Groww App से पैसे कैसे कमाए? (7 आसान तरीके)
सस्ता इंटरनेट होने के कारण आजकल लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। भारत में बड़ी संख्या में लोग डिस्काउंट ब्रोकर जैसे Groww, Zerodha, और Upstox जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लाखों रुपये कमा रहे हैं।
यदि आप भी Groww App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में, मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि Groww App क्या है, यह कैसे काम करता है, और आप इससे घर बैठे लाखों रुपये कैसे कमा सकते हैं।
Groww App क्या है?
Groww App एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट एवं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर आप स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड, IPO, Gold में निवेश कर सकते हैं या फिर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। Groww App की मदद से आप अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हो, ग्रो कर सकते हो और साथ ही इससे ऑनलाइन पैसे कमा भी सकते हो।
Groww App को 2017 में फ्लिपकार्ट में जॉब कर रहे 4 दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था जिसमे से एक ललित केशरे जी हैं जो अभी फ़िलहाल में Groww के CEO हैं। अगर आप भी Groww ऐप से पैसे कमाने की इच्छा रखते हो तो इस पोस्ट में मैंने अपने 7 आसान एवं टेस्टेड तरीक़े बताए हैं जिससे मेरी तरह आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से Groww App की मदद से पैसे कमा सकिंगे।
Groww App एक इन्वेस्टिंग ऐप है ना की कोई पैसे कमाने वाला ऐप! इसलिए इसमें आपको डायरेक्टली पैसे कमाने के बहुत ज़्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं। अगर आप बिना पैसा लगाए मोबाइल में गेम खेलकर, या कोई टास्क बगेरा कम्पलीट करके पैसा कमाना चाहते हो तो Zupee, Loco या Sikka जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
Groww App से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Groww App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है और अपने गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर से साइनअप कर लेना है। फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर और वाकी इनफार्मेशन जैसे सालाना कमाई, मैटेरियल स्टेटस वगेरा डालकर और KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड एवं वेरीफाई कर अपने अकाउंट को सेटअप कर लेना है। आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट होने में 24 घंटों का समय लग सकता है। एक बार जब आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाएगा फिर आप नीचे बताए हुए 7 तरीकों से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
Groww अकाउंट सेटअप करना सीखने के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
Groww App से पैसे कैसे कमाए? (7 तरीके)
अब मैं मान कर चल रहा हूँ कि आपके पास एक एक्टिव और वेरिफाइड Groww अकाउंट है। नीचे मैंने 7 आसान तरीके बताए हैं Groww App से पैसा कमाने के। आपको जो भी तरीका अच्छा लगे, उसे आप फॉलो कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, शेयर बाजार या म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें और सोच-समझकर निर्णय लें, क्योंकि इसमें लाभ के साथ घाटे की भी संभावना होती है। निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए सावधानी जरूरी है।
1. स्टॉक मार्केट से पैसे कमाए
Groww App के ज़रिये आप शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। मतलब की आप स्टॉक मार्केट में लिस्ट किसी भी कंपनी का शेयर ख़रीद सकते हो और बाद में उस शेयर का प्राइस बढ़ने पर उसको बेच सकते हो और मुनाफा कमा सकते हो।
इस ऐप में स्टॉक ख़रीदने की कोई मिनिमम अमाउंट नहीं है मतलब की आप 100 या 500 रुपये से भी स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हो। शेयर खरीदने और बेचने पर Groww App कुछ प्लेटफार्म चार्ज लेता है। इसके अलावा, Groww App के जरिए आप विदेशी स्टॉक्स में भी निवेश कर सकते हो।
- Groww App से स्टॉक ख़रीदने के लिए सबसे पहले Groww ऐप को ओपन करें।
- फिर Stocks पर टैप करें। उसके बाद जो भी स्टॉक खरीदना है उसके उपर टैप करें।
- फिर अब Buy पर क्लिक करें। अब Add Money पर टैप करके अपने GPay से मनी ऐड करें और शेयर खरीदें।
किसी भी कंपनी के शेयर ख़रीदने से पहले कंपनी के परफॉर्मेंस, फाइनेंशियल रिपोर्ट और मार्केट ट्रेंड्स को अच्छे से समझें और तभी स्टॉक खरीदें वरना नुक़सान भी हो सकता है।
2. म्युचुअल फंड्स से कमाए
