रोज ₹500 कैसे कमाए? (12 आसान एवं सुरक्षित तरीके)
आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है! क्योंकि उसके बिना किसी व्यक्ति का गुजारा चलना संभव नहीं है। यही वजह है कि अधिकतर लोग इंटरनेट पर रोज ₹500 कैसे कमाए यह सर्च करते रहते हैं। परंतु उन्हें कई सारे ऐसे तरीके मिलते हैं जो या तो फेक हैं या फिर उनसे ₹500 कमाना बहुत मुश्किल है। जिनसे सिर्फ़ आपका समय बर्बाद होगा।
लेकिन इस लेख में मैं आपको ऐसे 12 तरीके बताने वाला हूं। जिनकी सहायता से आप घर बैठे आसानी से रोज ₹500 कमा सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको किसी भी तरह के फिजिकल वर्क की आवश्यकता नहीं है। आपके पास अगर एक स्मार्टफोन है तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन रोज ₹500 कमा पायेंगे।
हर रोज ₹500 कैसे कमाए? (12 आसान तरीके)
हर रोज 500 रुपए से अधिक कमाने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं। लगभग सभी तरीकों में आपको एक स्मार्टफोन और बैंक अकाउंट या यूपी आईडी की जरूरत पड़ेगी जिसमे आपके पैसे आयेंगे। वाकी नीचे मैंने 12 आसान तरीके बताए हैं आपको जो भी अच्छा लगता है आप उसको फॉलो कर सकते हो।
1. रेफर & अर्न ऐप्स से रोज ₹500 कमाए
अब प्ले स्टोर पर कई सारी एसी एप्लीकेशन आ चुकी है जिन्हें आपको अपने दोस्त से सिर्फ डाउनलोड करवाना होता है। इसके बदले में आपको आसानी से ₹25 से लेकर ₹100 तक मिल जाते हैं। यहां तक की कुछ एप्लीकेशन तो इतने ज्यादा पैसे देती है कि आप प्रति रेफर ₹600 तक अर्न कर सकते हैं। हालांकि इन एप्लीकेशन में आपको अपने दोस्त से ऐप के अंदर KYC इत्यादि भी करनी होती है। यही वजह है कि इसमें आपको ज्यादा कमीशन में मिलता है।
उदाहरण के लिए एक स्टॉक से संबंधित एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर है जिसका नाम UpStox है। अगर आप इसे अपने दोस्त को रेफर करते हैं तो आपको ₹600 मिलते हैं। हालांकि आपके दोस्त को यहां पर पहले फर्स्ट ट्रांजेक्शन या KYC करनी पड़ेगी। इसके बाद तुरंत आपको ₹600 UpStox के वॉलेट में मिल जाएंगे। इस तरह से अगर आप रेफर एंड अर्न ऐप को सिर्फ 1 व्यक्ति को भी रेफर करते हैं! तो आप दिन के ₹600 से अधिक अर्निंग कर पाएंगे। इसके अलावा सबसे ज्यादा रेफर एंड अर्न कमीशन देने वाली एप्लीकेशन Groww, PhonePe, Google Pay या WinZO इत्यादि का इस्तेमाल आप कर सकते हो। सभी ऐप्स में मिलने वाला कमीशन और रेफरल प्रोसेस अलग होता है।
उदाहरण के लिए एक मशहूर YouTuber जिनका नाम Manish पाठक हैं उन्होंने एक ऐप Roz Dhan से ₹45K से अधिक की अर्निंग की है। साथ ही उन्होंने इसका विड्रॉल भी पेटीएम में ले लिया है। आप नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. ऑनलाइन गेम खेलकर ₹500 कमाए
अब जमाना बदल चुका है जहां पहले गेम खेल कर आदमी अपना समय बर्बाद करता था। अब वही पर गेम खेल कर आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, आपको अगर गेम खेलने का शौक है तो आपकी अर्निंग एक दिन में ₹500 से अधिक होने वाली है। साथ ही अगर आपको गेम खेलना ज्यादा नहीं आता है तो भी आप इतनी अर्निंग तो कर ही लेंगे। क्योंकि अगर आप लूडो, स्नेक, फ्रूट निंजा जैसी गेम खेलते हैं तो आप 1 घंटे में ₹40 से ₹45 रुपए अर्न कर पाओगे।
वहीं अगर पूरे दिन भर आप अच्छे से ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो आपकी जो कुल अर्निंग होगी वह ₹500 या इससे अधिक होने वाली है। गेम खेल कर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन में WinZO, Zupee, CashMafia, MPL और Dream11 इत्यादि हैं। जोकि आपको एक दिन में ₹1 या ₹2 रुपए की एंट्री फीस से ₹5 से ₹10 रुपए जीतने का मौका देती हैं। आपको बस बताए गए किसी भी ऐप पर ईमेल के माध्यम से रजिस्टर होना है और उसके बाद आपको गेम खेल कर पैसे कमाना शुरू कर देना है।
अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
3. ऑनलाइन डाटा एंट्री करके कमाए
अब जमाना ऑनलाइन का है और ऑनलाइन भी पैसे कमाए जाते हैं। यही वजह है कि अब लोग ऑनलाइन टाइपिंग करके अर्थात डाटा एंट्री करके पैसे कमा रहे हैं। अगर आपको टाइपिंग का शौक है और आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी है! तो आप आसानी से दिन के ₹500 से ज्यादा ही रुपए कमा लोगे। क्योंकि अब कई सारी ऐसी Tech कंपनियां है जो की डाटा एंट्री के लिए आपको सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए ₹500 तक देती है। इस तरह से अगर आप दिन में सिर्फ दो प्रोजेक्ट पर भी कार्य करते हैं! तो आपकी हजार से ₹2000 की अर्निंग हो जाएगी। ऑनलाइन डाटा एंट्री में आपको सिर्फ कॉपी पेस्ट का कार्य करना होता है। जिसमें आपको एक Sheet से दूसरी शीट में काम को पेस्ट करना होता है।
ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिए आप Fiverr, Upwork, तथा Freelancer से काम प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो Clickworker, Microworkers, और Amazon Mechanical Turk जैसी पॉपुलर डाटा एंट्री वेबसाइट पर भी ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करके डाटा एंट्री के लिए आवेदन कर सकते है।
पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप इन दो पोस्ट को पढ़ सकते हो;
4. एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी आप ₹500 रुपए से अधिक की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में थोड़ा समझना होगा। एफिलिएट मार्केटिंग से मतलब है कि आपको पहले अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे किसी भी बड़े एफिलिएट प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होता है। इसके बाद आप उनकी वेबसाइट पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को कमीशन के साथ बेच सकते हैं। अर्थात आपको वहां पर एक रेफरल लिंक दिया जाएगा।
जिस लिंक के माध्यम से अगर कोई भी उसे प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको भी 10% तक का कमीशन मिलता है। हालांकि कुछ प्रोडक्ट पर 15% का कमीशन भी है। अब आपको वहां से रेफरल लिंक लेना है और उसे सोशल मीडिया तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। अगर वह वहां से उसे प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको तुरंत पैसे मिल जाएंगे। साथ ही आप उसे पैसे को बाद में बैंक में विड्रॉल भी कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए Tech Exe नामक यूट्यूबर अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं। जिन्होंने एफिलिएट करके 11 प्रोडक्ट बेचे थे। जिसके बदले में उन्हें ₹4,433 रुपए की कमाई हुई थी। साथ ही यह पैसा उन्होंने अमेजॉन से डायरेक्ट बैंक में विड्रॉल भी कर लिया था।
एफ़िलिएट मार्केटिंग की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
5. डाटा सेल करके ₹500 रुपए कमाए
आज का जमाना काफी ज्यादा एडवांस्ड हो चुका है जिसमें आप अपना मोबाइल डाटा को Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, अगर आपके पास दिन में 1GB, 2GB या इससे अधिक डाटा बच जाता है तो आप उसे असली रुपए में बेच सकते हैं। कई सारी प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन है जो की डाटा सेल करने के बदले में आपको दिन के ₹500 से अधिक कमाने का मौका देती है। इन डाटा सेल करने वाली एप्स में Packetshare, Repocket, HoneyGain इत्यादि शामिल है।
सबसे पहले आपको इनमें से किसी भी एक ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको फोन नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना है। अब आपके पास जितना डाटा बचा हुआ होगा उसे आपको सेल करने के लिए लगा देना है। इसके लिए आपके पास काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड होनी चाहिए ताकि आपका बचा हुआ डाटा इस एप्लीकेशन को सेल हो सके। जैसे आपका डाटा Sell हो जाएगा तो आपको तुरंत 0.03$ से लेकर 0.25$ तक 1GB के बदले में मिल जायेंगे। इस तरह से अगर आप दिन में ज्यादा डाटा सेल करते हैं तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
पूरा पोस्ट पढ़ें: डेटा बेचकर पैसे कैसे कमाएं?
6. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई ऐसी फोटो है जिस पर सिर्फ और सिर्फ आपका कॉपीराइट है तथा वह देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और हाई क्वालिटी है! तो आप उसे फोटो को ऑनलाइन बेच सकते हैं। आज के समय में कई सारी ऐसी बड़ी कंपनी है जिनको अपने बिजनेस से संबंधित कार्य के लिए फोटो की जरूरत होती है। इसके लिए वह बड़ी-बड़ी वेबसाइट जैसे की Alamy, Sutterstock इत्यादि से फोटो खरीदते हैं। ऐसे में आप अपनी किसी भी ऐसी फोटो जो की बेची जा सकती है उसे इन प्लेटफार्म पर रजिस्टर करके बेच सकते हैं।
जैसे ही अगर आपकी फोटो वहां से कोई खरीदेगा तो आपको इन प्लेटफार्म के माध्यम से तुरंत कमीशन दे दिया जाएगा। इस तरह से जितनी ज्यादा फोटो आपकी लोगों द्वारा या कंपनियों द्वारा खरीदी जाएगी आपको उतना ही ज्यादा बेनिफिट होने वाला है। इसलिए आप चाहे तो नेचर की फोटो फूलों की फोटो किसी जानवर की फोटो को खींचकर Sutterstock, wirestock, eyeem, Gegttyimage, istock इत्यादि पर बेच सकते हैं। आप एक फोटो को बेचकर दिन के 5$ से लेकर 10$ कमा लेंगे।
7. कंटेंट राइटिंग से डेली ₹500 कमाए
साल 2024 में कंटेंट राइटिंग करके आप आसानी से दिन के ₹500 से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं। क्योंकि कंटेंट राइटिंग अब काफी अच्छा कमाई का साधन बन चुका है। आपको बस किसी भी वेबसाइट जैसे की न्यूज वेबसाइट, हिंदी ब्लॉग, टेक ब्लॉग इत्यादि के लिए लेख लिखना होता है। अगर आपको लेख लिखने का शौक है और आपकी हिंदी या इंग्लिश भाषा में पकड़ अच्छी है तो आप कंटेंट राइटर बन सकते हैं। इसके बाद आप काम को Fiverr, Upwork तथा Freelancer से प्राप्त कर सकते हैं।
जहां पर आपको कंटेंट राइटिंग से संबंधित Gig बनानी होती है। अब जैसे ही कोई उसे Gig को देखेगा तो वह आपको कंटेंट राइटर के तौर पर हायर करेगा। आप एक आर्टिकल को लिखकर $5 से अधिक की कमाई कर सकते हैं। साथ ही जैसे-जैसे आपको अनुभव बढ़ेगा तो आप Per Word के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं। अभी भी कई सारे ऐसे कंटेंट राइटर Fiverr पर मौजूद है जो की लाखों में कमा रहे हैं।
उदाहरण के लिए पाकिस्तान की एक कंटेंट राइटर जिनका नाम Shazia हैं वो Fiverr पर अब तक 775 प्रोजेक्ट पर कार्य कर चुकी है। साथ ही वह सिर्फ एक लेख के लिए 10$ चार्ज करती है। इस हिसाब से अगर उनकी कमाई का अंदाजा लगाया जाए तो वह करीब ₹6 लाख से अधिक होगी।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
8. फ्रीलांसिंग से हर रोज ₹500 कमाए
फ्रीलांसिंग एक ऐसी स्किल है जोकि अगर आप अच्छे से सीख लेते हैं! तो आपको रोज 500 रुपए कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। क्योंकि फ्रीलांसिंग में आप सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए क्लाइंट से मिनिमम ₹500 रुपए दिन के चार्ज कर सकते हैं। दरअसल फ्रीलांसिंग आपकी किसी भी स्किल जैसे फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, एनीमेशन बनाना, कार्टून बनाना, वाइस ओवर करना, वेबसाइट बनाना, सॉफ्टवेयर बनाना, ऐप बनाना, डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट इत्यादि की सर्विस पैसे में दे सकते हैं।
इसके लिए आपको पहले किसी भी फ्रीलांसर प्लेटफॉर्म पर जैसे Freelancer, Fiverr या Upwork पर अकाउंट बना लेना है। उसके बाद अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करके आपको अपनी स्किल से सम्बंधित Gig बनानी है। फिर उसके बाद वहां पर कई सारी बड़ी कंपनियां तथा क्लाइंट आपको Reach Out करेंगे। जिसके बाद आपको वह सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए मिनिमम 5$ तथा मैक्सिमम की कोई भी लिमिट नहीं है देंगे। आप अपनी स्किल्स के हिसाब से पैसा कमा पायेंगे। साथ ही आप तुरंत इन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से पैसा विड्रा भी कर सकते हैं।
पूरी डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आपको Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
9. ब्लॉगिंग से रोज ₹500 कमाए
ब्लॉगिंग करना आजकल ट्रेडिंग पार्ट टाइम वर्क बन चुका है। यहां तक की कई लोग तो Blogging को फुल टाइम करके घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर नामक गूगल के फ्री प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको वहां पर अपना एक फ्री ब्लॉग क्रिएट कर लेना है। आप एक ही जीमेल के माध्यम से मल्टीप्ल Blogs बना सकते हैं। उसके बाद आपको वहां पर कंटेंट लिखना है तथा फिर जैसे आपका कंटेंट गूगल में रैंक होगा, आपके ब्लॉग पर विजिटर आना शुरू हो जाएंगे।
फिर आपको अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना होगा इसके लिए आप गूगल ऐडसेंस का सहारा ले सकते हैं। अब जैसे-जैसे लोग आपके Blog को विजिट करेंगे उसी हिसाब से आपको पैसा भी मिलता जाएगा। आप एक दिन में ब्लॉग से 5$ से $8 आसानी से कमा सकते हैं, जो कि भारतीय रुपए में ₹500 से अधिक होता है। इस तरह से आप ब्लॉग बनाकर घर बैठे एक अच्छी इनकम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप सही तरीके से ब्लॉग पर कार्य करते हैं तो यह आपकी एक फ्यूचर असेट्स की तरह कार्य करेगा।
पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप इन दो पोस्ट को पढ़ सकते हो;
10. यूट्यूब चैनल बनाकर रोज ₹500 कमाए
आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाना काफी ज्यादा कॉमन हो चुका है। लगभग हर गांव से YouTuber निकल रहे हैं। आप भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। जिसमें आप डेली Vlogs या फिर आपका जिसमें इंटरेस्ट है, उससे संबंधित वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको बस एक फोन नंबर तथा ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। अब जैसे ही यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम तथा 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट हो जाते हैं! उसके बाद आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जैसे ही आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको यूट्यूब की तरफ से पैसे मिलेंगे। लेकिन वह पैसे आपको व्यूज के आधार पर मिलेंगे। आप फिर जो भी वीडियो अपलोड करेंगे उस पर अच्छे व्यूज आने चाहिए। उसके बाद ही आपकी ज्यादा से ज्यादा अर्निंग होगी। लेकिन आप आसानी से शुरुआत में ही यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करके ₹500 हर रोज कमा सकते हैं। हालांकि धीरे-धीरे जैसे आपकी व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और आप पॉपुलर होंगे तो यह इनकम 10 गुना हो जायेगी।
उदाहरण के लिए Technical Talk With Me नामक एक YouTuber हैं जो की शॉर्ट्स चैनल चलाते हैं। जिनमें उनकी कई सारी वीडियो पर लाखों व्यूज हैं। वहीं एक शॉर्ट यूट्यूब वीडियो वीडियो पर 2.5 लाख व्यूज हैं। जिससे उनकी कुल कमाई 3.9K अर्थात 4K के आसपास है।
पूरा पोस्ट पढ़ें: YouTube से पैसे कैसे कमाए?
11. ऑनलाइन सर्वे & टास्क कम्पलीट करके कमाए
अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं और फिर भी रोज के ₹500 कमाना चाहते हैं! तो ऑनलाइन सर्वे आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। क्योंकि इसमें आपको प्ले स्टोर से ऑनलाइन सर्वे तथा टास्क करने वाली एप्लीकेशन को पहले डाउनलोड करना होगा। उसके बाद वहां पर फोन नंबर डालकर उन पर अकाउंट बना लेना है। फिर आपको यहां पर डेली सर्वे और टास्क मिलने शुरू हो जाएंगे। सर्वे भी काफी ज्यादा आसान होते हैं जिसमें आपको किसी ऐप को इंस्टॉल करना या उस ऐप पर अकाउंट बनाना होता है।
इसके साथ ही कुछ सर्वे या टास्क ऐप में तो आपको सिर्फ कुछ कॉमन सवालों का जवाब देना होता है। जिसमें आपकी पसंद के बारे में तथा आपके पसंदीदा रंग के बारे में पूछा जाता है। हालांकि यह सर्वे थोड़े लंबे हो सकते हैं। परंतु कुछ टास्क एप्लीकेशन ऐसे टास्क प्रोवाइड करते हैं जो की काफी ज्यादा छोटे होते हैं। उनमें पैसा भी ठीक मिलता है आप को एक सर्वे के बदले में ₹5 रुपए से लेकर ₹45 रुपए के आसपास मिल सकता है। सर्वे तथा टास्क ऐप के लिए आप Swagbucks, Poll Pay, Attapoll आदि ऐप का प्रयोग कर सकते हैं।
12. क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग करके ₹500 कमाए
क्रिप्टोकरंसी माइनिंग काफी ज्यादा ट्रेडिंग पर तो है परंतु अधिकतर लोग उसके बारे में नहीं जानते हैं। दरअसल किसी भी लॉन्च होने वाली क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग करना क्रिप्टोकरंसी माइनिंग कहलाता है। जिसमें आपको उसे एप्लीकेशन का Early Access दिया जाता है और उसी ऐप से आपको माइनिंग करनी होती है। जैसे वह एप्लीकेशन ऑफिशियल हो जाती है तो आप उस माइनिंग किए हुए कोइंस को बाजार में अच्छे रेट के साथ बेच सकते हैं। यहां तक की कुछ एप्लीकेशन तो आपसे मीनिंग करने के बाद अन Coins को खरीद लेती है।
क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग करने के लिए मुख्य रूप से प्ले स्टोर पर अभी Dogecoin, Pi माइनिंग इत्यादि है। जिसमें आप डेली के 5 से दो 10 माइन कर पाएंगे। साथ ही आपको यह ऐप दोस्तों का रेफर करना है जिससे आपकी माइनिंग स्पीड भी बढ़ जाती है। इस तरह से आप डेली क्रिप्टोकरंसी की मीनिंग करके ₹500 से अधिक की कमाई करेंगे। साथ ही जब वह करेंसी लांच होगी तो उसको बेचकर आप लाखों रुपए कमा पाएंगे।
तो दोस्तों यह हैं वो तरीक़े जिनसे आप आसानी से रोज़ाना के ₹500 कमा सकते हैं। वाकी अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो उसके और भी कई सारे तरीके हैं, जैसे की आप सोशल मीडिया पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
हाँ, आप प्रति दिन 500 रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सही तरीका चुनना होगा, जैसे कि फ्रीलांसिंग करना, ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना, या छोटे मोटे ऑनलाइन टास्क & सर्वे कम्पलीट करना। लेकिन सभी तरीकों में आपको महनत करनी होगी और अपने स्किल्स का इस्तेमाल करके आप प्रति दिन 500 रुपये कमा पायेंगे।
बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रुपये प्रतिदिन कमाने के लिए आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। वेबसाइट्स जैसे कि Fiverr या Upwork पर अपने स्किल्स जैसे आर्टिकल लिखना, ग्राफिक डिज़ाइन, या डेटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर या रेफर एंड अर्न ऐप्स से भी बिना पैसा लगाए 500 रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं।
आजकल बहुत सारे ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिनपर बिना पैसा लगाए फ्री में पैसे कमाए जा सकते हैं। कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Winzo Attapoll या Sikka जैसे ऐप्स को आप ट्राय कर सकते हो।
रोज़ाना ₹500 कमाने के लिए आप Rooter, Roz Dhan, Probo या Jumptask जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो। इन ऐप्स में आपको छोटे मोटे सर्वे या टास्क कम्पलीट करने होते हैं जिनके बदले आपको रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं जिनको बाद में आप रियल कैश में कन्वर्ट करके अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हो।
गेम खेलकर ₹500 रोज़ कमाने के लिए आप कुछ ऐप्स का उपयोग कर सकते हो जैसे MPL, Dream11, WinZO या Zupee ! इन ऐप्स पर आप गेम खेलकर पैसे जीत सकते हो। इसमें आपको टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होता है या फिर आप अपने रियल मनी से भी गेम खेल सकते हो। बस ध्यान रखना है कि पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी ले लेनी है और रिस्क को अच्छे से समझ लेना है।