीएम मनी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को Join करना है और फिर एफिलिएट अकाउंट ओपनिंग लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करना है।
आपके लिंक पर क्लिक करके जब कोई भी कस्टमर पेटीएम मनी पर अकाउंट बनाएगा, तो भी आपको Commission मिलेगा और वह जब पेटीएम मनी के द्वारा शेयर मार्केट में ट्रेड करेगा, तो ट्रेड में से कुछ कमीशन भी आपको पेटीएम के द्वारा दिया जाएगा। Paytm Money Affiliate Program ज्वाइन करने के लिए paytmmoney.com/affiliate लिंक पर जाकर के आप पंजीकरण कर सकते हैं।
अगर आप या आपके यार दोस्त शेयर बाज़ार में रुचि रखते हैं तो आप Paytm Money Affiliate Program से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हो। एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की पूरी जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म Bizgurukul, LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
6. पेटीएम पर गेम खेलकर पैसा कमाए
Paytm के द्वारा अपना गेमिंग प्लेटफार्म पेटीएम फर्स्ट गेम्स कुछ साल पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। इस पर आपको 80 से भी ज्यादा अलग-अलग टाइप की गेम मिल जाती है। जैसे कि Ludo, Snack & Ladder, Bottle Shoot, Carrom, Fantasy Games इत्यादि।
इनमें से किसी भी गेम को खेलकर आप रियल पैसा कमा सकते हैं। गेम खेलने के लिए आपको मामूली Entry Fees भरनी होती है, जो ₹2 या ₹5 हो सकती है। firstgames.in/ की वेबसाइट पर जाकर आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हो, और अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
इसके अलावा Paytm में बड़े इनाम वाले कंपटीशन का भी आयोजन होता है, जिसमें पार्टिसिपेट करके यदि आप विजेता बनते हैं, तो एक ही दिन में 1 लाख से ज्यादा रुपए भी आप कमा सकते हैं और कमाए गए पैसे को डायरेक्ट अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
अगर आप अपने मोबाइल में गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हो तो कुछ बेस्ट पैसा कमाने वाला गेम जैसे WinZO, Dream11, MPL या Zupee आदि को आप ट्राय कर सकते हो।
7. पेटीएम प्रोमो कोड से पैसा कमाए
वैसे तो बहुत सारे Cashback Offer Paytm पर उपलब्ध हैं, जोकि लिमिटेड अमाउंट पर अपने आप ही अप्लाई हो जाते हैं, परंतु पेटीएम फेस्टिवल और इवेंट के हिसाब से भी प्रोमो कोड को समय-समय पर लॉन्च करता रहता है। अगर आप उन Promo Code को अप्लाई करते हैं तो मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग पर आप बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप बिल की पेमेंट करने के लिए या अपने सिम कार्ड को रिचार्ज करने के लिए प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो पेटीएम वॉलेट में आपको Cashback का पैसा मिल जाता है। इस प्रकार से भी पेटीएम से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
आपको बस paytm.com/offer/index की वेबसाइट पर जाना है और फिर जीतने भी प्रोमो कोड्स, ऑफर्स उपलब्ध होंगे वो सब आपको यहाँ पर मिल जाएँगे।
इस तरीक़े से आप डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन हाँ अपने काफ़ी पैसे बचा ज़रूर सकते हो।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
8. Paytm गोल्ड, पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड से
Paytm App पर ही आपको पर्सनल लोन, Paytm Gold और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं जिससे आप डायरेक्टली पैसे कमा तो नहीं सकते लेकिन अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हो, ग्रो कर सकते हो और इमरजेंसी में जरूरत पढ़ने पर पैसों का बंदोबस्त भी कर सकते हो। आइए देखते हैं कैसे?
पेटीएम लोन: आप अपने Paytm App से डायरेक्ट Digital Gold में इन्वेस्ट कर सकते हो और अपने पैसों को ग्रो कर सकते हो। अगर आपके पास थोड़े बहुत एक्स्ट्रा पैसे हैं तो आप उनसे पेटीएम पर गोल्ड (सोना) ख़रीद सकते हो, और हम सब जानते हैं की सोने का भाव कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है, कुछ महीने में ही आप हज़ारो रुपए का मुनाफ़ा कमा सकते हो।
पर्सनल लोन: पेटीएम ऐप के माध्यम से आप बिना किसी इनकम प्रूफ के 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हो। इस तरीक़े से आप पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन अगर आपको कभी पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो इमरजेंसी में आप paytm app से लोन ज़रूर ले सकते हो।
क्रेडिट कार्ड: Paytm App पर Co branded क्रेडिट कार्ड के ऑफर चलते रहते हैं, आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हो और ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग पर काफ़ी पैसे बचा सकते हो। या फिर अगर आपके पास पहेले से कोई Rupay क्रेडिट कार्ड है तो आप उसको पेटीएम पर लिंक करके उससे पहले ट्रांजेक्शन पर 500 रुपए तक का कैशबैक कमा सकते हो।
यह हैं वो कुछ वर्किंग तरीक़े जिनसे आप Paytm से पैसे कमा पाओगे। आशा करता हूँ की पेटीएम से पैसे कमाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मैंने दे दी है, वाकी अगर कोई तरीक़ा मैंने नहीं बताया है तो अब वो काम नहीं करता होगा। अगर आपको कोई नया तरीक़ा पता है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हो, और अगर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हो।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत तरीक़े हैं जैसे की सोशल मीडिया पर टाइम पास करने के साथ साथ आप उससे पैसे भी कमा सकते हो, अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Paytm से पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े हैं जैसे ऐप रेफेर करना, पेटीएम कैशबैक, पेटीएम में जॉब करके या पेटीएम मनी एफ़िलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करके आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हो। लेकिन सबसे आसान और बेस्ट तरीका पेटीएम ऐप को रेफेर करना है जिसमे एक सक्सेसफुल रेफेर पर आपको 100 रुपये पेटीएम की तरफ़ से दिए जाते हैं।
Jumptask और Paidwork जैसे बहुत से ऐप्स इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनपर आप वीडियो देखकर फ्री में पेटीएम कैश कमा सकते हो। इन ऐप्स पर आपको एक वीडियो देखने के लगभग 5 से 10 रुपये तक मिल जाते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं जिन पर आप छोटे मोटे रोज़ाना के टास्क को कम्पलीट करके जैसे कोई सर्वे कम्पलीट करना, कोई ऐप डाउनलोड करना या ऐड देखना आदि। को पूरा करके आप आसानी से रोज़ाना फ्री पेटीएम कैश कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Loco, Sikka या Ok Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
Paytm App से आप करोड़ो रुपये तो नहीं कमा सकते लेकिन हाँ ऐप रेफेर, कैशबैक और प्रोमो कोड वगेरा इन मेथड्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने खर्चे लायक़ (पॉकेट मनी) पेटीएम से अवश्य कमा सकते हो।
Payment se kase kamana hea
50
Surjee kumar shingal day
Job