Groww App पर शेयर खरीदने और बेचने के साथ साथ म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने का विकल्प भी मौजूद है, इस प्लेटफार्म पर अलग अलग म्यूचुअल फंड्स मौजूद है जिन पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड्स में कंपनिया लोगों के लगाए गए पैसे को अलग अलग जगह (स्टॉक्स में) इन्वेस्ट करती है जिसके बाद प्रॉफिट का कुछ हिस्सा सभी इन्वेस्टर्स को दिया जाता है, म्यूचुअल फंड्स को इन्वेस्ट करने का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है लेकिन म्यूचुअल फंड्स में भी घाटा होने की संभावनाएं होती है।
म्यूच्यूअल फण्ड में आप SIP के ज़रिये भी पैसे लगा सकते हो मतलब थोड़ा थोड़ा पैसा हर महीने इन्वेस्ट कर सकते हो और अपने पैसे को ग्रो कर सकते हो। Groww App से पैसे कमाने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड एक सुरक्षित और आसान तरीक़ा है।
- इसके लिए पहले Groww ऐप ओपन करके Mututal Funds के ऊपर टैप करें।
- फिर उसके बाद Popular Fund में से किसी भी फंड में निवेश करने के लिए उसके ऊपर टैप करें।
- अब Start SIP पर टैप करें। फिर फंड ऐड करें और Start SIP पर टैप करें।
पैसा लगाने से पहले उस म्यूच्यूअल फण्ड के ऊपर अच्छे से रिसर्च कर लें, म्यूचुअल फंड्स की रेटिंग और रिस्क कैटेगरी को अच्छे से समझकर ही निवेश करें। म्यूच्यूअल फण्ड में भी नुक़सान होने की संभावना होती है।
3. रेफर एंड अर्न से कमाए
ज्यादातर ट्रेंडिंग ऐप में रेफर एंड अर्न फीचर देखने को मिलता है, इस फीचर का इस्तेमाल कर आप उस एप्लीकेशन को अपने दोस्तो को रेफर कर पैसे कमा सकते है, यह प्रोग्राम ऐप द्वारा ऐप इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
Groww App पर भी आप रेफर एंड अर्न के ज़रिये पैसे कमा सकते हो। बस आपको अपने रेफरल कोड या लिंक से नए Groww यूजर हो जोड़ना है उसके बाद आपको और सामने वाले यूजर दोनों को कुछ बोनस Groww की तरफ़ से मिल जाएगा।
- सबसे पहले अपने Groww App को ओपन करें और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब Refer या Invite सेक्शन में जाए और Share via Whatsapp पर क्लिक करके ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के साथ अपने रेफरल लिंक को शेयर करें।
- जितने ज़्यादा लोग आपके लिंक से Groww App को डाउनलोड करके इस्तेमाल करिंगे उतना ज़्यादा कमीशन आपको मिलेगा।
- आपको अपना रेफरल लिंक उन्ही के साथ शेयर करना है जो पहले से Groww User नहीं है।
नोट: ग्रो ऐप पर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम कभी कभी चलाया जाता है, हो सकता है की रेफर पर क्लिक करने पर आपको रेफर करने और पैसे कमाने का मौका न मिले।
4. IPO में इन्वेस्ट करके
जब कोई कंपनी पहली बार स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होती है तब वह अपना IPO लेकर आती है। जैसे ही उस कंपनी की आईपीओ अवधि खत्म होती है तो वह अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू कर देती है। अर्थात उसमें शेयर की छंटनी शुरू हो जाती है। या समय शेयर काफी कम प्राइस के होते हैं और क्योंकि कंपनी नई होती है तो इस वजह से अधिक लोग उसके शेयर खरीदने में इच्छा भी नहीं दिखाते हैं।
ऐसे में आप आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर भविष्य में वह कंपनी काफी अच्छा रेवेन्यू जेनरेट करती है या सक्सेसफुल होती है तो इसका सीधा-सीधा बेनिफिट आपको मिलने वाला है। आप IPO में इन्वेस्ट करके लाखों रुपए भी अर्न कर सकते हैं। Groww App के ज़रिये आप आसानी से IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- सबसे पहले Groww App के होमपेज पर आएं और IPO पर टैप करें।
- अब यहां आपको जिस भी IPO के लिए अप्लाई करना है उसके उपर टैप करें।
- फिर Apply For IPO पर क्लिक करके पेमेंट कर दें।
IPO में निवेश से पहले कंपनी के बिज़नेस मॉडल, रेवेन्यू और फ्यूचर प्लान के बारे में जानकारी जुटा लें। IPO में मिलने वाले शेयर की कीमतें मार्केट में लिस्ट होने के बाद कम भी हो जाती है जिससे आपको नुक़सान भी हो सकता है।
5. गोल्ड में इन्वेस्ट करके
Groww App से आप स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड के एलवा Gold में भी इन्वेस्ट कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो। गोल्ड में Groww App के माध्यम से इन्वेस्ट करने के लिए आपको गोल्ड ईटीएफ (ETF) सेक्शन में जाना होगा। फिर इसको अच्छे से एनालाइज करें तथा गोल्ड में अपने हिसाब से एक तय की गई राशि को इन्वेस्ट करें।
अब जैसे-जैसे गोल्ड का प्राइस पड़ेगा तो आपके द्वारा की गई राशि से भी आपको बेनिफिट प्राप्त होगा। लेकिन अगर भविष्य में गोल्ड का रेट कम होता है तो आपको कम बेनिफिट या नुकसान भी हो सकता है। हालांकि गोल्ड में ये इन्वेस्टमेंट करके इसमें नुकसान की संभावनाएं बेहद कम होती है।
- इसके लिए Groww App ओपन करें और फिर सर्च बॉक्स में जाएं।
- अब यहां पर Gold Etf लिख कर के सर्च करें। फिर जिस में भी निवेश करना है उसके उपर क्लिक करें।
- अब फिर Buy पर टैप करें। उसके बाद GPay की मदद से पैसा ऐड करें और GOLD ETF को ख़रीद लें।
