रोज ₹1000 कैसे कमाए? (नए एवं दमदार तरीके जानें)
आजके समय में रोज ₹1000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। जी हाँ! आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। पिछले कुछ सालों में इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे रास्ते खुल गए हैं जिनकी मदद से अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ₹1000 रोज़ाना कमा सकते हो।
Economic Times रिपोर्ट के अनुसार 2021 में इंडिया में 5.3 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। अब ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके लिए आज भी दिन के ₹1000 कमाना बड़ी बात है। मेरे दोस्त, घर बैठे ऐसे कई काम हैं, जिनको करके आप 1000 या उससे ज्यादा भी छाप सकते हैं लेकिन यह सब करने के लिए आपको कुछ बातों की नॉलेज होनी चाहिए कुछ ऐसे कामों के बारे में पता होना चाहिए। आज इस आर्टिकल में मैं आपको 12 ऐसे तरीके बताने वाले हूँ जिससे की आप दिन के ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं।
रोज ₹1000 कैसे कमाए? (12 तरीक़े)
इस पोस्ट में मैंने कोई भी ग़लत या फेक तरीक़ा नहीं बताया है जिससे आपका समय बर्बाद हो या फिर किसी भी तरह का नुक़सान हो। जितने भी तरीक़े बताए हैं वो सारे टेस्टेड हैं और मेरे ख़ुद के आज़माये हुए हैं जिनसे गारंटेड आप रोज़ाना के ₹1000 या उससे ज़्यादा कमा सकते हो। बस आपके पास एक ठीक ठाक स्मार्टफोन, बैंक अकाउंट और UPI ID होना चाहिए। इसी के साथ अगर आपके अंदर कोई बढ़िया स्किल होगा तो आप जल्दी और ज़्यादा रुपये कमा पाओगे।
1. ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाए
अब हम उस दौर में जी रहे हैं जहां पर पैसा कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करने की जरूरत नहीं है अगर आपको ऑनलाइन गेम्स खेलना पसंद है। तो आप गेम खेल कर भी रोज़ाना ₹1000 कमा सकते हो। आजकल WinZO, Zupee, MPL या Dream11 जैसे बहुत से ऐप्स मौजूद हैं जहां पर आपको बहुत सारे गेम्स मिलते हैं, उन गेम्स को जब आप खेलते हैं और जीत जाते हैं तो आपको पैसा कमाने का मौका मिलता है। लेकिन याद रहें की आपको गेम खेलने के लिए शुरुवात में कुछ ₹5, ₹10 लगाने होते हैं उसके बाद जीतने पर अच्छी कमाई आप कर सकते हो।
आपको जानकर हैरानी होगी कि Dream11 पर बिहार के रहने वाले सौरभ कुमार ने 1 करोड रुपए का इनाम जीता था। लेकिन आपको इस तरह के किसी भी ऐप्स का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए और गेम को भी अच्छे से समझ लेना चाहिए वरना जल्दबाजी में पैसा डूबने का डर होता है।
अगर आपको क्रिकेट में इंटरेस्ट नहीं है तो आप लूडो गेम खेकर, तीन पत्ती खेलकर या फिर वीडियो देखकर भी रोज ₹1000 आसानी से कमा सकते हो। इसके अलावा मोबाइल में कुछ आसान से टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाने के लिए आप यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर
अगर आपको किसी सब्जेक्ट जैसे मैथ, साइंस, इंग्लिश या हिंदी या फिर किसी भी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर भी आसानी से रोज़ाना के ₹1000 या उससे कई ज़्यादा कमा सकते हो। आप Unacademy, Chegg India या tutor.com जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर जाकर As a tutor पढ़ा सकते हो। आपको भले ही एक्सपीरियंस ना हो, लेकिन अगर आप पढ़ाना अच्छे से जानते हैं, तो इन प्लेटफॉर्म्स पर ट्यूशन पढ़ने वाले को आसानी से अच्छी खासी इनकम दी जाती है।
अगर आपको लगता है की आपके अंदर अच्छी काबिलियत है बच्चों को पढ़ाने की और समझाने की पर्याप्त नॉलेज है तो फिर आप चाहो तो खुद का एक ट्यूशन सेंटर खोल सकते हो और अपने आसपास के बच्चो को पढ़ाकर आसानी से ₹1000 रोज़ाना कमा सकते हो। इसी के साथ आप अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हो और उसमे अपना स्टडी मटेरियल प्रोवाइड करवा सकते हो, जैसे जैसे आपके व्यूज़ आना शुरू हो जाए तो फिर आप Paid Course बेचकर भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो।
