19 बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2025 (घर बैठे कमाए ₹45,000/महीना)
जो लोग पैसों के लिए दुसरों पर निर्भर रहते है, उन्हे कोई भी सम्मान नहीं देता है। इस कारण सभी के लिए पैसा कमाना काफी महत्वपूर्ण हो गया है। फिर चाहे वह पुरुष हो, या महिला हो, स्टूडेंट हो या कोई सेवानिवृत कर्मचारी हो। लेकिन समस्या यह है कि पैसे कमाने के लिए लोगों को घर से बाहर जाना पड़ता है, किंतु काफी सारे लोग विशेष परिस्थितियों के कारण घर से बाहर नहीं जा पाते है, जैसे कि महिलाएं। इस कारण बहुत से लोग गूगल पर वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Work From Home Jobs) की तलाश करते हैं।
अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (घर बैठे जॉब) करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में कुछ बेहतरीन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के बारे में बताने वाला हूं जिनको कोई भी व्यक्ति घर बैठे कर सकता है। इस पोस्ट में मैंने पार्ट टाइम जॉब्स, फुल टाइम जॉब्स, मोबाइल से किए जाने वाले वर्क फ्रॉम जॉब्स और लगभग सभी तरीक़े के ऑनलाइन जॉब्स के बारे में बताया है।
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स क्या होती है?
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऐसी जॉब्स होती है जिसमें कर्मचारी घर में रहकर मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से काम करता है। उसे किसी ऑफिस में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। वर्क फ्रॉम जॉब करके व्यक्ति पैसे कमाने के साथ साथ अपने घर के काम भी कर सकता है। ये विशेषकर महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। बहुत से वर्क फ्रॉम जॉब्स फ्लेक्सिबल होते हैं मतलब की आप अपने हिसाब से कहीं भी और कभी भी कर सकते हो।
वर्क फ्रॉम जॉब्स कई प्रकार के होते हैं जैसे फ्रीलांसिंग, डेटा एंट्री, कस्टमर सपोर्ट, ऑनलाइन टीचिंग, ट्रांसलेशन या डिजिटल मार्केटिंग आदि। आइए सबको एक एक करके देखते हैं और जानते हैं की आख़िर आपके लिए बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब कौनसी है?
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करने के लिए क्या क्या चाहिए?
अगर आप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की तलाश कर रहे है, तो आपके निम्न चीजे होनी ही चाहिए–
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- अंग्रेजी या हिंदी भाषा की जानकारी
- मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप
- टेबल और कुर्सी
- बेसिक इंटरनेट और सॉफ्टवेयर की जानकारी
बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2025
1. कंटेंट राइटिंग जॉब
अगर आप घर बैठे बिना किसी इनवेस्टमेंट किए तुरंत पैसा कमाना चाहते है, तो कंटेंट राइटिंग आपके एक बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब है। इसमें आपको ब्लॉग या वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना पड़ता है, जिसके बदले आप उस ब्लॉग के ऑनर से प्रति 1000 शब्द के लिए 70-250 रुपये तक चार्ज कर सकते है। कंटेंट राइटिंग जॉब लेने के लिए आप डायरेक्ट ब्लॉग के ऑनर से कॉन्टेक्ट कर सकते है। उसकी कॉन्टेक्ट जानकारी आपको ब्लॉग के Contact Us Page में मिल जाएगी। इसके अलावा आप Fiverr, Freelancer जैसी Freelancing Sites पर भी कंटेंट राइटिंग के लिए क्लाइंट्स ढूंढ़ सकते हैं।
2. डाटा एंट्री जॉब
अगर आपको MS Words, MS Excel, Notepad जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी है, तो आपको डेटा एंट्री जॉब करनी चाहिए। इसके अंदर कंपनी आपको कुछ इनफोर्मेशन देती है, जिसे आपको डेटा के रुप में एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और नॉटपेड में स्टोर करना होता है। डाटा एंट्री की जॉब करके आप प्रतिमाह 6 से 12 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है। डाटा एंट्री जॉब के लिए सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग साइट्स और अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
3. फोटो और वीडियो एडिटिंग
आज के समय में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को एडिटर की सबसे अधिक जरुरत होती है। इसलिए अगर आपको फोटो या वीडियो एडिट करना आता है, तो फोटो और वीडियो एडिटिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक कारगर तरीका हैं। फोटो और वीडियो एडिटिंग करके आप हर महीने 15 से 60 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है। एडिटिंग का फ्रीलांसिंग साइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंक्डइन और यूट्यूब आदि की मदद से क्लाइंट्स ढूंढ़ सकते है।
उदाहरण के लिए मैंने Radhika Goel की लिंक्डइन प्रोफाइल शेयर की है, जो कि लिंक्डइन पर वीडियो एडिटिंग की सर्विस दे रही है। इसी तरह से आप भी यूट्यूब पर फ्री में वीडियो एडिटिंग सीखकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स
1. ग्राफिक्स डिज़ाइनर
वैसे में आपको बता दूं कि एक ग्राफिक्स डिजाइनर का काम पोस्टर, विज्ञापन, पैकिंग डिजाइन, विजिटिंग कार्ड, बैनर डिजाइन, कार्टून कैरेक्टर की डिजाइनिंग, वेब पेज लेआउट,आर्टवर्क, एनिमेटेड करेक्टर्स आदि तैयार करना होता हैं। बड़ी बड़ी कंपनियों में इनकी डिमांड काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप क्रिएटिव है, और आपको Adobe Photoshop, Illustrator जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी है, तो आप भी ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनकर हर महीने 30 से 50 हजार रुपये तक कमा सकते है।
उदाहरण के लिए आप Nisha Droch की Instagram Profile देख सकते है, जो कि काफी पॉपुलर ग्राफिक्स डिजाइनर है।
2. वेब डेवलपमेंट जॉब
वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति को वेब डेवलपर कहा जाता है। आज के इस डिजिटल युग में वेब डेवलपर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए वेब डेवलपमेंट आपके लिए एक कारगर वर्क फ्रॉम होम जॉब हो सकती है। बशर्ते आपको वेब डिजाइनिंग आनी चाहिए। लेकिन अगर आपको वेब डिजाइनिंग नहीं आती है, तो आप ऑनलाइन कोर्स जॉइन करके सीख सकते है, जिसमें 6 महीने का समय लगता है। और कोर्स की फीस 15 से 20 हजार रुपये तक होती है। इसी के साथ आप यूट्यूब से फ्री में भी सीख सकते हो।
3. ऑनलाइन टीचिंग
कोरोना के बाद ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेज की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। ऐसे में अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है, तो आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते है। इंटरनेट पर काफी सारे ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म मौजुद है, जहां पर आप ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकते है। जैसे कि SkillShare, Udemy, Coursera, YouTube आदि। इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी बच्चों को पढ़ाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बस आपको किसी भी एक सब्जेक्ट में महारथ हासिल होनी चाहिए।
4. सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजर
अधिकांश बड़े–बड़े लोग और कंपनियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करती है, जिसका काम उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर रेग्युलर पोस्ट करना, फॉलोवर्स बढ़ाना, एंगेजमेंट बढ़ाना, कमेंट्स का रिप्लाई देना आदि होता हैं। अगर आप दुसरे का सोशल मीडिया अकाउंट हैडल कर सकते है, तो सोशल मीडिया मैनेजर आपके लिए एक मजेदार ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब हो सकती है। सोशल मीडिया मैनेजर बनकर आप प्रतिमाह 15 से 40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
5. सॉफ्टवेयर टेस्टर जॉब
किसी भी सॉफ्टवेयर को लॉंच करने से पहले कंपनियां उस सोफ्टवेयर की टेस्टिंग करवाती है कि यह क्या, कैसे और कितने अच्छे से काम करता है, कोई Error तो नहीं है। यह काम सोफ्टवेयर टेस्टर द्वारा किया जाता है। सॉफ्टवेयर टेस्टर की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए अगर आप ऑनलान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की तलाश कर रहे है, तो यह आपके लिए काफी अच्छी जॉब है। सॉफ्टवेयर टेस्टर बनकर आप हर महीने 29 हजार से 1 लाख रुपये तक भी कमा सकते है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज
1. घर बैठे पैकेजिंग जॉब
अगर आप एक कम पड़ी लिखी महिला हैं और वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की तलाश में है, तो पैकेजिंग जॉब आपके लिए ही है। इसमें कंपनी आपको माल देती है, जिसे आपको कंपनी के पैकेट में पैक करना होता है। इस काम के बदले कंपनी आपको 5 से 12 हजार रुपये देती है। अगर आप घर बैठे पैकेजिंग का काम करके पैसे कमाना चाहते है, तो उसके लिए आप अपने आस–पास के एरियां की फैक्ट्रीयों में जाकर पैकेजिंग जॉब के लिए बात कर सकते है। या फिर आप बाजार में बड़ी बड़ी दुकानों के मालिकों से पैकेजिंग जॉब के लिए पूंछ सकती है।
2. ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग भी महिलाओं के लिए एक बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब है। अगर आपको लेख लिखना अच्छा लगता है, तो आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकती है। ब्लॉगिंग के अंदर आपको अपने पसंदीदा टॉपिक पर ब्लॉग (वेबसाइट) बनाकर उस पर आर्टिकल पब्लिश करने पड़ता है। फिर, जब आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आना शुरु हो जाता है, तब आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Reselling, Paid Promotion, Sponsorship इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते है।
Bonus Point: ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में समय लगता है। इसलिए अगर आपको ब्लॉग बनाना और मैनेज करना आता है, तो आप दुसरों के ब्लॉग मैनेज करके भी पैसे कमा सकती है, क्योंकि आज के समय में ऐसे काफी सारे ब्लॉगर्स जिनके पास खुद का ब्लॉग मैनेज करने का समय नहीं होता है। ऐसे में वो ब्लॉग मैनेजर को हायर करते है, जिसका काम ब्लॉग पोस्ट लिखना या लिखवाना, पब्लिश करना, SEO करना आदि होता है।
3. सिलाई का काम
अगर आपको सिलाई आती है, तो आप घर बैठे सिलाई की जॉब कर सकती है। सिलाई की जॉब के लिए आप स्थानीय बाजार में जाकर कपड़े की दुकान के मालिक बातचीत कर सकती है। सिलाई का काम शुरु करने के लिए आपको सिलाई मशीन (5 से 7 हजार रुपये) और सिलाई का सामान (200 से 500 रुपये) की जरुरत होती है। सिलाई का काम करके आप हर महीने 7 से 15 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकती है।
4. कॉल सेंटर या कस्टमर केयर जॉब
अगर आप बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज ढूंड रही हो, तो आप कॉल सेंटर की जॉब कर सकती है। इसमें आपका काम कंपनी के कस्टमर्स की कॉल्स उठाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना या संतोषजनक रिप्लाई देना, कस्टमर्स को कॉल करके उन्हे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देना होता है। कॉल सेंटर की जॉब करके आप प्रतिमाह 12 से 25 हजार रुपये तक कमा सकती है।
NOTE: ध्यान दे यह बिल्कुल फ्री जॉब है। इसमें आपको ज्वाइनिंग से पहले या बाद में कोई भी पैसे देने की जरुरत नहीं है।
5. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
ऐसे व्यक्ति जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोवर्स होते है। उन्हे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कहा जाता है। जैसे कि कैरी मिनार्टी, मिस्टर हैकर आदि। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये लोग सोशल मीडिया की मदद से हर महीनें लाखों करोड़ो रुपये कमाते हैं। इनकी तरह आप भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर उस रेग्युलर यूनिक और आकर्षक कंटेंट पब्लिश करना है, जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे। फिर, जब आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते है, तब आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, पैड प्रमोशन, रिसेलिंग, रेफर एंड अर्न, विज्ञापन दिखाकर आदि तरीकों से पैसे कमा सकते है।
उदाहरण के लिए आप डॉली चायवाले की Instagram Profile देख सकते है, जो कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर स्टूडेंट
1. प्रूफरीडर की जॉब
आज के समय में ब्लॉगर्स, बुक राइटर्स, बुक पब्लिशर्स, न्यूज पेपर्स, कंपनियां, कानूनी संस्थाए प्रुफरीडर को हायर करती है। ये किसी जानकारी को पढ़कर यह सुनिश्चित करते है कि उस जानकारी में कोई भी व्याकरण संबधित या कोई दुसरी गलती नही हैं। यह एक बेहतरीन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर स्टूडेंट में से एक है। अगर आपको किसी लैंग्वेज की अच्छी जानकारी है, तो आप भी उस लैंग्वेज में प्रुफरीडर की जॉब करके हर महीने 15 से 20 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।
उदाहरण के लिए मैने Fiverr.com के Proofreading & Editing टेब की लिंक शेयर की है, जहां पर आपको काफी सारे प्रूफरीडर्स मिल जाएंगे।
2. ऑनलाइन सर्वे जॉब
आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे ऐप्स और वेबसाइट मौजुद है, जो आपको सर्वे कंप्लीट करने के बदले पैसे देती है। इनमें Swagbucks, Poll Pay, Attapoll, Taskbucks, Google Opinion Reward आदि शामिल हैं। यहां पर आप सर्वे करके हर महीने 5 से 12 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है। आपसे बस कुछ आसान से सवाल पूछे जाते हैं जिसमे आपको अपना ओपिनियन देना होता है, जिसके बदले में आपको रिवॉर्ड मिलता है जिसको आप रियल मनी में कन्वर्ट कर सकते हो।
3. ट्रांसलेटर की जॉब
अगर आप दो या दो से अधिक लैंग्वेज पढ़ना और लिखना जानते है, तो आप ट्रांसलेटर की जॉब ले सकते है। आप फ्रीलांसर साइट या लिंक्डइन की मदद से आसानी से ट्रांसलेटर की जॉब ले सकते हैं और हर महीने 15 से 30 हजार रुपये या उससे अधिक भी कमा सकते है। इस जॉब में आपका काम किसी एक लैंग्वेज को पढ़कर या सुनकर और फिर उसको अच्छे से समझकर फिर उसको दूसरे लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना होता है।
उदाहण के लिए मैने Fiverr.com के Translation टेब की लिंक शेयर की है, जिस पर विजिट करके आप ट्रांसलेटर सर्विस देने वालो के बारे में जान सकते है।
4. रेफर एंड अर्न जॉब
रेफर एंड अर्न स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का शानदार तरीका है। इसमें आपको अपने दोस्तों को रेफरल प्रोग्राम देने वाली ऐप की रेफरल लिंक को शेयर करना पड़ता है। अगर आपका दोस्त आपकी लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करके साइन अप करता है, तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है। इस तरह आप रेफर करके प्रतिमाह 5 से 12 हजार रुपये तक कमा सकते है। हर ऐप में मिलने वाला रेफरल कमीशन अलग अलग होता है कुछ बेस्ट रेफरल ऐप्स यह रहे;
बेस्ट रेफर एंड अर्न ऐप्स
- Zerodha: 10% Brokerage Fee
- Upstox: 500 से 1200 रुपये
- Google Pay: 201 रुपये
- Paytm: 100 रुपये
- Navi App: 100 रुपये
यह भी पढ़ें: Best Refer and Earn Apps In India
5. टास्क ऐप्स
आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे टास्क बेस्ट एप्लीकेशन आ चुके है, जो आपको टास्क कंप्लीट करने के बदले पैसे कमाने का मौका देता है। इसमें आपको कुछ छोटे–छोटे टास्क दिए जाते है, जैसे कि गेम खेलना, वीडियो देखना, आर्टिकल पढ़ना, ऐप डाउनलोड करना आदि, जिन्हे कंप्लीट करने पर आपको पैसे मिलते हैं। इन ऐप्स में Paidwork, Taskbucks, Rooter, Rozdhan आदि शामिल हैं। बस आपको किसी भी बेस्ट टास्क ऐप को डाउनलोड करके साइनअप करना है और फिर दिए गए टास्क को एक एक करके कम्पलीट करना है, उसके बाद आपको रिवॉर्ड मिलिंगे जिनको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाओगे।
6. यूआरएल शॉर्टनर
यूआरएल शॉर्टनर ऐसी वेबसाइट्स है, जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी वाले लिंक (URL) को शॉर्ट कर सकते है। इतना ही नहीं अगर आप इस शोर्ट लिंक को दोस्तो के साथ शेयर करते है। और वह उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे कुछ विज्ञापन भी दिखाए जाते है, जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं। आपको बस किसी भी वायरल या पॉपुलर कंटेंट का लिंक शोर्ट करके ज़्यादा से ज़्यादा लोगो में उसको शेयर करना है, फिर जितने ज़्यादा लोग आपके उस लिंक पर क्लिक करिंगे, उतनी ज़्यादा आपकी कमाई हो जाएगी।
पॉपुलर यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट
- Shorte.st
- Shortzon.com
- Za.gl
- Adf.ly
- Shrinme.io
- Ouo.io
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कैसे मिलेगी?
आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे प्लेटफॉर्म मौजुद है, जहां पर आप Work From Home Jobs के लिए आवेदन कर सकते है, जैसे कि Apna App, Naukri.com, Indeed.com, Glassdoor.co, Freelancer.com, Upwork.com, Fiverr.com आदि। अगर आपके कोई स्किल है जैसे कि वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग आदि, और आप उससे संबधित जॉब लेना चाहते है, तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से अपनी स्किल से संबधित जॉब प्राप्त कर सकते है। मैं इसके लिए लिंक्डइन को सबसे बेस्ट मानता हूं।
इसी के साथ अगर आप गूगल पर जाकर भी “Work From Home Jobs” सर्च करते हो तो भी आपको कई तरह के जॉब्स देखने को मिल जायेंगे, जिसमे आप अपने हिसाब से ऑनलाइन ही अप्लाई भी कर सकते हो। बस आपको ऑनलाइन होने वाले स्कैम से बचकर रहना है और किसी भी तरह की जॉइनिंग फ़ीस नहीं देनी है और हमेशा ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म पर ही जॉब के लिए अप्लाई करना है।
आशा करता हूँ की इस पोस्ट में बताए हुए ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स आपको पसंद आए होंगे, जितने भी पॉपुलर और आसान ऑनलाइन या ऑफलाइन जॉब्स हैं वो सब मैंने इस आर्टिकल में बता दिए हैं, वाकी अगर आपको कोई और जॉब मालूम है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हो। और अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वाकी घर बैठे पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जैसे की सोशल मीडिया की मदद से भी आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?