💡 फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से शॉपिंग तो हम सभी करते हैं पर क्या आपको पता है की अब हम इनसे पैसे भी कमा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए? और Amazon से पैसे कैसे कमाए? के पोस्ट पढ़ सकते हो।
6. फिक्स्ड डिपॉजिट करके
Groww App से पैसे कमाने के लिए फिक्स डिपाजिट (FD) भी काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। Groww App में फिक्स्ड डिपॉजिट आप मिनिमम ₹1000 की राशि से कर सकते हैं। आप इसमें तीन से लेकर पांच साल तक के लिए एफडी करवा सकते हैं। साथ ही साथ आप इससे अधिक भी FD की सीमा को बढ़ा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आपको 6% से लेकर 7% तक का रिटर्न रेट मिलता है जो कि समय समय पर बदलता रहता है। हालांकि फिक्स्ड डिपॉजिट रेट आपके लिए एक सामान्य एफडी रेट जितना ही है। लेकिन इसमें लॉन्ग टर्म के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करके काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
Groww पर FD करने के लिए आपको groww.in की वेबसाइट का सहारा लेना होगा अभी फ़िलहाल Groww App पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
7. रीयल एस्टेट में निवेश करके
अगर आप रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं तो Groww App के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए आप रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) में जाएं। फिर अपने हिसाब से रियल एस्टेट के बारे में अच्छे से रिसर्च करें और उसके संभावित नुकसान को भी एनालाइज करें। उसके बाद अपने हिसाब से कोई भी राशि तय करें। ध्यान रखिए आप छोटी राशि से निवेश कर सकते हैं ताकि आपको भविष्य में कोई परेशानी ना हो। उसके बाद निवेश करें और दिन प्रतिदिन अपने निवेश की गई राशि को तथा रियल एस्टेट में आने वाले उतार-चढ़ाव को ट्रैक करें।
- सबसे पहले इसके लिए Groww App को ओपन करें।
- फिर उसके बाद Search बॉक्स पर क्लिक करके REIT लिखकर सर्च करें।
- उसके बाद फिर जिसमें निवेश करना है उसको चुनें और फिर Buy पर क्लिक करके पैसा ऐड करके निवेश करें।
यह हैं वो 7 तरीक़े जिनकी मदद से आप Groww App से घर बैठे पैसे कमा सकते हो। अब अगर आपने पैसे कमा लिए है तो वो आपके Groww App के वॉलेट में दिख रहे होंगे, आइए जानते हैं उनको बैंक में ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं।
Groww App से पैसे कैसे निकालें?
अगर आप ग्रो ऐप में अच्छा प्रॉफिट पा रहे है और ग्रो ऐप से पैसे निकालना चाहते है नीचे दिए गए स्टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं;
1. Groww App खोले और ऊपर की तरफ दिखाए जा रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। अब Stocks, F&O Balance पर क्लिक करें।
2. इसके बाद आपको अपने अकाउंट पर मौजूद बैलेंस देखने को मिलेगा, साथ ही में आपको एक withdraw विकल्प भी दिखेगा, इस पर क्लिक करे। अब आप जितने भी पैसे निकालना चाहते है वो अमाउंट डाले और withdraw विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब आप अगले पेज पर होंगे जहां पर आप अपने Groww अकाउंट के पिन या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर कन्फर्म कर सकते हैं! ऐसा करते ही आपके सामने withdraw requested का मैसेज देखने को मिलेगा जिसके बाद एक दिन के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको Groww App से पैसे कमाने से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी, कोई भी सवाल अगर बचा है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। लेकिन अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो Groww App के अलावा और भी कई सारे तरीक़े हैं जिनसे आप लाखो रुपये तक महीने के कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Groww App से पैसे कमाने के मल्टीपल तरीके हैं। जिसमें कुछ टॉप तरीके में आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। जिससे आपको तुरंत तो बेनिफिट्स नहीं होगा लेकिन लॉन्ग टर्म ने आप Groww App से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा शेयर खरीदकर भी काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। लेकिन इसके लिए आपके अंदर थोड़ी बहुत शेयर मार्केट की जानकारी होनी जरूरी है। वरना आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है। इसके अलावा आप ऐप को रेफर करके भी मिलने वाले कमीशन से पैसे कमा सकते हैं।
जी हां, आप आसानी से 100 रुपए के साथ Grow ऐप में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आप SIP का सहारा भी ले सकते हैं। साथ ही Groww App पर आप 100 रुपए के कुछ स्टॉक्स इत्यादि भी खरीदकर पैसे कमा सकते हैं।
जी हां, Groww App में निवेश करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है। लेकिन इसमें निवेश करने में फायदे के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं। लेकिन अगर आपको Groww App के बारे में ठीक से समझ हैं तो फिर फायदा ज्यादा होगा।