टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? (घर बैठे ऑनलाइन)
आज के समय ऑनलाइन पैसा कमाना जितना ज्यादा आसान है उतना ही ज्यादा मुश्किल भी है। क्योंकि इसके लिए आपको कुछ ना कुछ स्किल अपने अंडर डेवलप करनी होगी तभी आप पैसा कमा पाओगे। लेकिन अगर आप टाइपिंग का शौक रखते हैं और अच्छी टाइपिंग कर लेते हैं तो भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं!
इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप टाइपिंग करके घर बैठे महीने के ₹15,000 से ₹30,000 कमा सकते हैं? साथ ही इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी ऑफिस जाने की या फिर टाइमिंग की आवश्यकता नहीं है। आपको जब भी दिन में समय मिलता है आप तब टाइपिंग करके पैसा अर्न कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एक-एक शब्द (Per Word) के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं। इस तरह से आप जितने भी ज्यादा शब्द लिखेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलने वाले है। आईए जानते हैं की टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाते हैं?
टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? (8 जबरदस्त तरीके)
टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक्यूरेट टाइपिंग आनी आवश्यक है। साथ ही किसी भी तरह की ग्रामर की भी गलती नहीं होनी चाहिए। नीचे मैंने टाइपिंग करके पैसा कमाने के 8 तरीक़े बताए हैं, अगर टाइपिंग के साथ साथ और कोई स्किल भी आपमें होगा तो आप और भी अच्छा पैसा बना पाओगे।
1. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
जब भी टाइपिंग से पैसे कमाने की बात आती है तो उसमें कंटेंट राइटिंग सबसे पहले आता है। कंटेंट राइटिंग का अर्थ होता है कि आपको किसी क्लाइंट के लिए आर्टिकल अर्थात लेख लिखने होते हैं। यह लेख किसी भी कैटेगरी या Niche के ऊपर हो सकते हैं। जैसे कि टेक्नोलॉजी, रिव्यू, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, हेल्थ, फाइनेंस इत्यादि। अगर आपको इनमें से किसी भी Niche पर लेख लिखने का अनुभव है या उस टॉपिक की अच्छी समझ है तो आप इन पर लेख लिख कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप Fiverr, Upwork, Freelancer प्लेटफॉर्म से Gig बनाकर काम भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप गूगल पर मौजूद टॉप वेबसाइट या ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर उनसे कंटेंट राइटर की जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको काम मिल जाता है तो फिर आप मंथली बेसिस, डेली बेसिस या लिखे गए शब्दों (PPW) के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं। आप एक कंटेंट राइटर बनकर आसानी से महीने के ₹15,000 से लेकर ₹30,000 अर्न कर पाएंगे।
साथ ही इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आप बस अपने फोन या लैपटॉप/कम्प्यूटर से घर बैठे यह काम कर पाएंगे।
उदाहरण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट में चेक कर सकते हो की Fiverr पर एक फ्रीलांसर राइटर (Victoria M) एक 500 वर्ड्स का आर्टिकल लिखने का लगभग 8 हज़ार रुपये चार्ज कर रही हैं। जिसमे यह Keyword Research and SEO जैसी सर्विसेज भी दे रही हैं। इसी तरह से आप भी किसी भी फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर अपना प्रोफाइल बना सकते हो और आर्टिकल लिखकर या टाइपिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको कंटेंट राइटिंग अर्थात टाइपिंग आनी चाहिए। क्योंकि आज के समय में कंटेंट ही किंग है। अर्थात जब भी आप कोई Blog बनाते हैं तो उसको रैंक करने के लिए आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट कैसा होगा वही डिपेंड करता है। इसके अलावा आपको थोड़ी बहुत सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी आनी चाहिए। जो कि आप आसानी से ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो के माध्यम से सीख सकते हैं। परंतु कंटेंट सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है।
आप किसी भी केटेगरी से संबंधित ब्लॉग Blogger या WordPress पर बना सकते हैं और उससे संबंधित कंटेंट (आर्टिकल) लिखकर पैसा अर्न कर सकते हैं। हालांकि आपको तुरंत इसे पैसा तो नहीं मिलेगा। परंतु जैसे जैसे आपका ब्लॉग गूगल में रैंक होता है और जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर विजिटर आना शुरू होते हैं तो फिर आप उसमें गूगल एडसेंस की एडवर्टाइजमेंट लगा सकते हैं। जिससे आपकी कमाई होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आप एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनाकर आसानी से महीने का ₹45,000 से लेकर ₹80,000 रुपए आसानी से अर्न कर सकते हैं।
क्या आपको पता है? CheggIndia के अनुसार इंडिया के टॉप ब्लॉगर अमित अग्रवाल ब्लॉगिंग से हर महीने लगभग $80,000 (65 लाख) रुपए कमाते हैं। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए आप इन दो पोस्ट को पढ़ सकते हो।
3. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
आज के समय फ्रीलांसर बनना काफी ज्यादा ट्रेडिंग में चल रहा है। अब लोग ग्रेजुएशन करके भी फ्रीलांसर बन रहे हैं। क्योंकि इसमें आपको कहीं भी ऑफिस नहीं जाना होता है। आप घर बैठकर ही फ्रीलांसर से संबंधित कार्य जैसे टाइपिंग, वेब डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, वॉइस आर्टिस्ट, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग या जिस भी काम में आप एक्सपर्ट हैं उसको फ्रीलान्स करके पैसे कमा सकते हैं।
यही वजह है कि आजकल लोग राइटर बन रहे हैं। क्योंकि फ्रीलांसर में अगर सबसे जल्दी किसी में सक्सेस मिलती है तो वह टाइपिंग ही है। फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर आप टाइपिंग से संबंधित Gig बना सकते हैं। साथ ही आपको वहां पर टाइपिंग से संबंधित सभी कार्य मिल जाएंगे जैसे कि लेख लिखना, डाटा एंट्री करना, इबुक्स बनाना तथा टाइपिंग से संबंधित हर कार्य मिल जाएगा। आप टाइपिंग करके फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से महीने के ₹20,000 से अधिक रुपए कमा सकते हैं।
आपको बस किसी भी टॉप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr या Upwork पर जाना है और “Typing” सर्च करना है, फिर आपको कई तरह के टाइपिंग वर्क के Gig दिख जायेंगे, फिर उसमे से आप जिस भी काम में एक्सपर्ट हो उसी तरह का अपना एक Gig बना सकते हो और वहाँ से क्लाइंट लाकर उनके लिए टाइपिंग वर्क करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाने की डिटेल जानकारी के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. Quora पर टाइपिंग पैसे कमाए
जब भी किसी सवाल का जवाब ढूंढना होता है तो ज्यादातर लोग Quora प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि वहां पर आपको सभी तरह के जवाब मिल जाते हैं। आपको भी अगर टाइपिंग करने का शौक है तो आप Quora से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Quora पर पहले ईमेल के माध्यम से अपने आप को रजिस्टर करना होगा। उसके बाद आपको Quora ऑटोमेटिक हर दिन कुछ सवाल देगा जिनके जवाब आपको ऐड करने होंगे। अब जैसे कोई उस सवाल के जवाब को पड़ेगा तो वह उसे Upvote या लाइक कर सकता है।
जिससे आपका जवाब ज्यादा लोगों तक भी रिकमेंड किया जाएगा। अब आपको Quora Partner Program के लिए अप्लाई करना होगा। जिसमें आपके जवाब पर जितने ज्यादा व्यूज होंगे उसके आधार पर आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह से आप Quora से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी किसी वेबसाइट या प्रमोशन लिंक को भी अपने द्वारा लिखे गए जवाब में अटैच करके पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए मुरली मुदहेशिया नामक एक लेखक हैं जोकि Quora Partner Program के अंतर्गत Quora पर सवालों के जवाब देते हैं। इनको एक जवाब पर करीब 2.4K व्यूज प्राप्त हुए थे। जिसके लिए Quora ने इन्हें करीब $1.69 दिए। जोकि भारतीय रुपए के अनुसार करीब ₹142 रुपए होते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
5. E Book सेल करके कमाए
एक जमाना हुआ करता था जब लोग किताबें पढ़ने के लिए उसे ऑफलाइन स्टोर जाकर खरीदा करते थे। लेकिन अब लोग मोबाइल में भी पढ़ना पसंद करने लगे हैं और अब E Book का जमाना आ गया है। अर्थात आपको किसी भी किताब की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करनी होती है जोकि पीडीएफ की फॉर्म में होती है। इस तरह से आप भी अपनी कोई इबुक बनाकर उसे Amazon Kindle या Google Play Books, Apple Books पर बेच सकते हैं।
अगर आपकी इबुक पॉपुलर हो जाती है तो आप लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं। आप एक इबुक की कीमत ₹49 से अधिक रख सकते हैं। लेकिन पहले आपको टाइपिंग करके अपनी ई बुक तैयार करनी होगी। आप चाहें तो हिंदी में, इंग्लिश में या फिर किसी भी रीजनल भाषा में टाइपिंग करके ई बुक बना सकते हैं। जिसके बाद उसे अगर कोई पढ़ने के लिए खरीदेगा तो आपकी कमाई उससे होगी।
उदाहरण के लिए “पति पत्नी के चुटकुले” नामक यह ई बुक प्ले स्टोर ₹10 रुपए से अधिक की बिक रही है। इसे Vango Creation द्वारा लिखा गया है। इसके 1K+ से भी अधिक रिव्यू हैं। अगर इस हिसाब से इस ई बुक के राइटर की कमाई का अनुमान लगाया जाए तो वह करीब ₹10,000 से अधिक होगी।
इसी तरह से आप भी टाइपिंग करके अपनी ईबुक तैयार कर सकते हो, आपको जिस भी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी है या जिस भी टॉपिक पर बढ़िया ईबुक बना सकते हो। बस बनाकर फिर उनको संबंधित प्लेटफॉर्म पर बेचकर घर बैठे कमाई कर सकते हो, और बेचने के लिए आप सोशल मीडिया या Paid Ads की भी मदद ले सकते हो।
6. डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
अगर आपकी टाइपिंग स्पीड और उसकी एक्यूरेसी काफी ज्यादा अच्छी है तो आप डाटा एंट्री करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर जैसे Word और Excel का ज्ञान होना भी आवश्यक है। इसके बाद आप या तो फ्रीलांसर प्लेटफार्म जैसे Fiverr और Upwork पर अपनी प्रोफाइल (GIG) बना सकते हैं। फिर यहाँ से अपने लिए डेटा एंट्री वर्क से संबंधित क्लाइंट धुंड सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहें तो डाटा एंट्री की ऑनलाइन जॉब Indeed , Naukri तथा LinkedIN जैसे प्लेटफॉर्म से भी प्राप्त कर सकते है। इसके बाद अच्छे से डाटा एंट्री के प्रोजेक्ट पर कार्य करें। अगर आपका काम क्लाइंट को पसंद आता है तो आपको वह भविष्य में भी काम देगा जिससे आपकी अर्निंग होगी। आप डाटा एंट्री करके आसानी से ₹35,000 से लेकर ₹45,000 रुपए कमा सकते हैं। हालांकि यह सब आपकी स्किल के ऊपर निर्भर करता है।
टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए डाटा एंट्री एक बढ़िया काम है, अधिक जानकारी के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
7. Pocket FM पर स्टोरी टाइप करके
अगर आपको लिखने का शौक है और टाइपिंग स्पीड बढ़िया है तो आप Pocket FM कहानिया लिखकर भी पैसे कमा सकते हो। Pocket FM एक ऑडियो स्टोरी प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर आप हॉरर, रोमांटिक, फिक्शन और कई तरह की कहानियाँ सुन सकते, पढ़ सकते हो या फिर अपनी ख़ुद की कहानी लिखकर पैसे भी कमा सकते हो।
बस सबसे पहले आपको Pocket FM Writer Program को जॉइन करना है और अपनी पहली 30,000 वर्ड की स्टोरी लिखकर सबमिट कर देनी है, अगर आपका अकाउंट अप्रूव होता है तो आपकी कहानी को प्लेटफार्म पर पब्लिश कर दिया जाएगा। आपको ख़ुद से वो स्टोरी लिखनी है, ना कहीं से कॉपी करना है ना किसी दूसरी भाषा की स्टोरी को ट्रांसलेट करना है और किसी भी तरह के Adult कंटेंट को भी ऐड नहीं करना है।
आपकी स्टोरी पब्लिश होने के बाद जितने ज़्यादा लोग आपके उस स्टोरी को पढ़ींगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी। Pocket FM के अनुसार आप साल के 10 लाख रुपये तक कहानी लिखकर कमा सकते हो। साथ ही आपको पॉकेट एफएम की तरफ़ से बोनस जैसे 30,000 वर्ड पर 3,000 रुपये और 50,000 वर्ड पर 6,000 रुपये मिलिंगे इसके अलावा और भी कई तरह के रिवॉर्ड दिए जायेंगे।
अगर आपको लिखने के शौक है और आपके पास बढ़िया बढ़िया कहानियाँ है तो टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आप Pocket FM प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
8. कैप्चा सॉल्व करके कमाए
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप कैप्चा सॉल्व करके भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना! कई सारी ऐसी वेबसाइट है जो की कैप्चा सॉल्व करने के बदले आपको पैसे देती है। जिसमें 2Captcha, CaptchaTypers, और Kolotibablo इत्यादि शामिल है। आप यह वेबसाइट पर आसानी से ईमेल के माध्यम से अपने आप को पहले रजिस्टर करें। उसके बाद आपको वहां पर कैप्चा सॉल्व करने के काम मिलने शुरू हो जाते हैं।
हालांकि शुरुआत में आपको कैप्चा सॉल्व करने के बदले में पैसे कम मिलते हैं। परंतु जैसे-जैसे आप प्लेटफार्म का प्रयोग करते जाएंगे वैसे-वैसे आपकी अर्निंग भी बढ़ा दी जाएगी। वहीं अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी तो आप दिन में ज्यादा कैप्चा सॉल्व कर पाएंगे जिससे आपकी अर्निंग भी ज्यादा होगी। इसके बाद आप उन पैसों को PayPal, Payoneer, बैंक ट्रांसफर के माध्यम से विड्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो मल्टीप्ल कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट पर कम करें जिससे आपकी महीने में कमाई भी ज्यादा होगी।
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप घर बैठे टाइपिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो, वाकी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जैसे;
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Meesho से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- 20 बेस्ट पैसे कमाने वाली वेबसाइट
संबंधित प्रश्न
टाइपिंग जॉब करके पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जैसे Upwork या Fiverr की मदद ले सकते हो। यहां पर कई टाइपिंग जॉब्स जैसे डेटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, और ट्रांसक्रिप्शन के प्रोजेक्ट्स आपको मिल जायेंगे। इसके अलावा, आप ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग वेबसाइट जैसे Quikr और Naukri.com पर जाकर भी अपने लिए टाइपिंग जॉब ढूंड सकते हो।
हाँ, आप मोबाइल पर टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हो। कई ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जैसे Upwork और Fiverr पर आपको टाइपिंग के काम जैसे डेटा एंट्री, ट्रांसक्रिप्शन, या आर्टिकल टाइपिंग आदि मिल जायेंगे। जिनको आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही कम्पलीट कर सकते हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
आमतौर पर टाइपिंग के काम से आप हर महीने ₹10,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हैं, जो आपकी टाइपिंग स्पीड, स्किल्स, महनत और प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है। इसके अलावा, कुछ कंपनियां डेटा एंट्री का काम भी देती हैं जिसमें प्रति घंटे या प्रति प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसे मिलते हैं। आप जितना ज़्यादा काम करोगे, उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
टाइपिंग जॉब में आपको कोई भी टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट फाइल या किसी भी डेटा को कंप्यूटर पर टाइप करना होता है। इसमें हाथ से लिखे दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्म में बदलना, पुराने कागज़ी रिकॉर्ड्स को कंप्यूटर में डालना, या ऑडियो सुनकर उसे टाइप करना आदि काम करने होते हैं। टाइपिंग जॉब करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड और ग्रामर अच्छी होनी चाहिए।