जैसे की Gagan Pratap जी का यूट्यूब चैनल Gagan Pratap Maths आपने देखा होगा जो ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाकर आज लाखो रुपये कमा रहे हैं। उसी तरह आप भी ऑनलाइन पढ़ाकर रोज ₹1000 तो बहुत ही आसानी से कमा सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
3. ब्लॉग बनाकर रोज़ ₹1000 कमाए
वे लोग जो पढ़े लिखे हैं और जिनको लिखना पसंद है उनके लिए ब्लॉगिंग पैसे कमाने का बढ़िया तरीका है। आप अपना ख़ुद का एक ब्लॉग बनाकर रोज़ के ₹1000 या उससे कहीं ज़्यादा बहुत आसानी से कमा सकते हो। लेकिन ब्लॉगिंग में आपको तुरंत पैसे नहीं मिलते है इसमें आपको कुछ महीनों का समय देना पड़ेगा।
जैसे की आप हमारे इस Cash Kamaye ब्लॉग पर यह पैसे कमाने का पोस्ट पढ़ रहे हो, उसी तरह से आपको भी जिस सब्जेक्ट या टॉपिक की अच्छी समझ हो उससे संबंधित ब्लॉग बना सकते हो। ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल का फ्री प्लेटफॉर्म (Blogger) या फिर Paid Plateform (WordPress) पर डोमेन और होस्टिंग के साथ अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हो।
ब्लॉग बनाने के बाद उस ब्लॉग में हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल कंटेंट पब्लिश करें ताकि लोग उसको पढ़ें, उनकी हेल्प हो और ज्यादा से ज्यादा विजिटर आपके ब्लॉग पर आयें। आपने ब्लॉग अच्छा बनाया है, आपके कंटेंट में दम है तो फिर ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। आप गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, एप्स रिव्यू जैसे कई तरीकों से अपने ब्लॉग से रोज़ के ₹1000 तो बहुत आसानी से कमा लोगे।
कुछ महीने पहले मैने एक News Blog बनाया था जिसपर मैंने सिर्फ़ 3 महीने काम किया और उसकी एडसेंस की कमाई का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हो;
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. यूट्यूब चैनल शुरू करें
रोज़ाना ₹1000 कमाने के लिए आप अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हो, जैसा की हम सब जानते हैं की आजकल मनोरंजन से लेकर शिक्षा तक सभी कुछ लोग यूट्यूब पर ही देखना पसंद करते हैं। और अपने दिन भर का काफ़ी समय वीडियो कंटेंट को देखने में बिताते हैं। ऐसे में आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो। आपको बस सबसे पहले कोई भी एक टॉपिक या Niche ढूंडना है जिसपर आपको वीडियो बनाने हैं।
आपको जिस भी टॉपिक की जानकारी हो जैसे की कुकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रैवलिंग, एजुकेशन, गेमिंग या फिर अपने डेली लाइफ रूटीन का भी Vlog बनाकर आप यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो। फिर जैसे जैसे आपके वीडियोज पर व्यूज़ आना शुरू होंगे तो फिर आप Youtube Partner Program को जॉइन कर सकते हो जिससे आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखिंगे और कमाई होगी उसके लिए बस 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पिछले 1 साल में होना चाहिए। इसके अलावा आप स्पॉन्सरशिप, ऐफ़िलिएट मार्केटिंग, सुपर चैट वगेरा आदि से भी कमाई कर पाओगे।
क्या आपको पता है? Livemint की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन यूट्यूबर Carryminati लगभग 21 लाख रुपए महीना अपने यूट्यूब चैनल से कमाते हैं। यूट्यूब से पैसा कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
5. फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाए
कोई भी काम जैसे फोटो एडिट करना, वीडियो बनाना, फोटो खींचना या वेबसाइट बनाना चाहे आपको कुछ भी काम आता हो उस काम को आप दूसरे लोगो के लिए घर बैठे कर सकते हो और उनसे उस काम के पैसे चार्ज कर सकते हो। बस इसी को फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाना बोलते हैं। अगर आपके अंदर कोई भी स्किल है तो आप फ्रीलांसिंग के ज़रिए बहुत ही आसानी से रोज़ाना ₹1000 या उससे ज़्यादा की कमाई कर सकते हो।
