Attapoll App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में प्ले स्टोर पर इतनी सारी टास्क और सर्वे एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिनको देखकर पता ही नहीं चलता कि वह एप्लीकेशन वास्तव में रियल है या फेक है। Attapoll भी एक ऐसी ही ट्रेंडिंग ऐप है जोकि पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है।
तो मैंने सोचा क्यों ना Attapoll App का इस्तेमाल किया जाए और देखा जाए की क्या यह सच में पैसा देती है? इस पोस्ट में आप डिटेल में जानने वाले हैं की आख़िर यह Attapoll App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
Attapoll App क्या है?
Attapoll एक मोबाइल अर्निंग एप्लीकेशन है। जिसमें आपको स्पेशल टास्क दिए जाते हैं जिनको कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते हैं। टास्क कम्पलीट करने के बाद आपके वॉलेट में पैसे ऐड कर दिये जाते हैं, जैसे ही आपके वॉलेट में पैसे आते हैं तो आप उन्हें तुरंत अपने PayPal खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको नॉर्मल सर्वे तो मिलते ही है, साथ ही इसमें आपको इनवाइट का ऑप्शन भी मिलता है। जिससे आपकी अर्निंग बूस्ट हो जाती है।
Detail | Information |
---|---|
ऐप का नाम | Attapoll |
पैसे कमाने के तरीके | 3 से अधिक |
Payout मैथड | PayPal |
रेटिंग | 4.0 |
ऑफिशियल लिंक | Download |
Attapoll App Real or Fake?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एप्लीकेशन वास्तव में एकदम रियल है। साथ ही यह काफी ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है और करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहे हैं। यह ऐप अभी भी लोगों को पेआउट दे रही है। जैसे ही आप मिनिमम थ्रेसोल्ड का क्राइटेरिया पूर्ण कर लोगे तो आप विड्रॉल करके पैसे को खाते में निकाल सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Attapoll ऐप डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले फोन में इंटरनेट कनेक्ट ऑन करें। फिर उसके बाद प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद यहां सर्च बॉक्स पर टैप करके Attapoll ऐप सर्च करें। फिर Install बटन पर टैप करके ऐप को इंस्टॉल करें।
- अब आपके फ़ोन में Attapoll App डाउनलोड एवं इनस्टॉल हो जाएगा।
Attapoll App में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले आप Attapoll नामक ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद टर्म्स को एक्सेप्ट करें और फिर Create Account पर टैप करें। फिर अब Continue with google पर क्लिक करें। अब यहां से जीमेल आईडी को सेलेक्ट करें जिससे अकाउंट बनाना चाहते हैं।
3. अब फिर Continue पर क्लिक करें। उसके बाद जेंडर चुनें की आप Male या या फीमेल हैं और कंटिन्यू पर टैप करें। फिर अब अपनी जन्म तारीख चुनें और Continue बटन दबाएं।
4. अब अपनी जगह का PIN कोड भरें और Continue पर क्लिक करें। उसके बाद फिर से Continue पर क्लिक करें।
5. अब आपका Attapoll में अकाउंट बन चुका है। अब आप यहां काम करके पैसा अर्न कर सकते हैं।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Attapoll App से पैसे कैसे कमाएं?
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के ज्यादा साधन नहीं है लेकिन फिर भी आप यहां पर कम टास्क में भी काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं और उन्हें विड्रोल भी कर सकते हैं
1. सर्वे करके पैसे कमाएं
इस एप्लीकेशन में सर्व दो प्रकार के होते हैं। पहले तो कुछ नॉर्मल सर्वे होते हैं जिनको कंप्लीट करने के लिए आपके करीब 5 से लेकर 8 मिनट का समय लग सकता है। हालांकि वह एक प्रकार के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं। जिसमें आपसे आपके बारे में पूछा जा सकता है। साथ ही आपको क्या पसंद है? आपको उसका भी जवाब देना होता है। बाद में आपको कुछ पैसे उसके बदले में यह ऐप दे देती है।
- इसके लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें।
- फिर सामने ही आपको सर्वे के ऑप्शन में Question करके कुछ सर्वे मिलेंगे इन पर क्लिक करें।
- अब आपसे जो भी सवाल पूछे जायेंगे उनके जवाब दें।
- जैसे ही सर्वे में आप सभी सवालों का जवाब दे दोगे उसके बाद आपको पैसे दे दिए जाएंगे।
- यह पैसे ऑटोमेटिक वॉलेट में ऐड भी हो जाते हैं।
2. स्पेशल टास्क से पैसे कमाएं
स्पेशल टास्क ऐप में सर्वे से थोड़े अलग होते हैं। इसमें आपको एक सर्वे तो करना पड़ता है लेकिन वह काफी लंबा या बड़ा सर्वे होता है। इसके लिए 20 मिनट से लेकर आधे घंटे का समय लग सकता है। यह मुख्य रूप से किसी ऐप या वेबसाइट पर पूर्ण रूप से रजिस्टर करना होता है। जिसमें आपको अपना फोन नंबर ईमेल तथा अन्य इनफॉरमेशन फिल अप करनी होती है. जिसके बाद आपका टास्क अप्रूव किया जाता है और तब जाकर आपको पैसे मिलते हैं.
- स्पेशल टास्क के लिए सबसे पहले आप Attapoll नामक ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद जो लंबे समय के टास्क हैं उनके ऊपर टैप करें।
- इसके बाद Terms को एक्सेप्ट करें और फिर Continue पर क्लिक करें।
- अब सर्वे का पेज खुलेगा तो आपको उस सर्वे को ध्यान से पड़कर पूरा कर लेना है।
- इसमें काफी समय लेगगा इसलिए तभी इन टास्क को चुनें अगर आपके पास समय है।
- टास्क पूरा होने के बाद आपके वॉलेट में निश्चित राशि ऐड कर दी जायेगी।
3. Invite करके पैसे कमाएं
इस ऐप से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ऑप्शन इनवाइट है। क्योंकि यहां पर अगर आप किसी व्यक्ति को इनवाइट करते हैं तो आपके प्रति इनवाइट $1 तक मिल सकता है। साथ ही उस व्यक्ति की लाइफटाइम अर्निंग का 10% भी आपको दिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर वह व्यक्ति ऐप से हर महीने के $300 अर्न करता है! तो आपको $30 फ्री में मिल जाएंगे। इस तरह से यह काफी बढ़िया ऑप्शन है।
- सबसे पहले आप ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद डैशबोर्ड में नीचे की तरफ दिए +Invite ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां से अपना रेफरल कोड लें तथा दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
- साथ ही जब वह नया अकाउंट बनाएं तो इस रेफरल कोड को फिल करें।
नोट: आप Invite Friend पर टैप करके रेफरल लिंक को भी डायरेक्ट सोशल मीडिया या मैसेज के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
Attapoll App से पैसे कैसे निकालें?
Attapoll पर अगर आपने पैसों को टास्क के माध्यम से अर्न कर लिया है! तो आप उसे तुरंत PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। परंतु बैंक ट्रांसफर ऑप्शन आपके यहां पर नहीं मिलेगा। आईए जानें;
1. सबसे पहले Attapoll नामक ऐप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद नीचे की तरफ दिए Wallet पर टैप करें। अब यहां से PayPal सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद अपनी पेयपाल डिटेल्स जैसे ईमेल एड्रेस डालें और कंटिन्यू पर टैप करें। साथ ही अब जितना अमाउंट निकालना है वो टाइप करें।
4. अब इसके बाद अंतिम में Withdraw पर टैप करें। जिसके बाद अब आने वाले 12 घंटे में आपको पैसा PayPal में मिल जायेगा।
💥 Attapoll App की तरह ही और भी बहुत से ऐप्स हैं जिनपर आप बस कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco, Rupiyo, FeaturePoints या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
Attapoll App के फायदे तथा नुकसान
Attapoll एक काफी बढ़िया एप्लीकेशन है। लेकिन इसके साथ-साथ इसमें कुछ खामियां भी है जो कि आपको पता जरूर होनी चाहिए। आईए जानें:
फायदे
- यहां पर आपको प्रति टास्क के बदले काफी अच्छा कमीशन मिलता है। आप लगभग 5 से 10 टाक में ही आसानी से $5 तक अर्न कर पाओगे।
- यहां पर आपको सिर्फ 3$ के बाद ही अपना Payout ले सकते हैं।
- यहां पर रेफरल अर्निंग के साथ साथ आपको लाइफटाइम रेफरल कमीशन भी दिया जाता है।
- ऐप का इंटरफेस भी काफी ज्यादा यूजर फ्रेंडली है।
नुकसान
- यहां पर पेमेंट मैथड में सिर्फ PayPal ही मोजूद है।
Attapoll Reviews and Payment Proofs
Attapoll एक काफी ट्रस्टेड ऐप होने के साथ काफी ज्यादा पुरानी भी है। लोग इसका इस्तेमाल करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इस ऐप से Earning Locker यूट्यूब चैनल के ओनर ने करीब ₹1,300 रुपए एक दिन में कमाए थे। जिसके लिए उन्होंने करीब 20 स्पेशल टास्क, 10 नॉर्मल सर्वे किए थे।
वहीं इस ऐप से Maa Mix Technical नाम YouTuber ने भी करीब ₹3,500 से अधिक की अर्निंग की है। उन्होंने ऐप को अपने यूट्यूब के माध्यम से रेफर किया जिसके बदले में उन्हें काफी अच्छा कमीशन दिया गया था। साथ ही उन्होंने पैसे को अपने PayPal खाते में विड्रॉल भी कर लिया था।
Attapoll से ज्यादा पैसे कमाने के स्पेशल टिप्स
- अगर आपको किसी टास्क के बदले में कम पैसा दिया जा रहा है तो उसे टास्क को ओपन करें। उसके बाद उस टास्क को एग्जिट करें। अब आपको नेक्स्ट जो टास्क मिलेंगे जिनके बदले में ज्यादा पैसे दिए जाएंगे।
- यहां पर अगर ज्यादा पैसे कमाने तो ज्यादा से ज्यादा स्पेशल टास्क जो कि लंबे टास्क होते हैं उन्हें ही कंप्लीट करें। क्योंकि वही अर्निंग करने के मेजर सोर्स है।
- ऐप को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। आप इसे अपनी फैमिली मेंबर को भी डाउनलोड करवाएं।
मेरा अनुभव
इस ऐप के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा बढ़िया रहा है। क्योंकि यहां पर विड्रोल लिमिट भी काफी कम है। इसी वजह से मैने इस ऐप को करीब पांच लोगों को शेयर किया था। इसके बदले में मुझे ₹200 भारतीय रुपए के अनुसार मिल गए थे। बाद में अपना PayPal ईमेल एड्रेस डाला और तुरंत उसे निकाल भी लिया। मुझे करीब 2 घंटे के अंदर पैसा PayPal खाते में प्राप्त हो गया था। साथ ही पैसे निकालने में कोई समस्या भी नहीं आई।
इस ऐप से संबंधित अगर आप कुछ और जानकारी वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं! तो यहां देखें:
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें?
संबंधित प्रश्न
इस पर अगर आप $3 पूरे कर लेते हैं तो आप तुरंत उन पैसों को विड्रोल कर सकते हैं। हालांकि इससे कम अगर आप के पास खाते में होंगे तो आप का वॉलेट में ईमेल डालने का ऑप्शन ओपन नहीं होगा। इसलिए जल्दी-से-जल्दी $3 कंप्लीट करें और अपना पेयपल ईमेल एड्रेस डालकर पैसों को विड्रोल करें।
इस ऐप पर अगर आप सही से काम करते हैं तो आप दिन के $10 से लेकर $20 तक की अर्निंग कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर आपको प्रति टास्क काफी अच्छा कमीशन मिलता है। साथ ही यहां ऐप में इनवाइट करके भी आपको काफी बढ़िया कमीशन दिया जाता है। वहीं उस यूजर का 25% भी आपको दिया जाएगा। इस प्रकार आप महीने के करीब $200 से लेकर $600 अर्न कर सकते हैं।