Fiverr से पैसे कैसे कमाए? (12 आसान तरीक़े)
जब भी फ्रीलांसिंग के बारे में बात होती है तो Fiverr का नाम जरूर आता है। क्योंकि वर्तमान में यह दुनिया के सबसे पॉपुलर फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है जहां पर आप अपनी फ्रीलांसिंग सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप Fiverr से पैसे कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैं आपको शुरुवात से एंड तक पूरी डिटेल इनफार्मेशन देने वाला हूँ की आख़िर Fiverr क्या है, कैसे काम करता है और कैसे आप इससे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो?
Fiverr क्या है और कैसे काम करता है?
Fiverr एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है, जहां पर आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको अपने काम (Skills) से जुड़ी “Gigs” बनानी होती है। उदाहरण के लिए, अगर आप लोगो (Logo) डिज़ाइन करना जानते हैं, तो आप Fiverr पर एक Gig बना सकते हैं जिसमें आप बताएंगे कि आप लोगो डिज़ाइन की सर्विस देते हैं। अब, अगर किसी क्लाइंट को लोगो डिज़ाइन करवाना होगा, तो वह Fiverr पर आकर “Best Logo Designer” सर्च करेगा और आपकी Gig देखकर आपसे संपर्क कर सकता है।
Fiverr पर काम करना काफी सरल है। हर सर्विस का ऑर्डर $5 (लगभग ₹400) से शुरू होता है। जब कोई क्लाइंट आपको काम देता है, तो Fiverr प्लेटफार्म आपके द्वारा कमाए गए पैसे में से 5% से 20% तक कमीशन लेता है, और बाकी पैसे आपके खाते में आ जाते हैं। इस तरह से Fiverr एक मार्केटप्लेस की तरह काम करता है, जहां क्लाइंट्स और फ्रीलांसर्स एक-दूसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं।
जैसे-जैसे आपकी स्किल्स को लोग पसंद करेंगे, आपको ऑर्डर मिलने लगेंगे। Fiverr पर लोग अलग-अलग तरह की सेवाएं देते हैं जैसे लोगो डिज़ाइन, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, और भी कई। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की Fiverr से आप पैसे कमाना कैसे शुरू कर सकते हैं?
Fiverr से पैसे कमाना कैसे शुरू करें?
1. अपने Skills को पहचानें
Fiverr पर काम शुरू करने से पहले आपको अपनी स्किल्स पहचाननी होंगी, यानी आपको कौन सा काम आता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। यह काम कुछ भी हो सकता है, जैसे आर्टिकल लिखना, फोटो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, या अन्य कोई स्किल। अगर आप किसी काम में अभी एक्सपर्ट नहीं हैं, तो आप किसी एक ट्रेंडिंग स्किल को चुनकर उसे ऑनलाइन सीख भी सकते हैं।
इस पोस्ट में नीचे मैंने Fiverr से पैसे कमाने के लिए 12 बेस्ट तरीक़े (Skills) बताए हैं जिनसे लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं आप चाहो तो पहले वो पढ़ सकते हो।
2. Fiverr पर अपना अकाउंट बनाएं
अब अपने Skill को पहचानने के बाद सबसे पहले आपको Fiverr पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- अब Fiverr.com की वेबसाइट पर जाएं और राइट साइड में Join बटन पर क्लिक करें। उसके बाद Continue With Google पर क्लिक करें और किसी भी गूगल आईडी को सेलेक्ट करके यहां Login करें।
- अब लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड में दिए Menu पर टैप करें। उसके बाद फिर Profile पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आप अपनी भाषा, स्किल्स के बारे में, शिक्षा के बारे में ऐड करें तथा सेव करें फिर Billing & Payments पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद फिर नाम, कंपनी नाम, कंट्री, स्टेट, एड्रेस सिटी इत्यादि भरकर Save करें।
- साथ ही फिर राइट साइड ने स्वाइप करके Add a Payment Method पर क्लिक करके अपना PayPal ईमेल ऐड करें।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
3. अपनी Fiverr Gig बनाएं
अब Fiverr अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी GIG बनानी होगी जिसमे आपको अपने सर्विस के बारे में बताना होगा।
- Fiverr पर Gig बनाने के लिए होम पेज में Create a Gig पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर Gig Title में अपनी सर्विस से संबंधित टाइटल डालें। फिर Category में अपनी सर्विस से संबंधित कैटेगरी चुनें। उसके बाद Search Tag में अपनी Gig से संबंधित Tag जैसे अगर कंटेंट राइटिंग की Gig बना रहे हैं तो आप कंटेंट राइटिंग, हिंदी कंटेंट राइटर इत्यादि डाल सकते हैं। उसके बाद Save & Continue के ऊपर क्लिक करें।
- अब प्राइसिंग के पेज पर आपको अपने यहां 3 प्लान मिलते हैं। अर्थात आप 3 प्लान के हिसाब से अपने कंटेंट राइटिंग के लिए प्राइस सेट कर सकते हैं। अब प्लान के प्राइस, टाइमिंग इत्यादि सेट करने के बाद नेक्स्ट पर टैप करें। फिर Description पेज में आकर Gig से संबंधित एक डिस्क्रिप्शन ऐड करें।
- अब फिर Requirements में आप चाहें तो क्वेश्चन भी ऐड कर सकते हैं जोकि क्लाइंट से पूछ सकते हैं। अन्यथा Save & Continue पर क्लिक करें। फिर अब Gallery में अपने काम या Gig की फोटो डालें। उदहारण के लिए आप अपना लिखा हुआ कंटेंट या उसकी फोटो इत्यादि ऐड करें। फिर Save & Continue पर क्लिक करें।
- उसके बाद अब Publish Gig पर टैप करें। अब आपकी Gig Fiverr पर बन चुकी है। इसको देखकर अब आपको काम मिलना शुरू हो सकता है।
नोट: ध्यान रखें कि Gig बनाने से पहले अपनी प्रोफाइल में सभी इनफॉर्मेशन जैसे प्रोफाइल फोटो, ईमेल, फोन नंबर, एड्रेस, पेमेंट इनफॉर्मेशन इत्यादि को ऐड करें।
4. Clients से मिले प्रोजेक्ट्स को कम्पलीट करें
Fiverr पर जब आपकी GIG सर्च रिजल्ट्स में दिखने लगती है, तो क्लाइंट खुद आपसे संपर्क करते हैं। जैसे ही आपका पहला क्लाइंट आपको मिले, उससे अच्छे से बात करके ऑर्डर प्राप्त करें। इसके लिए आपको क्लाइंट से प्रोफेशनल तरीके से बातचीत करना आना चाहिए। जब क्लाइंट ऑर्डर देता है, तो वह पूरा पेमेंट पहले ही Fiverr को कर देता है। Fiverr तब तक उन पैसों को अपने पास रखता है जब तक आप ऑर्डर पूरा नहीं कर देते। जैसे ही आप समय पर प्रोजेक्ट पूरा करके क्लाइंट को देते हैं, Fiverr आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है।
5. Payment प्राप्त करें
जब आप प्रोजेक्ट कंप्लीट कर लेते हैं तो क्लाइंट को सेंड करें। क्लाइंट को अगर आपका काम पसंद आता है तो वह ऑर्डर एक्सेप्ट कर लेगा, जिसके बाद Fiverr आपको आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है।
इस पूरे प्रोसेस के दौरान अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो उसके लिए Fiverr की कस्टमर सपोर्ट टीम भी होती है जिससे आप कांटैक्ट कर सकते हो और मदद ले सकते हो।
इस तरह से आप Fiverr पर अपनी स्किल या सर्विस बेचकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि Fiverr से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं, यानी वे कौन-सी ट्रेंडिंग स्किल्स हैं जो Fiverr पर सबसे ज्यादा खरीदी या बेची जाती हैं।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Paytm, Loco या Rupiyo App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
Fiverr से पैसे कमाने के 12 तरीक़े
1. कंटेंट राइटिंग से
अगर आपको लिखने का शौक है, तो Fiverr पर आप कंटेंट राइटिंग सर्विस दे सकते हो। फाइवर पर आप आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट्स, वेबसाइट कंटेंट और सोशल मीडिया पोस्ट्स लिखने की सर्विसेज़ देकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।
आप Fiverr पर प्रति शब्द के हिसाब से लिख सकते हैं। साथ ही इस वक्त आप $5 डेमो पोस्ट के लिए भी चार्ज कर सकते हैं। जिसमें आपको 300 से 500 शब्द की एक पोस्ट लिखनी है। अगर वह सामने वाले क्लाइंट को पसंद आती है तो आप उसके लिए आगे का काम शुरू कर सकते हैं। अगर आपका एक बार क्लाइंट से कांटेक्ट हो जाता है तो आप फिर उसके लिए पूरे प्रोजेक्ट पर या फिर महीने के हिसाब से भी कार्य कर सकते हैं।
उदारहण के लिए Alia नामक यह फ्रीलांसर एक Blog Post के लिए ₹879 रुपए चार्ज करती हैं। इनके रिव्यू के हिसाब से अगर अंदाजा लगाया जाए तो यह अब तक ₹1 लाख से अधिक की अर्निंग Fiverr से कर चुकी हैं।
2. डाटा एंट्री से
कंप्यूटर और इंग्लिश की अगर आपको बेसिक नॉलेज है तो डाटा एंट्री का काम फाइवर से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको कुछ डाटा मिलता है जिसे आपको अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करके उसे डेटाबेस में स्टोर करना होता है। बस इसी काम के लिए आपको पैसे मिलते हैं।
डेटा एंट्री क्या होता है और कैसे करते हैं उससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
उदाहरण के लिए Sabina Akhter डाटा एंट्री के एक प्रोजेक्ट के लिए ₹1,757 रुपए चार्ज करती है। वहीं रिव्यू के हिसाब से इन्होंने अब तक लगभग ₹18 लाख से अधिक की अर्निंग की है।
3. सोशल मीडिया मार्केटिंग से
हम सभी जानते हैं कि आज सोशल मीडिया का ज़माना चल रहा है। ऐसे में अगर आपने सोशल मीडिया को गहराई से समझ लिया है तो आप सोशल मीडिया मार्केटिंग का काम चालु कर सकते हैं। Fiverr पर आपको बहुत ही आसानी से सोशल मीडिया मार्केटिंग के क्लाइंट मिल जाएंगे।
सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको क्लाइंट के सोशल मीडिया अकाउंट्स के पोस्ट, वीडियो, इमेज, और विज्ञापनों (Ads) के ज़रिए ऑडियंस से Engagement बढ़ाना, फॉलोअर्स बढ़ाना और ट्रैफिक या सेल्स जनरेट करना आदि काम करना होता है।
आप Fiverr पर सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए मिनिमम $50 चार्ज कर सकते हैं। साथ ही अगर आपकी रेटिंग फाइवर पर अच्छी हो जाती है तो आप $200 सिर्फ एक प्रोजेक्ट से कमा सकते हैं।
4. ग्राफिक डिजाइनिंग से
क्रिएटिव किस्म के लोगों को मैं फाइवर पर ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग की सर्विस देने की सलाह दूंगा। लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है। क्योंकि तब ही आप अच्छे अच्छे ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन कर पाएंगे।
आप ग्राफिक डिजाइन में एक प्रोजेक्ट के बदले में करीब ₹2,000 से अधिक रुपए चार्ज कर सकते हैं। वहीं धीरे धीरे अगर आप Fiverr के टॉप ग्राफिक डिजाइनर बन जाते हैं तो आप 20 हजार तक एक प्रोजेक्ट के लिए चार्ज कर पाएंगे। साथ ही आप वहां से क्लाइंट के साथ फिर पर्सनली ( व्हाट्सएप, ईमेल के माध्यम से) अन्य प्रोजेक्ट पर भी कर कर सकते हैं।
5. वेब डिज़ाइन या डेवलपमेंट
कहते हैं कि इंटरनेट पर पहचान बनाने के लिए अपनी वेबसाइट होना बहुत ही जरूरी है। इसका फ़ायदा उठाते हुए आप फाइवर पर वेब डिजाइनिंग या डेवलपमेंट सर्विस देकर बढ़िया कमाई कर सकेंगे। अगर आपको किसी भी तरह की अच्छी वेबसाइट बनानी आती है तो आप यह Gig बनाकर Fiverr पर डालकर क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं।
आप सिर्फ एक वेबसाइट बनाने के लिए मिनिमम ₹6,000 रुपए चार्ज कर सकते हैं। इस हिसाब से अगर आप महीने में सिर्फ 5 क्लाइंट के लिए भी वेबसाइट बनाते हैं। तो आप ₹,30,000 से अधिक की अर्निंग कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए Natasha K एक वेब डिजाइनिंग प्रोजेक्ट के लिए ₹7,027 रुपए चार्ज करती है। अगर रिव्यू के हिसाब से इनकी कुल fiverr से अब तक की कमाई कैलकुलेट की जाए तो वह ₹3.5 लाख से अधिक होगी।
💡 फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से शॉपिंग तो हम सभी करते हैं पर क्या आपको पता है की अब हम इनसे पैसे भी कमा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए? और Amazon से पैसे कैसे कमाए? के पोस्ट पढ़ सकते हो।
6. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
अब वेबसाइट बनाने के बाद हर व्यक्ति की कोशिश होती है कि सर्च रिजल्ट पर उसकी वेबसाइट सबसे ऊपर आए। ऐसे लोगों की मदद करते हुए आप फाइवर पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की सर्विस दे सकते हैं। जिसमें आप क्लाइंट की वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए अच्छे से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। इसके अंदर आप क्लाइंट की वेबसाइट को बैकलिंक, गूगल मैप में ऐड करना, रैंक मैथ Plugin सेटअप करना, वेबसाइट के DA तथा PA को बढ़ाना और वेबसाइट की ओवरऑल रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं।
जिसके बदले में आप क्लाइंट से ₹2,000 से अधिक रुपए चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा SEO में आप अपने क्लाइंट के लिए फिर प्रति महीने के ऊपर भी कार्य कर सकते हैं। जिसके लिए आप उससे आसानी से ₹25,000 प्रति महीना से लेकर ₹40,000 रूपये तक चार्ज कर पाएंगे।
7. वीडियो एडिटिंग से
इंटरनेट पर रोज़ाना लाखों वीडियो देखे जाते हैं लेकिन व्यक्ति वीडियो पर तभी टिकेगा जब वह एकदम आकर्षक हो। इसके लिए जरूरत होती है वीडियो एडिटिंग की और अगर आपको वीडियो एडिटिंग की अच्छी जानकारी है तो आप इस फील्ड को अपनाकर फाइवर से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।
परंतु आपको इसके लिए प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग आना बेहद आवश्यक है। इसमें आपको गेमिंग वीडियो एडिटिंग, Vlog वीडियो एडिट करना, सिनेमैटिक तरीके से वीडियो एडिट करना आना चाहिए। फिर आप एक वीडियो को एडिट करने के बदले में करीब ₹2,000 रुपए से लेकर ₹3,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। जिसमें आप एक्स्ट्रा सर्विस में बैकग्राउंड म्यूजिक इत्यादि भी लगा कर क्लाइंट को देकर Bonus भी प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए JC S नामक यह वीडियो एडिटर एक वीडियो को एडिट करने के बदले में ₹3,953 रुपए चार्ज कर रहा है। और इसके कुल रिव्यू के हिसाब से इसकी अर्निंग लगभग अबतक ₹40 लाख रुपए के आसपास है।
8. डिजिटल मार्केटिंग से
बीते कुछ समय से इंटरनेट यूज़र्स में बहुत ही तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड भी बहुत बढ़ रही है। अब अगर आपको भी मार्केटिंग का शौक है तो फाइवर से पैसे कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प रहेगा। इसमें आप क्लाइंट को फेसबुक ADs, गूगल ADs, इंस्टाग्राम ADs, शोपीफाई ADs, ऐप डेवलपमेंट जैसी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। जिसमें आप एक प्रोजेक्ट के लिए कम से कम करीब ₹4,000 से अधिक रुपए चार्ज कर सकते हैं।
9. वॉइस ओवर करके
आपने कई सारी कार्टून वीडियो यूट्यूब पर देखी होगी जिनमें अलग-अलग कैरेक्टर की अलग-अलग वॉइस होती है। दरअसल यह वॉइस, वॉइस आर्टिस्ट द्वारा डब की जाती है। अगर आपको भी वॉइस ओवर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनकर काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Fiverr पर Voice Artist या Voice Dubbing से संबंधित Gig बनानी है।
उसके बाद आपको वहां से क्लाइंट मिल जायेंगे और फिर आप उनके लिए उनकी बताई गई स्क्रिप्ट के अनुसार वॉइस ओवर कर सकते हैं। आप एक स्क्रिप्ट को वॉयस ओवर करने के लिए मिनिमम $10 से लेकर $100 तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं अगर आपको एक बार काम मिलना शुरू हो गया तो आप महीने के बेसिस पर या कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर भी किसी कंपनी के लिए कर कर पाएंगे।
उदाहरण के लिए आप Vikram R जोकि एक Project के लिए करीब ₹1,318 रुपए चार्ज करते हैं। साथ ही उनको Fiverr पर 421 रिव्यू मिलें हैं अर्थात यह करीब ₹6 लाख से भी अधिक रुपए सिर्फ Voice Over करके कमा चुके हैं।
10. ट्रांसलेशन सर्विस देकर
ट्रांसलेशन सर्विस के माध्यम से आप Fiverr से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको किसी भाषा के काफी अच्छी नॉलेज है तो आप ट्रांसलेशन सर्विस कर सकते हैं। आप “फ्रांस से इंग्लिश”, “इंग्लिश से हिंदी” या फिर किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करके उस प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि इसके लिए आप किसी भी गूगल या थर्ड पार्टी टूल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि वहां पर जो ट्रांसलेशन की जाती है वह थोड़ी बहुत ग़लत होती है। इसीलिए अधिकतर लोग ट्रांसलेशन सर्विस के लिए Fiverr से ही एक्सपर्ट्स को हायर करते हैं।
इसलिए अगर आपको ट्रांसलेशन सही से आती है तो आप उस से संबंधित Gig बनाकर Fiver पर डाल सकते हैं। साथ ही आप एक ट्रांसलेशन प्रोजेक्ट के लिए $10 मिनिमम चार्ज कर सकते हैं। वहीं अगर आपको कोई ट्राल्सेशन का बड़ा प्रोजेक्ट मिल जाता तो आप सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए $100 तक चार्ज कर पाएंगे।
उदाहरण के लिए Blake नामक व्यक्ति French to German ट्रांसलेशन के लिए ₹879 रुपए चार्ज करते हैं। साथ ही अब तक उन्हें 699 लोगों ने रिव्यू दिया है। इसका अर्थ है की यह Fiverr से अब तक ₹6 लाख से अधिक पैसे कमा चुके हैं।
11. Illustration बनाकर
Illustration के बारे में अधिक लोगों को जानकारी नहीं होती है। लेकिन आपने कई सारी मैगजीन या किताबों के कवर पर इलस्ट्रेशन जरूर देखे होंगे। ये देखने में काफी ज्यादा अच्छे होते हैं और मीनिंग फुल भी होते हैं। अगर आपको इनको बनाने की समझ है तो आप इलस्ट्रेशन बनाकर भी फाइवर से पैसे अर्न कर सकते हैं। इसके लिए आपको Illustration से संबंधित फाईवर पर Gig डालनी होगी। आप एक Illustration बनाने के लिए ₹420 रुपए से लेकर ₹8,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें की जब भी आप किसी के लिए Illustration बनाएं तो वह कॉपीराइटेड नहीं होनी चाहिए।
उदाहरण के लिए Denywicka सिर्फ एक डार्क इलस्ट्रेशन के लिए करीब ₹2,196 रुपए चार्ज करते हैं। साथ ही अगर उनके कुल रिव्यू के हिसाब से फाइबर से की गई अब तक की कमाई कैलकुलेट करें तो वह करीब ₹8 लाख से अधिक है।
12. फोटो एडिटिंग से
अधिकतर लोगों लगता है कि Fiverr पर फोटो एडिटिंग करके पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं! लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आपको एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग आती है तो आप अच्छा खासा पैसा सिर्फ एक फोटो एडिट करने के लिए क्लाइंट से चार्ज कर सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आपको प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग आनी चाहिए।
इसके साथ ही आपको फोटो एडिटिंग के कुछ सैंपल भी Fiverr पर Gig बनाते वक्त अपलोड कर लेने हैं। ताकि सामने वाले क्लाइंट को पता चल सके कि आप किस तरह की फोटो एडिटिंग करते हैं। आप एक फोटो को एडिट करने के लिए मिनिमम ₹440 रुपए से लेकर ₹2,000 रुपए अधिकतम चार्ज कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए Asraf नामक यह Freelancer अब तक करीब 2700 से अधिक लोगों के लिए फोटो एडिटिंग कर चुका है। जिससे यह लगभग ₹11 लाख से अधिक पैसे Fiverr से कमा चुका है।
इस तरह से आप Fiverr पर ऑनलाइन कोई भी सर्विस सेल कर सकते हो जिसमे भी आप एक्सपर्ट हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा अगर आप Fiverr पर काम नहीं करना चाहते हो तो Fiverr को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हो जिसके लिए आप Fiverr Referral Program या Fiverr Affiliate Program को जॉइन का सकते हो।
उम्मीद है की अब आपको Fiverr से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी, अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। अगर आपको ऑनलाइन ही पैसे कमाने हैं तो आपको बता दूँ की ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीक़े मौजूद हैं जिनपर आप वर्क कर सकते हो और घर बैठे अपने मोबाइल से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Fiverr से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है यह आपके स्किल्स और काम के आधार पर अलग अलग हो सकती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप ₹500 में एक लोगो बनाते हैं और दिन में 10 ऑर्डर कम्पलीट कर लेते हैं तो दिन के ₹5000 हो गए जिसमे कुछ कमीशन फ़ाइवर भी लेता है। आपकी कमाई पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी मेहनत करते हैं और कितनी डिमांड में आपकी सर्विस है।
भले ही एक पॉपुलर प्लेटफार्म होने की वजह से फाइवर पर कंपीटिशन लगातार बढ़ रहा है। लेकिन अगर आपके अंदर हुनर है और आप कोई काम दूसरो से अच्छा कर लेते हैं तो उस काम से पैसा कमाना आपके लिए मुश्किल नहीं है।
Fiverr से ऑनलाइन अर्निंग स्टार्ट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन, मोबाईल या लैपटॉप, फाइवर अकाउंट और बढ़िया स्किल्स की जरूरत होगी।
फाइवर से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे स्किल्स सीखने चाहिए जो आजकल डिमांड में चल रहे हैं। इसमें Content writing, Graphic design, Social media management और Web development आदि शामिल हैं। हालांकि आप खुद से भी रिसर्च कर सकते हैं।