आपको किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork या Guru पर जाकर रजिस्टर करना है और “GIG” बनाना है जिसमे आपको अपने स्किल के बारे में बताना है या जो भी सर्विस आप प्रोवाइड करवा सकते हो उसको मेंशन करना है। फिर आपको इन प्लेटफार्म के ज़रिए क्लाइंट मिलना शुरू हो जायेंगे, जिनके लिए घर बैठे काम करके आप पैसा कमा पाओगे।
उदाहरण के लिए आप फ्रीलांसर रतनेश कुमार का इंटरव्यू देख सकते हो जिसमें इन्होंने बताया है कि इन्होंने 2020 में फ्रीलांसिंग शुरु की थी और पहले महीने ही 1 रुपये लाख रुपये कमाए थे। वाकी फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाने की पूरी डिटेल स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
6. एफ़िलिएट मार्केटिंग करें
कई सारी ऐसी जॉब्स होती हैं, जिनमें आपको कमीशन के बेस पर पैसा मिलता है। लेकिन अगर आपको कोई बाहर जॉब नहीं करनी है पर प्रोडक्ट को बिकवाने की कला रखते हैं तो फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग ट्राई कर सकते हैं।
आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद है बस आपको उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए कोई भी एक एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है, जैसे मान लीजिए आपको Amazon पर उपलब्ध लाखों प्रोडक्ट में से कोई सामान बिकवाना है। तो उसके लिए आपको Amazon Affiliate Program को जॉइन करना होगा और वहां से आप उस प्रोडक्ट के लिंक को जिसके साथ शेयर करते हैं, अगर वह व्यक्ति वह प्रोडक्ट खरीदता है तो उस पर पैसे मिलते हैं।
Affiliate Marketing से आप घर बैठे आसानी से ₹1000 रोज़ाना कमा सकते हैं। इसके लिए आप ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर उस प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हो, जिसे आप प्रमोट करना चाहते हो। और फिर अपने Affiliate Link के ज़रिए प्रोडक्ट्स बेचकर कमाई कर सकते हो। इसके अलावा, सोशल मीडिया की मदद से भी Affiliate Links शेयर करके प्रोडक्ट बेच सकते हो। आपने कई सोशल मीडिया ग्रुप्स, चैनल्स या पेज पर Affiliate Links शेयर होते देखे होंगे। नीचे स्क्रीनशॉट में इसका उदाहरण भी दिया गया है।
इसी तरह से आप भी अपना दिमाग़ लगाकर एफ़िलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हो और आसानी से रोज़ाना ₹1000 कमा सकते हो। पूरी स्टेप बाय स्टेप डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
7. आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
अगर आपको लिखने का शौक है, अच्छा लिख लेते हो या फिर किसी टॉपिक या सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी रखते हो तो उसपर आर्टिकल लिखकर भी कमाई कर सकते हो। जरूरी नहीं की आप अपना ख़ुद का ब्लॉग बनाओ, आप दूसरे लोगो के लिए आर्टिकल लिखकर भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपके राइटिंग स्किल अच्छे हैं तो कंटेंट राइटर के तौर पर काम करके आप आसानी से दिन का ₹1000 कमा सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना कोई टॉपिक या Niche चुनना है जिस पर आप आर्टिकल लिख सकते हो। फिर आपको 2, 3 सैंपल आर्टिकल लिखकर तैयार करने है, उसके बाद आप कई सारे अलग अलग वेबसाइट या ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से कांटैक्ट कर सकते हो और अपना सैंपल वर्क भी भेज सकते हो, अगर उनको आपका आर्टिकल पसंद आता है तो आप उनके लिए कंटेंट राइटर के तौर पर काम करके आसानी से ₹1000 रोज़ कमा सकते हो।
इसके अलावा आप Fiverr, Upwork या Guru जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर भी अपना एक कंटेंट राइटर का “GIG” बना सकते हो और फिर वहाँ पर आपको दुनियाभर के क्लाइंट मिल जायेंगे जिनके लिए आप आर्टिकल लिख सकते हो। उदाहरण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट में चेक कर सकते हो की Fiverr पर एक फ्रीलांसर राइटर (Victoria M) एक 500 वर्ड्स का आर्टिकल लिखने का लगभग 8 हज़ार रुपये चार्ज कर रही हैं। इन वेबसाइट की मदद से आप इंटरनेशनल क्लाइंट के लिए भी आर्टिकल लिख सकते हो और मोटी कमाई कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए?
