AI से पैसे कैसे कमाए? (9 तरीक़े, कमाई लाखों में)
अगर आप अभी तक AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ अच्छी-अच्छी फोटो क्रिएट करने के लिए करते थे, तो अब आपको थोड़ा स्मार्ट सोचने की आवश्यकता है। आज के समय में बहुत से लोग AI से काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहे हैं, अपने शौक पूरे कर रहे हैं और ज़िंदगी के मज़े ले रहे हैं। इस पोस्ट में मैंने 9 सरल एवं शानदार तरीक़े बताए हैं AI से पैसे कमाने के आपको जो भी अच्छा लगता है आप उसको फॉलो कर सकते हो और AI से अच्छी कमाई कर सकते हो।
AI क्या है?
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) एक ऐसी तकनीक है, जो मशीनों को इंसानों की तरह सोचने और समझने की ताकत देती है। इसका मतलब है कि AI से चलने वाली मशीनें खुद से फैसले ले सकती हैं, चीजें सीख सकती हैं और अलग-अलग काम कर सकती हैं। जब आप अपने फोन से कोई सवाल पूछते हो या गूगल पर कुछ सर्च करते हो, तो AI की मदद से वो आपके सवाल का जवाब देता है। AI का इस्तेमाल आजकल बहुत जगह हो रहा है, जैसे वर्चुअल असिस्टेंट (जैसे Siri या Alexa), स्मार्टफोन के कैमरे में चेहरा पहचानना, और यहां तक कि खुद चलने वाली गाड़ियाँ (self-driving cars) में भी।
क्या सचमुच AI से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हाँ बिल्कुल AI की मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं। आजकल बहुत से लोग और कम्पनियाँ AI का इस्तेमाल कर रहे हैं और मोटा पैसा बना रहे हैं। आप भी इस AI के दौर में अपनी ऑनलाइन इनकम को स्टार्ट कर सकते हो। इस पोस्ट में मैंने 9 शानदार तरीक़े बताए हैं AI से पैसे कमाने के।
बहुत से लोगों को AI से पैसा कमाने का मतलब यह लगता है की, उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सपर्टनेस हासिल करनी होगी, जबकि ऐसा नहीं है। ऐसे अन्य बहुत सारे काम हैं, जिससे आप पैसा कमा सकते हो और उन कामों को करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता ले सकते हो।
जब AI की बात होती है तो ChatGPT का नाम जरूर आता है। अगर आप ChatGPT से पैसा कमाना चाहते हो तो ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
AI से पैसे कैसे कमाए?
AI आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देगा और ना ही आपको रातो रात अमीर बनानें का कोई शॉर्टकट AI के पास है। बस आप पैसे कमाने के लिए या अपने टास्क को पूरा करने के लिए AI की मदद ले सकते हो, जिससे आप कम महनत में अच्छा पैसा AI की मदद से कमा पाओगे।
1. AI से ऑनलाइन कोर्स बनवाकर
देश में बहुत से लोग कुछ ना कुछ सीखना चाहते हैं और ऐसे में वह ऑनलाइन काफ़ी कोर्स भी ख़रीदते रहते हैं। आप किसी सब्जेक्ट में अगर अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से उस सब्जेक्ट से संबंधित ऑनलाइन कोर्स क्रिएट कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले ChatGPT या Jasper जैसे किसी भी AI टूल की मदद से अपने कोर्स के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार करनी है, फिर आपको Pictory या Synthesia जैसे टूल्स की मदद से उस स्क्रिप्ट को वीडियो में कन्वर्ट करना है।
अब आपका वीडियो कोर्स बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप ऑनलाइन अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते हो या फिर जिसे भी कोर्स की आवश्यकता है, उसे आप डायरेक्ट भी बेच सकते हो। आप अपने बनाए हुए Course को बाद में Udemy जैसे पॉपुलर Platform पर भी सेल कर सकते हो।
यहां पर आप उदाहरण के लिए देख सकते हैं कि Web Development का कोर्स ₹700 से अधिक रुपए का है। इसी तरह से आप अपने कोर्स को अपने प्राइस के हिसाब से सेल कर पाएंगे। साथ ही जितना ज्यादा कोर्स लोगों को पसंद आयेगा और ख़रीदिंगे उतनी आपकी कमाई होगी।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. AI से आर्टिकल लिखवाकर
आज के समय में सिर्फ़ एक प्रोम्प्ट देकर किसी भी टॉपिक पर, कितने भी वर्ड्स का आर्टिकल आप AI से लिखवा सकते हो। ChatGPT, Jasper AI, और Writesonic जैसे बहुत से AI Tools मौजूद हैं जो फ्री में आपको एक हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखकर दे सकते हैं, जिसको बाद में आप अपने हिसाब से एडिट वगेरा करके बेच सकते हो या फिर अपना ब्लॉग बनाकर कमाई कर सकते हो।
उदाहरण के तौर पर कुछ इस तरह से प्रोम्प्ट देकर आप ChatGPT से आर्टिकल तैयार करवा सकते हो।
अब जब आपका आर्टिकल रेडी हो जाए तो आपको उसको पूरा पढ़ना है, उसमे अपने पास से कुछ ओरिजिनल इनफार्मेशन ऐड करनी है और ओवरऑल आर्टिकल की क्वालिटी इम्प्रूव करने के बाद आप उस आर्टिकल से निम्न तरह से पैसे कमा सकते हो;
फ्रीलान्स वेबसाइट से: आप चाहो तो फ्रीलान्स कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर सकते हो और Upwork, Fiverr, या Freelancer जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और AI की मदद से लिखे हुए आर्टिकल को क्लाइंट को बेचकर पैसे कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट जरूर पढ़ें।
ब्लॉगिंग से: आप अपना ख़ुद का ब्लॉग बना सकते हो और उसपर AI की मदद से लिखे हुए आर्टिकल पब्लिश कर सकते हो। एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो फिर गूगल एडसेंस, एफ़िलिएट मार्केटिंग या स्पॉन्सर्ड पोस्ट के ज़रिये आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट जरूर पढ़ें।
आर्टिकल बेचकर: Constant Content, Textbroker, या iWriter जैसे कुछ प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर जाकर आप अपने आर्टिकल को बेच सकते हो। AI से लिखे हुए आर्टिकल को एडिट करके और उसको हाई क्वालिटी बनाकर आप इन प्लेटफॉर्म पर बेचकर पैसे कमा सकते हो।
3. AI से वीडियो बनवाकर
आपने आजकल बहुत से यूट्यूब शॉर्ट्स में या इंस्टाग्राम रील्स में AI से बने हुए वीडियोज को देखा होगा। आजकल इस तरह के वीडियो काफ़ी ज़्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप AI की मदद से बिल्कुल फ्री में वीडियो बना सकते हो और उन वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हो।
उदहारण के लिए Horror With Sheru नामक एक यूट्यूब चैनल है। जोकि AI से जेनरेट करके हॉरर वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता है। उसने अभी तक मात्र 10 वीडियो को अपलोड किया है और आसनी से 50K से अधिक व्यूज आ रहे हैं।
आपको सबसे पहले अपने वीडियो का टॉपिक चुनना है फिर ChatGPT जैसे AI टूल से वीडियो की स्क्रिप्ट लिखवा लेनी है। फिर, Pictory या InVideo जैसे टूल्स का उपयोग करके स्क्रिप्ट को वीडियो में बदलना है, इन टूल्स की मदद से आप टेक्स्ट को शानदार विजुअल्स में कन्वर्ट कर सकते हो। अब वीडियो में म्यूजिक और इफेक्ट्स जोड़ने के लिए RunwayML या Adobe Premiere AI जैसे Tools का इस्तेमाल करना है।
अब जब वीडियो पूरी तरह तैयार हो जाए, तो इसे YouTube Shorts, Instagram Reels, या Facebook पर अपलोड करके ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोवर्स आप इखट्टे कर सकते हो और फिर पेड प्रमोशन, एफ़िलिएट मार्केटिंग या अन्य कई तरीकों से आप कमाई कर सकते हो।
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
4. AI से वेबसाइट बनाकर
अगर आप वेबसाइट क्रिएट करने में इंटरेस्ट रखते हो, तो एक बढ़िया वेबसाइट बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ तैयार करने के लिए AI की सहायता ले सकते हो और वेबसाइट बनाकर के आप इसका इस्तेमाल अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेचने के लिए भी कर सकते हो और साथ ही आप अपने वेबसाइट को डायरेक्ट किसी क्लाइंट को भी सेल कर सकते हो। आप एक वेबसाइट को आसानी से ₹6,000 से लेकर ₹12,000 के आसपास सेल कर सकते हो। लेकिन आपको इसके लिए क्लाइंट के रिक्वायरमेंट के हिसाब से ही वेबसाइट बनानी होगी।
क्लाइंट ढूंडने के लिए आप Upwork, Fiverr, या Freelancer जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म की भी मदद ले सकते हो और AI से बनाये हुए वेबसाइट को डायरेक्ट बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो।
वेबसाइट बनाने के लिए बेस्ट AI वेबसाइट बिल्डर जैसे Jimdo, Codewp, या Framer का इस्तेमाल आप कर सकते हो और वेबसाइट बनाकर और भी कई तरीकों से आप अच्छी कमाई कर सकते हो। आप चाहो तो अपने ख़ुद के लिए भी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो और अपनी वेबसाइट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग, सब्सक्रिप्शन सेल्स और एडवर्टाइजमेंट के द्वारा भी अच्छी खासी इनकम हासिल कर सकते हो।
5. AI की मदद से फोटो एडिट करके
AI की मदद से आप फ्री में फोटो को एडिट कर सकते हो या फिर नए नए क्रिएटिव फोटोस को क्रिएट भी कर सकते हो। और फिर उन AI से बनाये हुए फोटोस को ऑनलाइन मार्केट में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो। DALL-E, Midjourney, और DeepArt जैसे AI टूल की मदद ले सकते हो आप क्रिएटिव फोटो बनाने के लिए।
उदाहरण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की Fiverr पर AI जेनरेटेड फोटोस को एडिट करने की और AI से क्रिएटिव फोटोस बनाने की सर्विसेज को लोग ऑफर कर रहे हैं।
इसी तरह आप भी Upwork, Fiverr, या Freelancer जैसे किसी भी फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हो और यहाँ से अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो। और फिर क्लाइंट के लिए फोटोस जनरेट करके AI की मदद से घर बैठे कमाई कर सकते हो।
इसके अलावा आप Shutterstock, Adobe Stock, या Etsy जैसी स्टॉक फोटो वेबसाइट्स पर जाकर अपने हाई क्वालिटी AI जेनरेटेड फोटोस को बेच भी सकते हो। इन वेबसाइट से जब कोई भी आपकी AI जेनरेटेड फोटोस को ख़रीदेगा, तो कस्टमर वेबसाइट को पेमेंट कर देगा और वेबसाइट थोड़ा बहुत चार्ज काटने के बाद बाकी सारा पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी।
💥 घर बैठे मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप WinZO, Dream11, MPL या Zupee जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
6. AI से मोबाइल ऐप्स बनवाकर
अगर आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हो और आपको थोड़ी बहुत कोडिंग वगेरा की समझ है तो आप AI की मदद से मोबाइल ऐप्स बनाकर भी पैसे कमा सकते हो।
उदाहरण के लिए जैसे मैने ChatGPT से एंड्रॉयड की Snake Game के लिए कोडिंग जनरेट करवाई है इसी तरह से आप AI की मदद से किसी भी नार्मल से बेसिक ऐप का कोड जनरेट करवा सकते हो और फिर उसको Android Studio जैसे सॉफ्टवेयर में पेस्ट करके अपनी मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हो।
इसके अलावा आप Flutter, AppyPie, या Adalo जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से बिना कोडिंग के भी AI से एप्लीकेशन बना सकते हो। एक बार जब आपका एप्लीकेशन बनकर तैयार हो जाए तो फिर उससे पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े हैं जैसे;
- आप उसको डायरेक्टली किसी को बेचकर पैसे कमा सकते हो।
- आप Upwork, Fiverr, या Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म पर क्लाइंट ढूंडकर उनके लिए मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हो और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।
- आप अपने ऐप में Admob से Ads लगाकर कमाई कर सकते हो। जितने ज़्यादा लोग आपके ऐप को डाउनलोड करिंगे उतनी ज़्यादा कमाई होगी।
- आप प्लेस्टोर या ऐपस्टोर पर अपने एप्लीकेशन को बेचकर भी कमाई कर सकते हो।
7. AI से ऑडियो जेनरेट करवाकर
आप AI से ऑडियो जनरेट करके भी पैसे कमा सकते हो। सबसे पहले, आपको किसी भी AI टूल से अपनी ऑडियो स्टोरी के लिए स्क्रिप्ट रेडी करवानी होगी। इसके बाद, आप उसे किसी भी AI कैरेक्टर की वॉइस के साथ ऑडियो में बदल सकते हैं। फिर इस ऑडियो को पॉडकास्ट के रूप में बेच सकते हैं।
आप अपना पॉडकास्ट YouTube, Pocket FM, KUKU FM जैसे प्लेटफार्म्स पर अपलोड करके अच्छी कमाई कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको इन प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना होगा और फिर वहां अपनी AI से जनरेट की हुई ऑडियो को अपलोड करना होगा। जैसे-जैसे लोग आपके पॉडकास्ट को सुनेंगे, आपको व्यूज के आधार पर कमाई होगी।
ध्यान रखें कि एक अच्छा AI टूल जैसे Eleven Labs, Murf AI, या Lovo AI का इस्तेमाल करें, ताकि आप हाई क्वालिटी ऑडियो जनरेट कर सकें। इसके अलावा, आप अपने पॉडकास्ट में स्पेशल साउंड इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते हैं ताकि वह और भी बेहतर लगे।
उदाहरण के तौर पर आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की किस तरह मैंने ChatGPT की मदद से एक हॉरर स्टोरी की स्क्रिप्ट तैयार की और फिर उसको ऑडियो में कन्वर्ट किया।
इस तरह से AI की मदद से अपना पॉडकास्ट बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
8. AI की मदद से चैटबॉट बनाकर
AI की मदद से चैटबॉट बनाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो। आजकल हर इंडस्ट्री में चैटबॉट की भारी मांग है, चाहे वो हेल्थकेयर हो, ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डिंग, कंटेंट क्रिएशन या सेल्स जैसी इंडस्ट्री। आप एक खास इंडस्ट्री या काम के लिए ऐसा चैटबॉट तैयार कर सकते हो, जो उस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मदद करे और उनके काम को आसान बनाए।
Chatbot बनाना शुरू करने के लिए आपको कुछ AI टूल्स और प्लेटफॉर्म्स जैसे Dialogflow, Rasa, या Tars का उपयोग करना होगा, जिनसे बिना ज्यादा कोडिंग के भी आप आसानी से चैटबॉट बना सकते हो। शुरू में आप छोटे बिजनेस या इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से बेसिक और आसान से चैटबॉट बनाकर प्रैक्टिस कर सकते हो और बाद में उसे अपग्रेड कर सकते हो।
अगर आपका चैटबॉट पॉपुलर हो जाता है, तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हो। आप इसे डायरेक्ट किसी कंपनी को बेच सकते हो या Premium सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए मंथली चार्ज भी कर सकते हो। उदाहरण के लिए, अगर आपने हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए एक चैटबॉट बनाया, जो डेली समस्याओं जैसे मरीजों के सवालों का तुरंत जवाब दे, तो यह उस इंडस्ट्री के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इस तरह से, AI चैटबॉट के जरिए आप लाखों से लेकर करोड़ों रुपए तक कमा सकते हो।
9. AI जेनरेटेड आर्टवर्क को बेचकर
AI जेनरेटेड आर्टवर्क देखने में बहुत आकर्षक होते हैं, जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदना या देखना काफी पसंद करते हैं। आज के समय में कई Instagram और Facebook पेज ऐसे हैं जो सिर्फ AI जेनरेटेड आर्टवर्क बेचते हैं। आप भी इसी तरीके से अपने द्वारा जेनरेट किए गए आर्टवर्क को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हो।
इस प्रक्रिया में, सबसे पहले आपको किसी भी AI टूल का इस्तेमाल करके आर्टवर्क बनाना है। फिर, उस आर्टवर्क को एक अच्छे फ्रेम में लगाना है, ताकि वह और भी प्रोफेशनल दिखे। इसके बाद, उसे अच्छी तरह से पैकिंग करके अपने ग्राहक तक आसानी से डिलीवर कर सकते हो।
AI आर्टवर्क जेनरेट करने के लिए आप OpenAI, MagicStudio, Canva जैसे पॉपुलर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हो। उदाहरण के लिए, आप नीचे फोटो में देख सकते हो कि ऑनलाइन वेबसाइट्स पर AI जेनरेटेड आर्टवर्क ₹500 से ₹4,000 तक आसानी से बिक जाते हैं। आप भी इसी तरह Amazon या Flipkart पर अपने आर्टवर्क को बेचकर पैसे कमा सकते हो।
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप AI की मदद से पैसे कमा सकते हो।
उम्मीद है की अब आपके AI से पैसे कमाने से जुड़े लगभग सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे, अगर कोई सवाल वाकी है तो आप उसको कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
वाकी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के और भी बहुत से आसान एवं सुरक्षित तरीक़े हैं जो आपको जानने चाहिए।
Excellent work, Thank you for sharing this valuable information.