YouTube से पैसे कैसे कमाए? (8 तरीक़े, कमाई लाखों में)
अगर आप YouTube चैनल बनाकर उससे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो बता दूँ की दुनियाभर में YouTube से आज लाखों लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। कोई अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो अपलोड करके महीने में ₹20,000 कमा रहा है, तो कोई 1 लाख तो कोई 10 लाख। वहीं कई लोग ऐसे भी है, जो 80 लाख से भी अधिक रुपए हर महीने कमा रहे हैं।
Livemint की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन यूट्यूबर Carryminati लगभग 21 लाख रुपए महीना अपने यूट्यूब चैनल से कमाते हैं। अब यह सब जानने के बाद अगर आपके मन में भी ख्याल आ रहा है की, YouTube से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं या यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं की आख़िर YouTube से पैसे कैसे कमाए?
YouTube से पैसे कैसे कमाए? (8 तरीक़े)
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना पड़ेगा और उसपर वीडियो अपलोड करने होंगे। तो सबसे पहले आपको यह तय करना है की आपको किस तरह का चैनल बनाना है और किस तरह के वीडियो अपलोड करने हैं। आप जिस भी चीज़ में एक्सपर्ट हैं आपको उससे संबंधित चैनल बनाना है और फिर अपने कंपीटिटर्स को एनालिसिस करके उसपर हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड करना शुरू करना है, फिर अब जैसे जैसे आपके विडियोड पर व्यूज़ आना शुरू होंगे फिर आप नीचे बताए हुए 8 तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमा पाओगे।
1. YouTube Ads से पैसे कमाए
जब भी हम YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं तो कोई ना कोई Ad ज़रूर दिखायी देती है। बस उसी Ad के बदले उस क्रिएटर (वीडियो बनाने वाले) को पैसे मिलते हैं। आज देश और दुनिया में Youtube से अधिकतर लोग वीडियो में Ad दिखाकर ही पैसा कमाते हैं। इस तरीके से कमाई करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को यूट्यूब मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया पूरा होने के बाद Google Adsense से जोड़ना होता है।
गूगल ऐडसेंस से अप्रूवल मिलने के बाद ऑटोमेटिक अपने हिसाब से आपके यूट्यूब वीडियो के टॉपिक से रिलेटेड Ad आपके यूट्यूब वीडियो के शुरू होने से पहले, वीडियो के बीच में और वीडियो के खत्म होने के बाद भी दिखाता है और इसी से आपकी Income होती है।
जो आप अपने उसी Adsense Account में देख सकते हैं, जो यूट्यूब चैनल से लिंक है। जितने ज्यादा लोग आपके यूट्यूब वीडियो को देखते हैं, उतनी ज्यादा कमाई गूगल ऐडसेंस में होती है। जब गूगल ऐडसेंस अकाउंट में कम से कम $100 या इससे ज्यादा इकट्ठा हो जाते हैं, तो हर महीने की 21 से 26 तारीख के बीच आपको Bank Account में आपका पैसा मिल जाता है।
यूट्यूब वीडियोस पर ऐडसेंस से ऐड दिखाने के लिए आपको Youtube Monetization Policy को फॉलो करना होगा, जो की कुछ इस प्रकार है;
- आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या कम से कम 1000 होनी चाहिए।
- यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड वीडियो का Watch Time 4000 घंटे का पिछले 1 साल में होना चाहिए।
- Youtube Short पर 3 महीने में 10 मिलियन अर्थात 1 करोड़ व्यूज होने चाहिए।
- कम्युनिटी स्टैंडर्ड स्ट्राइक या फिर कॉपीराइट का क्लेम आपके यूट्यूब चैनल पर नहीं होना चाहिए।
गूगल एडसेंस से पैसा कमाने की डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. यूट्यूब पर एफ़िलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
आपने बहुत सारे यूट्यूब चैनल देखे होंगे जो किसी ना किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं। जैसे की अगर आपको कोई फ़ोन ख़रीदना है और आप बेस्ट स्मार्टफ़ोन की वीडियो देख रहे हो तो उसमे डिस्क्रिप्शन में आपको amazon, flipkart के लिंक दिये जाते है, तो अगर आप उस लिंक से अपना मोबाइल ख़रीदते हो तो उस क्रिएटर को उसमे कुछ कमीशन मिल जाता है। बस इसी को ऐफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिए पैसा कमाना बोलते हैं।
अगर आपका पहले से यूट्यूब पर चैनल है तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं है तो आपको बस यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना है, और फिर जिस टॉपिक की आपको अच्छी जानकारी है उससे संबंधित वीडियो बनाना शुरू करना है।
फिर जैसे जैसे आपके वीडियोस पर व्यूज़ आना शुरू होंगे, आप अपने वीडियो से संबंधित प्रोडक्ट के ऐफ़िलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हो। जैसे की अगर आप Best Washing Machine के ऊपर वीडियो बनाते हो तो डिस्क्रिप्शन में अपना ऐफ़लिएट लिंक दे सकते हो फिर आपके लिंक से जितने ज़्यादा लोग उस वाशिंग मशीन को ख़रीदिंगे, उतनी ही कमीशन आपको मिलेगा और साथ में Youtube Ads से भी कमाई होगी।
आप देख सकते हो यूट्यूब पर Vineet Malhotra या Kunal Malhotra जैसे बहुत सारे क्रिएटर हैं जो ऐफ़िलिएट मार्केटिंग की मदद से यूट्यूब पर अच्छा पैसा कमाते हैं। इनकी तरह आप भी अपना कोई यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो और Products के Reviews करके ऐफ़िलिएट मार्केटिंग की मदद से यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐफ़िलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate या CJ Affiliate को आप ट्राय कर सकते हो। इसमें आपको प्रोडक्ट भी ज़्यादा मिलिंगें और कमीशन भी अच्छा मिलेगा। एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की डिटेल जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म Bizgurukul, LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
3. स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाए
आपने देखा होगा की आजकल यूट्यूब पर किसी किसी वीडियो में Includes Paid Promotion लिखा हुआ आता है। और उस वीडियो के अंदर क्रिएटर या तो किसी App या ब्रांड की तारीफ़ करता है या फिर उसका ज़िक्र करता है, बस उसी को स्पॉन्सर्ड वीडियो या स्पॉन्सरशिप कहा जाता है। जिसके बदले उस क्रिएटर को उस ब्रांड ने पैसे दिये होते हैं।
आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या जब ज्यादा हो जाती है और आपका यूट्यूब चैनल लोकप्रिय हो जाता है, तो आपको Sponsorship भी मिलने लगती है। इसमें किसी Brand के द्वारा आपको उनकी सर्विस या फिर प्रोडक्ट का Promotion करने के लिए कहा जाता है। और इसके बदले में ब्रांड के द्वारा आपको अच्छी खासी Amount भी दी जाती है।
रकम लेने के बाद आपको ब्रांड की चीजों को अपने वीडियो के माध्यम से Promote करना होता है। Sponsorship के माध्यम से आप 15 से 20 हज़ार भी कमा सकते हैं या फिर एक ही स्पॉन्सरशिप के बदले में आपको 5 लाख या 50 लाख या इससे भी ज्यादा मिल सकते हैं। यह आपके चैनल की केटेगरी और पॉपुलैरिटी पर निर्भर करता है।
आपने यूट्यूब पर Amit Bhadana या Harsh Beniwal जैसे क्रिएटर के वीडियोस ज़रूर देखे होंगे, यह अपने लगभग हर वीडियो में किसी ना किसी ब्रांड या उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी पैसा कमाते हैं। क्या आपको पता है यह बड़े यूट्यूबर एक स्पान्सर वीडियो का लगभग 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
स्पॉन्सरशिप पाने के लिए ज़रूरी नहीं की आपके बहुत ज़्यादा सब्सक्राइबर हो और मिलियन में व्यूज़ आयें। अगर आपका चैनल अभी नया है तो आप Scrunch, Artbrief जैसे प्लेटफ़ार्म की मदद से ख़ुद भी स्पॉन्सरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो। बस आपके चैनल पर हाई क्वालिटी ओरिजिनल वीडियोस होने चाहिए।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
4. ख़ुद का कोई प्रोडक्ट, सर्विस या Merchandise बेचकर
अगर आप किसी काम में एक्सपर्ट हो तो आप अपनी सर्विस या फिर प्रोडक्ट को यूट्यूब के माध्यम से बेचकर भी पैसा कमा सकते हो। जैसे की अगर आप एक शिक्षक हो तो आप अपना कोई Paid Course अपने चैनल के माध्यम से बेच सकते हो। जैसे की आप Aditya Ranjan Talks चैनल को देख सकते हो, यह यूट्यूब पर फ्री में Competitive Exams की तैयारी करवाते हैं और अपना Paid Course भी बेचते हैं।
अगर आपको स्टॉक मार्केट की अच्छी जानकारी है तो आप अपना स्टॉक मार्केट का कोई कोर्स बनाकर उसको सेल कर सकते हो। जैसे की आपने pranjal kamra का नाम तो सुना ही होगा जो की स्टॉक मार्केट से वीडियोस बनाते हैं और साथ में यूट्यूब पर ही अपना स्टॉक मार्केट का Paid Course भी बेचते हैं।
या फिर आपका कोई कॉमन चैनल है लेकिन उस पर सब्सक्राइबर ज़्यादा एवं लॉयल हैं तो आप अपनी ख़ुद की Merchandise (T Shirts) भी यूट्यूब के माध्यम से बेच सकते हो और पैसा कमा सकते हो।
जैसे की BB Ki Vines की Youthiapa और Tech Burner की Overlays Clothing की Merchandise है। इसी तरह बहुत सारे यूट्यूबर हैं जो की अपनी Merchandise बेचकर ही यूट्यूब के माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
ज़रूरी नहीं है की आप अपना कोई Merchandise या कोर्स ही बेचो। आपके पास जिस तरह की ऑडियंस है आप अपने सब्सक्राइबर के हिसाब से कोई भी लीगल प्रोडक्ट या सर्विस को यूट्यूब के माध्यम से बेच सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
5. चैनल मेम्बरशिप से पैसे कमाए
आपने बहुत से यूट्यूब चैनल पर मेम्बरशिप या Join बटन देखा होगा। यह यूट्यूब का ही एक फीचर है जो क्रिएटर को एक्स्ट्रा पैसे कमाने का मौक़ा देता है।
यूट्यूब पर अगर आप इंटरेस्टिंग कंटेंट अपलोड करते हैं तो लोग अवश्य ही आपके चैनल की मेंबरशिप लेना चाहेंगे। आप अपने यूट्यूब चैनल पर मेम्बरशिप के इस फीचर को इनेबल कर सकते हो और अपने सब्सक्राइबर के लिए Exclusive (Special) वीडियोस को अपलोड कर सकते हो और उनसे इन वीडियोस के लिए कुछ फ़ीस (महीने के हिसाब से) चार्ज कर सकते हो।
यह एक अच्छा तरीक़ा है यूट्यूब से एक्स्ट्रा पैसा कमाने का।
आपने यूट्यूब पर Akshat Shrivastava या CA Rachana Phadke के चैनल को देखा होगा, जो की स्टॉक मार्केट, बैंकिंग और फ़ाइनेंस से जुड़ी वीडियोस बनाते हैं और अपने चैनल पर Paid Membership भी चालू किया हुआ है जिसको जॉइन करके आप इनके exclusive content को access कर सकते हो।
इसी तरह से आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर मेम्बरशिप के इस फीचर को इनेबल कर सकते हो, और यूट्यूब से एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हो। यूट्यूब चैनल मेम्बरशिप शुरू करने के लिए आपको चाहिए;
- आपके चैनल पर YouTube Ads इनेबल होने चाइए।
- आपका चैनल Made for Kids के लिए Set नहीं होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
बाक़ी पूरी जानकारी आपको Channel Membership Page पर मिल जाएगी। यूट्यूब आपके मेम्बरशिप का 30% ख़ुद रखता है और 70% आपको देता है। मतलब की अगर आप 100 रुपए महीना अपने Paid Membership का प्राइस रखते हैं तो आपको 70 रुपए मिलिंगें और 30 यूट्यूब रख लेगा।
6. यूट्यूब प्रीमियम से पैसे कमाए
आपको पता ही होगा की यूट्यूब अब प्रीमियम मेम्बरशिप भी ऑफर करता है जिसको लेने के बाद आप यूट्यूब पर Ad free music और videos देख सकते हो। तो अगर कोई यूट्यूब प्रीमियम मेम्बर आपके यूट्यूब वीडियो को देखता है तो यूट्यूब अपने रेवन्यू (कमाई) का कुछ प्रतिशत आपको देता है।
जब भी कोई यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर आपकी वीडियो को देखेगा तो उसको कोई भी ऐड नहीं दिखेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आपकी कमाई नहीं होगी। बल्कि यूट्यूब प्रीमियम से जो यूट्यूब को कमाई होती है उसका कुछ हिस्सा वो क्रिएटर को देता है यह डिपेंड करता है की कोई प्रीमियम यूजर कितनी देर तक आपके वीडियो को देख रहा है।
नार्मल Ads की तुलना में प्रीमियम मेम्बर के देखे हुए वीडियो से आप ज़्यादा पैसा कमा सकते हो। मतलब अगर आपके यूट्यूब वीडियो देखने बाले लोग यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर हैं तो आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हो। बस आपको अपने चैनल पर हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल वीडियोस अपलोड करने हैं।
7. Youtube SuperChat या SuperSticker से
Youtube पर जब आप Live आते हैं, तब आपके सब्सक्राइबर या ऑडियंस अपने किसी कमेंट को Highlight करने के लिए SuperChat का इस्तेमाल करती है। ऐसा करने के लिए उन्हें कुछ पेमेंट करनी होती है, जो ₹20 या ₹100 या इससे ज्यादा हो सकती है। पेमेंट करके जब वह कमेंट करते हैं तो उनका कमेंट हाईलाइट होता है, ताकि आपकी नजर उनके कमेंट पर ज्यादा पड़े।
उसी तरह Live Stream के दौरान Viewers SuperSticker भी भेजते हैं जो की एनिमेटेड होते हैं जिनपर क्रिएटर की नज़र जल्दी पड़ती है।
इस प्रकार से SuperChat और SuperSticker भी YouTube से पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका है। एक बार जब आप यूट्यूब पर ज्यादा सब्सक्राइबर अपने चैनल पर हासिल कर लेते हैं और उसके बाद जब आप Live आते हैं तो 1 घंटे के लाइव में ही SuperChat और SuperSticker से कम से कम आपकी कमाई 5 से 6000 तो हो ही जाती है।
आपको यूट्यूब पर Desi Gamers, और GtxPreet जैसे काफ़ी चैनल देखने को मिलिंगें जो की लाइव स्ट्रीम करते हैं। और Youtube ads के साथ साथ Superchat के माध्यम से भी पैसा कमाते हैं।
अगर आपका गेमिंग से रिलेटेड कोई चैनल है या फिर आप अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग काफ़ी करते हो तो आप यूट्यूब SuperChat या SuperSticker अच्छे पैसे कमा सकते हो। आप जितने भी पैसे SuperChat या SuperSticker से कमाते हो उसका 30% यूट्यूब ख़ुद रखता है और 70% आपको दे देता है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
8. थर्ड पार्टी को वीडियो लाइसेंस देकर
यदि आपने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा कोई Video Upload किया, जिसे लोगों ने ज्यादा पसंद किया और वह वायरल हो रहा है, तो थर्ड पार्टी जैसे की न्यूज वेबसाइट, न्यूज़ चैनल और मीडिया आउटलेट अपनी ऑडियंस को उसे दिखाने के लिए आपसे संपर्क करते हैं और आपसे वीडियो का Copyright प्राप्त करते हैं।
इसके बदले में वह आपको अच्छी खासी Amount देते हैं। एक Viral Video का copyright देने के बदले में आप उनसे 50000 से ₹100000 या इससे ज्यादा भी ले सकते हैं। यदि कोई बिना आपकी परमिशन के आपके वीडियो का इस्तेमाल करता है, तो आप उस पर Copyright Claim कर सकते हैं। ऐसा करने से उसे अपने प्लेटफार्म से वीडियो Remove करना होगा।
इसके इलावा आप jukinmedia जैसे वेबसाइट पर जाकर भी अपने वीडियोस का लाइसेंस बेच सकते हो और एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हो।
तो यह हैं कुछ तरीक़े जिनकी मदद से आप यूट्यूब पर पैसे कमा सकते हो।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए प्रो टिप
मेरी राय में अगर आप यूट्यूब से मोटा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको शुरुवात से ही हाई क्वालिटी वीडियोस बनाने पर ध्यान देना चाहिए। और आपको किसी एसी केटेगरी पर चैनल शुरू करना चाहिए जिसकी आपको काफ़ी अच्छी जानकारी हो।
आपको अपने कंपीटिटर को एनालिसिस करना है और देखना है की वो किस टाइप के वीडियोस बना रहे हैं और उनके किस टाइप के वीडियोस पर ज़्यादा व्यूज़ आ रहे है, फिर उसी हिसाब से आपको अपनी स्ट्रेटेजी बनानी है। और कंसिस्टेंसी के साथ अपने चैनल पर वीडियोस अपलोड करने हैं।
एक बार जब आपके चैनल पर एक, दो वीडियो वायरल हो जायिंगे तो आपका चैनल ग्रोथ पकड़ लेगा और फिर YouTube Ads, Affiliate Marketing, Sponsorship जैसे तरीको से आप YouTube से काफ़ी अच्छे पैसे कमा पाओगे।
YouTube से पैसा कमाने से जुड़ी लगभग पूरी जानकारी आपको मैंने इस पोस्ट में दे दी है। अगर अभी आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। वाकी यूट्यूब के अलावा आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम से भी घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
यह आपके चैनल की केटेगरी और ऑडियंस पर निर्भर करता है। अगर आपका चैनल टेक्नोलॉजी और फ़ाइनेंस से संबंधित है तो 1000 व्यूज़ पर आपको लगभग 50 से 300 रुपए मिलिंगें और वहीं अगर आपका चैनल Vlogging, Kids या एजुकेशन से संबंधित है तो आप 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक कमा पाओगे।
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर के पैसे नहीं मिलते हैं। लेकिन जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तो आपके वीडियोस पर Ads आना शुरू हो जाते हैं जिससे आपकी इनकम होती है।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का कोई पैसा नहीं मिलता है, लेकिन अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर Monetization Enable कर लेते हो तो आपके वीडियोस पर Ads आना शुरू हो जाते हैं जिसके आपको पैसे मिलते है। और इसके साथ साथ आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके Affiliate Marketing या Sponsorship से भी पैसे कमा सकते हो।
अगर आपके यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोस पर 1 मिलियन (10 लाख) व्यूज़ आते हैं तो आपको लगभग $30 (2,500 रुपए) की कमाई होती है।
इसका कोई फिक्स रेट नहीं है ये आपके चैनल की केटेगरी और ऑडियंस पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी इंडिया में आप 1 मिलियन (10 लाख) व्यूज़ पर यूट्यूब एड्स से लगभग 30 हज़ार से 3 लाख रुपए तक कमा सकते हो।
Moneycontrol की रिपोर्ट के अनुसार 122 करोड़ की नेटवर्थ वाले भुवन बाम इंडिया के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं।
यूट्यूब पर आपके पिछले एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना के बाद आप अपने वीडियोस को मॉनिटाइज़ कर सकते हो। यूट्यूब Ads के ज़रिए आपकी जो भी कमाई होती है वो आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में दिखायी देती है जो की $100 या उससे ज़्यादा होने पर हर महीने की 21 तारीख़ को आपके बैंक अकाउंट में सेंड कर दी जाती है।