8. वेबसाइट या ऐप्स का रिव्यू करके
UserTesting, TryMyUI, और PlaytestCloud जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर आप वेबसाइट या ऐप्स का रिव्यू करके पैसे कमा सकते हो। यहाँ पर आपको वेबसाइट्स और ऐप्स को टेस्ट करना होता है जैसे उसके डिज़ाइन, उसमे कोई कमी ढूंडना और उस सब का फीडबैक आपको देना होता है, जिसके हिसाब से आपको पॉइंट्स मिलते हैं जिनको आप रियल कैश में कन्वर्ट कर सकते हो और बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो।
इसके अलावा आप अपना ख़ुद का ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो और उसपर पॉपुलर या हेल्पफुल वेबसाइट्स और ऐप्स के रिव्यू कर सकते हो। फिर ज़्यादा विजिटर आने पर आपको डायरेक्ट वेबसाइट या ऐप्स की तरफ़ से भी ऑफर मिलने लगते हैं Paid Reviews के लिए और इसके अलावा आप Best Refer and Earn Apps जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm आदि का रिव्यू कर सकते हो और अपने रेफरल लिंक से विजिटर्स को डाउनलोड करवा सकते हो, फिर जितने ज़्यादा आप डाउनलोड या साइनअप करवाओगे उस हिसाब से आपकी कमाई होगी। अगर आप सही तरीक़े से जेन्युइन रिव्यू करते हो और अपनी सही ऑडियंस बना लेते हो तो दिन के ₹1000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
9. ईबुक बेचकर रोज़ ₹1000 कमाए
आज भी काफ़ी सारे लोग ऑनलाइन ईबुक ख़रीदते हैं और उसको पढ़ते हैं फिर चाहे वो किसी कोर्स का ईबुक हो या कोई कहानी का। अगर आप किसी सब्जेक्ट या टॉपिक के एक्सपर्ट हो तो ईबुक फॉर्मेट में अपना एक कोर्स बना सकते हो जिसको बेचकर आप आसानी से ₹1000 से ज़्यादा रोज़ाना कमा सकते हो। इसके अलावा अगर आपको कहानियाँ पढ़ने या लिखने का शौक है तो आप उसकी भी एक ईबुक बनाकर ऑनलाइन बेच कर सकते हो।
अगर आप ख़ुद से ईबुक नहीं लिखना चाहते हो तो किसी एक्सपर्ट को हायर करके भी उससे ईबुक बनवा सकते हो और फिर उसको बेच सकते हो। ईबुक बेचने के लिए आप Amazon Kindle Direct Publishing (KDP), Google Play Books या Apple Books जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स की मदद ले सकते हो। या फिर आप सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल या ख़ुद का ब्लॉग बनाकर डायरेक्ट अपनी ऑडियंस को भी ईबुक बेच सकते हो।
जैसे की अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग या एफ़िलिएट मार्केटिंग की अच्छी जानकारी है तो आपको उसका एक कोर्स ईबुक में तैयार करना है, उसके बाद आपको उसी टॉपिक से संबंधित यूट्यूब चैनल या ब्लॉग बनाना है और उसी से संबंधित वीडियो या आर्टिकल पब्लिश करने हैं। उसके बाद आप अपने चैनल या ब्लॉग पर अपने ईबुक को प्रमोट करके उसको आसानी से बेच पाओगे, इसी के साथ आप Ads, Affiliate और Sponsor जैसे अन्य तरीकों से भी कमाई कर पाओगे।
उदाहरण के लिए आप नीचे फोटो में टॉप ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल जी के ब्लॉग (ShoutMeLoud) को देख सकते हो जिसमे वो अपने एफ़िलिएट मार्केटिंग के ईबुक को बेच रहे हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में वीडियो देखकर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
10. सोशल मीडिया मैनेजर बनकर
दिन भर सोशल मीडिया पर अपना टाइम बर्बाद करने से अच्छा है की दूसरो के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करके रोज़ाना ₹1000 कमाए जाए। बस इसके लिए आपको सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि की बेसिक जानकारी जैसे पोस्ट क्रिएट करना, पब्लिश या शेड्यूलिंग, Ads चलाना आदि जैसे काम करने आने चाहिए।
बढ़िया पोस्ट बनाने के लिए या ग्राफिक डिजाइन के लिए Canva या Photoshop जैसे टूल्स का बेसिक आना चाहिए, इसके अलावा कंटेंट शेड्यूलिंग के लिए Buffer या Hootsuite जैसे टूल्स की भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। यह सब आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में और बहुत ही आसानी से सीख सकते हो। और एक अच्छा सोशल मीडिया मैनेजर बनकर आसानी से दिन के ₹1000 कमा सकते हो।
सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए या इस काम से पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसर प्लेटफॉर्म जैसे Fiverr या Upwork पर जाकर अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो या फिर ऑनलाइन जॉब पोर्टल वेबसाइट जैसे Naukri.com या Indeed पर जाकर सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके अलावा आप डायरेक्ट छोटे मोटे कंटेंट क्रिएटर्स को ईमेल कर सकते हो और अपनी सर्विसेज ऑफर कर सकते हो।
11. URL शॉर्टनर वेबसाइट से
URL शॉर्टनर वेबसाइट वो वेबसाइट होती है जिसपर जाकर आप किसी भी URL को छोटा बना सकते हो। फिर आपके उस छोटे बनाये हुए URL को जब भी क्लिक करके कोई ओपन करता है तो उसको मेन कंटेंट दिखने से पहले कुछ सेकंड की Ads दिखायी देती है, जिसके बदले वो URL शॉर्टनर वेबसाइट आपको पैसे देती है। जितना ज़्यादा लोग आपके Short URL को क्लिक करके ओपन करते हैं, उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होती है।
अगर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस है मतलब आप बहुत ज़्यादा क्लिक करवा सकते हो तो फिर आप आसानी से URL शॉर्टनर वेबसाइट की मदद से भी रोज़ाना ₹1000 कमा पाओगे। बस आपको ध्यान रखना है की आपको किसी पॉपुलर या वायरल कंटेंट का URL शोर्ट करना है तभी ज़्यादा से ज़्यादा लोग उस कंटेंट को देखना चाहिँगे और आपके Short URL पर क्लिक करिंगे। आप कुछ पॉपुलर URL शार्टनर वेबसाइट जैसे TinyURL, Adf.ly या Shorte.st आदि का इस्तेमाल कर सकते हो।
एक साल पहले मैंने भी इस तरह से URL शोर्ट करके पैसे कमाये थे। उदहारण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि अब तक मैने URL शॉर्टनर वेबसाइट से $2,859 से अधिक की कमाई की है।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
12. पार्ट टाइम ऑफलाइन काम करके
अगर आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमाना चाहते हो तो अपने आसपास, शहर में इन दिनों ₹1000 कमाने के लिए आप किसी रेस्टोरेंट या होटल में काम करना शुरू कर सकते हो। धीरे-धीरे आपको काम आ जाता है, थोड़ा आपको एक्सपीरियंस बढ़ता है तो आप ₹1000 आसानी से यहां से कमा सकते हैं। यही नहीं, अगर आपको मुश्किल लगता है तो आप पार्ट टाइम में अपना खुद का कोई बिजनेस जैसे खाने पीने का या कपड़ों का इत्यादि का कोई छोटा बिजनेस करना शुरू कर सकते हो जिससे आप आसानी से दिन के ₹1000 कमा सकते हो।
इसके अलावा आप Ola, Uber में राइडशरिंग या फिर Zomato या Swiggy पर फ़ूड डिलीवर करने का पार्ट टाइम काम भी कर सकते हो। जिसमे आप सिर्फ़ कुछ घंटे काम करके एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो। पार्ट टाइम ऑफलाइन छोटा मोटा काम करने के लिए आपके पास कुछ खास स्किल की भी जरूरत नहीं होती है, बस मेहनत और ईमानदारी से काम करना ज़रूरी है।
तो यह हैं कुछ तरीके जिनसे आप आसानी से रोज़ाना ₹1000 या उससे ज़्यादा कमा सकते हो। दोस्तों आशा करता हूँ की आपको सभी तरीक़े अच्छे से समझ आ गए होंगे और आर्टिकल पसंद आया होगा, मेरी आपसे यही बिनती है की ज़्यादा या जल्दी पैसा कमाने के लिए कोई भी ग़लत रास्ता ना चुनें, अगर आप महनत करते हो और अपने अंदर स्किल डेवलप करने पर फोकस देते हो, तो कुछ ही दिनों में आप देखोगे की आपके लिए रोज़ ₹1000 कमाना बहुत छोटी बात बन जाएगी।
वाकी अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो ऑनलाइन कमाई करने के और भी बहुत तरीक़े हैं जैसे की दिन भर सोशल मीडिया पर समय ख़राब करने की जगह आप सोशल मीडिया की मदद से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आपको इन पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए।